10 अक्टूबर 2017 से दुमका में है एसएसबी की 35वीं वाहिनी
नक्सलियों को भागने व आत्मसमर्पण के लिए किया मजबूर
दुमका/निज संवाददाता। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 35वीं वाहिनी दुमका का 17वां स्थापना दिवस शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कमांडेंट मनोरंजन कुमार पाण्डेय द्वारा शहीद नीरज छेत्री के शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर किया गया। कमांडेंट एवं अन्य अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। कमांडेंट पाण्डेय ने एसएसबी के सभी कार्मिकों व उनके परिवार जनों को महानिदेशक एवं अपनी तरफ से वाहिनी 17वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर वाहिनी मुख्यालय प्रांगण में कार्मिकों तथा उनके परिवार के लिए विभिन्न प्रकार का खेल कूद जैसे रस्साकसी, म्यूजिक चेयर, लेमन रेस, जेलेबी रेस आदि का आयोजन किया गया। बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। कमांडेंट ने खेल कूद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया। कमांडेंट मनोरंजन कुमार पाण्डेय ने बताया कि साल 1962 में भारत-चीन युद्ध के बाद 1963 के प्रारम्भ में नेफा, उत्तरी आसाम, उत्तरी बंगाल की सीमावर्ती जनसँख्या के दिलों में धैर्य, साहस एवं मनोबल बनाए रखने तथा प्रतिरोध की भावना विकसित करने के उदेश्य से एसएसबी प्रकाश में आयी। साल 1965 से साल 1991 तक यह संगठन मणिपुर, त्रिपुरा, जम्मू, मेघालय, सिक्किम, राजस्थान, गुजरात, मिजोरम, दक्षिण बंगाल और नागालैंड के अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में विस्तुत हो गया। साल 2001 से एसएसबी को भारत-नेपाल, भारत-भूटान अन्तर्राष्ट्रीय सीमा की निगरानी करने के साथ नक्सल विरोधी अभियान के तहत छतीसगढ़, झारखण्ड, बिहार जैसे राज्य में नक्सल गतिविधियों पर लगाम लगाने का दायित्व सौंपा गया है। एसएसबी की 35वीं वाहिनी 09.09.2006 को हिमाचल प्रदेश के कुमारसेन में स्थापित की गई। 02 वर्ष के कार्यकाल के उपरांत इस वाहिनी का स्थांतरण भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा की निगरानी करने के लिए वर्ष 2008 में बिहार राज्य के मधुबनी के राजनगर में किया गया। तत्पश्चात यह वाहिनी नक्सल गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए 15.10.2017 को संथाल परगना के मुख्यालय दुमका में स्थान्तरण हुआ। वाहिनी के कार्यकाल के दौरान दुमका जिला में 35वीं वाहिनी द्वारा कई नक्सल विरोधी अभियान चलाया गया और नक्सलियों को भागने तथा आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर कर दिया। वर्तमान में एसएसबी नक्सल विरोधी अभियान को चलाने के साथ ही नक्सल इलाकों में कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण कैंप और स्वास्थ्य कैंप का भी आयोजन कर रही है। इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी रमेश कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी (चिकित्सक) डॉ नवीन कुमार, उप कमांडेंट पी. एल. शर्मा, उप कमाडेंट संजय प्रसाद आदि भी मौजूद थे।
बंद घर में हुए चोरी का उद्भेदन, स्वर्णकार सहित चार गिरफ्तार
02 सितम्बर की रात बंदरजोड़ी इलाके में गृहभेदन कर हुई थी चोरी
तीन अभियुक्त पड़ोस के, ज्वेलरी खरीदनेवाला गोल्डी वर्मा भी गिरफ्तार
