साहिबगंज। संवाददाता। विधानसभा आम चुनाव-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शिता से संपन्न कराने को लेकर डीईओ सह डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, रिटनिंर्ग ऑफिसर की मौजूदगी में प्रथम रेंडमाइजेशन के पश्चात शुक्रवार से विधानसभावार विखंडीकरण की प्रक्रिया शुरू हुई। प्रथम रेंडमाइजेशन में 01-राजमहल विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 383 के लिए बीयू 478, सीयू 478, वीवीपैट 497 व 02-बोरियो विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1348 के लिए बीयू 435, सीयू 435, वीवीपैट 452 एवं 03-बरहेट विस में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 277 के लिए बीयू 346, सीयू 346, वीवीपैट 360 आवंटित किया जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जल्द ही द्वितीय रेंडमाइजेशन भी नियमानुसार किया जाएगा। जिसके बाद बूथों के लिए ईवीएम, वीवीपैट का आवंटन हो जाएगा। ईवीएम संबंधित क्षेत्रों के सहायक रिटनिंर्ग ऑफिसरों को तकनीकी रूप से सौंपी गई। सभी ईवीएम को स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरों की नजर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है। मौके पर अपर समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी गौतम भगत, सभी राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
मतदाता जागरुकता को लेकर बैठक
साहिबगंज। संवाददाता। मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को डीडीसी कार्यालय कक्ष में जिला अंतर्गत गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। डीडीसी ने मतदाताओं को जागरुक करने की अपील की। मौके पर समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव, सुमित चौबे, आशीष यादव, गौरव कुमार, नवीन कुमार, रजिया परवीन व गैर सरकारी संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
कमिश्नर ने की विधि-व्यवस्था संधारण की समीक्षा
साहिबगंज। संवाददाता। आगामी विधानसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर अन्तर्राज्यीय बॉर्डर सीलिंग एवं विधि-व्यवस्था संधारण व अन्य मुद्दों पर संथालपरगना कमिश्नर लालचंद डाडेल ने पाकुड़ परिसदन में अन्तर्राज्यीय बैठक की। साहिबगंज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त हेमंत सती अपने कार्यालय प्रकोष्ठ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उक्त बैठक में जुड़े। कमिश्नर ने कई आवश्यक निर्देश दिया।
चेकनाका पर दो लाख रुपये का कैश बरामद
बरहरवा। संवाददाता। थाना क्षेत्र के बेवा पुल स्थित महताबपुर चेकनाका पर पुलिस ने शुक्रवार को दो लाख रुपये नकद बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन संख्या डब्ल्यूबी 65 सी 8043 की तलाशी लेने पर उससे 02 लाख रुपए की नकद राशि बरामद हुई। वाहन चालक व मौजूद व्यक्ति से राशि का कोई उचित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर फिलहाल राशि जब्त कर ली गई है।
विवाहिता से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
राजमहल। संवाददाता। थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म मामले के आरोपी खुटहरी पंचायत के जोबो निचिन्ता गांव निवासी जयसिंह मरांडी को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की विवाहित महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए थाना कांड संख्या 165/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
राजमहल उपकारा में हुई छापामारी
राजमहल। संवाददाता। वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार गुरुवार की देर रात्रि राजमहल उपकारा में सघन एसडीपीओ कपिल कुमार के नेतृत्व में सघन छापामारी की गई। इस दौरान एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी मुख्य रूप से उपस्थित थे। अभियान में जेल के अंदर विभिन्न वार्डों की तलाशी ली गई। एसडीपीओ ने कहा कि जांच के दौरान किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई है। जेल के अंदर की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा एवं सभी सेल की बारी-बारी से जांच की गई। जेल के दस्तावेजों का अवलोकन करते हुए उपकाराधीक्षक को जेल मैनुअल का पालन करने का निर्देश दिया गया है। मौके पर बीडीओ उदय कुमार सिन्हा, डॉ. उदय टुडू, नगर प्रशासक स्मिता किरण, राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर, राधानगर थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय, उपकाराधीक्षक प्रिंस कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
