साहिबगंज। संवाददाता ज़िले के 4 उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन को लेकर गुरुवार को समाहरणालय परिसर से प्रचार रथ रवाना हुआ। डीसी रामनिवास यादव ने रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस बीच डीसी ने बताया कि ज़िले में तालझारी, सकरीगली, प्लस टू बीडी उच्च विद्यालय में कक्षा 6, 7, 8 व 9, उत्क्रमित पल्स टू आदर्श कन्या उच्च विद्यालय, पोखरिया में बाल वाटिका व कक्षा 1, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कक्षा 6 व मॉडल विद्यालय बरहेट में कक्षा 6, 7 व 8 में बच्चों का नामांकन लिया जा रहा है। उक्त विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई के तहत नामांकन होना है। डीसी ने कहा कि बच्चों को अत्याधुनिक सुविधा के साथ-साथ खेल एवं अन्य रचनात्मक क्षेत्र में भी बढ़ने का मौका मिलेगा। सुदूर से सुदूर गांव के बच्चे भी अब मेडिकल, इंजीनियरिंग आईआईटी की तैयारी कर सकेंगे और राज्य तथा देश का नाम रोशन करेंगे। डीसी ने लोगों से इन विद्यालयों में अपने बच्चों के नामांकन के लिए 15 मई तक आवेदन करने की अपील की। ज्ञात हो कि 2 मई को सूबे के मुख्यमंत्री ने इन विद्यालयों का उद्घाटन ऑनलाइन किया था। इन विद्यालयों में स्मार्ट क्लासरूम कंप्यूटर लैब, साइंस एवं मैथ लेबोरेटरी, एक्टिविटी रूम, खेल के मैदान आदि उपलब्ध हैं। मौके पर डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार, डीईओ दुर्गानंद झा, डीएसई राजेश पासवान, एडीपीओ आशीष कुमार, एपीओ मनोज कुमार व अन्य मौजूद थे।
शहादत दिवस पर याद किये गये जांबाज मुन्ना यादव
साहिबगंज। संवाददाता। शहीद मुन्ना यादव की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर महादेवगंज स्थित आवास में शहादत दिवस मनाया गया। उपायुक्त रामनिवास यादव, सदर सीओ अब्दुस समद, शहीद की पत्नी निताई कुमारी, शहीद के परिजन, भाजपा भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी प्रसाद यादव सहित समाजसेवी, राजनीतिक कार्यकर्ता, प्रशासनिक पदाधिकारियों ने शहीद मुन्ना यादव के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। ज्ञात हो कि 11 मई 2020 को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों से लोहा लेते हुए सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे। उपायुक्त ने कहा कि वीर व जांबाज सैनिकों से देश सुरक्षित है। शहीदों की कुर्बानी कभी भुलाई नहीं जा सकती। भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी प्रसाद यादव ने कहा कि जिले में देश के लिए शहीद होने वाले जवानों की कमी नहीं है। मुन्ना यादव ने साहिबगंज का नाम रोशन किया है। इधर उपायुक्त ने शहीद के परिजनों की समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन भी दिया। मौके पर जय प्रकाश सिन्हा, कांग्रेस नेता मो कलीमुद्दीन, महेंद्र प्रसाद, रंजीत यादव, मनोज यादव, अशोक पासवान, सन्तोष स्वर्णकार सहित ग्रामीण मौजूद थे।
सर्पदंश से 12 वर्षीय बालक की मौत
राजमहल। संवाददाता। थाना अंतर्गत सरकंडा में गुरुवार को जहरीले सांप के काटने से 12 वर्षीय एक बालक की मृत्यु हो गई। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार सरकंडा गांव निवासी राजकुमार मंडल के 12 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार रात को सोने के लिये कमरे में जा रहा था। विद्युत आपूर्ति बाधित थी। कमरे में अंधेरा था। इसी दौरान रात के अंधेरे में उसे पैर में कुछ काटने का एहसास हुआ। उसने अपने घर वालों को बताया। परिजनों ने सोंचा कि चूहा अथवा कीड़ा-मकोड़ा काट लिया होगा। सभी ने इसे हल्के में लिया और सो गए। लेकिन जैसे-जैसे से समय बीतता गया उसकी तबियत बिगड़ने लगी। तब जाकर परिवार वाले को एहसास हुआ कि किसी जहरीला सांप ने काट लिया है। आनन-फानन में परिजनों ने गुरुवार की अहले सुबह मूर्छित मुन्ना को लेकर गांव में ही ओझा गुनी से झाड़-फूंक कराने के चक्कर में रह गये। इस दौरान बालक का इलाज नहीं होने से उसकी मौत हो गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