चोरी की बड़ी वारदात का दुमका पुलिस की बड़ी खुलासा,जेवरात बरामद कर चार को गिरफ्तार भेजी जेल
दुमका/निज संवाददाता। हाल के दिनों में बंद घरों में चोरी (गृहभेदन) के दो वारदातों में से दुमका पुलिस ने एक का उद्भेदन करते हुए घटना को अंजाम देनेवाले तीन लोगों के अलावा चोरी का आभूषण खरीदनेवाले स्वर्णकार को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने ताला तोड़ने के लिए इस्तेमाल किये गये सरिया के साथ ही चोरी किये गये जेवरात, सामान एवं नगदी भी बरामद करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपियों में थाना क्षेत्र के बन्दरजोरी गांव निवासी आकश चालक, रोहित हरि, शंकर चालक एवं टिन बाजार स्थित बैजू वर्मा एन्ड संस गोल्डन अलंकार दुकान के मालिक रोहित राज वर्मा उर्फ गोल्डी शामिल है। इन तीनों को शनिवार को दुमका के सीजेएम के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया हालांकि एक अन्य आरोपी बीमारी का बहाना बना फूलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हो गया है। एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने बताया कि बीते 2 सितंबर की रात मिनी बस स्टैंड में सैलून संचालक पंकज सिंह के घर से दो सोना का चैन, तीन अंगूठी, तीन आर्टिफिशियल हार, दो जोड़ी, 2 सोना का लॉकेट, दो स्मार्ट वाच, गैस सिलेंडर, कीमती कपड़े समेत 50 से 60 हजार नगदी की चोरी का मामला नगर थाना में दर्ज करवाया गया था। नगर थाना क्षेत्र के बदरजोरी में हुई चोरी की घटना में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भादवि की धारा 457/380 के तहत मामला दर्ज किया था और सअनि गौतम मेहता केश के आईओ बनाये गये थे। 5 सितम्बर को सूचना मिली कि बंदरजोड़ी के आगे आसनसोल गांव के पास एक बंद घर में चोरी की वारदात हुई है। इन दोनों कांड के उद्भेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ सदर मो नूर मुस्तफा के नेतृत्व में छापेमार दल का गठन किया गया था जिसमें नगर थाना प्रभारी अरबिंद कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक कौशलेंद्र कुमार ठाकुर, सहायक अवर निरीक्षक गौतम मेहता, मुस्ताक आलम, मुकेश कुमार शामिल थे। इसी क्रम में पंकज सिंह के घर में हुए गृहभेदन के वारदात का उद्भेदन किया गया है और चोरी किया गया सारा सामान भी बरामद कर लिया गया है। दूसरी घटना का उद्भेदन होना अभी बाकी है। पुलिस उसकी गहरायी से छानबीन कर रही है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये तीन अभियुक्त घटनास्थल के आसपास के रहनेवाले हैं। इनमें से एक मसानजोड़ थाना क्षेत्र में हुए लूट के एक अपराध में जेल भी जा चुका है। यदि इन्हें नहीं पकड़ा जाता तो आगे चलकर ये पेशेवर अपराधी बन सकते थे। एसपी ने कहा कि चोरी का सामान खरीदना भी कानूनी अपराध है इसलिए ज्वेलरी को खरीदनेवाले गोल्डी वर्मा को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि बरामद सामग्री में एक मोबाईल, सोना का बजरंगबली का लॉकेट, आर्टिफिशियल हार के 4 सेट, दो सोना का नथ, दो हजार रुपए, एक गिफ्ट डब्बा और चोरी में प्रयुक्त साबल शामिल है।
खनन प्रभावित क्षेत्र में बनेगा मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र: डीसी
