-सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स में जागरुकता कार्यशाला का आयोजन
-पहली बार एचआईवी से संक्रमित व्यक्ति में दिखते हैं फ्लू जैसे लक्षण
गोड्डा। संवाददाता जिला स्वास्थ्य समिति गोड्डा के तत्वावधान में शुक्रवार को सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स में जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें एचआईवी-एड्स एवं एसटीआई और आरटीआई पर स्कूल की बच्चियों को विस्तृत जानकारी दी गयी। एचआईवी-एड्स के बारे में आईसीटीसी के अभिलाष कुमार ने बताया कि एचआईवी और एड्स के बीच अंतर यह है कि एचआईवी एक वायरस है जो मनुष्य की प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर करता है। एड्स एक ऐसी स्थिति है जो एचआईवी संक्रमण के परिणामस्वरूप हो सकती है जब आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली गंभीर रूप से कमजोर हो जाती है। अगर आप एचआईवी से संक्रमित नहीं हैं तो आपको एड्स नहीं हो सकता। वायरस के प्रभाव को धीमा करने वाले उपचार की बदौलत, एचआईवी से पीड़ित हर व्यक्ति को एड्स नहीं होता। लेकिन उपचार के बिना, एचआईवी से पीड़ित लगभग सभी लोग एड्स की चपेट में आ जाएंगे। एचआईवी शुरू में आपको फ्लू जैसे लक्षणों के साथ बीमार महसूस कराता है। फिर यह मनुष्य के शरीर में लंबे समय तक छिपा रह सकता है, बिना किसी खास लक्षण के। उस दौरान, यह धीरे-धीरे आपकी टी-कोशिकाओं को नष्ट कर देता है। जब आपकी टी-कोशिकाएं बहुत कम हो जाती हैं या आपको कुछ ऐसी बीमारियां होने लगती हैं जो स्वास्थ्य प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों को नहीं होती है तो एचआईवी एड्स में बदल चुका होता है। एड्स के कारण तेजी से वजन कम होना, अत्यधिक थकान, मुंह या जननांगों पर छाले, बुखार, रात में पसीना आना और त्वचा का रंग खराब होना जैसी समस्याएं हो सकती हैं। एड्स से पीड़ित लोगों में अक्सर अन्य बीमारियां और कैंसर भी होते हैं और ये अतिरिक्त लक्षण पैदा कर सकते हैं।
मनुष्य में बिना किसी लक्षण के भी हो सकता है एचआईवी
इसलिए यह जरूरी है कि आप तब भी जांच करवाएं जब आपको कोई बीमारी न भी हो। कभी-कभी जब आप पहली बार एचआईवी से संक्रमित होते हैं तो मनुष्य को फ्लू जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। इनमें शामिल हो सकते हैं – बुखार, ठंड लगना, थकान, गला खराब होना, मांसपेशियों में दर्द, रात को पसीना, खरोंच, सूजी हुई लिम्फ नोड्स, मुंह के छाले आदि।
इंसान को इनसे नहीं होता एचआईवी
एचआईवी, एड्स से पीड़ित किसी व्यक्ति को छूना या गले लगाना, सार्वजनिक शौचालय या स्विमिंग पूल, एचआईवी, एड्स से पीड़ित किसी व्यक्ति के साथ कप, बर्तन या टेलीफोन साझा करना, कीड़े के काटने, रक्तदान देना, अगर एचआईवी का इलाज न किया जाए तो एड्स में तब्दील होने में करीब 10 साल लग सकते हैं। अगर आप एड्स की ओर बढ़ते हैं और इसका इलाज नहीं कराया जाता है, तो आप करीब तीन साल और जीने की उम्मीद कर सकते हैं। एएनएम आराधना कुमारी ने यौन संचारित संक्रमण के बारे में बताया कि यौन संचारित संक्रमण (एसटीआई) ऐसे संक्रमण या स्थितियां हैं जो आपको आपके मुंह, गुदा, योनि या लिंग से जुड़ी किसी भी तरह की यौन गतिविधि से हो सकती हैं। एसटीआई का दूसरा आम नाम यौन संचारित रोग या एसटीडी है। एसटीआई कई तरह के होते हैं। सबसे आम लक्षण आपके जननांग क्षेत्र में जलन, खुजली या स्राव हैं। कुछ एसटीआई लक्षणहीन होते हैं, जिसका मतलब है कि आपको कोई लक्षण नहीं हो सकता है। यौन संचारित संक्रमण अत्यधिक संक्रामक होते हैं। यदि आप यौन रूप से सक्रिय