-सिविल सर्जन ने तैयारी को लेकर दी जानकारी
पाकुड़/संवाददाता। देश के कई राज्यों में एचएमपीवी वायरस के कई मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश बचाव को लेकर दिया गया है। इसी दिशा-निर्देश के आलोक में पाकुड़ स्वास्थ्य विभाग लोगों को बीमारी से बचाव को लेकर पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। इस बीमारी से लोगों को बचाने के लिए विभाग की ओर से तैयारी की जा रही है। सोनाजोड़ी सदर अस्पताल में पहले से अधिष्ठापित ऑक्सीजन प्लांट को दुरुस्त किया गया है। इसके साथ-साथ इमरजेंसी वार्ड भी बनाने की तैयारी की जा रही है। सदर अस्पताल के साथ-साथ लिट्टीपाड़ा स्थित रिंची अस्पताल में अधिष्ठापित ऑक्सीजन प्लांट को भी दुरुस्त करने की कार्य योजना बनाई जा रही है। पिछले कई दिनों से अचानक जिला में ठंड का प्रकोप बढ़ने से सदर अस्पताल में सर्दी और बुखार के मरीज बड़ी संख्या में आ रहे हैं और विभाग इसे लेकर विशेष रूप से सतर्कता बरत रहा है। लोगों को एचएमपीवी वायरस से बचाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाने की भी बात कही गई। वहीं जिला के सिविल सर्जन डॉक्टर मंटू टेकरीवाल ने बताया कि यह ह्यूमन मेटा निमोनिया वायरस है। यह वायरस सांस की नालियों में आक्रमण करती है। उन्होंने कहा कि अभी घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सर्दी, जुकाम के दौरान ज्यादा सांस फूलने लगे तो तुरंत अस्पताल आना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस वायरस से बचाव को लेकर विभाग के अधिकारियों के द्वारा निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर से बचाव की तैयारी कर रही है ताकि समय रहते सारी तैयारी पूरी हो जाए। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल और रिंची अस्पताल में पूर्व से ही ऑक्सीजन प्लांट लगा हुआ है, इसमें सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट चालू है जबकि रिंची अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करते हुए उसे भी दुरुस्त कर दिया जाएगा। सिविल सर्जन की ओर से बताया गया कि सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में विशेष वार्ड बनाए जा रहे हैं सभी चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। सिविल सर्जन ने कहा कि अभी के समय में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। सर्दी जुकाम यदि होता है तो लोग अपना मुंह ढक कर चले, ठंड से विशेष कर बचे। यह बीमारी मुख्यत: बच्चों और बुजुर्गों को ज्यादा प्रभावित करती है। इसलिए बच्चों पर विशेष ध्यान दें। बुजुर्ग भी अपना ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि लोगों को अधिक पैनिक होने की जरूरत नहीं है।
पीआरओ ने पत्रकारों की समस्या की ली जानकारी
पाकुड़/संवाददाता। सूचना भवन स्थित सभागार कक्ष में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रीति लता मुर्मू ने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों के साथ बैठक की। उन्होंने पत्रकारों की समस्याओं के बाबत जानकारी ली। पत्रकारों ने कई समस्याओं के बाबत उन्हें जानकारी दी। उन्होंने आश्वासन दिया कि इन समस्याओं को दूर किया जाएगा। इसके साथ-साथ पत्रकारों को जनसंपर्क विभाग की ओर से समय पर समाचार उपलब्ध करवाया जाएगा।
बीएलओ, कंप्यूटर ऑपरेटर और बीएलओ पर्यवेक्षक की बैठक
पाकुड़/संवाददाता। जिला पंचायतीराज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू की अध्यक्षता में नगरपालिका क्षेत्र के बीएलओ, बीएलओ पर्यवेक्षक और कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रशासक नगर परिषद अमरेंद्र चौधरी उपस्थित थे। बैठक में नगर परिषद क्षेत्र में ओबीसी आरक्षण को लेकर चल रहे जातिगत सर्वे कार्य बीएलओ की ओर से पूरा कर लिया गया। सर्वे की सूची नगर परिषद कार्यालय और जिला पंचायतीराज पदाधिकारी कार्यालय में रखा जाएगा। जिन्हें भी अपनी जाति संबंधी कोई दावा, आपत्ति करना हो वे इन दोनों कार्यालय में सात दिनों के अंदर अपना आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
डीसी ने वीसी के माध्यम से समाज कल्याण विभाग की समीक्षा की
पाकुड़/संवाददाता। डीसी मनीष कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बुधवार को समाज कल्याण विभाग के तहत संचालित योजनाओं से संबंधित समीक्षा बैठक की। आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, सावित्री बाई फूले, किशोरी समृद्धि, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, पूरक पोषाहार, पोषण ट्रैकर ऐप पर एंट्री और सामाजिक कुरीति निवारण की समीक्षा की। डीसी ने आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका चयन में रिक्त पदों पर चयन के लिए पारदर्शिता बरतने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया। इसके अलावा डीसी ने आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका का अतिरिक्त भुगतान मानदेय को ससमय भुगतान करने का निर्देश दिया। मौके पर अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभूवन कुमार सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाडिस बाड़ा उपस्थित थे। वीसी के माध्यम से सभी बीडीओ जुड़े हुए थे।
ग्राम-पंचायत सहजकर्ता दल के सदस्यों का द्वितीय फेज का प्रशिक्षण हुआ संपन्न