डीएमएफटी की राशि से ली जायेगी पेयजलापूर्ति की योजना
दुमका/नगर संवाददाता। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे की अध्यक्षता में डीएमएफटी के तहत जिले में क्रियान्विति योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जानकारी दी गयी कि जिले में डीएमएफटी के तहत 83 योजनाएं चयनित की गयी है। इनमें से 29 योजनाएं पूर्ण हो गयी हैं। उपायुक्त ने कहा कि डीएमएफटी की सभी योजनाएं आमजनों के लिए महत्वपूर्ण है। योजनाओं के क्रियान्वयन में देरी किसी भी परिस्थिति में नहीं हो। 15 अक्टूबर से पूर्व डीएमएफटी से चयनित सभी योजनाओं के निविदा का कार्य पूर्ण कर लें। निर्धारित समयावधि में सभी कार्यों को पूर्ण भी करें। उन्होंने कहा कि योजनाओं के निर्माण में अधिकाधिक स्थानीय लोगों को जोड़ें ताकि उन्हें अपने घर के आसपास ही रोजगार मिल जाय और योजनाओं का क्रियान्वयन भी समय से पूर्ण हो सके। ऐसे में स्थानीय लोगों का पलायन में कमी आएगी। उपायुक्त ने कहा कि डीएमएफटी की राशि से बन रहे मैथ तथा साइंस लैब के बचे कार्य को मिशन मोड में पूरा करें। वैसे आंगनबाड़ी केंद्र जो निजी भवन में संचालित हो रहे हैं उसे सरकारी भवन में शिफ्ट करने के लिए सभी आवश्यक कार्य जल्द किये जायें। खनन प्रभावित क्षेत्र में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाएं। मॉडल आँगनबाड़ी केंद्र के लिए प्राकलन तथा जमीन चिन्हित का कार्य जल्द से जल्द करें। जमीन चिन्हित होने के बाद ही निविदा का कार्य किया जाय। उपायुक्त ने कहा कि ऐसा देखा जाता है कि आदिवासी बहुल क्षेत्रों में क्लास रूम की कमी के कारण एक ही क्लास में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाकर पठन पाठन का कार्य किया जाता है। ऐसे विद्यालयों को चिन्हित करते हुए अतिरिक्त क्लासरूम के निर्माण का प्रस्ताव अविलंब उपलब्ध कराएं। उपायुक्त ने कहा कि पहाड़िया टोला सहित वैसे क्षेत्र जहाँ पेयजल की समस्या है, को चिन्हित करते हुए ताकि डीएमएफटी की राशि से पेयजलापूर्ति का कार्य जल्द किया जाय। बैठक में उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा, अपर समाहर्ता राजीव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी कौशल किशोर, डीआरडीए के निदेशक, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारीष् सीओ व बीडीओ शामिल हुए।
सीबीएसई द्वारा शिक्षकों को दिया गया इन हाउस ट्रेनिंग
दुमका/नगर संवाददाता। कन्फेडरेशन ऑफ झारखंड सहोदय धनबाद के द्वारा दुमका और जामताड़ा का सहोदय कॉम्प्लेक्स के सभी सीबीएसइ विद्यालय के शिक्षकों का सीबीएसइ के पाठ्यक्रम के तहत दि मिलिनियम स्कूल में इन हाउस ट्रेनिंग प्रोग्राम आयाजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सिकामु विवि के परीक्षा नियंत्रक डा राजीव सिन्हा व ओएसडी डा इंद्रनील सिन्हा के अलावा अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। डा सिन्हा और डा मंडल ने सीबीएसई के द्वारा इस तरह के प्रशिक्षण के आयोजन को काफी सराहा। