सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम : प्रमोद कुमार
गिरिडीह। संवाददाता। वर्ष 2024 के अंतिम दिन पिकनिक स्पॉट व पर्यटक स्थल गुलजार रहा। गिरिडीह का प्रमुख पर्यटक स्थल खंडोली में मंगलवार को लोगों की काफी भीड़ रही। साल के अंतिम दिन की विदाई में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते थे। लोगों ने डैम में नौका विहार का आनंद लिया। शहर से दूर दूर तक के भी पर्यटक पर्यटन स्थल खंडोली डैम और पहाड़ी का विहगम दृश्य देखने लोग पहुंचे। खंडोली हैम में नौका विहार में लेकर तैराकी का भी इंतजाम किया गया था। मोटर और पैडल बोट की भी सुविधा थी। वहीं यहां के पार्क में लगे रंग-बिरंगी फूल-पत्तियां लोगों को अपनी ओर आकर्षित रही थी। पार्क में बच्चों के मनोरंजन के भी कई साधन है, जिसका लुत्फ बच्चों के साथ साथ युवाओं ने भी आनंद उठाया। इतनी खूबसूरत और हसीन डैम को सेल्फी के साथ कैद करने के लिए हर कोई बेताब था। पर्यटन स्थलों पर भीड़ को लेकर सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं। खंडोली में लगे झूले और टॉय ट्रेन का आनंद लेने के लिए दिन भर लंबी कतार लगी रही। इस बाबत पर्यटक स्थल संचालक प्रमोद कुमार ने बताया कि यहां पूरी सुरक्षा के साथ बोटिंग कराया जाता है। वहीं पूरे खंडोली पर्यटक स्थल में सुरक्षा के चाक-चौबंध व्यवस्था है। पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका हर संभव ख्याल रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां देश के विभिन्न राज्यों के अलावे विदेशों से भी प्रत्येक वर्ष काफी संख्या में पर्यटक आते हैं। साल के अंतिम दिन देर शाम तक विभिन्न क्षेत्रों से आए पर्यटकों ने पिकनिक मनाकर लुत्फ उठाया।
पर्यटन मंत्री सुदिव्य सोनू व एसपी डॉ विमल ने किया खंडोली पर्यटक स्थल का निरीक्षण
सैलानियों की सुविधा व सुरक्षा को लेकर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
गिरिडीह। संवाददाता। गिरिडीह के पर्यटक स्थल में सुमार खंडोली डैम का निरीक्षण मंगलवार को खेलकूद एवं पर्यटन मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू ने किया। यहां के अलावे टुंडी रोड स्थित वाटर फॉल का भी निरीक्षण किया। मौके पर एसपी डॉ विमल कुमार नगर थाना प्रभारी शैलेश कुमार मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो मौजूद थे। मौके पर मंत्री ने सैलानियों की सुविधा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पार्किंग आदि का निरीक्षण किया। किसी प्रकार सैलानियों को कोई परेशानी न हो, इसको लेकर पुलिस अधीक्षक को खास निर्देश दिया। इस अवसर पर खंडोली पर्यटक स्थल में मंत्री का स्वागत बुके और पुष्प गुच्छ देकर किया गया। मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू ने बताया कि वाटरफॉल में सैलानियों की सुरक्षा को लेकर 35 वोलिंटियर्स और 35 पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। इसी तरह से खंडोली पर्यटक क्षेत्र में चूंकि इसका दायरा बड़ा है, इसको ध्यान में रखते हुए यहां भी 35 जवानों को तैनात किया गया है। साथ ही, सुरक्षा की दृष्टिकोण से अन्य उपायों को लेकर भी निरीक्षण किया गया है और कई निर्देश भी दिए गए हैं। इन्होंने मीडिया के माध्यम से सभी झारखंड वासियों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के