देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में बुधवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से मुलाकात कर उनके समस्याओं से अवगत हुए। साथ ही उपायुक्त द्वारा उपस्थित सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएँ सुनी गयी एवं आश्वस्त किया गया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जाँच कराते हुए जल्द से जल्द सभी का समाधान किया जाएगा। जनता दरबार के दौरान विभिन्न आवेदन शिकायत के रूप में आये, जो कि जिले के विभिन्न विभागों एवं अन्य समस्याओं से संबंधित थे। ऐसे में जनता दरबार में सभी शिकायतकर्ता की समस्याएँ को सुनने के पश्चात उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया कि सभी आवेदनों का भौतिक जांच करते हुए, उसका समाधान जल्द से जल्द करें। इसके अलावा उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर अपना प्रतिपुष्टि उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करें।
शहीद शेख भिखारी एवं टिकैत उमराव सिंह को श्रद्धांजलि
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार ने शहादत दिवस पर अमर शहीद शेख भिखारी एवं टिकैत उमराव सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इन दोनों की शहादत अतुलनीय है और हमें सदैव शहादत देने के लिए प्रेरणा देते रहेंगे। इनका शहादत दिवस मनाना तभी सार्थक साबित होगा जबकि हम सभी शहीदों के संघर्ष, बलिदान और समर्पण को आत्मसात करें। निश्चित रूप से शहीद शेख भिखारी और टिकैत उमराव सिंह की शहादत को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। इन शहीद महापुरुषों के सपनों का झारखंड बनाना ही हम सबों का लक्ष्य होना चाहिए और यही इन दोनों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी।
इसीएल कर्मी का आकस्मिक निधन, गांव में शोक
चितरा/संवाददाता। एस पी माइंस चितरा कोलियरी के एक्सक्लूसिव कैरियर में कार्यरत चितरा निवासी 55 वर्षीय गजाधर मिर्धा की बुधवार अहले सुबह आकस्मिक निधन हो गया। वे काफी दिनों से बीमार थे और उनका इलाज चल रहा था। परिजनों के अनुसार अहले सुबह इसीएल कर्मी गजाधर की तबियत अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद परिजनों द्वारा आनन फानन में कोलियरी डिस्पेंसरी में इलाज के लिए लाया गया। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर ईसीएल कर्मी की निधन की सूचना पर यूनियन नेता महेंद्र प्रसाद राणा, मुखिया प्रतिनिधि सुजीत रजक, दीप नारायण पांडेय आदि पहुंचे और शोक संवेदना प्रकट कर शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया। मौके पर मृतक के पुत्र सूरज मिर्धा सहित अन्य उपस्थित थे।
पंचायत स्तरीय सहजकर्ता दल के अंतिम चरण का प्रशिक्षण संपन्न
- अब ग्रामसभा को करेंगे सशक्त
पालोजोरी/संवाददाता। सबकी योजना, सबका विकास अभियान के तहत पंचायत स्तरीय सहजकर्ता दल के अंतिम चरण का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रखंड सभागार में बुधवार को संपन्न हो गया। प्रखंड के बगदाहा, कसरायडीह, सिमलगढ़ा, जमुआ, बरजोरी और कुंजोड़ा पंचायतों से अलग अलग वर्ग से कुल 42 प्रतिभागियों ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया। मास्टर ट्रेनर सह मुखिया राजीव रंजन और नीतू कुमारी ने प्रतिभागियों को बताया कि यहां से प्रशिक्षण लेकर उन्हें अपने पंचायत और गांव की ग्रामसभा को सशक्त करना है। सतत विकास लक्ष्यों को चिह्नित कर उसे प्राप्त करने के लिए ग्रामसभा की क्या योजना होगी, उसपर प्रशिक्षक द्वारा विस्तार से बताया गया। समूह कार्य के द्वारा सभी ने अपने विषय पर प्रस्तुति भी दी। ग्रामसभा के जरिए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए योजना बनाई जानी है। जानकारी हो कि कुल चार चरण के प्रशिक्षण में पालोजोरी के कुल 25 ग्राम पंचायतों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। मौके पर प्रकाश यादव, सौरभ मिश्रा, किशोर कुमार आदि मौजूद थे।