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत आनेवाले पाठ्यकरम की भी जानकारी दी। प्रशिक्षण के रिसोर्स पर्सन के रूप में गोड्डा के बेथल मिशन स्कूल की अन्ना मार्क और एकलव्य मॉडल विद्यालय काठीजोरिया की सहायक प्राचार्य लेफ्टिनेंट सुमिता सिंह द्वारा स्कूल में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर प्रशिक्षण दिया गया। सहोदया के चेयरमैन प्रदीप्त मुखर्जी और वाइस चेयरमैन ने रिसोर्स पर्सन अन्ना मार्क और सुमिता सिंह और सुमिता सिंह को मोमेंटों प्रदान कर सम्मानित किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सिदो कान्हो स्कूल दुमका व रघुनाथपुर, वेस्टर्न इंगलिश स्कूल, दि मिलेनियम स्कूल, सेक्रेड हार्ट स्कूल, एकलव्य मॉडल विद्यालय काठीजोरिया, आश्रम आवासीय विद्यालय जामताड़ा के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं शामिल हुए।
मतदान केन्द्रों में रैंप की भी करें व्यवस्था: उपायुक्त
दुमका/नगर संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे की अध्यक्षता में विशेष संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण-2024 से संबंधित बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गयी। बैठक उपायुक्त ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर पानी, बिजली, शौचालय, पर्याप्त फर्नीचर एवं पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। वैसे मतदान केंद्र जहाँ रैंप नहीं है वहां इसकी व्यवस्था की जाय। मतदान केंद्र का साइनेज लगाया जाये। बीएलओ ऐप पर सभी व्यवस्थाओं की एंट्री की जाय। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि जिले के वैसे सभी मतदाता जिनकी मृत्यु हो चुकी है तथा स्थायी रूप से अन्यत्र चले गए हैं का सत्यापन करते हुए उनका नाम मतदाता सूची से हटाया जाए। उन्होंने कहा कि ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को मतदाता पहचान पत्र से बदलने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाय।सभी मतदान केंद्र से फॉर्म 6 प्राप्त करें। सभी मतदान केंद्रों से 20 फॉर्म 6 प्राप्त करें । यह भी सुनिश्चित करें कि सभी योग्य मतदाता जिनकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो चुकी है, उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज रहे।
मिशन मोड में चलाएं टीकाकरण अभियान: डीसी
दुमका/नगर संवाददाता। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न टीकाकरण अभियान की जानकारी प्राप्त की गयी। उपायुक्त ने कहा कि टीकाकरण अभियान का कार्य मिशन मोड में किया जाय। उन्होंने निदेश दिया कि जिले के सभी एचएससी को सभी जरूरी सुविधाओं के साथ जल्द क्रियान्वित करें जिससे स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जा सके। जिले में एचडब्ल्यूसी को भी क्रियान्वित किया जाय। उन्होंने मिशन इंद्रधनुष के सफल क्रियान्वयन के लिए अन्य विभागों से समन्वय स्थापित करने का निदेश दिया।
डीडीसी ने जल-जीवन मिशन के संवेदकों पर कार्रवाई का दिया निर्देश
दुमका/निज संवाददाता। उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा ने ग्रामीणों क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की समीक्षा की। