देवघर/वरीय संवाददाता। देवघर विधानसभा के महागठबंधन के प्रत्याशी सुरेश पासवान के समर्थन में देवघर जिला इंटक के जिला अध्यक्ष अनंत मिश्रा, झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार, महिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शल प्रमिला देवी, मोहनपुर प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष हेमंत चौधरी एवं राजद के भूतनाथ यादव द्वारा मोहनपुर प्रखंड स्थित मलहरा पंचायत के सिंगराडीह, मलहरा, ठाढी एवं आम गाछी गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस अवसर पर कांग्रेस एवं राजद के नेताओं ने लोगों से महागठबंधन के प्रत्याशी सुरेश पासवान के पक्ष में 20 नवंबर को मतदान कर उन्हें विजयी बनाने की अपील की। जनसंपर्क अभियान में अनंत मिश्रा, अजय कुमार, श्रीमती प्रमिला देवी, हेमंत चौधरी, भूतनाथ यादव के अलावा गीता देवी निर्मला देवी, प्रियव्रत चौरसिया, प्रीति देवी, कन्हाई यादव, मालती देवी, खेदन चौरसिया, मीना देवी, खुशबू, कविता देवी, रेखा देवी, बलदेव चौरसिया के अलावा और भी कांग्रेस एवं राजद के कार्यकर्ता शामिल थे।
स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय को श्रद्धांजलि
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार ने पुण्यतिथि पर महान स्वतंत्रता सेनानी पंजाब केसरी स्वर्गीय लाला लाजपत राय को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राष्ट्र के स्वतंत्रता आंदोलन में लाला लाजपत राय का योगदान अतुलनीय है। राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना उनमें कूट-कूट कर भरी हुई थी। आधुनिक राजनीतिक विचारक होने के नाते उन्होंने लोगों के अंदर भारत के प्राचीन गौरव की चेतना जगाने के साथ-साथ लोगों को आधुनिकता की ओर बढ़ने के लिए भी प्रेरित किया, साथ ही समाज सुधारक के रूप में सामाजिक विषमताओं को दूर करने में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
महागठबंधन प्रत्याशी की जीत तय : शिवनारायण
देवघर/वरीय संवाददाता। राष्ट्रीय जनता दल के जिला प्रवक्ता शिव नारायण रवानी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन समर्थित महागठबंधन प्रत्याशी सुरेश पासवान की जीत तय है। श्री रवानी ने रविवार को कहा कि महागठबंधन प्रत्याशी श्री पासवान कम करो फल की चिंता मत करो, इसी तर्ज पर पिछले 10 वर्षों से समाजसेवी के रूप में काम करते आ रहे हैं। उन्होंने पिछले 10 वर्षों में अपने क्षेत्र की समस्याओं को सुलझाने में लगे रहे और आम जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए लगातार प्रयासरत रहे। यहां की जनता इस बार उन्हें विजयश्री दिलाने का मन बना लिया है।
भाजपा प्रत्याशी ने सिमरा मंडल में किया जनसंपर्क
मधुपुर/संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने रविवार को जन आशीर्वाद यात्रा के तहत सिमरा मंडल के कोड़ाडीह, गौरीपुर, सिमरा सकरी गली कुसमील, मालेडीह चांदडीह, पैनी खिरोंदा, राजाडीह आदि गांव का दौरा किया। उन्होंने लोगो से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। गंगा नारायण सिंह ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और हफीजुल हसन अंसारी हिंदू वोट को खरीदने के लिए पैसा बांटना शुरू कर दिया है। चुनाव आयोग इस मसले पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करें। रात्रि मे चलने वाली प्रचार गाड़ी की जांच होनी चाहिए। झामुमो प्रत्याशी अपनी सुनिश्चित हार को देखकर बौखला गए हैं। कई जगह हमारे कार्यकर्ताओं व समर्थकों से उलझ रहे हैं। मैं सभी ग्रामीण जनता को यह आश्वस्त करना चाहूंगा कि आपको भयभीत होने की जरूरत नहीं है। मैं हर परिस्थिति में आपके साथ खड़ा रहूंगा। केंद्र सरकार धर्म के आधार पर विभेद करके योजनाओं को लागू नहीं करती बल्कि