सेविका चयन के आमसभा में हुआ हंगामा
- प्रभारी सीडीपीओ ने चयन प्रक्रिया किया स्थगित
पालोजोरी/संवाददाता। ग्राम पंचायत महुआडाबर का शिखरनवाडीह आंगनबाड़ी केंद्र का नाता विवादों से हटता नजर नहीं आ रहा है। जहां एक तरफ यहां की पूर्व सेविका पर ग्रामीणों द्वारा मनमाने रवैये का आरोप लगाने से लेकर जांच होने और अंतिम रूप से सेविका के चयनमुक्त होने के मामले को लेकर शिखरनवाडीह आंगनबाड़ी केंद्र विवादों में रहा, वहीं दूसरी तरफ बुधवार को नई सेविका के चयन के लिए बुलाई गई आमसभा में ग्रामीणों के हंगामे के बाद प्रभारी सीडीपीओ अमीर हमजा द्वारा आमसभा स्थगित होने को लेकर एकबार फिर से विवाद छिड़ गया है। बुधवार को जब प्रभारी सीडीपीओ चयन के लिए गांव पहुंचे, तो चयन प्रकिया को लेकर ग्रामीणों के बीच हंगामा हो गया। हंगामे को देखते हुए प्रभारी सीडीपीओ ने आमसभा को स्थगित कर दिया। मौके पर मुखिया मुनू चौड़े, वार्ड सदस्य पवन हालदार, एलएस गायत्री देवी, सहायिका रंभा देवी, सहायक अध्यापक निर्मल मंडल, ग्राम प्रधान नरेश हालदार, पिंटू हालदार, सरफराज अंसारी, फिरोज अंसारी, सरफुद्दीन अंसारी, दिलीप हालदार, नगेन मंडल, लालटू हालदार आदि मौजूद थे।
आज से चिह्नित जगहों पर नियमित जलेगा अलाव : नगर प्रशासक
- लोगों को मिलेगी राहत
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र शीतलहर की चपेट में है। तेज पछुवा हवा ने ठिठुरन बढ़ा दिया है। सुबह 8 बजे तक कुहासा के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त रहता है। पिछले सात दिनों से मधुपुर का अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस था। लगातार तापमान आयी गिरावट और तेज पछुवा हवा ने लोगों को परेशान कर दिया है।
लोग घरों में दुबकने को विवश हो गये हैं। शीतलहरी की प्रकोप को देखते हुए अनुमंडल अस्पताल को सर्तक कर दिया गया है। यहां 24 घंटे डॉक्टर और कर्मचारियों की तैनाती का निर्देश है। ओपीडी में सर्दी खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला उपायुक्त के निर्देश पर नगर परिषद प्रशासन ने शहरी क्षेत्र में 17 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है। बुधवार से गांधी चौक और रेलवे स्टेशन पर अलाव की व्यवस्था की गई। गुरुवार से अन्य जगहों पर अलाव की व्यवस्था होगी। अलाव की व्यवस्था होने से राहगीर और फुटपॉथी दुकानदारों को राहत मिलेगी।
क्या कहते हैं नगर प्रशासक : नगर प्रशासक सुरेन्द्र किस्कू ने बताया कि शहरी क्षेत्र के खलासी मोहल्ला, भेड़वा मोड़, बस स्टैंड, डालमिया कूप, टेंपो स्टैंड, गांधी चौक, भगत सिंह चौक, मंडल चाय दुकान, प्रेस क्लब मोड़, थाना मोड़, स्टेशन के पास, पनाहकोला चौक आदि स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जाएगी। बुधवार को गांधी चौक और रेलवे स्टेशन के पास अलाव की व्यवस्था कर दी गई है। गुरुवार से सभी चौक-चौराहों पर नियमित अलाव की व्यवस्था कर दी जाएगी।
उमवि अंधरीगादर का तीन कंप्यूटर चोरी
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह थाना क्षेत्र एवं देवघर प्रखंड के अंधरीगादर पंचायत अंतर्गत अंधरीगादर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का तीन कंप्यूटर चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में विधालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बैद्यनाथ यादव सहित विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों ने संयुक्त रूप जसीडीह थाना में आवेदन देकर चोरी की घटना की जानकारी दी। प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री यादव ने कहा कि 24 दिसंबर को विद्यालय खुला होने के बाद 25 दिसंबर 24 से छह जनवरी 25 तक विद्यालय बंद था। सात जनवरी को सुबह नौ बजे विद्यालय खोलने के बाद कंप्यूटर शिक्षक द्वारा कंप्यूटर कक्ष खोला गया तो देखा तीन कंप्यूटर, तीन सीपीयू, तीन बैट्री, तीन की बोर्ड, तीन माउस और एक वेब कैमरा गायब था। साथ ही कंप्यूटर कक्ष का दीवार एवं ताला टूटा हुआ था। जो विद्यालय बंद के दौरान तीन कंप्यूटर आदि की चोरी कर ली गई है। पुलिस ने प्रभारी प्रधानाध्यापक बैद्यनाथ यादव के आवेदन पर जसीडीह थाना में मामला दर्ज कर चोरी की घटना की छानबीन में जुटी है।