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल – 1 एवं 2 के कार्यपालक अभियंताओं के साथ जल- जीवन मिशन व हर घर नल योजना की समीक्षा की गई। बताया गया कि जल-जीवन मिशन से अच्छादित ग्रामों में अभी भी घरों में पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही। घरों में नल का कनेक्शन कर दिया गया है, परन्तु उक्त नलों से पानी नहीं आने की शिकायत प्राप्त हो रही है। दोनों कार्यपालक अभियंताओं को निदेश दिया गया कि उक्त मामलों की जाँच कर दोषी संवेदक के विरूद्ध कार्रवाई करें। प्रखण्ड स्तर पर नियमित रूप से प्रखण्ड जल स्वच्छता समिति की बैठक आहूत कराने का निदेश दिया गया। पेयजल से संबंधित समस्या के निवारण हेतु गठित शिकायत कोषांग का टॉल फ्री नं0- 1800-3456-502 को प्रचारित करने का निदेश दिया गया। गाँवों में जल-जमाव की समस्या के निवारण हेतु सोख्ता गड्ढा का निर्माण कराने का निदेश दिया गया।
वैकल्पिक देखरेख व बाल संरक्षण पर प्रशिक्षण कार्यक्रम
दुमका/निज संवाददाता। जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय में प्रवाह संस्था और डीसीपीयू के संयुक्त तत्वधान में शनिवार को सेवा प्रदाताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाल संरक्षण से जुड़े हितधारकों एवं सेवा प्रदाताओं का वैकल्पिक देखरेख, बाल संरक्षण व मानव तस्करी के मुद्दों पर क्षमतावर्धन करना था ताकि बाल दुर्व्यवहार के पीड़ित और संभावित पीड़ित को समय पर सेवा और समर्थन पहुंचाया जा सके। मुख्य प्रशिक्षक मीराकल फाउंडेशन के विष्णु दत्त पाण्डेय ने बाल संरक्षण की सार्वभौमिक परिभाषा, किशोर न्याय (देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम- 2015, पाक्सो अधिनियम-2019 एवं मिशन वात्सल्य के बारे में विस्तार से बताया।उन्होंने मानव तस्करी की परिभाषा, रोकथाम के संवैधानिक प्रावधान, सोर्स, ट्रांसिट के बारे में भी प्रकाश डाला। बाल कल्याण समिति के सदस्यगण ने भी जेजे एक्ट के धाराओं के बारे में प्रतिभागियों के प्रश्न के उत्तर दिये। प्रवाह संस्था के परियोजना समन्वयक प्रेम कुमार ने बताया कि बाल संरक्षण सुनिश्चित करने और मानव तस्करी के रोकथाम के लिए संस्था शिकारीपाड़ा प्रखण्ड में ह्यसुरक्षित बचपन के लिए दामिन पहलह्ण अभियान के तहत सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। बाल विवाह, बाल यौन शोषण, बाल मजदूरी, बाल तस्करी, नशाखोरी, अशिक्षा आदि जैसी गंभीर समस्याओं से बच्चे ग्रसित हैं। इसके लिए उन्हें समय पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ मिलना चाहिए। जिला बाल संरक्षण अधिकारी प्रकाश चंद्र ने मिशन वात्सल्य के नये प्रावधानों एवं स्पॉन्सरशिप और बच्चों की वैकल्पिक देखभाल पर विस्तृत जानकारी दी और सभी हितधारकों को आगे आकर बाल संरक्षण के लिए कार्य करने की अपील की। उन्होंने सभी को जिला बाल संरक्षण इकाई से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। बाल कल्याण समिति के चेयरपर्सन डॉ. अमरेंद्र राय, रंजन कुमार सिन्हा, डॉ. राज कुमार उपाध्याय, कुमारी विजय लक्ष्मी एवं नूतन बाला, एलपीओ अनिल मोहन ठाकुर ने भी अपना विचार रखा। कार्यक्रम में बालगृहों के अधीक्षक, चाइल्डलाइन के सदस्य, यूनिसेफ के जिला समन्वयक, मानवी, चेतना विकास, अभ्युदय जन कल्याण आश्रम, प्रयास, ग्राम ज्योति, लोक कल्याण सेवा केंद्र के सचिव आदि मौजूद थे।
राष्ट्रीय लोक अदालत में 57 करोड़ से अधिक की वसूली
