स्कूलों के 100 मीटर परिधि से हटायी जाएंगी शराब दुकानें
दवा एवं शराब दुकानों में लगाये जाएंगे सीसीटीवी कैमरें
दुमका/नगर संवाददाता। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देश के आलोक में छात्रों में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति को कम करने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। इस हेतु समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को अपर समाहर्ता राजीव कुमार की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों एवं एनजीओ प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बैठक आहूत कर नशे के विरूद्ध अभियान के संबंध में जिले का एक्शन प्लान तैयार किया गया। एक्शन प्लान के तहत जिला आबकारी पदाधिकारी को विद्यालयों के 100 मीटर की परिधि से शराब की दुकानों को हटाने का आदेश दिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को स्कूलों में प्रहरी क्लब बनाने का निर्देश दिया गया, जिसमे अभिभावकों को भी शामिल किया जाएगा। प्रहरी क्लब की जिम्मेदारी होगी कि वह नशे के दुष्प्रभावों के प्रति नियमित रुप से बच्चों को जागरूक करें। पुलिस उपाधीक्षक सह नोडल ऑफिसर एसजेपीयू विजय कुमार एवं फूड एंड सेफ्टी पदाधिकरी को समन्वय स्थापित कर विद्यालयों के 100 मीटर की परिधि से पान, तंबाकू, गुटखा बिक्री करने वाले दुकानों को चिन्हित कर हटाने का निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन डा बच्चा प्रसाद सिंह को डी एडिक्शन सेंटर में किशोरों हेतु पृथक् व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी को नशे के विरुद्ध जागरूकता हेतु बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, गांधी मैदान, दुधानी टावर चैक, रसिकपुर सहित सभी प्रखंडों में होडिंर्ग लगाने का निर्देश दिया गया। बाल कल्याण समिति एवं जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी को विभिन्न विद्यालयों में निरीक्षण कर सीसीटीवी चेक करने का निर्देश दिया गया। डिस्ट्रक्टि ड्रग कंट्रोल अथॉरिटी को सभी दवा दुकानों में सीसीटीवी अनिवार्य रूप से लगवाने एवं प्रतिबंधित दवाओं के भंडारण की जांच करने साथ ही प्रतिबंधित मादक व नशीली पदार्थों की बिक्री करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया। बैठक में शामिल एनजीओ के प्रतिनिधियों को अपने स्तर से नशे के विरुद्ध जागरूकता हेतु विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार करने का अनुरोध किया गया। अपर समाहर्ता राजीव कुमार के द्वारा प्रतिमाह ज्वाइंट एक्शन कमिटी की बैठक आहूत कर अनुश्रवण का निर्देश दिया। बैठक में उत्पाद अधीक्षक, श्रम अधीक्षक, सिविल सर्जन, फूड एंड सेफ्टी पदाधिकारी, डीएसपी, डीएसई, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजुर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना भारती, बाल कल्याण समिति के सदस्य डा राज कुमार उपाध्याय एवं रंजन कुमार सिन्हा, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चंद्र, कैलाश सत्यार्थी फाउण्डेशन-यूएस के नरेन्द्र शर्मा, ग्राम ज्योति की आभा आदि शामिल हुए।
कड़बिन्धा उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक व सहायक से स्पष्टीकरण
डीडीसी ने औचक निरीक्षण के दौरान विद्यालय में पायी कई खामियां
विकास राशि खर्च नहीं करने व बेंच डेस्क की कमी पर लगायी फटकार
