पाकुड़/संवाददाता। सदर प्रखंड अंतर्गत फरसा पंचायत में सोमवार को आयुष मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। 116 मरीजों की जांच की गई। मरीजों के बीच होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक दवाओं का वितरण किया गया। आयुष पदाधिकारी डॉ. आबू तालिब शेख और डॉ. सौरभ विश्वास ने मरीजों का ब्लड प्रेसर, शुगर, तापमान, ऑक्सीजन और हार्ट रेट आदि की जांच कर दवा का वितरण किया। कैंप में विभिन्न प्रकार के रोगियों का सर्दी, खांसी, बुखार, हड्डी एवं जोड़ों में दर्द, पेट में दर्द, किडनी में पथरी, पीलिया, त्वचा संबंधित रोग, शुगर, ब्लड प्रेसर, थायराइड, मासिक धर्म, सफेद स्राव, पैरालिसिस, सांस संबंधी बीमारियों का इलाज किया गया। डॉ.आबू तालिब शेख ने रोगियों को ठंड से बचने के उपाय बताए। रहन सहन, खानपान, स्वस्थ जीवन शैली, पेयजल पीने के फायदा एवं सोने के वक्त मच्छरदानी लगाने आदि स्वास्थ्य संबंधी सुझाव दिए। योग प्रशिक्षक विशाल कुमार चौरसिया और मियारोक शेख ने लोगों को योगाभ्यास कराया। साथ ही योग के फायदे एवं प्रतिदिन योग अभ्यास करने की सलाह दिए। योग करने से शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से स्वस्थ रहेंगे। योग करने से बहुत सारे जटिल से जटिल बीमारी ठीक करने में मददगार साबित होंगे।
वृद्ध महिला और पुरुषों के बीच कंबल का वितरण
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। विधायक हेमलाल मुर्मू के पहल से सोमवार को प्रखंड के तालझारी, बीचामहल, बड़ा सरसा पंचायत के कुकुरडुबा गांव के वृद्ध महिला और पुरुषों के बीच कंबल का वितरण किया गया। झामुमो नेता रंजन साहा और समद अली ने कहा कि क्षेत्र में बढ़ती शीत लहरी को देखते हुए 200 कंबल का वितरण किया गया। उन्होंने बताया क्षेत्र के सभी गांव के वृद्ध महिला और पुरुषों के बीच कंबल का वितरण किया जाएगा। मौके पर असरफ अली, मुखिया समीर किस्कू, मुंशी हेंब्रम और सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद थे।
पशु शेड का रुपया हड़प लिए जाने का आरोप
-बीडीओ से जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
महेशपुर/संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत असकंधा गांव निवासी अर्जेद अली शेख के नाम से स्वीकृत पशु शेड निर्माण कार्य का रुपया हड़प किये जाने का मामला सामने आया है। सोमवार को अर्जेद शेख की पत्नी सरिफा बीबी प्रखंड कार्यालय पहुंच कर उनके पति के नाम से स्वीकृत पशु शेड का रुपया हड़प लेने की शिकायत की है। इसके पूर्व अर्जेद अली शेख का नाती सोलेमान सेख ने भी बीडीओ को आवेदन देकर शिकायत की थी। आवेदन में उल्लेख है कि 2021-22 में उसके दादा अर्जेद अली शेख के नाम पर पशु शेड का निर्माण किया गया था। जिसका आईडी संख्या 7080901476673 है। उक्त पशु शेड के रुपया को पंचायत सचिव, रोजगार सेवक और मुखिया की मिलीभगत से हड़प लिया है और उस योजना को भी क्लोज कर दिया गया है। उन्होंने बीडीओ से जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने और हड़पी गई राशि वापस करने की मांग की है।
सहजकर्ता दल के सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। ग्राम-पंचायत विकास योजना के तहत सहजकर्ता दल के सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन सोमवार को हुआ। प्रशिक्षण के दौरान सहजकर्ता दल को जीपीडीपी के उद्देश्यों पर विस्तार पूर्वक जानकारी मास्टर ट्रेनर प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी कमल पहाड़िया, मीना ठाकुर, जिला समन्वयक पेयजल एवं स्वच्छता विभाग इमरान आलम ने बारी-बारी से प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया। ग्राम-पंचायत सहजकर्ता दल में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, जल सहिया, वीआरपी फैसिलिटेटर विषय से संबंधित पंचायत, स्थायी समिति के सदस्य, वार्ड सदस्य, अध्यक्ष एवं सदस्य को फ्रंटलाइन कार्यकर्ता के रूप में शामिल किया गया। प्रशिक्षकों ने विभाग की ओर से जारी सभी दिशा-निर्देशों की जानकारी विस्तार पूर्वक दी। सभी प्रखंड में ग्राम-पंचायत का प्रशिक्षण सोमवार को संपन्न हुआ। उन सभी में 05 जनवरी तक बाल सभा, महिला सभा और 10 जनवरी तक ग्राम सभा के आयोजन के लिए तिथि निर्धारित कर पत्र निर्गत करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