जो योजना लागू होती है और संपूर्ण भारतवर्ष के सभी जातियों के लिऐ होती है। लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति करती है और तरह-तरह के लोकलुभावन नारे देती है। झारखंड सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देकर अपना वोट बैंक बना रही है यह बांग्लादेशी घुसपैठ है यहां के रोजगार को छीन ले रहे हैं और हमारी बहू-बेटियों के साथ गलत व्यवहार करते हैं। हम ग्रामीणों को इंडिया गठबंधन के झांसे में नहीं आना है और राजग गठबंधन की सरकार बनाने के लिए मधुपुर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जीता कर भेजना है। जन आशीर्वाद यात्रा में गंगा नारायण सिंह के साथ प्रखंड अध्यक्ष विष्णु रावत, मनोज झा आदि साथ थे।
ओबीसी मुद्दा को दबाने के लिए भाजपा ने घुसपैठिए का मामला उठाया : राजेश
मधुपुर/संवाददाता। राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि राज्य के 55 प्रतिशत आबादी वाले ओबीसी समुदाय को चुनावी एजेंडा से दूर करना एक साजिश है। उन्होंने ओबीसी समुदाय से अपील किया है कि इंडिया गठबंधन के मधुपर विधानसभा झामुमो प्रत्याशी हफीजुल हसन अंसारी के पक्ष में समर्थन करें।
इंडिया गठबंधन ने अपने घोषणा पत्र में कई कल्याणकारी योजनाओं के साथ ओबीसी के लिए स्वतंत्र मंत्रालय, मंडल कमीशन की अनुशंसाओं को भी घोषणा पत्र में शामिल किया है। जातीय जनगणना करने ओबीसी आरक्षण बढ़ाने के दिशा में पूर्व में ही हेमंत सरकार ने आगे की कार्रवाई कर चुकी है। दूसरी तरफ भाजपा के एनडीए गठबंधन ने बाबूलाल मरांडी की सरकार ने ओबीसी का आरक्षण 27 प्रतिशत से घटकर 14 प्रतिशत किया और जिले में ओबीसी का आरक्षण शून्य कर दिया था । रघुवर दास की सरकार में ओबीसी समुदाय आरक्षण के लिए मुंह देखता रह गया। अगड़ी जाति ईडब्ल्यूएस के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण दे दिया गया।
श्री गुप्ता ने कहा कि प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी देश में जाति जनगणना करने और 50 प्रतिशत की आरक्षण सीमा को तोड़ने का संकल्प दोहरा रहे हैं। यह मांग वर्षो से राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा करता रहा है इससे समाज में समानता आएगी।
मौके पर महिला मोर्चा महासचिव पूनम देवी, सचिव लालदेव साव, प्रभारी राजकुमार भगत आदि मौजूद थे।
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मांगा वोट
सारठ/संवाददाता। सारठ विधानसभा क्षेत्र में सारठ प्रखंड के हरिपुर के मैदान में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने रविवार को जनसभा कर भाजपा प्रत्याशी रणधीर कुमार सिंह के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की। कहा कि सारठ विधान सभा क्षेत्र के समुचित विकास के लिए भाजपा के अपने लोकप्रिय उम्मीदवार रणधीर कुमार सिंह को भारी मतों से विजयी बनावें। वहीं भाजपा के उम्मीदवार रणधीर सिंह ने भी लोगो को अपने पक्ष में लोगों से मतदान की अपील की। कार्यक्रम में काफी संख्या में समर्थक मौजूद थे।
भोजपुरी गायक खेसारी लाल आज करेंगे जनसभा
सारठ/पालोजोरी/संवाददाता। भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता सह सिंगर खेसारीलाल यादव और अभिनेत्री अक्षरा सिंह आज सोमवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सारठ विधानसभा के विभिन्न इलाके में चुनाव प्रचार करेंगे। खेसारीलाल यादव सारठ और पालोजोरी, जबकि अक्षरा सिंह चितरा और करमाटांड़ में सारठ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रणधीर सिंह के लिए चुनाव प्रचार करेंगे और वोट मांगेंगे।
संत फ्रांसिस स्कूल में शिक्षाप्रद भव्य मेला का आयोजन
