जमुई। संवाददाता। जिले के खैरा प्रखंड स्थित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान इंपार्शियल पब्लिक स्कूल, चौहानडीह के बच्चों ने प्राचार्य कुंदन मिश्र और एमडी. अमरेश मिश्र के नेतृत्व में शैक्षणिक भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान बच्चों ने पावापुरी, राजगीर और नालंदा विश्वविद्यालय की यात्रा की और उसके ऐतिहासिक, शैक्षणिक और धार्मिक महत्व को जाना। सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने बच्चों की सुरक्षा का बखूबी ध्यान रखा और हमारी सभ्यता-संस्कृति और परम्परा से सभी बच्चों को परिचित कराया। यात्रा में शामिल विद्यालय के संरक्षक पंडित ज्ञानेश चंद्र मिश्र और मीना देवी ने बच्चों के बीच जीवन के विकास में यात्रा के महत्व और इतिहास का हमारे जीवन में योगदान पर गहरा प्रकाश डाला। सिंधु कुमारी और रानी कुमारी ने इंपार्शियल पब्लिक स्कूल, चौहानडीह के सभी शिक्षकों और शिक्षिकाओं के शैक्षणिक यात्रा के इस कदम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। सभी बच्चों ने जीभर के यात्रा एवं लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया और मठों-मंदिरों एवं ऐतिहासिक इमारतों के सामने तस्वीरें खिंचवाई। इस ज्ञान यात्रा में देवराज, सोनी, राधा, प्रिया, नेहा, अभिषेक, पूनम, अनिकेत एवं बबलू सिंह समेत सैंकड़ों बच्चे एवं अभिभावक शामिल थे। स्थानीय ग्रामीणों ने प्राचार्य कुंदन मिश्र और उनकी समस्त टीम के इस कदम की मुक्त कंठ से सराहना की।
जदयू ने महेश दास को बनाया पटना कुम्हरार विधानसभा प्रभारी
अलीगंज। संवाददाता। जनता दल यूनाइटेड के शीर्ष नेतृत्व ने जमुई जिला अन्तर्गत खैरा प्रखंड क्षेत्र निवासी महेश दास को पटना जिला के कुम्हारार विधानसभा का प्रभारी मनोनीत किया गया है। बता दें कि वे छात्र राजनीति से ही बहुत संघर्षशील और पार्टी के समर्पित सिपाही रहे है और उनकी पार्टी के प्रति निष्ठा और मेहनती होने के कारण पार्टी ने बहुत अहम जिम्मेदारी सौंपी है। 2025 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह पद काफी अहम है। नीतीश कुमार ने आगामी चुनाव की तैयारी में युवाओं को भी जिम्मेदारी देकर आगे की राजनीति साधने का प्रयास किया है। मनोनीत विधानसभा प्रभारी महेश ने कहा कि नीतीश कुमार ने जिस तरह से बिहार की तस्वीर और युवाओं को रोजगार देकर तकदीर बदली है। निश्चिंत तौर पर 2025 में फिर से नीतीश 225 सीटों के साथ सरकार बनाएगी। पद मिलने पर शीर्ष नेतृत्व को आभार जताया। प्रभारी बनाये जाने पर जमुई जदयू जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र महतो, युवा नेता महेश सिंह राणा, चंद्रशेखर आजाद, नीतिश कुमार, सूजीत मेहता, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शीतल मेहता सहित कई जदयू कार्यकर्ताओं ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।
डीपीएस स्कूल में क्वीज सह फूड फेस्टिवल प्रतियोगिता आयोजित
अलीगंज। संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डीपीएस पब्लिक स्कूल अवगीला में सोमवार को वर्ष के अंतिम दिन में विद्यालय परिवार की ओर क्वीज सह फूड फेस्टिवल कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय डायरेक्टर सौरभ कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया। वही विद्यालय डायरेक्टर ने बच्चों को अंतिम साल की विदाई व नव वर्ष की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि आज साईंस काफी तेजी से ग्रोथ कर रहा है। इसलिए सभी साईंस विषय पर विशेष रूप से ध्यान दें। साथ ही, विद्यालय प्रबंधन की ओर से फूड फेस्टिवल में सभी बच्चे व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने फूड फेस्टिवल में विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजनों का स्वाद चखा। मौके पर शिक्षक बिपिन कुमार सिंह, राधेश्याम कुमार वर्मा, शबबर अली, गोपाल कुमार, मो अजीम, अमरकांत, पूनम कुमारी, नेहा कुमारी, ममता कुमारी के अलावे कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
असफलता जीवन का छोटा पड़ाव, सबक लेकर आगे बढ़ना है : सुशांत
बीएसडीसी गिद्धौर में मोटिवेशनल सेशन का आयोजन