डीसी की अनुशंसा पर मिला नियुक्ति पत्र
पाकुड़/संवाददाता। 28 दिसंबर, 2024 को डीसी मनीष कुमार की अनुशंसा 01 निम्नवर्गीय लिपिक और 02 अनुसेवक को विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह ने नियुक्ति पत्र सौंपा। नियुक्ति पाने वालों में समाहरणालय संवर्ग अंतर्गत विकास मुर्मू, निम्नवर्गीय लिपिक रमेश टुडू, अनुसेवक सुशांति हांसदा के नाम शामिल हैं।
बीडीओ से ग्रामीणों ने की पेयजल समस्या निदान की मांग
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत करमाटांड़ पंचायत के शकला गांव में संथाली टोला के दर्जनों ग्रामीणों ने सोमवार को प्रखंड पहुंच कर बीडीओ संजय कुमार को आवेदन देकर गांव में पेयजल समस्या निदान करने की मांग की। ग्राम प्रधान लेठो हांसदा सहित ग्रामीणों में वाले हांसदा, मंगल हांसदा, जिशु हांसदा, मंगल मुर्मू, चूंडा हांसदा ने बताया गांव में पेयजल की समस्या है। गांव में आजतक एक भी चापाकल नहीं है। आज भी उनलोग गांव से मीलों दूर नदी, नाला एवं झरने का पानी पीने को विवश हैं। ग्रामीणों ने गांव में डीप बोरिंग सहित अन्य माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने की मांग बीडीओ से की है। बीडीओ संजय कुमार ने गांव में पेयजल व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।
क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच भागलपुर ने जीता
हिरणपुर/संवाददाता। जेएमएम क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच भागलपुर और मुरारोई टीम के बीच खेला गया। जिसमें भागलपुर ने मोरारोई को 2 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुरारोई की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 195 रनों का लक्ष्य दिया। मुरारोई की ओर से आनंदो ने 65 एवं राजीव ने 45 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं भागलपुर की ओर से धर्मेंद्र ने 04 विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भागलपुर की टीम ने 08 विकेट खोकर 19वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली। भगालपुर की ओर से फैजी ने 45 रनों की पारी खेली। मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए धर्मेंद्र को मैन ऑफ द मैच चुना गया। जिन्हें प्रतिष्ठित व्यवसायी सह समाजसेवी रविन्द्र पिंटू भगत ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। आयोजन को सफल बनाने में कमेटी अध्यक्ष विकास रविदास, सचिव जितेंद्र रविदास, कुंदन रविदास, विक्की, श्याम, नासिर, राहुल, करमचंद्र, रंजीत, वसीम आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन हावड़ा मंडल के अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन
पाकुड़/संवाददाता। रेलवे स्टेशन परिसर में अधिष्ठापित राष्ट्र ध्वज के सम्मान में ईद-गिर्द विद्युत कनेक्शन करने के लिए ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन हावड़ा मंडल के अध्यक्ष हिसाबी राय ने वरिष्ठ विद्युत अनुभाग अभियंता पूर्व रेलवे राजू कुमार एवं स्टेशन प्रबंधक रेलवे पाकुड़ लखी राम हेंब्रम को उनके कार्यालय कक्ष में ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपने के क्रम में ईजरप्पा के सचिव राणा शुक्ला, सह सचिव सुशील साहा मौजूद थे। ज्ञापन में राय ने कहा है कि विगत एक वर्षों से देश की यान, बान और शान राष्ट्र ध्वज रात्रि प्रहर अंधेरे में रहता है जिससे ध्वज का अपमान होता है। बताते चलें कि विगत कई वर्षों पूर्व सौ फीट राष्ट्रीय ध्वज सम्मान के साथ उसका अधिष्ठापन तत्कालीन महाप्रबंधक पूर्व रेलवे कोलकाता की ओर से तत्कालीन मंडल रेल प्रबंधक पूर्व रेलवे हावड़ा की उपस्थिति में किया गया था।
भाई की हत्या कर देने का लगाया आरोप