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। पंचायत विकास योजना के तहत प्रखंड सभागार भवन में आयोजित तीन दिवसीय ग्राम-पंचायत सहजकर्ता दल के सदस्यों का द्वितीय फेज का प्रशिक्षण बुधवार को संपन्न हो गया। आयोजित तीन दिवसीय के दौरान उपस्थित सहजकर्ता दल के सदस्यों को मास्टर ट्रेनर, प्रखंड समन्वयक अभिषेक गोंड, परेश कुमार भारती, वंदना कुमारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी कमल पहड़िया, इमरान आलम के द्वारा जीपीडीपी के उद्देश्यों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से ग्राम पंचायत विकास योजना संबंधित अपेक्षाएं एवं उद्देश्य, सहभागिता के लिए संबंधित नियम, सतत विकास लक्ष्य एवं उन विषयों के ऊपर समझ बनाना, सतत विकास एवं हमारे क्षेत्र की समस्याओं के बीच संबंध, साझा पहलू पर सामाजिक मानचित्र और संसाधन मानचित्र के ऊपर समझ बनाना सभी की भागीदारी से सहयोगी पूर्ण वंचित परिवारों जैसे एकल महिलाएं, वृद्ध, दिव्यांग आदि का चिह्नितिकरण विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर उपस्थित बीडीओ संजय कुमार ने बताया ग्राम- पंचायत के समुचित विकास की योजनाओं का चयन किस प्रकार करना है। योजना चयन से संबंधित सभी आधारभूत बिदुओं पर विस्तार से चर्चा कर जानकारी दी। वहीं जिला के अन्य प्रखंडों में भी आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन किया गया।
बीडीओ ने बुलायी बीएलटीएफ की बैठक
महेशपुर/संवाददाता। प्रखंड कार्यालय कक्ष में बुधवार को बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव की अध्यक्षता में बीएलटीएफ की बैठक हुई। 10 फरवरी से शुरू होने वाले फाइलेरिया सर्वजन दवा सेवन को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई। बताया गया कि 10 से 25 फरवरी तक सभी लोगों को दवा खिलानी है। इसमें दो वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिला एवं गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को यह दवा नहीं खिलाई जाएगी। बैठक में एनीमिया मुक्त भारत को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में कालाजार, परिवार नियोजन एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलने वाली अन्य कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई। बैठक में जेएसएलपीएस के जिला प्रबंधक सोशल डेवलपमेंट की श्वेता कुमारी ने बताया कि जेंडर रिसर्च सेंटर, एडवाइजरी कमेटी का गठन कर लिया गया है। बैठक में डॉ. सुनील कुमार किस्कू, मनीष कुमार, आलमगीर आलम, चंदन रविदास सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।
उधवा ने धुलियान को 88 रनों से हरा कर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा
हिरणपुर/संवाददाता। फुटबॉल मैदान में आयोजित जेएमएम चैंपियंस क्रिकेट ट्रॉफी का फाइनल मैच बुधवार को उधवा और धुलियान के बीच खेला गया। जिसमें उधवा ने धुलियान को 88 रनों से हरा कर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए उधवा की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 225 रनों का स्कोर खड़ा किया। उधवा की ओर से अविनाश ने 48 रनों की शानदार पारी खेली। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी धुलियान की टीम 137 रनों पर ऑल आउट हो गई। मैच में 48 रनों की पारी खेलने और 03 विकेट लेने वाले अविनाश को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं फाइनल में विनर टीम उधवा को ट्रॉफी के साथ एक लाख का चेक देकर समाजसेवी लुथफुल हक के पुत्र अकीबुल हक ने पुरस्कृत किया। रनर टीम को ट्रॉफी के साथ 70 हजार का चेक देकर समाजसेवी जावेद आलम और मुस्लुदिन अंसारी ने पुरस्कृत किया। टूर्नामेंट का मेन ऑफ द सीरीज अबरार खान को चुना गया। खेल में अंपायर की भूमिका श्यामा और कुंदन ने निभाई। राहुल ने एंकरिंग की । स्कोरर के रूप में आकाश कुमार ने भूमिका निभायी। आयोजन को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष विकास रविदास, सचिव जितेंद्र रविदास, विक्की, पवन, सोनू, राहुल, करमचंद्र, रंजीत आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
एसपी ने निर्माणाधीन थाना भवन का किया निरीक्षण
हिरणपुर/संवाददाता। एसपी प्रभात कुमार ने बुधवार को हिरणपुर निर्माणाधीन थाना भवन का निरीक्षण किया। करोड़ों की लागत से निर्माण हो रहे इस भवन निर्माण कार्य को लेकर एसपी ने निरीक्षण क्रम में सभी कक्ष का अवलोकन किया। वहीं चहारदीवारी सहित अन्य निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। एसपी ने निरीक्षण के दौरान संबंधित कंपनी के अविनाश कुमार को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि 25 जनवरी तक हर हाल में निर्माण कार्य को पूर्ण करना होगा। जिससे कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण हो सके। उन्होंने कहा कि थाना प्रांगण में रखे हुए पत्थर, धुल को हटा देना है। थाना प्रभारी रंजन कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि पुराने थाना भवन जर्जर स्थिति में है। नए भवन निर्माण कार्य पूर्ण होने के साथ पुराने जर्जर भवन को तोड़ देना है। बताते चलें कि नए थाना भवन निर्माण कार्य को लेकर एसपी की ओर से निरंतर रूप से अनुश्रवण कार्य किया जा रहा है। वहीं निर्दिष्ट समय पर भवन निर्माण कार्य पूर्ण कराने को लेकर निर्देश भी देते रहे हैं। आज भवन निर्माण कार्य ससमय पूर्ण होने की स्थिति में है।