दुमका/निज संवाददाता। राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सुलह-समझौता से 8764 वादों का निष्पादन करते हुए 57,69,91,318 रुपये की वसूली हुई है। लोक अदालत की अध्यक्षता प्राधिकार अध्यक्ष सह प्रधान जज अनिल कुमार मिश्रा ने किया। प्राधिकार के सचिव विश्वनाथ भगत ने बताया कि लोक अदालत में आठ बेंचों का गठन किया गया था। बेंच नंबर 1 से फैमिली जज संजय कुमार सिंह, सीनियर सिविल जज, द्वितीय ऋत्विका सिंह एवं अधिवक्ता राधे मंत्री शामिल थे। बेंच नंबर 2 में डीजे वन रमेश चंद्रा, सीनियर सिविल जज चतुर्थ उत्तम सागर राणा एवं अधिवक्ता सरोज गोन, बेंच नंबर 3 में डीजे थ्री लक्ष्मण प्रसाद एवं जेएम वन शैलेंद्र कुमार नापित एवं अधिवक्ता नीरज कुमार दीक्षित, बेंच नंबर 4 से सीजेएम धर्मेंद्र कुमार सिंह, जेएम वन सार्थक शर्मा एवं अधिवक्ता धर्मवीर मिश्रा, बेंच नंबर 5 में एसीजेएम एस.पी. ठाकुर, एसडीजेएम जितेंद्र राम एवं अधिवक्ता प्रदीप कुमार सिंह, बेंच नंबर 6 में जेएम वन विजई कुमार यादव, अधिवक्ता कामोद नारायण झा एवं पंकज कुमार गुप्ता, बेंच नंबर 7 में जेएम वन परिधि शर्मा, कार्यपालक दंडाधिकारी नूपुर कुमारी एवं अधिवक्ता प्रवीर कुमार दुबे और बेंच नंबर 8 में जिला उपभोक्ता, फोरम, अध्यक्ष सुरेश चंद्र जायसवाल, सदस्य लीलमणि मराण्डी एवं चंदन बनर्जी शामिल थे। राष्ट्रीय लोक अदालत मे मुख्य रूप से परिवारिक वाद, दुर्घटना वाद, लैंड एक्विजिशन, एम ए सी टी, सिविल अपील, क्रिमिनल अपील, बैंक रिकवरी, लीगल मेट्रोलॉजी एक्ट, क्रिमिनल केस, माइनिंग केस, प्री लिटिगेशन मैटर, पुलिस एक्ट, माइनर एक्ट, एक्सक्यूटिव केस, सर्टिफिकेट केसेस, कंज्यूमर फोरम केसेस का निपटारा हुआ। इसके तहत 8764 वादों का समझौते के आधार पर निष्पादन करते हुए 57,69,91,318 रुपए की राशि का समझौता किया गया। इसके अलावे 12,649 लाभुकों को विभिन्न योजनाओं मे 6,57,01,46,095 रुपयों का लाभ दिया गया।
देर रात कस्तुरबा विद्यालय में घुसा युवक गिरफ्तार
रामगढ़/निज संवाददाता। रामगढ़ कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में शुक्रवार की रात एक बजे एक युवक विद्यालय में अध्यनरत छात्रा से मिलने बाईक से विद्यालय पहुंचा तथा दिवार फांदकर विद्यालय कंपाउंड के अंदर दाखिल हो गया। टार्च जलाकर उसे खोजने क्रम में विद्यालय की छात्राओं ने टार्च की रोशनी देखकर शोर मचा दिया। वार्डेन की सूचना पर बीडीओ सह सीओ कमलेंद्र सिन्हा विद्यालय पहुंचे तथा इसकी सुचना थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय को दिया। पुलिस दलबल के साथ गत रात्रि डेढ बजे विद्यालय पहुंची तथा युवक को बाईक के साथ गिरफ्तार कर लिया। युवक का नाम राजराम मंडल (20) है जो अमडापहाडी पंचायत के कूपी गांव का रहने वाला है। वाडेन की लिखित आवेदन पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर शनिवार को मेडिकल कराकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। ज्ञात हो कि कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय रामगढ़ में चहारदीवारी की उंचाई कम रहने तथा कांटे का तार चहारदीवारी पर नहीं रहने के कारण कोई भी असमाजिक तत्व विद्यालय के भीतर प्रवेश कर किसी भी घटना का अंजाम दे सकता हैं। जरमुंडी एसडीपीओ आमोद नारायण सिंह ने रामगढ़ थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय के साथ कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पहुंचकर घटना की जानकारी लिया।