हैं, तो आपको बिना जाने ही एसटीआई हो सकता है (और आप इसे दूसरों को दे सकते हैं)। रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) नियमित रूप से एसटीआई जांच या परीक्षण की सलाह देता है यदि आप यौन रूप से सक्रिय हैं। एसटीआई गंभीर बीमारियां हैं जिनका इलाज जरूरी है। ह्यूमन इम्यूनो डेफिशिएंसी वायरस (एचआईवी) जैसी कुछ बीमारियों का कोई इलाज नहीं है और बिना इलाज के ये जानलेवा भी हो सकती हैं। यौन संचारित संक्रमण (यौन संचारित रोग) के लक्षण प्रकार के अनुसार अलग-अलग होते हैं। हो सकता है कि आपको कोई लक्षण न हो। अगर आपको लक्षण हैं, तो वे आपके जननांग क्षेत्र के आसपास दिखाई दे सकते हैं और इसमें शामिल हो सकते हैं।
आपके लिंग, योनि, मुंह या गुदा पर या उसके आसपास गांठें, घाव या मस्से।
आपके लिंग या योनि के पास सूजन या गंभीर खुजली। आपके लिंग से स्राव,
योनि स्राव जिसमें दुगंर्ध आती हो, जलन होती हो या जिसका रंग या मात्रा सामान्य से भिन्न हो। योनि से रक्तस्राव जो कि आपके मासिक धर्म का नहीं है। दर्दनाक सेक्स, पेशाब करते समय दर्द होना या बार-बार पेशाब आना। इस मौके पर स्कूल की अध्यापक एवं एएनएम अलबिना सोरेन, अर्बन कम्यूनिटी फेसिलिटेटर बेबी कुमारी, प्रहलाद कुमार, सिन्नी के रमाकांत आदि उपस्थित थे।
ढाबा और होटल से अंग्रेजी शराब बरामद
गोड्डा। संवाददाता पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत दुमका-भागलपुर रोड में तिलाटांड़ के पास स्थित दानीनाथ फैमिली रेस्टोरेंट और ढाबा में तथा कमराडोल के पास स्थित झारखंड लाइन होटल से कुल 35 बोतल अंग्रेजी शराब (अलग-अलग कंपनी का) व 35 बोतल बियर (अलग-अलग कंपनी का) बरामद किया गया। जिसे विधिवत जब्त किया गया। दानीनाथ फैमिली रेस्टोरेंट और ढाबा के संचालक रूपेश कुमार सिंह, पिता हेमन्त प्रसाद सिंह, ग्राम-बिसकोरवा, थाना पंजवारा, जिला बांका (बिहार) को विधिवत गिरफ्तार कर थाना लाया गया। इस संबंध में पोड़ैयाहाट थाना कांड संख्या 120/24, 17अक्टूबर,2024 की धारा 274/275 बीएनएस एवं 47(ए) एक्साइज एक्ट दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस प्रशासन की ओर से किया गया विभिन्न बूथों का निरीक्षण
हनवारा। संवाददाता विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पुलिस की गतिविधियां बढ़ गई है। चुनाव को देखते हुए विभिन्न जगहों पर वाहनों की जांच-पड़ताल की जा रही है। बिहार एवं झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित चेकनाका को दुरुस्त करते हुए नियमित रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान मादक पदार्थ, अवैध शराब, धन, बल आदि के प्रयोग की आशंका को लेकर पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है। इसी कड़ी में गुरुवार को पुलिस प्रशासन की ओर से विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया गया। महागामा पुलिस एवं केंद्रीय सशस्त्र बल की ओर से मतदान केंद्रों का निरीक्षण एवं फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय दिग्गी समेत अन्य बूथों का सत्यापन किया गया। साथ ही दिग्गी समेत अन्य गांवों में फ्लैग मार्च निकाला गया। थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह ने लोगों को निडर होकर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने की अपील की है।
सौ वर्षों से होती है विश्वासखानी में मां काली की पूजा
-मंडप प्रांगण में दो दिवसीय भव्य मेला का होता है आयोजन
-तीन नवंबर को होगा मां काली की प्रतिाा का विसर्जन