रामगढ़/निज संवाददाता। उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा ने शुक्रवार को रामगढ़ प्रखण्ड के राजकीय बुनियादी उत्क्रमित उच्च विद्यालय, कड़बिन्धा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में विद्यालय में बेंच-डेस्क का अभाव पाया गया। प्रोजेक्टर खराब होने के कारण वत्र्तमान में स्मार्ट क्लास क्रियाशील नहीं पाया गया। उपस्थिति पंजी जाँच के क्रम में पाया गया कि विद्यालय में मात्र 04 हीं शिक्षक पदस्थापित है और विगत 02-03 वर्षों से विद्यालय विकास निधि की राशि का व्यय नहीं किया गया है। प्रधानाध्यापक को निदेश दिया गया कि विद्यालय विकास निधि में उपलब्ध राशि से नियमानुसार बेंच-डेस्क का प्रबंध किया जाय एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को पर्याप्त संख्या में बेंच-डेस्क उपलब्ध कराने हेतु पत्र प्रेषित किया जाय। वर्ग- 09 एवं 10 के छात्रों हेतु करियर काउन्सलिंग एवं मोटिवेशनल क्लास कराने का निदेश दिया गया। प्रधानाध्यापक को अविलम्ब स्मार्ट क्लास क्रियाशील कराने का निदेश दिया गया। प्रधानाध्यापक को निदेश दिया गया कि बीडीओ से समन्वय स्थापित कर विद्यालय में पोषण वाटिका तैयार करें। शिक्षकों के अभाव को दृष्टिपथ में रखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि आकांक्षी प्रखण्ड रामगढ़ के इस विद्यालय में नियमानुसार आवश्यकतानुरूप शिक्षक का पदस्थापन किया जाय। विद्यालय में सहायक पद पर पदस्थापित सुमित्रा कुमारी को रोकड़ बही का सम्यक् संधारण नहीं करने तथा प्रधानाध्यापक को विद्यालय विकास निधि की राशि व्यय नहीं करने के कारण स्पष्टीकरण पूछने का निदेश दिया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक समाहर्ता प्रांजल ढांडा भी उपस्थित थी। विद्यालय निरीक्षण उपरांत उप विकास आयुक्त ने रामगढ़ प्रखण्ड में जिला परिषद् द्वारा निर्मित मार्केट कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया तथा दुकानदारों की समस्याओं को सुनकर शीघ्र निवारण का भरोसा दिया।
करमा महोत्सव में शामिल हुए डीडीसी व प्रशिक्षु आईएएस
रामगढ़/निज संवाददाता। प्रखंड के मयूरनाथ के मैदान में करमा महोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया। महोत्सव का शुभारंभ उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा एवं प्रशिक्षु आईएएस प्रांजल ढांढा ने द्वीप प्रचलित कर किया। इस महोत्सव का आयोजन भुईयां घटवाल के संयोजक मनोज सिंह मेलर, जीत लाल राय, हिसाबी राय के संयुक्त नेतृत्व में किया गया। करमा महोत्सव में बड़ी संख्या में जिला के 10 प्रखंडों से बच्चियों एवं महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। अपने संबोधन में उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा ने कहां कि करमा प्राकृतिक पर्व है जो भाईचारा, एकता का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि कर्मा पुजा महोत्सव में महिलाओं की आस्था, भक्ति, उत्साह देखकर काफी अच्छा लग रहा है। प्रशिक्षु आईएएस प्रांजल ढांढा बाबेल ने किशोरियों, महिलाओं एवं बच्चियों में आत्मविश्वास एवं कर्म महोत्सव के प्रति आस्था निष्ठा को बरकरार बनाए रखने का आह्वान किया। कर्मा महोत्सव में नशाबंदी, दहेज प्रथा आदि के बारे में नुक्कड़ नाटक आयोजित कर लोगों को जागरूक किया गया। महिलाओं ने सामुहिक नृत्य प्रस्तुत किया। आयोजन समिति द्वारा प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर नागेंद्र राय, हिसाबी राय, जीतलाल राय, लालमोहन राय, काशीनाथ राय, प्रखंड अध्यक्ष मंतोष राय, हीरालाल राय, रामप्रवेश राय, मनोज सिंह महेंद्र, अर्जुन राय आदि मौजूद थे।