टीबी मुक्त अभियान के बारे में पंचायत प्रतिनीधियों को किया जागरूक
रामगढ़/निज संवाददाता। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत प्रखंड कार्यालय सभागार मे प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी चुड़का मरांडी के अध्यक्षता मे पंचायत प्रतिनीधि के उन्मुखिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पिरामल फाउनडेशन के कमाल पिंटू व पिनाकी रंजन ने टीबी बिमारी के मुख्य लक्षण- दो सप्ताह से लगातार खाँसी, वजन कम होना, भूख कम लगना, बलगम के साथ खून आना के बारे में बताया। टीबी का ईलाज छ: माह से दो साल तक किया जाता है। निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत इलाजरत टीबी रोगी को 500 रु0 प्रति माह सरकार की ओर से सहायता किया जाता है। निक्षय मित्र बनकर कोई भी व्यक्ति टीबी मरीज को गोद लेकर उसकी सहायता कर सकता है। टीबी मुक्त पंचायत को लेकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम मे सुदीप कुमार सिंह, अरविंद कुमार साह, अनीस मुर्मू हांसदा, मुखिया श्रीमंत हांसदा आदि शामिल हुए।
मृत झामुमो कार्यकर्ता के परिजनों से मिली विधायक सीता सोरेन
रामगढ़/निज संवाददाता। जामा विधायक सीता सोरेन शनिवार को बास्को गांव पहूंकर मृत झामुमो कार्यकर्ता इमानूवल मुर्मू के परिजनों को सांत्वना तथा हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। ज्ञात हो कि इमानूवल मुर्मू दो माह पूर्व मजदूरी करने मणीपुर गया था जहां जहां काम करने के दोरान उसकी मृत्यु हो गयी थी। मौके पर राकेश चैधरी, विधायक प्रतिनिधि झुन्नु सिंह, नंदकिशोर साह, प्रखंड प्रमुख बाबुलाल मुर्मू आदि मौजूद थे।
मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
जामा/निज संवाददाता। आइडियल कंपटीशन सेंटर दुमका के संस्थापक शिवनारायण दर्वे के सौजन्य से सिमरा पंचायत के हल्दीपट्टी गांव स्थित श्योर कोंचिग सेंटर में शनिवार को मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। दर्वे ने छात्र-छात्राओं से देश और राज्य से संबंधित सामान्य ज्ञान का प्रश्न पूछा और सही उत्तर देने वाले छात्र छात्राओं को सामान्य ज्ञान की पुस्तक, मेडल एवं कलम देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कोचिंग सेंटर के शिक्षक चण्डी कुमार, संतोष कुमार, छात्र रविना कुमारी, पियूष कुमार, मौसम कुमारी, मधु कुमारी, जागृति कुमारी, जयललिता कुमारी, अनोद कुमार आदि उपस्थित थे।
बनाया जायेगा 16 हजार लीटर का जल मीनार
नोनीहाट/निज संवाददाता। जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट पंचायत के विभिन्न गांव में पेयजल की समस्या को लेकर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की टीम शनिवार को नोनीहाट पंचायत पहुंची। विभाग के सहायक अभियंता नवीन कुमार टीम के साथ पंचायत के विभिन्न गांवो मे घूम-घूम कर पेयजल की समस्या से अवगत हुए। उन्होंने बताया कि पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए कुरवा, नोनीगांव, हेटवारा मे 16 हजार लीटर का जल मीनार बनाया जायेगा।
तीन हजार औषधि पौधों का वितरण