छेड़खानी मामले में केस
राजमहल। संवाददाता। तीनपहाड़ थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने जबरन अपहरण करने का प्रयास करने एवं अश्लील हरकत करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि 18 अक्टूबर को गंगा स्नान कर अपना डेरा नया बाजार आ रही थी। तभी बालू प्लॉट सीढ़ी के पास हाजी बादल टोला निवासी मसरूल शेख अश्लील हरकत करते हुए गाली-गलौज की। थाना कांड संख्या-175/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
भाजपा प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम ने बोरियो विधानसभा से किया नामांकन
-राजमहल से एक, बरहेट से एक और बोरियो से दो ने दाखिल किया नामांकन
साहिबगंज। राजमहल। संवाददाता। विधानसभा चुनाव- 2024 के दूसरे व अंतिम चरण के नामांकन प्रक्रिया के तहत चौथे दिन शुक्रवार को जिला के राजमहल, बोरियो व बरहेट विस क्षेत्र से कुल 04 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। राजमहल विस से कुल 01 नामांकन दाखिल हुए। पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी रामेश्वर मंडल ने राजमहल अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ कपिल कुमार के समक्ष नामांकन प्रपत्र दाखिल किया। वहीं बरहेट विस से एक निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया। निर्दलीय प्रत्याशी सेवास्टियन हेंब्रम ने समाहरणालय स्थित अपर समाहर्ता कार्यालय में अपर समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी गौतम कुमार भगत के कक्ष में उनके समक्ष नामांकन दाखिल किया। जबकि बोरियो विधानसभा से दो नामांकन दाखिल हुआ। भाजपा प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम ने अपने एक प्रस्तावक के साथ सदर अनुमंडल कार्यालय स्थित सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अंगारनाथ स्वर्णकार के समक्ष दो सेट में अपना नामांकन प्रपत्र दाखिल किया। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी मंडल हांसदा ने भी नामांकन किया।
तीन वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बरहरवा। संवाददाता। कोटालपोखर थाना पुलिस ने विजयपुर, न्यू बस्ती निवासी वारंटी अमजद अंसारी, जाकिर अंसारी व सलाम अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थाना प्रभारी चंदन ने बताया कि फरार चल रहे तीनों वारंटियों को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
चौथे दिन तीन विस से 11 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र खरीदा
-तीनों विस से कुल 30 अभ्यर्थियों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा
साहिबगंज। संवाददाता। जिले के तीन विधानसभा राजमहल, बोरियो व बरहेट सीट पर विधानसभा आम चुनाव 2024 के नामांकन प्रक्रिया चौथे दिन 11 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र खरीदा। जानकारी के अनुसार राजमहल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नीलू देवी, बोरियो से सूर्य नारायण हांसदा, उमेश मड़ैया, पौलुस मुर्मू, मरंग मरांडी, मुकेश सोरेन, अरुण कुमार बेसरा ने प्रपत्र खरीदा। वहीं बरहेट से थॉमस सोरेन, गमालियल हेंब्रम, रानी हांसदा, दिनेश सोरेन ने नामांकन पर्चा खरीदा। ज्ञात हो कि पहले दिन 22 अक्टूबर को तीनों विस क्षेत्र से 13 अभ्यर्थियों व दूसरे दिन 23 अक्टूबर को राजमहल व बोरियो विस से कुल 04 अभ्यर्थियों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा था। वहीं तीसरे दिन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नंदलाल साह व रणधीर प्रसाद ने नामांकन प्रपत्र खरीदा। अब तक तीनों विस से कुल 30 अभ्यर्थियों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा है। जबकि अब तक 10 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है।
ईडी ने दूसरे दिन सीटीएस के पत्थर खदान की करायी मापी
साहिबगंज। संवाददाता। साहिबगंज पहुंची ईडी की टीम ने शुक्रवार को दूसरे दिन मंडरो अंचल के जोकमारी पहाड़ मौजा पर संचालित सीटीएस क्रशर प्लांट में जांच पड़ताल की। वहीं तीन सदस्यीय टीम ने जोकमारी पहाड़ स्थित सीटीएस के पत्थर खदान पहुंच कर वन विभाग के पदाधिकारी के साथ खदान की मापी कराई। मापी के बाद देर शाम ईडी की मिर्जाचौकी में देखी गई। ज्ञात हो कि दाहू यादव के घर और दबिश देने के बाद ईडी की टीम दोपहर को सीटीएस क्रशर प्लांट पहुंची थी। जहां से रात करीब 11:30 बजे वापस सर्किट हाउस लौटी थी। बताया जाता है कि ईडी की टीम ने क्रशर प्लांट के कई दस्तावेज खंगाले हैं। ईडी की कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