आठ घंटे के अंदर अपहृत बालक बरामद, एक गिरफ्तार
घटना में प्रयुक्त सेंट्रो व स्वीफ्ट कार एवं ओप्पो मोबाइल बरामद
दुमका/निज संवाददाता। फिरौती के लिए अपहरण करनेवाले एक अपहरणकर्ता समेत 16 वर्षीय अपहृत बालक को तत्परता के साथ महज आठ घंटे के अंदर बरामद करने में दुमका पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तार अपहरणकर्ता के निशान देही पर घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार छापामारी कर रही है। बता दें कि 21 सितंबर को सुबह 7रू10 बजे वादी वीरेंद्र यादव, पिता स्वर्गीय बालेश्वर यादव साकीम चितरपोंका, थाना मोहनपुर जिला देवघर के 16 वर्षीय पुत्र का अपहरण कर फिरौती मांगने के संबंध में तालझारी थाना कांड संख्या 41/ 23, दिनांक 21- 09- 2023 धारा 341, 342,364(ए) 34 भादवि दर्ज किया गया। इस कांड के अनुसंधान, छापामारी तथा विशेष तकनीकी सहयोग हेतु पुलिस अधीक्षक दुमका के द्वारा त्वरित एक टीम गठित किया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जरमुंडी के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा तकनीक सहयोग लेते हुए लगातार छापामारी की गई। इस क्रम में तकनीकी व गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ अपराध कमी एक सेंट्रो कार से पिपरा मोड़ से रिखिया की ओर आ रहे हैं। इस संबंध में ग्राम रखिया व पीपरा के बीच एक संदिग्ध सेंट्रो कर को रुकने का इशारा किया गया। परंतु चालक तेजी से वाहन को भगाने लगा, जिसे छापामार टीम के द्वारा उक्त वाहन का पीछा कर ओवरटेक करते हुए रोका गया। जिससे वाहन में सवार अपहृत बालक व उक्त कार को बरामद किया गया तथा एक अपराधी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। जबकि घटना में शामिल अन्य जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए। इस प्रकार गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत बालक को 8 घंटे के अंदर सकुशल बरामद किया गया। वहीं एक अभियुक्त पवन कुमार राउत को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को बरामद किया गया एवं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निरंतर छापामारी की जा रही है। गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम पवन कुमार राऊत, देवघर जिला के रिखिया थाना क्षेत्र के बेहंगा गांव निवासी है। घटना में प्रयुक्त घी रंग की सेंट्रो कार संख्या जेएच 01एडी/9315 एवं घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की स्विफ्ट कार संख्या जेएच 10 बीएफ 4463 तथा एक ओप्पो स्मार्टफोन शामिल है। छापामारी दल में जरमुंडी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी आमोद नारायण सिंह,हंसडीहा प्रभाग के पुलिस निरीक्षक संजय सुमन, तालझारी थाना प्रभारी पुअनि आनंद कुमार साहा, सरैयाहाट थाना प्रभारी पुअनि विनय कुमार, हंसडीहा थाना प्रभारी पुअनि जितेंद्र साहू, रिखिया थाना प्रभारी पुअनि सहबीर उरांव एवं मोहनपुर थाना प्रभारी पुअनि प्रेम प्रदीप शामिल थे।
डीलर के खिलाफ ग्रामीणों ने डीसी को सौंपा आवेदन
