-मतदान समाप्ति के बाद विभिन्न प्रपत्रों को भरने के लिए मिली बिंदुवार व्यावहारिक जानकारी
गोड्डा। संवाददाता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी जिशान कमर के निर्देशानुसार आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर एरिया लेवल मास्टर ट्रेनर पोड़ैयाहाट, महागामा और गोड्डा के मास्टर ट्रेनरों को डीएमएफटी सभागार में शनिवार को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी मास्टर ट्रेनरों को विधानसभा स्तरीय मास्टर प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में मतदान केंद्र पर पहुंचने से पूर्व, मतदान केंद्र पर पहुंचने के बाद और मतदान खत्म होने के बाद मतदान कर्मियों की ओर से कार्य निष्पादन से संबंधित सभी प्रक्रियाओं, सैद्धांतिक व व्यावहारिक जानकारी दी गयी। वहीं सभी मास्टर ट्रेनरों को मॉक पोल के बाद मतदान समाप्ति के बाद विभिन्न प्रपत्रों को भरने के बिंदुवार व्यावहारिक जानकारी दी गई। इस क्रम में मतदान के दौरान मतदान कर्मियों के समक्ष आने वाली विविध समस्याओं से अवगत कराया और उक्त समस्याओं के निराकरण की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। वहीं संबंधित अधिकारियों ने मतदान केंद्र पर प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी सहित अन्य मतदान कर्मियों के कार्य और दायित्व और प्रदत शक्तियों की चर्चा करते हुए चैलेंज वोट, टेंडर वोट, टेस्ट वोट व प्रॉक्सी वोट के संबंध में मास्टर ट्रेनरों को अवगत कराया गया। मौके पर एरिया लेवल मास्टर ट्रेनर पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र से आलोक कुमार झा, एरिया लेवल मास्टर ट्रेनर, गोड्डा विधानसभा क्षेत्र से इम्तियाज, एरिया लेवल मास्टर ट्रेनर महागामा विधानसभा क्षेत्र से अतुल कुमार वर्मा, निर्वाचन विभाग के पदाधिकारी गण एवं कर्मीगण मौजूद थे।
डीसी ने जिले के निबंधित सिद्धू-कान्हू युवा खेल क्लब को 25 हजार रुपये का प्रदान किया चेक
-क्लबों का सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट-1860 के तहत हुआ निबंधन का कार्य
गोड्डा। संवाददाता डीसी जिशान कमर ने जिले के निबंधित सिद्धू-कान्हू युवा खेल क्लब को पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग से 25,000 रुपए का चेक प्रदान किया गया। इस दौरान डीसी कमर ने कहा कि इस सहायता राशि से युवा, खेलों में सक्रिय रूप से भाग ले सकेंगे और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध होंगे। प्राप्त राशि का उपयोग प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने, उपकरण खरीदने और खेल सुविधाओं के विकास में किया जाएगा। जिसमें सभी ग्राम स्तर के खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। जिले में सभी ग्राम स्तर पर सिद्धू-कान्हू युवा खेल क्लब का गठन किया जा चुका है। उक्त क्लबों का सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट-1860 के तहत निबंधन का कार्य सभी प्रखंड स्तर पर नामित नोडल पदाधिकारी, साथ ही जिला खेल कार्यालय से भी किया जा रहा है।
मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी वैद्यनाथ उरांव, जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो सहित खेल विभाग के कर्मीगण मौजूद रहे।
विस चुनाव-2024 की तैयारियों के मद्देनजर सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों के साथ डीसी ने की बैठक
-डीसी ने कोषांग वार तैयारियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ किया विचार-विमर्श
गोड्डा। संवाददाता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी जिशान कमर की अध्यक्षता में आसन्न विधानसभा चुनाव-2024 की तैयारियों के मद्देनजर सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। डीसी ने कोषांग वार विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर की जा रही तैयारियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि बिना टीम वर्क के चुनाव का सफल संचालन संभव नहीं है। ऐसे में आवश्यकता है कि सभी लोग एक साथ एकजुट होकर अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि जिस पदाधिकारी एवं कर्मी का जो दायित्व है, उसका निष्पादन नोडल पदाधिकारी अपने देखरेख में ससमय पूरा करना सुनिश्चित करेंगे। समीक्षा क्रम में डीसी ने प्रशिक्षण कोषांग को मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण को लेकर तिथि निर्धारण करने, वाहन कोषांग को वाहनों की संख्या का मूल्यांकन करने, सामग्री कोषांग, ईवीएम कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, मीडिया कोषांग, स्वीप कोषांग आदि को लेकर संबंधित कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने निर्वाचन, कार्मिक, वाहन, सामग्री, आदर्श आचार संहिता, मीडिया, प्रशिक्षण, प्रेक्षक सहित अन्य कोषांगों की समीक्षा कर कई अन्य निर्देश दिये। उन्होंने इलेक्शन के सफल संचालन के लिए निर्वाचन आयोग का हैंड बुक में दिए गये निदेर्शों का पालन करने के निर्देश दिए। इस मौके पर उप विकास आयुक्त स्मिता टोप्पो, अपर समाहर्ता प्रेमलता मुर्मू, सदर अनुमंडल पदाधिकारी वैद्यनाथ उरांव, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा आलोक वरण केसरी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रितेश जायसवाल, जिला नजारत उप समाहर्ता श्रवण राम, जिला परिवहन सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कंचन कुमारी भुदोलिया, उप निर्वाचन पदाधिकारी पंकज कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिला टुडू, जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो समेत विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