वोटरों को बता दिया है, उनका चुनाव चिन्ह अब कमल है : लोबिन
-बोरियो से भाजपा प्रत्याशी ने की जनसभा
साहिबगंज। संवाददाता। लोकसभा चुनाव में उनके वोटरों को बरगलाया गया था। इस बार उन्होंने सबको बता दिया है कि उन्हें भाजपा से टिकट मिला है। उनका चुनाव चिन्ह अब कमल फूल है। उक्त बातें भाजपा बोरियो विधानसभा के प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम ने शुक्रवार को नामांकन करने के बाद पत्रकारों से कहीं। इसके पूर्व कृषि विभाग के मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए लोबिन हेंब्रम ने कि जेएमएम पार्टी अब डूबती हुई नाव है। प्रदेश की जनता जान चुकी है। जेएमएम में अच्छे लोगों की जगह नहीं बल्कि लूट-खसोट करने वाले सरकार चला रहे हैं। कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठी मुद्दा का संज्ञान हाइकोर्ट ने लिया है। बांग्लादेशी आदिवासी बेटियों से शादी करके जमीन लूट रहे हैं। सरकार को एक्शन लेना चाहिए था। लेकिन सरकार ने वोट बैंक की खातिर इसको बढ़ावा दिया। प्रदेश सरकार ने स्थानीय नीति भी नहीं बनाई। जिससे दूसरे प्रदेश के लोग यहां रोजगार कर रहे हैं और स्थानीय युवा बेरोजगार बैठे हैं। जनसभा को राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा ने भी संबोधित किया। कहा कि 23 नवंबर को झारखंड में भाजपा व एनडीए की सरकार बनना तय है। अब हेमंत सोरेन सरकार की कुशासन का अंत होगा। गठबंधन की सरकार ने न युवाओं को ना ही नौकरी दी ना ही बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया। वादाखिलाफी का रिकॉर्ड बनाते हुए झारखंड को भ्रष्टाचार व घुसपैठियों का ठिकाना बना दिया। मौके पर रामानंद साह, मनोज, आनंद मोदी, प्रेमलाल मंडल सहित अन्य थे।
शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार होगी प्राथमिकता : सुनील
-निर्दलीय प्रत्याशी ने की प्रेस कांफ्रेंस
साहिबगंज। संवाददाता। सत्ता में बैठे लोग आमलोगों व जनता का उनके साथ प्रेम देख कर कहीं न कहीं भयभीत हो गए हैं। उक्त बातें राजमहल विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी सुनील यादव ने शुक्रवार को शोभनपुर भट्ठा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहीं। उन्होंने कहा कि राजनीति पृष्ठभूमि से हैं। 2015 में उन्होंने चुनाव लड़ा था। उस समय उन्हें लगभग 5500 वोट मिले थे। उस समय से सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं। कहा कि राजमहल क्षेत्र की जनता को मैसेज देना चाहते हैं कि जिला परिषद उपाध्यक्ष रहते हुए उन्होंने अपने क्षेत्र में जिस तरह से काम किया, विधानसभा जीतने के बाद उसी तरह से काम करना चाहते हैं। उनका प्रयास है कि पिछड़े व निचले तबके के लोगों की आवाज बनें। पिछड़ों की आवाज दबाई जा रही है। यहां रोजगार नहीं होने से लोग दिल्ली, मुंबई व अन्य जगहों पर मजदूरी कर रहे हैं। यहां उद्योग नहीं होने से गरीब मर रहे हैं। यहां रोजगार दिलाने से ऐसे मजदूर यहीं कमाएंगे और परिवार के साथ रहेंगे। दूसरे प्रदेशों में मजदूरी करने वाले कई मजदूरों की वहां मौत हो जा रही है। उनकी कमाई उनका शव घर लाने में लग जा रही है। वो नहीं चाहते कि यहां के लोग बाहर कमाने जाएं। कहा कि यहां डॉक्टर व नर्स की कमी के चलते प्रसूता महिला का प्रसव रास्ते हो जा रहा है। बहुत सारे उपस्वास्थ्य केंद्र बने हैं। लेकिन डॉक्टर नहीं होने से लोग झोलाछाप से इलाज कराने को मजबूर हैं। विधानसभा में गए तो यहां मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज खुलवाएंगे। ताकि यहां के बच्चे यहीं पढ़ाई कर सकें। राजनीति में आने के बाद से यहां खासमहाल की पुरानी समस्या को देख रहे हैं। कहा कि आश्वस्त करते हैं कि जीतने के बाद खासमहाल समाप्त करने के लिए पूरजोर तरीके से आवाज उठाएंगे। राजमहल में गंगा पुल भी जरूरी है ताकि वहां से व्यापार का रास्ता खुले। सुनील यादव ने कहा कि गुरुवार को नामांकन के लिए जाते समय उनके यहां ईडी ने रेड कर दिया। ये उन्हें नॉमिनेशन करने से रोकने के लिए था। ऊपर वाले का शुक्र है कि किसी तरह निकल कर नामांकन कर दिए। इसी तरह से पिछड़े वर्ग के लोगों की आवाज दबाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं।
तीन सीनियर सिटीजन प्रत्याशी खर्च करेंगे पेंशन की राशि !
