धारदार हथियार से किया गया हमला
- गिद्धौर थाना में दिया गया आवेदन, पुलिस मामले की कर रही छानबीन
गिद्धौर। संवाददाता। गिद्धौर थाना व प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत सेवा पंचायत के रजनबांध गांव में दो पक्षों में पूर्व से चले आ रहे जमीनी विवाद को लेकर बीते शुक्रवार को जमकर मारपीट हो गई। जो देखते ही देखते खूनी वारदात में बदल गई। इस मारपीट की घटना में एक पक्ष से एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों की पहचान सेवा पंचायत के रजनबांध गांव निवासी विशुन यादव के पुत्र रविंद्र यादव व उपेंद्र यादव एवं उपेंद्र यादव की पत्नी कौशल्या देवी के रूप में हुई है।
इस संदर्भ में पीड़ित पक्ष के रविंद्र यादव ने बताया कि गांव के ही विपक्षी चेतन यादव के पुत्र राजकुमार यादव से पूर्व से ही जमीनी विवाद चला आ रहा है। जिसे लेकर शुक्रवार को विपक्षी द्वारा मेरे खेत पर पहुंचकर मुझपर और मेरे भाई उपेंद्र यादव एवं उनकी पत्नी कौशल्या देवी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया, जिसमें हम तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद परिजनों द्वारा गंभीर रूप से घायल रविंद्र यादव, उपेंद्र यादव एवं कौशल्या देवी को गिद्धौर के दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बिपुल कुमार ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। घटना को लेकर पीड़ित द्वारा गिद्धौर थाना में एक आवेदन दिया गया है, जिसके बाद पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।
ट्रक पर लदे 27 मवेशी सहित चालक गिरफ्तार
अलीगंज। संवाददाता। चंद्रदीप पुलिस ने गुप्त सूचना पर शनिवार की अहले सुबह आढा मोड़ से एक ट्रक पर लदा 27 मवेशी सहित ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक ट्रक जिसका नम्बर बीआर 2जीए 5473 को रोक कर अहले सुबह जांच किया जाने लगा, तभी ट्रक पर 27 मवेशी के साथ चालक मो मोईन को गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन खलासी अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। ट्रक को थाना लाकर चालक से पूछताछ के बाद पता चला कि वह जहानाबाद का बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में चालक ने बताया कि शेरघाटी से मवेशी लेकर बंगाल जा रहा था। थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि चंद्रदीप थाना कांड संख्या 212/23, ट्रक मालिक व चालक तथा खलासी के विरुद्ध दर्ज कर चालक को जेल भेज दिया गया है।
जिले के सांस्कृतिक, धार्मिक व ऐतिहासिक धरोहरों को जन जन तक पहंुचायेंगी महोत्सव
महोत्सव को ऐतिहासिक सफल बनाने को लेकर बैठक
जमुई। संवाददाता। आगामी 2 नवंबर से 5 नवंबर तक कृष्ण सिंह स्टेडियम में आयोजित जुम्भिकग्राम महोत्सव का आयोजन की सफलता के लिए वरिष्ठ सदस्यों की बैठक आयोजित किया गया, जिसमेें भाजपा के वरिष्ठ नेता व सामाजिक कार्यकर्त्ता विकास प्रसाद सिंह, शिक्षक संघ के अशोक सिंह, मनोहर सिंह सहित अन्य दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किये। समीक्षा बैठक में 2 से 5 नवंबर तक प्रत्येक दिन 1 बजे राजनैतिक, सामाजिक एवं प्रसाशनिक क्षेत्र के महानुभावों से उद्घाटन सत्र का शुभारम्भ किया जायेगा, तत्पश्चात स्कूल की छात्र छात्राओं सहित अन्य द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम जैसे रंगोली प्रतियोगिता, भेष भूषा, मेहंदी, केश सज्जा प्रतियोगिता में भाग लेंगी, फिर विजेताओं को अतिथियों के द्वारा पारितोषित वितरण किया जायेगा।
संध्या में 5 से 8 बजे तक प्रत्येक दिन जिले के होनहार युवाओं सहित अन्य कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस महोत्सव में इसके अलावे जिले से जुड़े ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, धार्मिक धरोहरों की प्रचार रथ सहित आयोजन स्थल पर लगी एलइडी स्क्रीन पर लोगों के बीच प्रसारित किया जायेगा।