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह के रामचन्द्रपुर मुहल्ला स्थित संत फ्रांसिस स्कूल जसीडीह में रविवार को शिक्षाप्रद भव्य मेला आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सिस्टर रेजी मारिया, एवं विशिष्ट अतिथियों के रूप में सिस्टर लिसी थामस, चिकित्सकीय सलाहकार सिस्टम सुषमा, सिस्टर एंसी जोस, प्राचार्या बेट्सी, उपप्राचार्या सिस्टर अनीला, अभिभावक प्रतिनिधि टिप चटर्जी, छात्र प्रतिनिधि ए आनन्द ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं फीता काट कर मेला का उद्घाटन किया। जबकि मुख्य द्वार पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया। साथ ही स्कूल बैंड की धुन एवं परेड के साथ मंच पर ले जाया गया। प्राचार्या सिस्टम बेट्सी ने अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर एवं शाल ओढ़ाकर कर की। मेले का आयोजन विद्यालय की समाजसेवा इकाई एवं प्राचार्या सिस्टर बेट्सी, विद्यालय सचिव सिस्टर एंसी, उपप्राचार्या सिस्टर अनीला, सिस्टर मेरी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में शिक्षक शिक्षिकाओं, छात्र छात्राओं द्वारा आयोजित किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा प्रार्थना, स्वागत गीत, नृत्य आदि प्रस्तुत किया गया। जबकि मेले में तीन कूपन काउंटर, छह खेल पटल, एक वीडियो शो, जो की युद्ध की निरर्थकता एवं शांति की महत्ता पर आधारित था। इसके अलावा-19 खान-पान कांउटर, मनोरंजन आदि की व्यवस्था की गई थी। मेले का आयोजन का मुख्य उद्देश्य सामाजिक सद्भावना, छात्रों में नेतृत्व, सहयोग, सहायता, दया की भावना एवं कौशल विकास करना है। वहीं संध्या समय अनुदान राशि की लाटरी टिकटों से पुरस्कार वितरण किया गया। विद्यालय प्रांगण में आयोजित मेले में उमड़ी भीड़, अभिभावकों ने भरपूर आनंद उठाया।
जनता मौका दे, सारठ को बनायेंगे बेहतर : चुन्ना सिंह
सारठ/संवाददाता। इंडिया गठबंधन सह झामुमो प्रत्याशी उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने संकल्प लेते हुए कहा कि सारठ विधानसभा क्षेत्र की जनता हमें उत्तरदायित्व सौंपती है तो वे सारठ को बेहतर बनायेंगे। स्थानीय स्तर से नीचे से उपर तक जनता के अधिकार, सम्मान और सेवा करना ही मेरा दायित्व होगा। जनता की हर समस्याओं का समाधान समय पर कराना उनकी प्राथमिकता होगी।
पटवाबाद में चुनाव सर्वे टीम को ग्रामीणों ने बंधक बनाया, पूछताछ के बाद छोड़ा
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर प्रखंड के पटवाबाद में रविवार को चुनाव सर्वे करने गई टीम को ग्रामीणों ने फर्जी का आरोप लगाते हुए बंधक बना लिया। ग्रामीण टीम से लगातार पूछताछ करने लगे। ग्रामीणों का कहना था कि चुनाव के समय ऐसे फर्जी लोग गांव मे आकर भोले-भाले ग्रामीणों को बहला-फुसलाकर कर किसी एक पार्टी को वोट देने के लिए दबाव बनाते हैं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश लखनऊ की कामख्या एनएस फाउंडेशन की टीम घर-घर जाकर चुनाव को लेकर लोगों से पूछताछ कर रही थी। ग्रामीणों ने इस कार्य पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसका विरोध करने लगे। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण जुट गये। बाद में पूछताछ के बाद टीम के सदस्यों को छोड़ा गया।
आगलगी से लाखों संपत्ति जलाकर हुई खाक
मसलिया/निज संवाददाता। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के मसानजोर पंचायत के खेड़बोना गांव में आग लगने से लाखों संपत्ति जलाकर नष्ट हो गया। गृहस्वामिनी सानू देवी ने बताया कि शनिवार रात्रि करीब तीन बजे अचानक खपड़ैल घर से दहकती आग व धुंवा देखाकर हल्ला-गुल्ला करने के बाद परिवार व ग्रामीण पहुचकर लगी आग बुझाने व घर मे रखे सामग्री तथा मवेशियों को निकालने में जुट गए। लेकिन खपड़ैल का घर मे काठ का रोला, केडी आदि रहने के कारण दर्जनों लोग तीन मशीन से पानी डालने के बाबजूद आग बुझाने में करीब चार घंटे लग गए। गनीमत रही कि उस वक्त परिवार के कोई सदस्य नही था। साथ ही ग्रामीणों ने समय रहते उस घर में रखा तीन गो वंशों को निकाल लिया। अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। पीड़िता ने आगे बताया कि इस आग लगी में लगभ एक लाख रुपया का काठ का रोला, चोकर, दररा, बिचाली, चावल आदि समेत तीन लाख रुपये की संपत्ति नष्ट हो गयी है।