हनवारा। संवाददाता महागामा प्रखंड क्षेत्र के विश्वासखानी गांव स्थित काली मंदिर में करीब 100 वर्षों से काली पूजा का आयोजन किया जाता है। इस संबंध में पूजा समिति के अध्यक्ष अनुपलाल सिंह, रमेशचंद्र साह, राजेंद्र सिंह, विवेकानंद भगत, आनंद कुमार भास्कर, अमित भगत ने बताया कि गांव स्थित काली मंदिर में तीन दिवसीय काली पूजा का आयोजन किया जाता है। दीपावली की शाम श्रद्धालुओं ने मंदिर में मध्य रात्रि में मां काली की प्रतिमा मंदिर में स्थापित कर विधि-पूर्वक पूजा-अर्चना की जाती है। काली पूजा पर इस वर्ष 01 एवं 02 नवंबर को मंदिर परिसर में दो दिवसीय भव्य मेला का आयोजन होगा। वहीं रात्रि में गांव के नवयुवक संघ की ओर से जागरण एवं महादंगल का आयोजन किया जाएगा। 03 नवंबर की सुबह मां काली की प्रतिमा का विसर्जन धूमधाम से किया जाएगा। इधर प्रखंड क्षेत्र के विश्वासखानी गांव स्थित काली मंदिर में प्रतिमा निर्माण का कार्य जारी है। वहीं मंदिर की साफ-सफाई, रंग-रोगन कर आकर्षक सजावट की जा रही है। काली पूजा को लेकर सारी तैयारी लगभग पूरी हो गयी है। इस त्योहार को लेकर ग्रामीणों मे एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रही है।
पुलिस ने वाहन जांच के दौरान अवैध देसी और विदेशी शराब किया बरामद
-50 लीटर अवैध देसी महुआ शराब के साथ 20 बोतल विदेशी शराब बरामद
हनवारा। संवाददाता विधानसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर एसपी के निर्देश पर अपराधियों का धर-पकड़, अवैध शराब के परिवहन पर रोकथाम के लिए शुक्रवार को सघन वाहन जांच किया गया। पुलिस दल को देखकर एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति बरदवाड़ा मोड़ के पास मोटरसाइकिल से अपना सामान फेंक दिया और मोटरसाइकिल पीछे घुमाकर भाग गया। संदेह होने पर पुलिस बल की ओर से जांच-पड़ताल करने पर एक बोरा में विदेशी शराब रॉयल स्टैग कंपनी का 375 एमएल का 13 बोतल एवं 750 एमएल का सात बोतल, कुल 20 बोतल पाया। वहीं उक्त स्थान से 04 कदम की दूरी पर 03 प्लास्टिक गैलन में करीब 50 लीटर अवैध देसी महुआ शराब पाया गया। उक्त विदेशी एवं देशी शराब को विधिवत जब्त किया गया। इस संबंध में सुसंगत धाराओं में हनवारा थाना कांड सं. 55/24 दर्ज किया गया। वहीं अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी राजन कुमार राम, थाना प्रभारी, हनवारा थाना भोलानाथ भगत, सअनि हनवारा थाना रिजर्व गार्ड शामिल थे।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंडल कारा में छापेमारी
गोड्डा। संवाददाता विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां कैंपेन कर रही हैं। इधर पुलिस प्रशासन भी निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने के लिए तमाम कार्रवाई कर रही है। इसी के मद्देनजर शुक्रवार को मंडल कारा गोड्डा में छापेमारी सह निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी कैदी वार्डों की सघनता से जांच की गई। पुरुष और महिला वार्ड में भी जांच किया गया। जांच के दौरान किसी तरह की आपत्तिजनक चीज की बरामदगी नहीं हुई। जिला प्रशासन के आदेश से एसडीओ वैद्यनाथ उरांव और एसडीपीओ अशोक रविदास के नेतृत्व में छापेमारी की गई। मंडल कारा में छापेमारी के दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया। इस छापेमारी में नगर प्रशासक आशीष कुमार, डीएलओ, डीटीओ, प्रशिक्षु डीएसपी कुमार गौरव, नगर थाना प्रभारी दिनेश महली, सदर सर्किल इंस्पेक्टर मधुसूदन मोदक, महिला थाना प्रभारी गुलाब किस्फोटा सहित पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस महिला पुरुष आरक्षी शामिल थे।
छठ पूजा को लेकर नगर परिषद की ओर से शुरू हुई घाटों की साफ-सफाई