शिक्षा स्थापना समिति की बैठक लिए गए कई निर्णय
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में बुधवार को जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने सीधी नियुक्ति, पदस्थापन, सेवासंपुष्टि, वरीय वेतनमान की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त की अनुमति पश्चात 412 शिक्षकों के सेवासंपुष्टि के अलावा 38 शिक्षकों के वरीय वेतनमान को समिति द्वारा स्वीकृत किया गया। बैठक में उपरोक्त के अलावा जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
डीएवी में बच्चों को मानसिक और भावनात्मक कल्याण के रहस्य को सिखाया गया
देवघर/वरीय संवाददाता। भंडारकोला स्थित गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में नववर्ष की सुखद शुरुआत करते हुए आर्ट ऑफ लिविंग के तत्वावधान में कक्षा नवमी के बच्चों को मानसिक और भावनात्मक कल्याण के लिए योग गुरु निशांत के द्वारा महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए। विदित हो कि आर्ट ऑफ लिविंग का उद्देश्य है कि हरेक मनुष्य का मन तनाव रहित हो तथा हिंसा रहित समाज की स्थापना हो तभी हम विश्व शांति को प्राप्त कर सकते हैं। आर्ट ऑफ लिविंग कई तनाव निष्कासन और स्वयं के विकास के लिए कार्यक्रम प्रस्तुत करता रहता है जो कि श्वास तकनीक, ध्यान और योग पर आधारित होता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल कास्टर टाउन के प्राचार्य दिलीप कुमार सिंह और रेड रोज स्कूल के प्राचार्य अनिल कुमार पांडे मौजूद थे। योग गुरु ने आधुनिक समय की समस्याओं के प्रभाव और तनाव को बताया और तनाव को दूर करने के लिए योग को सिखाया। विद्यालय के प्राचार्य बलराम कुमार झा ने बताया कि समग्र रूप से मानसिक और भावनात्मक कल्याण आज की जरूरत है। खासकर विद्यार्थियों के लिए तनाव मुक्त रहकर अध्ययन करना महत्वपूर्ण है इसलिए इस तरह का कार्यक्रम करवाया गया। बच्चों ने आधा घंटा का ध्यान किया। बच्चों ने विद्यालय द्वारा की गई पहल की प्रशंसा की।
पंदनिया पंचायत में जरूरतमंदों के बीच सीओ ने किया कंबल वितरण
मारगोमुंडा/संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत पंदनिया पंचायत में बुधवार को बीडीओ सह सीओ शशि संदीप सोरेन ने उक्त पंचायत में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण कर शुरुवातकिया।मौके पर सीओ ने बताया।भारी ठंड और कनकनी को देखते हुए उक्त पंचायत क्षेत्र के असहाय, बेबस, वृद्धा, जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण कर शुरुवात किया गया।ताकि जरूरतमंदों को कम्बल मिले।ओर इसका लाभ उठा सके। मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि इमरान अंसारी, स्थानीय मुखिया राजेन्द्र प्रसाद यादव, एमओ जैनुल अंसारी, हदीस अंसारी सहित लाभुक मौजूद थे।
नालंदा को हराकर लखीसराय की टीम फाइनल में
- 55 रनों से दी शिकस्त
-14 जनवरी को स्टार इलेवन जसीडीह और स्टार इलेवन लखीसराय के बीच होगा खिताबी मुकाबला