गिद्धौर। संवाददाता। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित ब्लॉक स्किल डेवलपमेंट सेंटर में नववर्ष के पूर्व दिवस पर मोटिवेशनल सेशन का आयोजन किया गया, जिसमें मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के अध्यक्ष सुशांत साईं सुंदरम ने स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग ले रहे प्रशिक्षुओं को सकारात्मकता के साथ जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कहा कि भारत युवाओं का देश है। संसार में सर्वाधिक युवा जनसंख्या भारत में ही है। ऐसे में यह आवश्यक है कि जीवन में सकारात्मकता बनाते हुए हमें आगे बढ़ना है, जिससे स्वयं के उत्थान के साथ साथ देश की भी उन्नति होगी। असफलता जीवन के एक छोटा सा पड़ाव मात्र है, इससे हतोत्साहित नहीं होना है। बल्कि असफलताओं से सबक लेते हुए फिर से नई उम्मीद के साथ प्रयास में जुट जाना है, सफलता जरूर मिलेगी। वहीं सेंटर कॉर्डिनेटर चुनचुन कुमार ने कहा कि बीएसडीसी में बच्चे तकनीकी शिक्षा के साथ साथ स्किल डेवलपमेंट का भी प्रशिक्षण ले रहे हैं। पूर्व के कई प्रशिक्षु वर्तमान में अच्छे जगहों पर कार्यरत भी हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रशिक्षु मौजूद रहे।
जमुई के नए एसपी मदन कुमार आनंद ने किया पदभार ग्रहण
कहा : नक्सलवाद और अपराध नियंत्रण पर रहेगा विशेष ध्यान
जनता की समस्याओं पर रहेगी खास नजर
जमुई। संवाददाता। जमुई के नए पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद ने मंगलवार को अपना कार्यभार संभाल लिया। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में 34वें एसपी के रूप में श्री आनंद को निवर्तमान पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश ने पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया। इसके बाद उन्हें सम्पूर्ण प्रभार सौंप दिया। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने एसडीपीओ सतीश सुमन, डीएसपी मुख्यालय मो. आफताब अहमद, एएसपी अभियान ओंकार नाथ सिंह के अलावे मौजूद पुलिस अधिकारियों से भी शिष्टाचार भेंट की और अतिविशिष्ट बिंदुओं पर संवाद किया।
नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद ने इस दरम्यान जमुई के पत्रकारों से भी मुलाकात की और उनका शालीन अभिवादन स्वीकार किया। नवागत एसपी ने पत्रकारों से कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता लंबे समय से लंबित मामलों का निपटारा करना और नक्सलियों के साथ अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजना है। नक्सलवाद और अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। नक्सल और अपराध की रोकथाम को लेकर रणनीति जो बनी है, उस पर तेजी से काम होगा और अवांछित तत्वों को किसी भी हालत में बक्सा नहीं जाएगा। बेहतर पुलिसिंग के साथ बेहतर विधि व्यवस्था के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। जनता की समस्याओं पर खास नजर रहेगी। वे जनता के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे। आर्थिक अपराध पर भी लगाम लगाया जाएगा। अवैध कारोबार की किसी को भी छूट नहीं दी जायेगी। आर्थिक अपराध के खिलाफ रणनीति तय कर दोषी लोगों के विरुद्ध विधि- सम्मत कार्रवाई की जाएगी। नक्सलियों और असामाजिक तत्वों को किसी भी सूरत में कानून को हाथ में लेने की इजाजत नहीं होगी। जनता को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए और अधिक बेहतर कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने पत्रकारों के साथ जिला के निवासियों से सकारात्मक सहयोग की अपील की।
अंकित करने वाली बात है कि मदन कुमार आनंद 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। जमुई में उनका यह दूसरा पदस्थापन है। इसके पहले वे यहां 06 जून 2010 से 25 जुलाई 2012 तक डीएसपी मुख्यालय के पद पर आसीन रहे। इस दरम्यान उनका कार्य अति सराहनीय रहा। उन्हें जांबाज पुलिस पदाधिकारी के रूप में नामित किया जाता है।
प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जमुई। संवाददाता। डीएम अभिलाषा शर्मा के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंड के ग्राम पंचायत परिसर में “प्रशासन आपके द्वार ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दरम्यान नामित पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और उनकी कठिनाइयों को जाना। मौके पर व्यथित जनों से समस्याओं से जुड़े आवेदन भी लिए गए। कुछ आवेदनों का ऑन द स्पॉट निपटान किया गया तो कुछ आवेदन को विधि सम्मत कार्रवाई के लिए नामित विभागों को भेजे गए।