डीएसई ने सभी हटायी गयी संयोजिका को पुन: बहाल करने का दिया निर्देश
गोड्डा। संवाददाता झारखंड राज्य विद्यालय रसोईया संघ की ओर से शनिवार को डीएसई ने बातचीत के लिए बुलाया। प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी मनोज कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में सकारात्मक बातचीत हुई। कुर्मीचक विद्यालय के हटाए गए रसोईया समेत सभी हटाई गई संयोजिका को बहाल करने की बात कही।
झारखंड राज्य विद्यालय रसोईया संघ ने जिला प्रशासन समेत डीएसई का आभार प्रकट किया। वहीं संघ ने प्रस्तावित आत्मदाह कार्यक्रम को स्थगित कर दिया। वार्ता में जिला अध्यक्ष सुरेश्वरी देवी, जिला सचिव अनिता ठाकुर, सुंदरपहाड़ी प्रखंड अध्यक्ष सरोजिनी सोरेन, संरक्षक संजीव ठाकुर के साथ हटाए गए रसोईया चम्पा देवी, प्रतिमा देवी, सुशीला देवी, किरण देवी आदि उपस्थित थे
पोड़ैयाहाट विधानसभा से झामुमो को टिकट देने की मांग
पोड़ैयाहाट। संवाददाता झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति सदस्य सह जिला उपाध्यक्ष घनश्याम यादव ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में हेमंत सोरेन से मुलाकात कर जिला में निर्मित भगैया के सिल्क का चादर भेंट किया। झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय कार्यालय में पार्टी के महासचिव विनोद पांडेय से मुलाकात कर उन्हें भी चादर भेंट किया एवं संगठन पर बात किया। आने वाले विधानसभा चुनाव में पोड़ैयाहाट विधानसभा झारखंड मुक्ति मोर्चा को मिले। पोडै़याहट विधानसभा परंपरागत झारखंड मुक्ति मोर्चा की सीट था। अगले चुनाव में गठबंधन में भी पोडै़याहट विधानसभा से झारखंड मुक्ति मोर्चा चुनाव लड़ी है, इस बार भी झारखंड मुक्ति मोर्चा को यह सीट मिले। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। 376 बूथ कमेटी का गठन किया जा चुका है। केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय को एक बूथ पर 20 यूथ का डाटा झामुमो जिला उपाध्यक्ष सह केंद्रीय समिति सदस्य घनश्याम यादव ने दिखाया।
विधायक ने विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास
पोड़ैयाहाट। संवाददाता विधायक प्रदीप यादव ने शनिवार को पोड़ैयाहाट प्रखंड में करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाली विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया। जिसमें मुख्य रूप से ग्राम-रघुनाथपुर से मुर्गाबनी मुख्य पथ तक 109 करोड़ रुपए की लागत से सड़क निर्माण, ग्राम-पूर्णाडीह ठाकुरटोला शिवमंदिर घेराबंदी का शिलान्यास, ग्राम-धेनुकट्टा मुस्लिम टोला में सामुदायिक भवन, ग्राम- घांघराबांध जोजो टोला में पीसीसी पथ, ग्राम-घांघराबांध मांझी टोला में मांझीथान, ग्राम-बाघमुंडा में पीसीसी पथ, ग्राम बेलतुपप्पा में दुर्गा मंदिर के पास चबूतरा व सीढ़ी निर्माण, ग्राम-चोरबाद दलित टोला में पीसीसी पथ, ग्राम-चोरबाद मोड़ से गोविंदपुर तक सड़क निर्माण कार्य, लागत 42 करोड़ रुपए लगभग, ग्राम-जीतपुर बंगाली टोला में सभा भवन का निर्माण कार्य, ग्राम-जीतपुर मुस्लिम टोला में शौचालय निर्माण, ग्राम कैरासोल पंडित टोला में सभा भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
खेलो झारखंड राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ताइक्वांडो में जिले के खिलाड़ियों ने प्राप्त किये चार मेडल
गोड्डा। संवाददाता खेलो झारखंड राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ताइक्वांडो में जिले के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 04 मेडल प्राप्त किया है। अंडर-14 बालक वर्ग में 25 किलो भार वर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। अंडर-17 बालक वर्ग में आसिफ इकबाल ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर अपने पिछले प्रदर्शन को दोहराया। अंडर-17 बालिका वर्ग में राखी कुमारी और अंडर-19 बालिका वर्ग में जुली कुमारी ने कांस्य पदक प्राप्त किया। खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर कोच अभिमन्यु कुमार और अजीजुलाह ने संतोष जताया। मैनेजर धर्मेंद्र साह ने खिलाड़ियों की सफलता पर खुशी व्यक्त की। ज्ञात हो कि आसिफ इकबाल को झारखंड सरकार की ओर से एसजीएफआई प्रतियोगिता में कांस्य पदक मिलने पर नकद पुरस्कार भी प्राप्त हो चुका है। खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर डीईओ मिथिला टुडू ने खुशी जाहिर की है।