साल के अंतिम दिन और कल के नए साल को सभी बेहतर तरीके से मनाएं। इन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि कोई ऐसी अप्रिय घटना ना घटे जिससे नए साल में लोगों को दुखी महसूस होना पड़े, उसको ध्यान में रखते हुए नए साल का जश्न मनाएं। एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने कहा कि दोनों पर्यटक स्थलों पर आज हजारों की संख्या में सैलानी पहुंचे हुए हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस पूरी तरह से सचेत है। पेट्रोलिंग भी लगातार करवाया जा रहा है ताकि चेन स्केचिंग और छेड़छाड़ जैसी घटना ना हो सके। पुलिस अधीक्षक ने भी सभी को नए साल की शुभकामनाएं दिया है।
भारत मुक्ति मोर्चा ने किया कार्यक्रम आयोजित
गिरिडीह। संवाददाता। भारत मुक्ति मोर्चा की ओर से घोषित भारत बंद कार्यक्रम के अंतर्गत खोरी महुआ चौक में भारत बंद का आयोजन किया गया। इस दौरान मोर्चा के लोगों ने कहा कि ओबीसी की जाति आधारित गिनती जनगणना न करने, संख्या के अनुपात में सभी क्षेत्रों में हिस्सेदारी ना देने की नीति के विरोध में, चुनाव में हो रही धांधली के विरोध में, संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के खिलाफ अपमानजनक बयान देने के विरोध में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस दौरान बहुजन क्रांति मोर्चा के अरविंद नागवंशी ने समर्थन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुकेश कुमार गौतम, शक्ति पासवान, पप्पू कुमार सुमन, महेंद्र रजक, मंसूर अंसारी, शहीद राजा, राजेश कुमार रवि, जय नारायण दास मुख्तार अंसारी प्रकाश राव, किशोरी रविदास अख्तर अंसारी, सुभाष पासवान, रतन पासवान, नारायण कुमार दास, शिव शंकर दास, नंदकिशोर दास, महेंद्र पासवान, दिलीप कुमार पटवा, प्रवीण कुमार का योगदान रहा।
चार शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार
14 मोबाइल व 20 सिमकार्ड बारामद
साईबर अपराधियों के खिलाफ अभियान रहेगा जारी: आबिद
गिरिडीह। संवाददाता। फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को चूना लगाने वाले चार शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में गिरिडीह पुलिस ने सफलता पाई है। जिन चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पंडरिया निवासी अफजल अंसारी, मो. समीम, गांडेय थाना क्षेत्र के घाटकुल निवासी मो. मनीर अंसारी और रयूफ अंसारी शामिल है। इन चारों शातिर साइबर अपराधियों को पुलिस ने गांडेय थाना क्षेत्र के मोहनपुर के जंगल से रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इन चारों के पास से पुलिस ने 14 मोबाइल फोन और 20 सिम कार्ड बरामद किए हैं। उक्त आशय की जानकारी साइबर डीएसपी आबिद खान ने प्रेसवार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार को गुप्त सूचना मिली कि गांडेय थाना क्षेत्र के कारोडीह जाने वाली मुख्य सड़क से सटे मोहनपुर के जंगल में छिपकर कुछ साइबर अपराधी साइबर अपराध की घटना को अंजाम दे रहे हैं। इसी सूचना के बाद उनके नेतृत्व में एक टीम ने मोहनपुर पहुंचकर छापेमारी अभियान चलाया और इन चारों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। साइबर डीएसपी ने बताया कि ये सभी चारों साइबर अपराधी कोरियर कंपनी के वेबसाइट पर अपना नंबर पंच करके और एयरटेल पेमेंट बैंक का फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को चूना लगाने का काम करते थे।