जसीडीह/संवाददाता। मां मनसा क्लब संथाली जसीडीह के सौजन्य से स्थानीय चटर्जी मैदान में आयोजित झारखंड क्रिकेट टूर्नामेंट का 25 वां संस्करण का दूसरा सेमीफाइनल मैच बुधवार को स्टार इलेवन लखीसराय और नालंदा क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। स्टार इलेवन लखीसराय ने 55 रनों से नालंदा क्रिकेट एकेडमी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। लखीसराय टीम के कप्तान मुकेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट गंवा कर 219 रन बनाए। बल्लेबाजी करते हुए मुकेश शर्मा ने 33 गेंद खेलकर 4 चौके और 6 छक्के की मदद से 65 रन बनाए। जबकि सुदर्शन ने 38 गेंदों पर 7 चौके और 5 छक्के की मदद से 65 रन बनाए। नालन्दा टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए गौतम और आकाश ने एक -एक विकेट लिए। जवाब में नालंदा टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रनों पर सिमट गई। बल्लेबाजी करते हुए कुश कुमार ने 42 गेंदों का सामना कर 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 57 रन एवं गौतम यादव ने 25 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 35 रन बनाए। लखीसराय टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए रश्मि कांत ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए।मैन ऑफ द मैच के खिताब से मुकेश शर्मा को नवाजा गया। जिन्होंने शानदार 65 रन बनाए। मैच में निर्णायक की भूमिका अभिषेक आनंद और राजेश दुबे ने निभाई। जबकि स्कोरर में पवन कुमार एवं राहुल कुमार और उद्घोषक की भूमिका शैलेश कुमार ने निभाई। टूर्नामेंट के आयोजक मां मनसा क्लब संथाली जसीडीह के पदाधिकारियों ने बताया कि टूर्नामेंट का फाइनल मैच 14 जनवरी को स्टार इलेवन जसीडीह और स्टार इलेवन लखीसराय टीम के बीच खेला जाएगा।
उप नगर आयुक्त ने टीम के साथ किया संप्रेषण गृह का निरीक्षण
- झाड़ी कटाई व सफाई के लिए कर्मियों को किया गया प्रतिनियुक्त
देवघर/नगर संवाददाता। बुधवार को देवघर नगर निगम के नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित कुमार सिन्हा के निर्देश पर संप्रेषण गृह चरकी पहाड़ी का उप नगर आयुक्त सागरी बराल व सहायक नगर आयुक्त ने भ्रमण किया। उक्त निर्देश में झाड़ी कटाएं के लिए कन्हैया राम को अपने टीम के साथ माह में एक बार झाड़ी कटाई हेतु प्रतिनियुक्ति किया गया है। शौचालय सेप्टिक टैंक वाहन के माध्यम से संप्रेषण गृही की सेप्टिक टैंक की सफाई प्रति माह कराया जाएगा। साथ ही नगर निगम के द्वारा एक महिला एवं एक पुरुष सफाई कर्मी को संप्रेषण गृह में कार्यवंटित किया गया, जो प्रतिदिन वहां कार्य करेंगे। हाई प्रेशर जेट्टिंग मशीन वाहन के माध्यम से संप्रेषण गृह के शौचालय की सफाई नगर निगम द्वारा प्रति सप्ताह कराया जाएगा।
भाजयुमो ने चलाया सदस्यता अभियान
मधुपुर/संवाददाता। शहर के भगत सिंह चौक के एक निजी आवासीय परिसर में बुधवार को भाजयुमो के तत्वावधान में सदस्यता अभियान चलाया गया। मौके पर मोर्चा के नगर अध्यक्ष विक्की भारद्वाज ने बताया कि भाजपा संगठन महापर्व सदस्यता अभियान के अंतर्गत यह अभियान चलाया रहा है। जिसके तहत आज सैकड़ों सदस्यों ने पार्टी की सदस्यता ली है। हमारी पार्टी का एकमात्र लक्ष्य पूरब से पश्चिम व उत्तर से दक्षिण तक अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ना है। जिससे पार्टी को मजबूती मिलेगी। साथ ही भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया गया।
मौके पर महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष सुनीता जायसवाल, वरिष्ठ नेता गोपाल मोदी, अशोक गोंड, महामंत्री अमिताभ गुप्ता, सत्यम भैया, मिठू दत्ता सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
निकाय चुनाव को लेकर सरकार गंभीर : पूर्व मंत्री
देवघर/ वरीय संवाददाता। झारखंड मुक्ति मोर्चा के टुंडी विधायक और पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने बुधवार को बाबा बैद्यनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए सरकार गंभीर है। राज्य में बजट सत्र के बाद सरकार स्थानीय नि के चुनाव पर निर्णय ले सकती है। श्री महतो ने कहा कि राज्य में दोबारा हेमंत सोरेन सरकार बनने के पीछे महिलाओं का बहुत योगदान है। विपक्ष हमेशा से कह रहा था कि मंईयां सम्मान योजना चुनावी मुद्दा है, लेकिन राज्य सरकार ने महिलाओं के खाते में 2500 रुपए की सम्मान राशि भेज कर यह साबित कर दिया है कि हेमंत सरकार जो वादा करती है, उसे पूरा करती है। इससे पूर्व स्थानीय झामुमो नेता सूरज झा ने पूर्व मंत्री के पूजा-अर्चना की पूरी व्यवस्था की। बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद मथुरा प्रसाद महतो बसंती मंडप में आयोजित शाकंभरी दुर्गा पूजा में भी मां के दर्शन और पूजन करने के लिए भी गए।