समीक्षा बैठक में आयोजन समिति के राजकुमार सिंह उर्फ बिट्टू, रामशंकर सिंह, शिक्षक शैलेन्द्र कुमार, संजय सिंह, मुरारी शर्मा, गुंजन तिवारी, धीरज सिंह, चुनचुन कुमार, जमुई सरकार, शिक्षाविद् सचिराज पद्माकर, रोहित पंडित, विवेक कुमार, संतोष राणा, ठाकुर डुगडुग सिंह, धनंजय कुमार सहित अन्य समाजसेवी शामिल हुए।
गंगा जमुनी संस्कृति की पहचान है उर्दू भाषा : डीएम
उर्दू भाषा हिंदी भाषा की छोटी बहन है : एसपी
फरोग-ए-उर्दू सेमिनार, कार्यशाला व मुशायरा का आयोजन
जमुई। संवाददाता। उर्दू निदेशालय मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग बिहार पटना के निर्देश पर जिला प्रशासन ने शनिवार को स्थानीय केकेएम कॉलेज के प्रशाल में फरोग-ए-उर्दू: सेमिनार, कार्यशाला एवं मुशायरा का आयोजन किया। जिला कलेक्टर राकेश कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि उर्दू तहजीब की भाषा है। यह गंगा जमुनी संस्कृति की पहचान है। इस भाषा को बिहार में दूसरी सरकारी भाषा होने का गौरव प्राप्त है। इस स्थिति में हम सभी का दायित्व है कि उर्दू सीखने व सिखाने के लिए आगे आएं। उर्दू वह भाषा है जो हमारी संस्कृति से जुड़ी है। उन्होंने कहा कि भाषा कोई भी हो, इसे किसी सीमा या धर्म के आईने से जोड़कर नहीं देखना चाहिए। उन्होंने सराहनीय आयोजन के लिए आयोजक की तारीफ की।
पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने उर्दू के इतिहास को परिभाषित करते हुए कहा कि यह हिंदी की छोटी बहन है। इसके इस्तेमाल से हिंदी में निखार आ जाता है। उन्होंने इसे घर आंगन की भाषा बनाने की अपील की।
सिविल सर्जन डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप, डीटीओ मो. इरफान, जिला उप निर्वाचन अधिकारी मो. नजरूल हक जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव तिवारी प्रो. नाहिद बदर आदि अधिकारियों एवं नागरिकों ने भी उर्दू भाषा के प्रति अपना विचार रखा और इसे लोकप्रिय बनाने की गुजारिश की।
जिला उर्दू भाषा कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी आर. के. दीपक ने मेहमानों का पुष्प गुच्छ देकर इस्तकबाल किया और विषय प्रवेश कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गजाली अनवर हेलाल ने की वहीं धन्यवाद ज्ञापन का दायित्व मो. महफूज अहमद ने निभाया।
उद्घाटन सत्र के बाद मुशायरा में कवियों ने कविता एवं गजलों को पेश कर माहौल को खुशुनमा बना दिया। तालियों की गड़गड़ाहट से प्रशाल गूंजता रहा। मुशायरा के बाद कार्यशाला और सेमिनार में वक्ताओं ने उर्दू भाषा पर अपना-अपना विचार रखा और इसके महत्व को रेखांकित किया। जिला स्तरीय फरोग-ए-उर्दू कार्यशाला में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि उर्दू भारत की मिट्टी में पली-बढ़ी गंगा जमुनी संस्कृति की प्रतीक है। कहने को यह द्वितीय राजभाषा है परंतु वर्तमान में यह बैकफुट पर जा रही है। कोई भी संस्कृति और भाषा तबतक कायम रहती है जब तक उसके चाहने वाले उसे आगे बढ़ाने व आम लोगों की जुबान की भाषा बनाने के लिए सक्रिय रहते हैं। वक्ताओं ने उर्दू को जन-जन की जुबान बनाने की अपील की।
एनटीपीसी में फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन 4.0 का आयोजन
कहलगांव। संवाददाता। स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” थीम के साथ “फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन” डॉ. बी.आर. अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित हुआ। फ्रीडम रन का नेतृत्व अजय शर्मा, जीएम (ओएंडएम) एवं शेफाली शर्मा, उपाध्यक्षा (सृष्टि समाज) ने किया।