-मूलर्स टैंक से शुरू की गयी सफाई
गोड्डा। संवाददाता नगर परिषद ने छठ पूजा को लेकर घाटों की साफ-सफाई युद्ध स्तर पर शुरू कर दी है। शुक्रवार को शहर के मूलर्स टैंक छठ घाट की साफ-सफाई की गई। इस दौरान नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार, सिटी मैनेजर रोहित गुप्ता, नप कर्मी सुमन कुमार, सोमेश्वर मेहतर, अविनाश, दीपक कुमार के साथ नगर परिषद के सभी सफाई कर्मी और आसपास के लोग मौजूद थे। सभी ने मिलकर साफ-सफाई अभियान में सहयोग दिया। जेसीबी से भी घाटों की सफाई की गई। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि काफी हद तक सफाई हो गई है। पूजा से पहले घाट को पूरी तरह से साफ कर दिया जाएगा। लोगों से अपील की है कि आगामी दिनों में होने वाले छठ घाटों की सफाई में सहयोग करें। शहर के सभी छठ घाटों को चरणबद्ध तरीके से साफ- किया जाएगा। जिसमें 19 अक्टूबर को राजकचहरी तालाब, 21 अक्टूबर को शिव गंगा तालाब, 22 अक्टूबर को गोढ़ी तालाब, 23 अक्टूबर को कदवा टोला छठ घाट, 24 अक्टूबर को कर्पूरी नगर छठ घाट, 25 अक्टूबर को कझिया नदी रौतारा घाट, 26 अक्टूबर को श्मशान छठ घाट, 27 अक्टूबर को गुलजारबाग कलाली छठ घाट की सफाई की जाएगी। इसके अलावा शहर भर के लाइट को मरम्मत करने के लिए फिलहाल दो टीम काम कर रही है। एक और टीम का गठन किया जाएगा। लोगों से अपील की है कि साफ-सफाई अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ें और सब मिलकर साफ-सफाई अभियान को सफल बनाएं।
डायरिया प्रभावित गांवों का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया निरीक्षण
-ग्रामीणों को सुरक्षा और बचाव को लेकर किया गया जागरूक
हनवारा। संवाददाता महागामा प्रखंड क्षेत्र में डायरिया से प्रभावित गांवों का स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से निरीक्षण किया गया। टीम में गोड्डा आईडीएसपी पदाधिकारी संतोष कुमार, महागामा चिकित्सक अनुज कुमार और लैब टेक्नीशियन अब्दुल मन्नान आदि शामिल थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम डायरिया प्रभावित गांव कोलझारा, भोजूचक और बलिया पहुंची। पिछले दिनों कोलझारा गांव में डायरिया की चपेट में आने से 18 वर्षीय नसीबा खातून की जान चली गई थी और कई लोग प्रभावित हो गए थे। वहीं भोजूचक और बलिया गांव में भी डायरिया की चपेट में आने से कई लोग प्रभावित हो गए थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम पीड़ित परिवार से मिलकर परिवार के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीणों को डायरिया से सुरक्षा एवं बचाव की जानकारी दी गई। साथ ही लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि पानी को गर्म कर ठंडा पीएं, गर्म भोजन करें और बाहरी कोई भी चीज नहीं खाएं। इस दौरान टीम की ओर से ग्रामीणों के बीच दवा का वितरण किया गया। साथ ही ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव कराया गया। इस दौरान बताया गया कि अगर किसी व्यक्ति में डायरिया का लक्षण दिखे तो अस्पताल लेकर जाएं। किसी के बहकावे में न रहें। चिकित्सक अनुज कुमार ने बताया कि तीन गांवों का डोर टू डोर निरीक्षण किया गया। लेकिन एक भी नया मामला नहीं मिला। हालांकि एएनएम और सहिया को गांव में नजर रखने का निर्देश दिया गया है। अगर किसी व्यक्ति में डायरिया का लक्षण दिखे तो उसे तुरंत अस्पताल भेजें ताकि मरीज का बेहतर उपचार किया जा सके। मौके पर एमपीडब्ल्यू असलम रिजवी, मुर्तजा, एएनएम प्रेमलता, कुमकुम, राधा समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।