युवक ने किया विषपान, अस्पताल में भर्ती
देवघर/संवाददाता। मधुपुर थाना क्षेत्र के छातापाथर गांव निवासी मनोज सोरेन ने पारिवारिक विवाद में विषपान कर लिया। परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है।
मकान बनाने के विवाद में मारपीट, भर्ती
देवघर/संवाददाता। चकाई थाना क्षेत्र के नरोडीह गांव में जमीन विवाद को लेकर मारपीट में सुबोध कुमार राय घायल हो गया। परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल सुबोध ने बताया कि वह पैतृक जमीन पर मकान बनाने के लिए गया था। जहां पार्टीदार मनाने बनाने से मना किया और मारपीट कर घायल कर दिया। अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दिया है। चकाई थाना पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
पीसीसीएम ने किया जसीडीह स्टेशन का निरीक्षण
- अधिकारियों को दिये कई निर्देश
जसीडीह/संवाददाता। पूर्व रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (पीसीसीएम) उदय शंकर झा ने बुधवार को जसीडीह स्टेशन का निरीक्षण कर संबंधीत विभागीय अधिकारियों को यात्रियों की सुविधाओं एवं साफ-सफाई, पेयजल आदि को लेकर निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान यात्रियों की सुविधाओं को लेकर विश्रामालय, साफ-सफाई, पेयजल, खाने-पीने के स्टॉल आदि का निरीक्षण किए। उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यात्रा के दौरान स्टेशन में यात्रियों को शुद्ध पेयजल, खाने-पीने के सामान, साफ-सफाई आदि की असुविधा न हो, इसका ध्यान रखें। साथ ही सफाई आदि को ओर भी बेहतर बनाएं। इस दौरान प्लेटफार्मो एवं ट्रेनों में चेकिंग अभियान भी चलवाया गया। चेकिंग अभियान के क्रम में 82 यात्रियों को पकड़ा गया। इन यात्रियों से करीब 32,165 रुपए जुर्माना वसूल कर छोड़ा गया। इस अवसर पर आसनसोल डिवीजन के सीनियर डीसीएम मार्शल ए सिल्वा, एसीएम बिप्रेश कुमार चौधरी, एईएन जसीडीह पिंटू कुमार, डिप्टी स्टेशन प्रबंधक उमेश पासवान, एचआई धीरेन्द्र गोप, आईओडब्ल्यू अभिषेक कुमार, डिप्टी एसएम कमर्शियल मनोज कुमार, सीटीआई ऋषिदेव कुमार, सीआईटी अनूप कुमार आदि उपस्थित थे।
संगठन महापर्व के तहत टावर चौक पर भाजयुमो ने चलाया सदस्यता अभियान
देवघर/नगर संवाददाता। बुधवार को स्थानीय टावर चौक पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के बैनर तले जिला अध्यक्ष आशीष दुबे के नेतृत्व में संगठन महापर्व के तहत सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष आशीष दुबे ने सदस्यता अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह अभियान पार्टी को मजबूत बनाने और अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे समाज के हर वर्ग तक पहुंचकर भाजपा की विचारधारा और नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं। कार्यक्रम के दौरान कई स्थानीय नागरिकों ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा देवघर जिला महामंत्री संतोष उपाध्याय ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य न केवल सदस्यता अभियान को बढ़ावा देना था, बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच आपसी सामंजस्य और संगठनात्मक शक्ति को और सुदृढ़ करना भी था। मौके पर भाजयुमो जिला प्रभारी भानु प्रताप सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कन्हैया झा, जिला मंत्री चंद्रशेखर खवाड़े, पूर्व भाजयुमो जिला अध्यक्ष अतुल सिंह, सीएन दुबे, मनोज भार्गव, संजय गुप्ता, जय मिश्रा, राहुल चौधरी, सौरभ सुमन, सूरज चंद सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।