अंकित अधिकारियों ने प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के जरिए आमजनों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। पदाधिकारी ने पीएम आवास, मनरेगा, आपूर्ति, पेंशन, हर घर नल का जल, विद्युत, स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनवाड़ी, कृषि, परिवहन, उद्योग, श्रम आदि विभागों से जुड़े कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से चर्चा की और इसके संबंध में उपस्थित जनों को वांछित जानकारी देकर उनका क्षमतावर्धन किया।
जिलाधिकारी ने अपने संदेश में कहा कि हितकारी कार्यों के लिए सरकार कटिबद्ध है। फ्लैक्स के जरिए कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर मद्य निषेध, समाज कल्याण, आईसीडीएस, स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन, उद्योग, श्रम आदि विभागों की ओर से स्टॉल लगाए गए हैं। जरूरतमंद लोग यहां वांछित जानकारी हासिल करें। साथ ही, आवेदन के जरिए अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराकर उसका निदान कराएं। अधिकारियों ने इस अवसर पर समेकित बाल विकास परियोजना के तहत एनीमिया, पूरक पोषाहार, पोषण भी पढ़ाई भी, पर्यावरण संरक्षण आदि संचालित कार्यक्रमों की जानकारी दी और इसका लाभ लेने की अपील की। नामित जनों ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से केंद्र पर एनीमिया जांच के लिए कैंप लगाए जाने की बात बताते हुए कहा कि लोग इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ लें। प्रखंड और अंचल स्तरीय पदाधिकारी, पंचायत जनप्रतिनिधि आदि नामित जन प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में उपस्थित थे।
नही रहे पूर्व आरडीडी और पाली भाषा के अनुवादक अंगराज चौधरी
चंद्रमंडी। संवाददाता। चकाई प्रखंड के रामचंद्रडीह पंचायत अंतर्गत सिमरटीलहा गांव निवासी प्रकांड विद्वान पूर्व आरडीडी और पाली भाषा के अनुवादक अंगराज चौधरी का 92 वर्ष की उम्र में मंगलवार की सुबह पटना में उनके निजी आवास पर अचानक निधन हो गया। वे बिल्कुल स्वस्थ थे। अंतिम दिनों में भी वे पाली भाषा का अनुवाद करते रहे। पाली भाषा में अनुवादक के रूप में बेहतरीन काम करने पर उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने सम्मानित भी किया था। वह अपने पीछे तीन पुत्र, दो पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन की सूचना से प्रखंड में शोक की लहर दौड़ गई। उनके पुत्र सुनील चौधरी ने बताया कि देर रात उनका शव पैतृक आवास ले जाया जाएगा, जहां अजय नदी तट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इधर उनके निधन की सूचना पाकर बड़ी संख्या में उनके चाहने वाले उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। सिमराटील्हा जैसे ग्रामीण इलाकों में पैदा होकर अंगराज चौधरी ने कठिन परिश्रम के बदौलत शिक्षा विभाग में आरडीडी जैसे पद को सुशोभित किया। इसके साथ ही उन्होंने कई किताबें भी लिखी तथा पाली भाषा के अनुवादक के रूप में वे जाने जाते थे। उन्होंने कई देशों में जाकर पाली भाषा का अनुवाद किया। उनकी गिनती प्रकांड विद्वान के तौर पर होती थी। लोगों ने उनके निधन को चकाई के लिए तथा पाली भाषा के लिए अपूरणीय क्षति बताया। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में भाजपा नेता अंगराज राय, जदयू पूर्व प्रखंड अध्यक्ष शिवपूजन सहाय, अधिवक्ता दानी शंकर राय, समाजसेवी रंजीत राय, सुबल पांडे, भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन के प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप राय, बबलू रजक, तनवीर अंसारी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल है।
चावल लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, चालक घायल
चंद्रमंडी। संवाददाता। चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के चकाई जमुई मुख्य मार्ग पर बामदह स्थित मुंशी पुल के समीप मंगलवार सुबह बंगाल से चावल लेकर समस्तीपुर जा रहा ट्रक घुमावदार मोड़ पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें ट्रक चालक समस्तीपुर निवासी अभय कुमार घायल हो गया जबकि उपचालक को भी मामूली चोट लगी है। दोनों को इलाज के लिए पुलिस ने चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों का इलाज किया गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को कब्जे में ले लिया है। बताया जाता है कि तेज गति और घुमावदार मोड़ होने के कारण यह दुर्घटना हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस को तैनात किया गया है और चावल को सुरक्षित कर दिया गया है। हालांकि कई बोरा चावल का पैकेट क्षतिग्रस्त हो गया। चालक ने बताया कि ट्रक पर 500 बोरा से अधिक चावल लदा हुआ था।