-बोरियो प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम की चल-अचल संपत्ति में इजाफा
साहिबगंज। संवाददाता। बरहेट विस से नामांकन करने वाले निर्दलीय प्रत्याशी सेवास्टियन हेंब्रम (62) माइनिंग इंजीनियर हैं। आय का स्रोत पेंशन से है। उनकी चल संपत्ति 1,78,5000, अचल संपत्ति 32,85,000 रुपये की है। पत्नी के पास 4,90000 रुपये की चल व 22,90,000 रुपये की अचल संपत्ति है। राजमहल से पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी रामेश्वर मंडल (67) बीए पास हैं। पेंशनर हैं। इनके ऊपर एक केस है। इनकी चल संपत्ति 8,10,000 है। अचल संपत्ति 2,40,0000 है। इनकी पत्नी की चल संपत्ति 15,74,800 जबकि अचल संपत्ति 2,50,0000 है। बोरियो से भाजपा प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम (73) की शिक्षा मैट्रिक तक है। इनके ऊपर 01 केस है। उनकी चल संपत्ति 1,05,50, 748 रुपये जबकि अचल संपत्ति 85,00000 रुपये की है। पत्नी की चल संपत्ति 30,30,000 रुपये व अचल संपत्ति 10,00000 रुपये की है। लोकसभा चुनाव में
लोबिन ने 01 करोड़, 14 लाख, 61 हजार, 301 रुपये की चल संपत्ति व 79 लाख, 50 हजार रुपये की अचल संपत्ति जबकि पत्नी की 29 लाख, 04 हजार की चल संपत्ति दर्शायी थी। वहीं निर्दलीय मंडल हांसदा (70) की शिक्षा इंटर तक है। पेंशनर हैं। उनकी चल संपत्ति कुल 7,00000 रुपये की है।
मतदान स्वस्थ लोकतंत्र की पहचान : रणजीत
राजमहल। तीनपहाड़। संवाददाता। देश के प्रथम आम चुनाव 25 अक्टूबर, 1952 एवं अंतर राष्ट्रीय कलाकार दिवस पर मॉडल कॉलेज में प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में कार्यशाला हुई। जिसमें डॉ. रमजान अली ने अंतर्राष्ट्रीय कलाकार दिवस के इतिहास और महत्व से अवगत कराया। डॉ अमित कुमार ने भारत में हुए पहले आम चुनाव 1952 के परिदृश्य पर चर्चा की। प्राचार्य डॉ. रणजीत सिंह ने छात्र-छात्राओं से मतदान करने की अपील करते हुए अपने आसपास के लोगों को भी मताधिकार के लिए प्रेरित करने को कहा। मौके पर कर्मी मोहन सिंह, सुमित कुमार साह, बबलू हेंब्रम, प्रकाश महतो, करमू महतो एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
कचरा निष्पादन के लिए किया जागरुक
तालझारी। संवाददाता। ममता जागृति संस्था ने शुक्रवार को पर्यावरण सरंक्षण एवं गीला व सूखा कचरा के निष्पादन के लिए नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरुक किया। मौके पर जिला को-ऑर्डिनेटर राजवर्धन कुमार, प्रखंड को-ऑर्डिनेटर कमलेश कुमार, अजय कुमार, अनीता साहा, संगीता हसन, पंचायत की सहिया, सेविका उपस्थित थे।
बांझी स्वास्थ्य उपकेंद्र में मोबाइल टॉर्च जला कर हो रहा इलाज
बोरियो। संवाददाता। बांझी स्वास्थ्य उपकेंद्र में पिछले एक महीने से सोलर सिस्टम खराब होने से बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। पंचायत समिति सदस्य अमन कुमार ने बताया कि इनवर्टर खराब होने से मरीजों का मोबाइल का टॉर्च जलाकर इलाज किया जा रहा है। इधर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सलखुचंद्र हांसदा ने बताया कि सोलर सिस्टम ठीक कराने के लिए इंजीनियर से बात की गई है। जेनरेटर के लिए भी तेल उपलब्ध करा दिया गया है। मरीजों के इलाज में अब दिक्कत नहीं होगी।
तीन डॉक्टरों का स्थानांतरण
साहिबगंज। संवाददाता। डीसी हेमंत सती के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया ने शुक्रवार को सदर अस्पताल के तीन डॉक्टर का स्थानांतरण किया है। मिली जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में पदस्थापित अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. सचिन कुमार को रेफरल अस्पताल बरहेट व रेफरल अस्पताल बरहेट में पदस्थापित अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. तापस मुर्मू को सदर अस्पताल एवं सदर अस्पताल में पदस्थापित नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शाहबाज हुसैन को अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल में पदस्थापित किया गया है।