दुमका/निज संवाददाता। सदर प्रखंड के भुरकुंडा पंचायत के बुढ़ियारी सहित चार गांव के सैकड़ो ग्रामीण शुक्रवार को समाहरणालय पहुंचे। ग्रामीणों ने डीसी के नाम ज्ञापन सौपा गया। जिसमें जन वितरण प्रणाली विक्रेता चुन्नू हेंब्रम ने निर्धारित मात्रा से कम खाद्यान्न देने का आरोप लगाया गया है। साथ ही प्रखंड स्तर से गठित टीम की जांच रिपोर्ट पर भी सवाल खड़े किए गए हैं। ग्रामीणों की शिकायत है कि पीडीएस विक्रेता द्वारा निर्धारित मात्रा से कम राशन दिया जाता है। इलेक्ट्रॉनिक तराजू के बदले परंपरागत तराजू से वजन कर राशन दिया जाता है। इसको लेकर पंचायत भी हुई लेकिन पीडीएस दुकानदार ने निर्धारित मात्रा में लाभुक को राशन देने में असमर्थता जताई। ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत कुछ दिनों पूर्व बीडीओ से की गई थी। प्रखंड स्तर से गठित टीम जांच करने गांव पहुचीं। जांच में ग्रामीणों के आरोप सही पाए जाने के बाद बीडीओ ने पीडीएस दुकानदार का लाइसेंस रद्द करने की अनुसंशा भी की। लेकिन जांच रिपोर्ट में कुछ तथ्यों को बदल दिया गया।ग्रामीणों ने पूरे मामले की जांच फिर से कराने और नए सिरे से जांच रिपोर्ट तैयार करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की मांग की है।
दो दिवसीय संताल महोत्सव का शुभारंभ आज
दुमका/नगर संवाददाता। उपराजधानी दुमका में शनिवार को दो दिवसीय संताल महोत्सव का शुभारंभ कन्वेंशन सेंटर में राज्य के पर्यटन, कला संस्कृति एवं खेलकूद विभाग के मंत्री हफीजुल हसन करेंगे। महोत्सव की अध्यक्षता एनआरआई डॉक्टर धुनी सोरेन करेंगे। इस महोत्सव में संताल परगना की कला, साहित्य, संस्कृति एवं गीत संगीत आदि पर परिचर्चा के साथ गीत संगीत का कार्यक्रम भी होगा। विभिन्न मुद्दों पर देश के विभिन्न भागों से आए साहित्यकार, पत्रकार एवं संस्कृति कर्मी परिचर्चा करेंगे। इस परिचर्चा में डॉ वासवी कीड़ो, निर्मला पुतुल, श्याम बेसरा, भैया हांसदा, डॉ प्रमोदिनी हांसदा, डॉ शर्मिला सोरेन, अरुण कुमार सिन्हा,ं विद्यापति झा, डॉ यदुवंश, डॉ आर के नीरद, चुंडा सोरेन सिपाही, अशोक सिंह, महादेव टोप्पो, सुशील हांसदा, प्रोफेसर निर्मल मुर्मू, शिबू टुडू आदि भाग लेंगे। आयोजन समिति के संयोजक चुंडा सोरेन सिपाही ने बताया कि महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को जोहार सभागार में मीडिया पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया है। इस सेमिनार का विषय है ह्यह्यभारत में मीडिया कितना स्वतंत्र, निष्पक्ष व विश्वसनीयह्णह्ण। इस विषय पर देश के चर्चित पत्रकार तथा इंडिया टुडे के पूर्व संपादक डॉ दिलीप मंडल, एनडीटीवी के वरिष्ठ कार्यकारी संपादक प्रियदर्शन, हिंदुस्तान के पूर्व ब्यूरो चीफ नवीन कुमार, रांची हिंदुस्तान के सहायक संपादक चंदन मिश्र, रांची प्रभात खबर के डॉ आर के नीरद, पटना के वरिष्ठ पत्रकार शशि शेखर, भागलपुर के वरिष्ठ पत्रकार कुमार कृष्णन, रांची के वरिष्ठ पत्रकार श्याम किशोर चैबे, प्रशांत झा, अतुल कुमार, दुमका के वीरेंद्र झा आदि अपने विचार व्यक्त करेंगे।
झारखंड पुलिस चतुर्थ वर्गी कर्मचारी संघ के दुमका शाखाध्यक्ष बने बलराम ठाकुर