आम सभा में यज्ञ कमिटी का किया गया विस्तार
101 सदस्यीय कमिटी बनी, जिसमें 51 प्रभारी बनाए गए
जमुआ। संवाददाता। रुद्र महायज्ञ की तैयारी को लेकर मंगलवार को श्री राम कृष्ण ठाकुरबाड़ी में आमसभा का आयोजन किया गया। आमसभा में यज्ञ कमिटी का विस्तार किया गया, जिसमें नए पदाधिकारियों में सत्यनारायण राणा उपाध्यक्ष, पुरूषोतम दुबे और लालजीत साव संयुक्त सचिव, पवन द्विवेदी, प्रभात गुप्ता, विजय राम चंदा प्रभारी, गुलाब मंडल, मनोहर पंडित कार्यक्रम प्रभारी, भिखारी राम, मणिकांत द्विवेदी, सुरेन्द्र गुप्ता, रविंद्र द्विवेदी, व्यवस्थापक, रामेश्वर मंडल, कर्मण पंडित, अजीत द्विवेदी पाकशाला, भोजनालय, प्रसाद प्रभारी, सुमन द्विवेदी, मनोज राम आवास प्रभारी सुशील गुप्ता, मुकेश गुप्ता, टुनटुन द्विवेदी साज सज्जा प्रभारी, नित्यानंद गुप्ता, शंभू नाथ गुप्ता यज्ञ मंडप एवं विधि-विधान प्रभारी, रामेश्वर मंडल, अवध तिवारी एवं सुबोध तिवारी भंडार गृह प्रभारी, राजकपूर राम मंदिर निर्माण प्रभारी, लक्ष्मण साव, रामानंद गुप्ता, आनंद द्विवेदी, अमित गुप्ता, अनिल राम सामग्री क्रय प्रभारी, अरविंद द्विवेदी, दिवाकर द्विवेदी, रामबचन गुप्ता, राधेश्याम द्विवेदी कार्तिक मंडल बाहरी चंदा प्रभारी, कार्तिक मंडल, प्रभात गुप्ता, गोविंद गुप्ता, संजीव गुप्ता, मनोहर पंडित स्वागत प्रभारी, संजीव गुप्ता, दिनेश गुप्ता मीडिया प्रभारी बनाए गए। बैठक की अध्यक्षता मुन्ना राम ने किया। विषय प्रवेश कार्यकारी अध्यक्ष उदय द्विवेदी ने किया। संचालन सचिव प्रेम प्रकाश ने किया। उपाध्यक्ष संत शरण ने धन्यवाद ज्ञापन किया। संयोजक सुधीर द्विवेदी सहसंयोजक आशीष कुमार ने प्रस्तावों का मसौदा पेश किया जिसे आम सभा ने ध्वनिमत से पारित कर दिया। बैठक में कोषाध्यक्ष सुबोध गुप्ता एवं उप कोषाध्यक्ष बलबीर गुप्ता ने खर्च और आय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैठक में पवन द्विवेदी, आदित्य द्विवेदी, विक्रम द्विवेदी, लालजीत साव, विनय राम, भिखारी राम, टहल पंडित, विजय राम, आनंद दुबे, सुमन द्विवेदी, सुबोध तिवारी, भिखारी राम, मुकेश गुप्ता सुशील, राधेश्याम सहित कई लोग थे।
जिला क्षत्रिय कल्याण समाज ने किया मिलन समारोह का आयोजन
समाज की एकजुटता पर दिया गया बल
गिरिडीह। संवाददाता। जिला क्षत्रिय कल्याण समाज, गिरिडीह का मिलन समारोह मंगलवार को कोयरीडीह स्थित सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी परिसर में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भुवनेश्वर सिंह कर रहे थे। मिलन समारोह के शुरुआत में फाउंडर डॉ. परमहंस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। मौके पर शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र से भी भारी संख्या में समाज के लोग उपस्थित हुए थे। मिलन समारोह के दौरान बुजुर्गों को शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया। मौके पर जिला अध्यक्ष भुवनेश्वर सिंह ने कहा कि हर साल समाज की ओर से मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है। इन्होंने समाज में आए लोगों का आभार प्रकट करते हुए सभी से इसी प्रकार समाज के लिए