विद्यालय का ताला तोड़कर चावल की चोरी
चंद्रमंडी। संवाददाता। बिचकोड़वा थाना अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय संघरा में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए दस बोरा मध्याह्न भोजन का चावल चुरा ली। विद्यालय के एचएम राजेंद्र कुमार ने बताया कि विद्यालय के बीच कमरा में रखा दस बोरा चावल अज्ञात चोरों ने सोमवार रात्रि को दरवाजा का ताला तोड़कर निकाल कर ले गए। जब मंगलवार की सुबह विद्यालय खुलने पर रसोइया एवं छात्र-छात्रा तथा शिक्षक लोग विद्यालय पहुंचे तो देखा कि दरवाजा में ताला लगा नहीं है तथा अंदर कमरे में चावल बिखरा पड़ा हुआ है। तब मुझे चोरी हो जाने की जानकारी हुई। इस कमरा में रखा दस बोरा चावल गायब है। एचएम ने बताया कि मामले की सूचना प्रखंड साधनसेवी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तथा बिचकोड़वा थाना को दे दी गई है।
केंद्रीय मजदूर संगठन एचएमएस के नेताओं ने किया सीएमडी से औपचारिक मुलाकात
पांडवेश्वर। आसनसोल। संवाददाता। केंद्रीय मजदूर संगठन एचएमएस ने अपने महामंत्री और जेबीसीसीआई सदस्य एस के पांडेय के नेतृत्व में ईसीएल के सीएमडी सतीश झा से उनके कार्यालय में जाकर औपचारिक मुलाकात किया और फूल का गुलदस्ता देकर ईसीएल का दायित्व संभालने पर बधाई दी। इसके बाद एचएमएस नेताओं के साथ अपने सभागार में एक बैठक किया और ईसीएल की स्थिति को लेकर विस्तार से चर्चा किया और सभी मजदूर संगठनों कर्मियों से ईसीएल के विकास को लेकर अपनी सहयोग देने की बात कही। सीएमडी से मुलाकात करने वालों में ईसीएल के सभी क्षेत्रों के एचएमएस के क्षेत्रीय सचिव के अलावा केंद्रीय नेता प्रफुल्लो चटर्जी, कॉरपोरेट नेता बीड़ी नोनिया, शबे आलम, सोनपुर बाजारी के एचएमएस के युवा नेता कौशिक घोष के अलावा अन्य उपस्थित थे। एचएमएस नेताओं ने एक स्वर से ईसीएल के विकास में हर संभव अपनी योगदान देने के साथ अपने कर्मवीर श्रमिको से सहयोग की अपील करेंगे।
प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन
सोनो। संवाददाता। जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा जमुई के निर्देश पर प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम विकास शिविर का आयोजन मंगलवार को गंदर पंचायत के काली पहाड़ी गांव स्थित मनरेगा भवन में किया गया, जहां पर प्रखंड और स्वास्थ्य विभाग सोनो के प्रशासनिक लोग मौजूद हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता गंदर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुनिल रविदास ने किया। आयोजित ग्राम विकास शिविर में बड़ी संख्या में आये फरियादियों ने अपनी शिकायत और समस्या का आवेदन सौंपा गया। कार्यक्रम में उपस्थित मनरेगा पदाधिकारी संजय कुमार एवं श्रम पदाधिकारी मुकेश कुमार की अगुवाई में आयोजित शिविर में स्वास्थ्य विभाग एवं प्रखंड मुख्यालय के अन्य पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहे।
इधर स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाया गया हेेल्थ शिविर में विभिन्न प्रकार के मरीजों का नि:शुल्क जांच कर औषधियां वितरण की गई, जिसमें तकरीबन चार दर्जन से अधिक लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया, जिसमें एनिमिया, घुटना में दर्द, सर्दी और खांसी, बुखार एवं खुजली आदि सहित अन्य मरीज शामिल थे। प्रखंड मुख्यालय सोनो से आये आरोग्य मित्र पिंटू कुमार ने 70 से अधिक आयु वर्ग के दर्जनों लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया। स्वास्थ्य विभाग की टीम में डाक्टर अर्चना कुमारी के साथ एएनएम संजु कुमारी एवं विभा कुमारी, जेएनएम अशोक सैन तथा फार्मासिस्ट ललन पासवान शामिल थे। ज्ञात हो कि आयोजित शिविर में सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए इस योजनाओं का लाभ उठाने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सुनील रविदास के अलावा वार्ड सदस्य शिशुपाल माथुरी, गंदर पैक्स कुंदन प्रसाद यादव, समाजसेवी नित्यानंद माथुरी, ब्रह्मदेव यादव, भगवान शर्मा , कृष्णा माथुरी, विजय यादव सहित बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी वर्ग के लोग मौजूद थे।