दुमका/निज संवाददाता। नकटी स्थित एसआईआर बी-01 कैंप में झारखंड पुलिस चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ का चुनाव शुक्रवार को संपन्न हुआ।चुनावी प्रक्रिया कार्यक्रम की शुरूआत रांची से आए संघ के प्रांतीय पदाधिकारियों में अध्यक्ष बलराम ठाकुर, संयुक्त मंत्री चंद्रदीप ठाकुर, उपाध्यक्ष विनोबा कुमारी, कोषाध्यक्ष कपिलेश्वर, प्रदेश संयोजक लक्ष्मण कुमार को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। पर्यवेक्षकों के मौजूदगी में संघ के सात पदों का चुनाव कराया गया। जिसमें निर्विरोध शाखा अध्यक्ष रामदयाल अगेरिया, उपाध्यक्ष सुशीला देवी, मंत्री वकील देहरी, संयुक्त मंत्री सोमा कुमारी, संगठन मंत्री सविता देवी, कोषाध्यक्ष निकिता सिंह, मुख्यालय प्रतिनिधि दिनेश पुजहर को चुना गया। चुनावी प्रक्रिया सपन्न होने के बाद नवनिर्वाचित सदस्यों को माला पहनाकर स्वागत किया गया।
बज्रपात में चरवाहा व दो पशुओं की मौत
जामा/निज संवाददाता। जामा थाना क्षेत्र के आसनसोल कुरुवा पंचायत अंतर्गत गड़गड़िया गांव में गुरुवार की शाम वज्रपात होने से मैदान में गाय चरा रहे मुकेश मिर्धा की मौके पर ही मौत हो गयी। साथ ही एक गाय और एक बैल की भी मौत वज्रपात के चपेट में आने से हो गयी। बैल गड़गड़िया निवासी विश्वनाथ राउत का था जबकि गाय किंकर राउत की बतायी जाती है। मिली जानकारी के अनुसार मुकेश मिर्धा अपने ससुराल जामा थाना क्षेत्र के कुजबोना गांव में रह रहा था। और गरीबी के कारण परिवार के भरण पोषण करने के लिए गड़गड़िया गांव के लोगों का गाय बैल एवं मवेशी चराता था। मृतक पालोजोरी प्रखंड के डोमनाडीह गांव का स्थायी निवासी था। घटना की सूचना मिलने पर जामा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये शुक्रवार को फूलो झानो मेडिकल कालेज अस्पताल भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने अंतिम संस्कार करने एवं तत्काल भरण पोषण के लिए मुआवजा की मांग की है।
दो बच्चों को छोड़ गायब हुई महिला
मसलिया/निज संवाददाता। मसलिया थाना क्षेत्र के बसकीडीह पंचायत अंतर्गत घासीमारनी गांव के लिखन सोरेन ने अपनी विवाहिता बेटी राजकुमारी सोरेन की गुमशुदगी का सनहा थाना में दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि बेटी अपने पति नरेश मुर्मू के पास राजस्थान वासवाड़ा जाने कहकर 08 सितंबर को बस में चढ़ने खागा मोड़ अपने भाई रायसेन सोरेन के साथ निकली थी। बस स्टोप पहुंचने के बाद भाई को घर भेज दिया। दो घंटे के बाद फोन बंद बताने लगा। जिसके बाद परिजनों को फिक्र होने लगी। दामाद को फोन कर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उसने बुलाया ही नहीं था। बताया कि दामाद राजस्थान में एक फैक्ट्री में काम करता है। जहां अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ किराये के मकान में रहता है। दो महीने पूर्व सपरिवार ससुराल घासीमारनी आया था। कुछ दिनों के बाद पति काम में लौट गया। लेकिन पत्नी व दो बच्चे अपने मायके में रह गयी। अचानक 08 सितंबर को राजकुमारी ने अपने मायके वालों को बताया कि पति बीमार हो गया है वह खाना भी नहीं बना पा रहा है। दोनों बच्चों को संभालें क्योंकि वह पति के पास जाएगी। पिता लिखन ने मना किया लेकिन जिद कर चली गई।
दुर्गा मूर्ति निर्माण विवाद को लेकर सीओ ने की बैठक