महेशपुर/संवाददाता।रद्दीपुर ओपी अंतर्गत श्रीरामगढ़िया गांव स्थित गौतम सिंह के पत्थर खदान के पास बीते 26 दिसंबर को अज्ञात अपराधियों ने पश्चिम बंगाल, नालहट्टी थाना क्षेत्र के खानपुर निवासी अब्दुल हलीम की हत्या कर दी। घटना को लेकर मृतक के बड़े भाई अबू तालिब शेख ने थाना में अपराधियों के खिलाफ भाई की हत्या कर देने के आरोप में केस दर्ज करवाया ै। आवेदन में उल्लेख किया है कि बीते दिन उसका भाई रद्दीपुर ओपी क्षेत्र के पत्थर खदान में पत्थर खरीदने गया था, इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। स्वजनों ने मोबाइल में कई बार कॉल किया परंतु फोन स्विच ऑफ था। 27 दिसंबर की सुबह ग्रामीणों की ओर से पता चला कि उसका भाई गौतम सिंह पत्थर खदान के बगल स्थित कच्ची सड़क में पड़ा हुआ है। खोजबीन के बाद उसे पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट अस्पताल लेकर जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसके भाई को मृत घोषित कर दिया। आवेदन में उल्लेख किया है कि उसके भाई के शरीर पर जख्म के निशान थे। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपराधियों ने उसके भाई का हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया। आवेदन पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है।
सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन करने को लेकर बैठक
पाकुड़/संवाददाता। सिविल एसडीओ साइमन मरांडी ने शहरी क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन करने को लेकर बैठक की। अनुमंडल पदाधिकारी ने एलडीएम, एसबीआई, चेंबर ऑफ कॉमर्स को निर्देश दिया कि बैंक एवं सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में भारत सरकार एवं राज्य सरकार की ओर से भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए। बैठक में प्रशासक, नगर परिषद, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, शाखा प्रबंधक, एसबीआई मेन ब्रांच, जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
12 दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन
-डीसी ने 61 प्रशिक्षु आपदा मित्रों को बांटे प्रमाण पत्र
पाकुड़/संवाददाता। सदर प्रखंड सभागार में 12 दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का सोमवार को समापन हो गया। समापन समारोह में 61 प्रशिक्षुओं को डीसी मनीष कुमार ने प्रमाण पत्र प्रदान किया। डीसी ने सभी से 12 दिनों में लिए गए उनके प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली। इस आपदा मित्रों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सभी प्रखंड से मिला कर 61 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रशिक्षणथियों को आईडी कार्ड, प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, आपदा मित्र हस्त पुस्तिका एवं ईआरके किट वितरण किया गया। समापन कार्यक्रम के दौरान डीसी कुमार ने सभी से जाना कि आपदा की घड़ी में वे कैसे बचाव करेंगे। साथ ही उन्होंने ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली, भूस्खलन एवं हार्ट अटैकिंग के दौरान कैसे बचाव किया जा सकता है और आपदा के बाद उनका क्या काम है, इन तमाम बातों की विस्तार पूर्वक जानकारी ली। मौके पर बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू, सीओ भागीरथ महतो, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह और राजेंद्रनाथ दुबे सहित अन्य उपस्थित थे।
बाइक के धक्के से किशोरी हुई जख्मी
महेशपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के सिमपुर से दमदमा जाने वाली मुख्य सड़क स्थित सिमपुर गांव के पास सोमवार को बाइक के धक्के से 13 वर्षीय किशोरी खादिजा खातून गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जख्मी बच्ची थाना क्षेत्र के कागजपुर गांव की रहने वाली है। घटना के बाद परिजनों ने उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां प्रभारी डॉ. सुनील कुमार किस्कू ने जख्मी बच्ची का प्राथमिक उपचार किया। घटना के बाबत परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार खादिजा खातून रोज दिन की तरह साइकिल पर सवार होकर महेशपुर से ट्यूशन पढ़ कर वापस घर जा रही थी। इसी दौरान सिमपुर गांव के पास एक बाइक चालक ने बच्ची के साइकिल को पीछे से धक्का मार दिया। जिससे वह सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गई। समाचार भेजे जाने तक बच्ची का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा था।