शिकारीपाड़ा के तीन गांवों में मिले डायरिया के पांच मरीज
दुमका/नगर संवाददाता। शिकारीपाड़ा प्रखंड की दो महिलाओं की पश्चिम बंगाल में मौत की खबर पर सीएचसी शिकारीपाड़ा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने अनभिज्ञता जताई है। उन्होंने बताया कि चित्रागढ़िया गांव के डायरिया पीड़ितों को एक दिन के इलाज के पश्चात रविवार को पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के कारण छुट्टी दे दी गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर देवानंद मिश्रा ने बताया कि उन्हें 12 नवंबर को सूचना मिली कि प्रखंड के चित्रागढ़िया गांव में कुछ लोग डायरिया से पीड़ित हैं। उन्होंने टीम का गठन कर डॉक्टर गौरव मुर्मू के नेतृत्व में वहां जांच एवं दवा वितरण का कार्य लगातार कराया। शनिवार को स्वास्थ्य सहिया द्वारा सूचना दी गई कि चार व्यक्ति को दस्त हो रहा है। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा से एंबुलेंस भेज कर सभी पीड़ितों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया। भर्ती किए गए मरीजों में चित्रागढ़िया की पकू टुडू (56 वर्ष), सुनीता हंसदा (15 वर्ष), सुनीराम मरांडी (14 वर्ष) एवं काली चूआ गांव के सुकलाल मरांडी (19 वर्ष) एवं जामुगाड़िया सुमिता मरांडी (37 वर्ष) शामिल थे। सुनीराम को जांच के उपरांत मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल दुमका भेज दिया गया क्योंकि वह दिल का मरीज था। शेष 4 मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखकर इलाज किया गया तथा रविवार को स्वस्थ पाए जाने पर उन्हें घर जाने के लिए छुट्टी दे दी गई। रविवार को भी मेडिकल टीम ने चित्रागढ़िया गांव एवं आसपास के गांव का भ्रमण कर डायरिया संबंधी जानकारी ली। कहीं भी कोई व्यक्ति डायरिया प्रभावित नहीं मिला। उन्होंने आशंका जतायी कि दूषित भोजन एवं पानी के कारण यह लोग पीड़ित हुए हैं। मेडिकल टीम द्वारा वर्तमान समय में भी स्वास्थ्य जांच एवं थोड़ा भी संभावना होने पर दवा का वितरण किया जा रहा है। दो महिलाओं की पश्चिम बंगाल में हुई मौत के संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी देवानंद मिश्रा ने कहा कि ह्यह्यइसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है, न तो ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना दी गई है और न ही उनका कहीं इलाज होने की पुष्टि हुई है।
कृषक सकील के खेत में चिया सीड का बीज बोया गया
रानेश्वर/निज संवाददाता। यारा संस्था एवं कार्बो किसान के सहयोग से रानेश्वर प्रखंड के दिगुली गांव के काजू बागान के समीप में शनिवार को किसान सकील खान के जमीन पर कार्बो किसान कंपनी के प्रतिनिधि टुनटुन राय के उपस्थिति में चिया सीड बीज का बोया गया। इसको देखने के लिए दर्जनों स्थानीय किसान उपस्थित थे। यारा एनजीओ के प्रखंड सचिव अनिमेष मंडल, कृषक सकील खान, गोविंदपुर गांव के उदय मंडल, दीपक मांझी नवाग्राम के उज्जवल घोष, कंपनी के प्रतिनिधि टुनटुन राय के द्वारा इस खेती से फायदा के बारे में उपस्थित किसान को समझाया गया। कंपनी के प्रतिनिधि के द्वारा हर समय देखरेख करने का वादा किया गया। ताकि फसल का उत्पादन अच्छी हो। यारा संस्था साल भर इसी तरह खेती करने के लिए भारतवर्ष से विभिन्न कंपनियों के साथ संपर्क कर मेडिसिनल प्लांट की खेती करने के लिए प्रोग्रेसिव भूमिका निभा रही है।