रानेश्वर/निज संवाददाता। प्रखंड के सुखजोड़ा गांव के यादव पाड़ा के ग्रामीणों ने सार्वजनिक दुगार्पूजा में मूर्ति निर्माण में दो पक्षो में विवाद होने को लेकर रानेश्वर थाना में लिखित आवेंदन देकर कार्यवाही का मांग किया था। इसको लेकर शुक्रवार को रानेश्वर थाना परिसर में स्थानीय सीओ मो० कयूम अंसारी, बीडीओ एवं थाना प्रभारी छटन महतो ने दोनो पक्ष को बुलाकर सुलह समझौता कराकर शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गा पूजा मनाने का निर्देश दिया है। ग्रामीणों का आरोप था कि गांव के कृष्णा चंद्र मंडल एवं पूर्णेन्दु मंडल अकेले दुर्गा माता का मूर्ति निर्माण करने में आड़े हुए थे। ग्रामीण पक्ष सार्वजनिक रूप से दुर्गा माता का मूर्ति निमार्णा करना चाहते थे। जानकारी के मुताबिक सीओ ने निर्देश दिया है कि दुर्गा माता का मूर्ति निर्माण एवं दुर्गा पूजा सार्वजनिक रूप से मनाया जाय। बताया गया कि आनेवाला सोमवार को गांव में दोनो पक्ष द्वारा बैठक कर दुगार्पूजा को लेकर कमिटी गठित किया जाएगा।
पिंडारी ने कारीकादर को हराकर टूनार्मेंट पर जमाया कब्जा
रामगढ़/निज संवाददाता। पथरिया के विशाल मैदान में शुक्रवार को डायमंड कंचन युवा क्लब पथरिया द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पिंडारी और कारीकादर के बीच खेला गया। दोनों टीम निर्धारित अवधि तक बराबरी में खेलती रही। बाद में मैदानी गोल से पिंडारी ने ने कारीकादर को 2-1 से हराकर टूनार्मेंट पर कब्जा जमाया। इसके पूर्व झामुमो केन्द्रीय समिति सदस्य छोटेलाल मंडल तथा जामा विधायक प्रतिनिधि नंदकिशोर साह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। बाद में मुख्य अतिथि नंदकिशोर साह, छोटेलाल मंडल ने विजेता एवं उप विजेता टीमों को नगद राशि से पुरस्कृत किया।
कृषक गोष्ठी का आयोजन
शिकारीपाड़ा/निज संवाददाता। शिकारीपाड़ा प्रखंड के गन्द्रकपूर पंचायत के गमराह गांव मे शुक्रवार को कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक मे खरीफ फसल के बारे मे चर्चा हुआ। उप परियोजना निदेशक संजय कुमार मंडल ने कृषि विकास द्वारा संचालित योजनाओ झारखंड सुखाड़ राहत, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई, किसान क्रेडिट कार्ड आत्मा द्वारा संचालित योजनाओ के बारे मे जानकारी दिया। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना अंतर्गत प्रत्यक्षण हेतु मक्का, चना, सरसों, मसूर आदि फसलों का प्रत्यक्षण कराया जाना है। कृषक गोष्ठी 70 कृषको ने भाग लिया। इस आयोजन मे क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान केंद्र दुमका के वैज्ञानिक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन, सहायक तकनीकी प्रबंधक पीयूष रंजन, प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक सुशीला टुडु आदि उपस्थित थे।
टीबी मुक्त पंचायत को लेकर कार्यशाला
रानेश्वर /निज संवाददाता। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत प्रखंड कार्यालय सभागार मे रानेश्वर बीडीओ के अध्यक्षता मे पंचायत प्रतिनीधि के उन्मुखिकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी हरि साधन दत्ता के उपस्थिती मे टीबी मुक्त पंचायत को लेकर जनप्रतिनिधियों ने शपथ लिया। डीपीपीएमसी सुदीप कुमार सिंह, सीएचसी के डॉ0 हरा प्रसाद मुखर्जी, पिनाकी रंजन ने पिरामल स्वास्थ्य के द्वारा टीबी बिमारी के लक्षण और ईलाज एवं निक्षेय पोषण योजना से मिलने वाला सहायता और निक्षेय मित्र बनकर टीबी मरीज को गोद लेकर उसकी सहायता करने के बारे मे जानकारी दी गई एवं टीबी मुक्त पंचायत को लेकर जागरूक किया गया। प्रधानमंत्री का लक्ष्य भारत को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने हेतु पंचायत प्रतिनिधि की अहम भागीदारी हो एवं टीबी मुक्त पंचायत का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। इसके लिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम मे एसटीएलएस बिनय दस ,एसटीएस माधव नंदन प्रसाद, मुखिया,पंचायत सचिव आदि मौजूद थे।