चटकी हत्याकांड में दो आरोपी को जेल
बोरियो। संवाददाता। थाना क्षेत्र के बांझी में हुए चटकी हत्याकांड में आंगनबाड़ी सेविका मालोती सोरेन के हत्या के दो आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है। जबकि एक के नाम का सत्यापन कर रही है। थाना प्रभारी जगन्नाथ पान ने बताया की चटकी निवासी डॉ नारायण मुर्मू एवं दलदली निवासी होपना हांसदा न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। तीसरे आरोपी मंडवा निवासी मंडल मुर्मू के नाम का सत्यापन नहीं हो पाया है। जिसके चलते नरेश मंडल मुर्मू से पूछताछ की जा रही है।
बाबा मोतीनाथ धाम सेवा ट्रस्ट ने की प्याऊ की व्यवस्था
तीनपहाड़। संवाददाता। भीषण गर्मी को देखते हुए बाबा मोतीनाथ धाम सेवा ट्रस्ट ने तीनपहाड़, राजमहल, तालझारी एवं महाराजपुर में प्याऊ की व्यवस्था की। ट्रस्ट के अध्यक्ष बजरंगी महतो ने बताया कि सभी प्याऊ में प्रतिदिन शुद्ध पेयजल डाला जाएगा। ताकि राहगीरों को गर्मी में ठंडा और स्वच्छ पेयजल मिल सके। मौके पर कोषाध्यक्ष सुकेश कुमार चौधरी, जलकुंभी नोनिया, बादल दास, राजा राम यादव सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
भूतपूर्व सैनिकों ने कर्नल के समक्ष रखी समस्याएं
साहिबगंज। मछुआ सोसाइटी सभागार में गुरुवार को साहिबगंज भूतपूर्व सैनिक संघ के तत्वाधान में ज़िला सैनिक कल्याण कार्यालय, दुमका ने समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया। मुख्यतिथि कल्याण कार्यालय के कर्नल भास्कर चंद्र पांडे ने भूतपूर्व सैनिकों की समस्या सुनी व उनके समाधान की दिशा में पहल का आश्वासन दिया।
भूतपूर्व सैनिकों ने साहिबगंज में सीएसडी कैंटीन खोलने की मांग की। भूतपूर्व सैनिकों ने कहा कि सब्सिडी वाली कैंटीन केवल सिंगारसी में स्थित है। जहां से सामान लाने में समस्या होती है। एक सामान खरीदने के लिए एक दिन का पूरा समय बर्बाद करना पड़ता है।
ऐसे में साहिबगंज में भूतपूर्व सैनिकों के लिए कैंटिन का होना आवश्यक बताया। ताकि यहां के पूर्व सैनिकों को सरकारी सुविधा का लाभ यहीं मिल सके। मौके पर कल्याण कार्यालय अधीक्षक निरंजन महतो, व्यवस्थापक शिवप्रसाद रविदास, साहिबगंज जिला भूतपूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष तेज नारायण राय, संरक्षक एन एच साह, सचिव सह कोषाध्यक्ष अमित तोदी सहित जिले के 60 भूतपूर्व सैनिक मौजूद थे।
अब फाइलेरिया व हाथी पांव रोगियों को मिलेगा दिव्यांग सर्टिफिकेट
साहिबगंज। संवाददाता। सदर अस्पताल में माह के दूसरे गुरुवार को दिव्यांग जांच शिविर लगाया गया। जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दिव्यांगों की जांच की। इस दौरान भीषण गर्मी में भी दिव्यांगों की भीड़ उमड़ पड़ी। देर शाम तक दिव्यांगों की जांच की गई। शिविर का जायजा लेने के बाद डीएस डॉ मोहन पासवान ने बताया कि सरकार की ओर से अब फाइलेरिया व हाथीपांव के मरीजों को दिव्यांगता सर्टिफिकेट दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया व हाथी पांव के ग्रेड थ्री से ऊपर के मरीज की जांच के बाद उन्हें प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा। डीएस ने ऐसे मरीजों को दिव्यांग शिविर में अपनी जांच कराने का आ”ान किया है। इधर शिविर में साहिबगंज के अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ सचिन कुमार, देवघर के अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ अमरीश ठाकुर, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ अनिल कुमार, गोड्डा के नेत्र विशेषज्ञ डॉ अंगेश कुमार, दुमका के मनोचिकित्सक डॉ राम सकल हांसदा ने मरीजों की जांच की। शिविर में 212 मरीजों की जांच की गई। मौके पर संजय कुमार, वरुण, गोपाल तिवारी, मनोज झा, गीता कुमारी, रोजनी मुर्मू, सत्येंद्र प्रसाद, सुधांशु व अन्य मौजूद थे।