सहयोग करने की अपील की। समाज के विजय सिंह और शिवाजी सिंह ने कहा कि हर साल क्षत्रिय समाज का मिलन समारोह आयोजित किया जाता है ताकि लोग एक साथ बैठकर समाज की बुराइयों को खत्म करने के लिए एकजुट हो और समाज को नई गति देने का काम करें। इन लोगों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों ने भी समाज के उन्नति और प्रगति को लेकर अपना अपना मंतव्य दिया। ताकि समाज विकास कर सकें। मौके पर श्याम सुंदर सिंह, रविंद्र नाथ सिंह, सुरेश सिंह, कृष्णा सिंह, लखेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, बृजकिशोर सिंह, विनोद सिंह, कमलेश्वर सिंह, रामेश्वर सिंह समेत 200 से अधिक समाज के लोग मौजूद थे।
दर्शनशास्त्र के सेवानिवृत्त एचओडी को दी गई विदायी
डुमरी। संवाददाता। झारखंड कॉलेज डुमरी में मंगलवार को विदाई समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त हुए दर्शनशास्त्र के एचओडी सह पूर्व एनसीसी पदाधिकारी डॉ मुनिलाल ठाकुर को विदाई दी गई। मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज शासी निकाय के सचिव प्रो बालेन्दु शेखर त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षाविद भोला सिंह व पूर्व प्राचार्य प्रो धनेश्वर महतो उपस्थित थे। वहीं संचालन डॉ सुजीत माथुर ने किया। उपस्थित अतिथियों, प्राध्यापकों, कॉलेज के शिक्षिकेत्तर कर्मियों ने डॉ मुनिलाल के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि श्री ठाकुर ने कॉलेज को इस मुकाम तक पहुंचाने में अपनी महती भूमिका निभाई है। साथ ही, झंझावात के दिनों में भी कॉलेज के साथ खड़े रहे। सचिव प्रो त्रिपाठी ने कहा कि विदाई की बेला तो दुखदायी होता है लेकिन एक सच्चाई यह भी है कि अंत ही आरंभ होता है। इसलिए श्री ठाकुर नववर्ष की तरह ही एक नये जीवन की शुरुआत करेंगे। हमसभी की शुभकामनाएं उनके साथ है। वहीं प्राध्यापकों ने कहा कि एक शिक्षक कभी भी सेवानिवृत्त नहीं होता है, उनके विचार एवं बच्चों में दिया गया ज्ञान, हमेशा ही उनकी उपस्थिति महसूस कराती रहती है। इस दौरान डॉ ठाकुर को फूल माला पहना, बुके, उपहार व मोमेंटो देकर भावभीनी विदाई दी गयी। इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य प्रो प्रमोद कुमार सिन्हा, डॉ बीएन प्रसाद, प्रो टी नायक, प्रो रवीन्द्र सिंह, प्रो मनोज सिंह, प्रो शंकर ठाकुर, प्रो घनश्याम यादव, प्रो राजेश प्रसाद, प्रो उमाशंकर राय, प्रो बुधन गोप,प्रो मनोज तिवारी, कैलाश चौधरी, रवि सिन्हा, दामोदर दास, पतिलाल महतो, निरंजना गुप्ता, मृदु मालती, मिथिलेश बनवार, सुमित, हेमलाल, मुकेश, बुधन महतो आदि सभी शिक्षक, शिक्षिकेत्तर कर्मी व विद्यार्थी उपस्थित थे।
दर्जनों असहाय व जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण
डुमरी। संवाददाता। उपप्रमुख उपेंद्र महतो ने मंगलवार को खुरजियो में दर्जनों असहायों के बीच कंबल वितरण किया गया। इस दौरान उपप्रमुख ने कहा कि ठंड में असहायों और गरीब बुजुर्गों को काफी परेशानी हो रही थी। कहा कि गरीबों, असहायों, बुजुर्गों की सेवा सबसे बड़ा पुण्य का काम है। इस दौरान शांति देवी, बाबुलाल यादव, खगिया देवी, दासो साव, मुंदरी देवी, पार्वती देवी, कबूतरी देवी, कलावती देवी, जागेश्वरी देवी, माथुर दास, चिंता देवी, मुंशी देवी, जसवा देवी, लालजी यादव, परवा देवी, सोहवा देवी, जागेश्वरी देवी, जीरवा देवी, फुलमनी देवी आदि के बीच कंबल वितरण किया गया।