बारिश से करेला के फसल को क्षति
मसलिया/निज संवाददाता। इन दिनों किसानों को कुदरत की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है जिससे किसान काफी चिंतित व परेशान है। बताते चले कि मसलिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुसुनिया में लगभग 125 एकड़ जमीन पर गुमरो, रांगामटिया, महोलीडीह आदि मौजा के किसानों ने करेला फसल लगाया है। पर विगत दिनों से हो रही मूसलधार बारिश ने करेले के दर्जनों छज्जों को जमींदोज हो गये हैं। किसान राजू सिंह, युगल सिंह, प्रकाश सिंह, चंदन सिंह, नन्दलाल सिंह आदि ने बताया कि विगत वर्ष बारिश नही होने से किसान आर्थिक संकट से गुजर ही रहे थे, कि इस वर्ष भी समय पर बारिश नही होने से धान की रोपाई ससमय नही हो पाया। ऋण व उधारी लेकर काफी महंगे दाम चुका कर करेला की खेती किए है पर अब आरिश से फसल को नुकसान हो रहा है। किसानों ने सरकार व विभाग से क्षतिपूर्ति की मांग की है।
बारिश से किसानों में हर्ष
रानेश्वर/निज संवाददाता। बीते चार पांच दिनों से हुई रुक-रुक बका हो रहे ारिश से प्रखण्ड क्षेत्र के किसानों में थोड़ी सी खुशी वापस आयी है। जानकारी के मुताबिक परखण्ड क्षेत्र के 17 पंचायत में सैकड़ो एकड़ जमीन पर वर्षा का खेती किया गया है। समय पर वर्षा नही होने के बाद भी किसानों ने लगभग जमीन पर धान रोपनी किया है। खेतो में धान रोपनी के कुछ दिनों बाद वर्षा के अभाव में असिंचित क्षेत्र में खेत सुख कर जमीन फटने लगा था। कई जगहों में मोटर पम्प के तहत खेतो में सिंचाई करते हुए देखा गया है। कई किसानों ने बताया कि इस सूखे हुए खेत मे वर्षा का पानी मिलने से रामबाण का काम हुआ है।
मूसलधार बारिश से मिट्टी का घर गिरा
मसलिया/निज संवाददाता। प्रखंड के खुटोजोरी पंचायत के बारकोला निवासी पोमिला देवी का मिट्टी का मकान ढह गया है। जानकारी के अनुसार गुरूवार रात को अचानक मिट्टी का मकान दीवार समेत भरभराकर गिर गया। गनीमत रही कि इसके चपेट में परिजन नही आये अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। पोमिला देवी ने बताया कि इस साल खेती नहीं हो पाई है और अब असमय लगातार बारिश हो रही है। पैसे के अभाव के कारण घर की मरम्मत भी नहीं करा पाये हैं। ऐसे में पालीथिन से ढककर किसी तरह गुजर बसर कर रही थी। बारिश से घर ढह जाने से पूरा परिवार चिंतित है। उसने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
सीएचसी के चिकित्सक व कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार
सरैयाहाट/निज संवाददाता। एमजीएम जमशेदपुर में ड्यूटी पर तैनात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ कमलेश उरांव के साथ मारपीट की घटना के विरोध व आरोपियों की गिऱफ्तारी की मांग को लेकर आईएमए और झास के आह्वान पर शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट के चिकित्सक व कमीर्यों ने अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठें। हालांकि दोपहर बाद आरोपी की गिऱफ्तारी के बाद यूनियन ने अपने आंदोलन को वापस ले लिया। इस दौरान आकस्मिक सेवा को छोड़ सभी तरह की सेवाएं बाधित रही जिससे सुबह से ही ओपीडी के आस पास मरीजों को भटकते देखा गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रभा रानी ने बताया की जमशेदपुर की घटना काफी निंदनीय है। भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो इसके लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।