मसलिया/निज संवाददाता। प्रखंड के कठलिया पंचायत स्थित आयुष हैल्थ केयर में लोगो के बीच सीएचओ डा० शिवनाथ कुमार द्वारा जड़ी बूटी के नौ प्रकार के तीन हजार पौधों का नि:शुल्क वितरण किया गया। पोचापानी प्राथमिक विद्यालय आंगनबाड़ी केंद्र व एएसडब्ल्यूसी परिसर में पौधे लगाए गए। पौधों में नींबू, अर्जुन, आंवला, हरसिंगार, कचनार, जामुन, अशोक आदि दिया गया।
मजदूर की विधवा को अबतक नहीं मिला मुआवजा
मसलिया/निज संवाददाता। मसलिया थाना क्षेत्र के गुमरो पंचायत के बिहाजोरी गांव की विधवा हरिजन महिला ललिता देवी ने पति योगेंद्र मिर्धा (33) के मौत के बाद प्रशासन से मुआवजा व धोखाधड़ी करने वाले लेबर मेट पर उचित कार्रवाई कराने की मांग की है। उन्होंने 25 अगस्त को मसलिया थाना में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है। ललिता देवी ने बताया कि जामा थाना क्षेत्र के बागझपा निवासी अप्पू मिर्धा जो रिश्ते में दूर का बहनोई लगता है वह जुलाई महीने में दिल्ली में नौकरी दिलाने का लालच देकर उसके पति को साथ में लेकर गया था। एक महीने बाद मेट ने फोन कर बताया कि योगेंद्र का तबीयत काफी बिगड़ गया है। उसे ट्रेन से घर ले जाना होगा। वह बक्सर रेलवे स्टेशन तक आएं। जब घरवाले बक्सर गये तो देखा कि योगेंद्र का मृत शव पोस्टमार्टम कराया हुआ पड़ा था। शव को गांव लाकर अंतिम संस्कार कराया। गांव में मेट अप्पू मिर्धा को लेकर ग्राम प्रधान सीफाली सोरेन की उपस्थिति में बैठक हुई। सभी के सामने मेट ने कबूला कि मृतक के आश्रित को 1 लाख 70 हजार रुपया दिया जाएगा। इसके लिए तिथि निर्धारित की गई लेकिन बाद में मेट अप्पू मिर्धा साफ मुकर गया। शिकायत के बाबात पूछने पर थाना प्रभारी ने ईश्वर दयाल मुंडा ने बताया कि आरोपी थाना क्षेत्र के बाहर का है फिर भी प्रयास किया गया था दोनों पक्षों को थाना बुलाने की लेकिन कोई भी नहीं पहुंचा। मृतक अपने पीछे एक 12 वर्षीय बेटी व 9 वर्षीय पुत्र को छोड़ कर गया है।
भाजपाईयों ने घर-घर से संग्रह किया मिट्टी
मसलिया/दुमका/निज संवाददाता। प्रखंड के पश्चिमी मंडल बासमता अंतर्गत कई गांव पहुची पूर्व मंत्री ड्रॉ लुईस मरांडी ने मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत घर-घर जाकर मिट्टी संग्रह करने का कार्य किया। शक्ति केंद्र गुमरो के गुमरो, अंबा, छोटाचंदन, सिद्पहाड़ी, डिगवाडीह, शक्तिकेंद्र खुटोजोरी के पाटनपुर, बाबुहीह, रागाटाड बारकोल, पिंडारी, मसानजोर, छोटाचपडिया, शक्तिकेंद्र धोबना हरिनबहाल के बरमसिया, गोलबनधा के हथियापाथर में कार्यक्रम हुआ। मौके पर मंडल अध्यक्ष नरेश चंद्र मंडल, सरजु झा, पवन सिंह, अमर दास, राजेश मडल आदि उपस्थित थे। दुमका शहर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमरिंदर सिंह मुन्ना के नेतृत्व में वार्ड नंबर 1, 2, 3, 4, 6, 7, 10, 11, 13, 14 एवं 15 के सभी मंदिरों एवं घरों से माटी एकत्रित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष पंकज वर्मा ने किया। कार्यक्रम में सोनी हेंब्रम, दीपक स्वर्णकार, धर्मेंद्र सिंह बिट्टू, दीपक सिंह, आशीष आनंद, आनंद झा, द्वारिका साह, संतोष साह, दिनेश सिंह, प्रेम साह, सनी सिंह, टिंकू गण, अनूप सिंह, प्रवीण सिंह, ऋषि शर्मा, मनोज सिंह, गायत्री जयसवाल, संजय शास्त्री, धर्मवीर सिंह, ओम केसरी, चंद्रनाथ राय, नरेश कुमार, जितेंद्र साह, रणजीत सिंह, भोला दुबे, श्याम गुप्ता, दीप्तांशु कोचगवे आदि शामिल हुए।