पुलिस व ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोंक, एसडीएम ने संभाला मोर्चा
बिरनी। संवाददाता। प्रखण्ड के शाखाबरा पंचायत अंतर्गत परतापुर में मंगलवार को पुलिस व ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। हालांकि बगोदर-सरिया एसडीएम संतोष कुमार ने अपने सूझबूझ से किसी प्रकार मामले को सलटाकर ग्रामीणों को शांत कराया। ग्राम प्रतापपुर में खाता संख्या 41, प्लॉट 785, रकबा 13.40 एकड़ सरकारी जमीन है, जिसे ग्रामीण अड़वार, चारागाह, खेलकूद मैदान आदि में प्रयोग करते आ रहे हैं तथा उसी का कुछ भाग है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के ही कुछ व्यक्तियों रामेश्वर यादव, सहदेव यादव, टूपलाल यादव, देवकी महतो ने फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन पर मकान निर्माण कर अवैध कब्जा कर रहा है। ग्रामीणों का मानना है कि उक्त जमीन पर निर्माण कार्य कर रहे लोगों का कोई दखल कब्जा भी नही है। ग्रामीणों ने बताया कि बीते वर्ष 2020 में कुछ लोगों ने फर्जी दस्तावेज बनाकर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया था। हालांकि ग्रामीणों ने ततपरता दिखाते हुए अंचलाधिकारी से शिकायत करने के बाद जमीन पर हस्तक्षेप किया और अतिक्रमण मुक्त कराया। हालांकि बीते वर्ष 2022 में अंचलाधिकारी ने ग्रामीणों से उक्त जमीन का दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा परन्तु किसी ने प्रस्तुत नही किया। तभी उक्त जमीन पर अतिक्रमण और अवैध कब्जा मुक्त कराया गया परन्तु इसी वर्ष 2024 के बीते माह सितंबर-अक्टुबर में पुन: नामित व्यक्तियों ने जमीन पर निर्माण कार्य करने लगा। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत विभाग से की और पुन: निर्माण कार्य बन्द हो गया। इस प्रकार कई बार निर्माण कार्य प्रारम्भ और बन्द होता रहा। बीते दिनों एक सप्ताह पूर्व भी निर्माण कार्य शुरू किया गया। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत अंचलाधिकारी से की। वहीं अंचलाधिकारी संदीप मधेशिया ने राजस्व कर्मचारी प्रताप कुमार को निर्माण कार्य पर रोक लगाने का निर्देश दिया और निर्माण कार्य रुका परन्तु कर्मचारी की अनुपस्थिति में पुन: निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाता था। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार अंचलाधिकारी से शिकायत करने पर अंचलाधिकारी संदीप मधेशिया ने भरकट्टा ओपी को निर्माण कार्य पर रोक लगाने को कहा। परन्तु 3-4 दिनों बाद भरकट्टा ओपी एसआई संतोष दुबे मंगलवार सुबह लगभग 9:30 बजे निर्माण स्थल पहुंचे और निर्माण कार्य कर रहे सहदेव यादव को ग्रामीणों के बीच पकड़ लिया और 200 मीटर दूरी पर ही छोड़ दिया गया। पुलिस के मनमाने रवैये से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक हो गई। हालांकि सूचना पाकर भरकट्टा ओपी प्रभारी प्रकाश रंजन, बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज भी घटनास्थल पहुंचे। वहीं एसडीएम संतोष गुप्ता ने ग्रामीणों से दूरभाष पर वार्ता किया और भरोसा दिलाते हुए कहा कि वे मंगलवार शाम को प्रतापपुर पहुंचकर मामले की जांच करूंगा तब ग्रामीण शांत हुए।