शिकारीपाड़ा सीओ ने की स्टोन चिप्स लोड वाहनों की जांच
शिकारीपाड़ा/निज संवाददाता। शिकारीपाड़ा अंचल के सीओ कपिलदेव ठाकुर ने स्टोन चिप्स लदे वाहनों की जांच की है। अंचलाधिकारी ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर यह जांच अभियान चलाया गया जिसमें हमने सात लोड वाहनों की जांच की। सभी सही पाए गए , वे अंडरलोड थे। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि प्रशासन की सख्ती की वजह से जो वाहन ओवरलोडिंग चल रहे थे उस पर काफी हद तक अंकुश लगा है लेकिन इस तरह की सख्ती लगातार जारी रहने की आवश्यकता है ताकि नियमों का उल्लंघन न हो सके।
पंचायत समिति की बैठक में विभिन्न विभागों की समीक्षा
सरैयाहाट/निज संवाददाता। पंचायत समिति सदस्यों की मासिक समीक्षा बैठक शुक्रवार को प्रखंड सभागार में प्रमुख ललिता मरांडी की अध्यक्षता में हुई। उप प्रमुख सोनी देवी व बीडीओ दयानन्द जायसवाल मुख्य रूप से मौजूद थे। बैठक में पशुपालन, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, विद्युत विभाग, बाल विकास परियोजना, पीईएचडी, गंगाजल योजना, 15वीँ वित्त व मनरेगा से सम्बंधित योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई। गंगाजल योजना के तहत पाईप लाईन का कार्य करवाने वाले एजेंसी के द्वारा ग्रामीण सड़कों को क्षति पहुँचाने के मामले में कई सदस्यों ने नाराजगी जताई। जबकि 15वी वित्त के कार्य पूर्ण होने के बाद भी कई कनीय अभियंताओं के द्वारा मापी पुस्तिका संधारण में शिथिलता बरते जाने पर सदस्यों ने नाराजगी जताई। शिक्षा विभाग के द्वारा मिड डे मिल के चावल की हेराफेरी का मामला भी एक सदस्य के द्वारा उठाया गया। बैठक में उपस्थित नहीं रहने वाले कर्मियों व अधिकारियोँ को स्पष्टीकरण देने की बात कही गई। बैठक में मुख्य रूप से बद्री महतो, समीन अंसारी, मुन्नी देवी, इंदु देवी, महेश मंडल आदि मौजूद थे।
जामा में दो सड़कों के निर्माण की मंजुरी: सांसद
जामा/निज संवाददाता। प्रखण्ड अन्तर्गत हरिपुर से जामा भाया बसबुटिया 14.5 किलोमीटर एवं ऊपर रेंगनी से वैसा चैक 5.15 किलोमीटर सड़क निर्माण का कार्य इसी माह के अंतिम सप्ताह में प्रारंभ किया जायेगा। इन दो महत्वपूर्ण सड़कों की स्वीकृति मिलने पर दुमका सांसद सुनील सोरेन ने काफी प्रसन्नता जताई है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाके में भ्रमण के दौरान इन क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों के द्वारा अक्सर इन सड़कों की मरम्मती की मांग की जाती रही है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान भी देखा गया कि सड़क काफी क्षतिग्रस्त हो चुकी है। अब इन दोनो सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति मिल गयी है इसके बनने से आस पास ग्रामीणों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी। सांसद ने कहा कि लोगों की जरूरतों को देखते हुए उन्होंने इसके लिए केंद्र सरकार से पहल की मांग की थी और इसकी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। जल्द इन सड़कों का शिलान्यास किया जायेगा। सांसद ने इन दोनों सड़कों की स्वीकृति प्रदान करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्षेत्र की जनता की ओर से आभार जताया है।