मैराथन में सेंट जोसेफ स्कूल, केवी और डीएवी के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। श्री शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए सभी प्रतिभागियों को फिट इंडिया मेडल प्रदान किये। अपने संबोधन में उन्होंने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेलों के महत्व पर जोर दिया और सभी से फिटनेस के लिए अपनी दैनिक दिनचर्या से समय निकालने का आग्रह किया। खेल परिषद की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार की खेलो इंडिया पहल में सक्रिय भागीदारी के माध्यम से स्वच्छता, स्वास्थ्य और शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देना है।
जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया अपना जलवा
नमन विद्या पब्लिक स्कूल इस्लामनगर के बच्चों ने किया बेहतर प्रदर्शन
चांदनी कुमारी ने बालिका लंबी रेस जिला में द्वितीय स्थान लाकर राज्य स्तरीय के लिए चयनित
अलीगंज। संवाददाता। जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2023 का आयोजन जमुई खेल मैदान में किया गया, जिसमें नमन विद्या पब्लिक स्कूल इस्लामनगर के दो सौ मीटर रेस अंडर 14 (बालिका) में चांदनी कुमारी ने जिला स्तर में द्वितीय स्थान लाकर राज्य स्तरीय के लिए चयन किया गया। वही दो सौ मीटर रेस म बालक वर्ग में ऋषि राज, हाई जंप में सौरभ कुमार तथा कबड्डी में बालिका वर्ग मे मज्ञवनी श्री, चांदनी कुमारी, सुमन कुमारी, संजनी कुमारी, मनीषा कुमारी, श्रुयाशी, दीप शिखा, नीतू, मुस्कान कुमारी का कबड्डी में चयन किया, जो दरभंगा में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेगी। वही लंबी रेस में चयनित चांदनी कुमारी को जिलाधिकारी राकेश कुमार ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस सफलता पर विद्यालय डायरेक्टर वेद प्रकाश व प्राचार्य अर्चना कुमारी ने बधाई व शुभकामनाए देते हुए कहा कि मेहनत कभी बेकार नही जाती है और सफलता उसकी कदम चुमती है। इसलिए सभी बच्चे को सच्ची व ईमानदारी के साथ मेहनत करनी चाहिए।
बिहार की जनता के दिलों में जिंदा रहेंगे अर्जुन मंडल : सांसद
दिवंगत पूर्व मंत्री के श्राद्धकर्म में शामिल हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश, दी श्रद्धांजलि
जमुई। संवाददाता। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सह सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि अर्जुन मंडल बिहार की जनता के दिलों में जिंदा रहेंगे। श्री सिंह दिवंगत पूर्व मंत्री अर्जुन मंडल के श्राद्धकर्म में शामिल होने शनिवार को खैरा प्रखंड के प्रधानचक गांव पहुंचे। उन्होंने दिवंगत मंत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वे दिवंगत नेता के परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया। श्री सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेसी अर्जुन मंडल अनुभवी राजनेता थे। उन्होंने कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं जिसे भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि वे बिहार की जनता के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने उनके आदर्शों को आत्मसात किए जाने की अपील की।
उधर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के प्रधानचक गांव पहुंचने पर दिवंगत मंत्री के सुपुत्र विनोद कुमार, प्रमोद कुमार मंडल, सुबोध कुमार, अनिल कुमार और सुनील कुमार ने हृदयतल से अभिवादन किया और यहां आगमन के लिए उनके प्रति आभार जताया। जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह समस्तीपुर जिला के पार्टी प्रभारी ई. आई. पी. गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष शिव किशोर सिंह उर्फ महेश जी, पूर्व मुखिया विधुशेखर सिंह, दिनेश सिंह, समाजसेवी अप्पू जी, राजेंद्र यादव, अरुण कुमार मंडल, धीरेंद्र सिंह समेत दर्जनों दलीय समर्थक और भारी संख्या में आमजन इस अवसर पर उपस्थित थे।