रांची के लालपुर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के लिए दी थी धमकी
दुमका/निज संवाददाता। मुख्यमंत्री के आप्त सचिव विनय चैबे के नाम पर जिले के दो आलाधिकारियों को मोबाइल पर धमकी देने वाले के खिलाफ नगर थाना की पुलिस ने रविवार की देर रात प्राथमिकी दर्ज की। एसडीओ कौशल कुमार ने दर्ज कराई प्राथमिकी में दूसरे अधिकारी का जिक्र नहीं किया है। एसडीओ को धमकी दिलाने में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर का नाम सामने आ रहा है। प्राथमिकी में गंगाराम ठाकुर के नाम का भी उल्लेख किया गया है। आरोपी रवि वर्मा को रांची के लालपुर थाना की पुलिस ने रविवार की देर शाम मोहराबादी स्टेडियम के समीप से गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है। लालपुर थाना की पुलिस ने जिस फर्जी पीए को गिरफ्तार किया है वह झारखंड के कई आईएएस-आईपीएस सहित फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के अधिकारियों को फोन करके धौंस दिखा चुका है। लालपुर थाना की प्रभारी ममता को शोकाज की धमकी दे चुका है। इतना ही नहीं, वह चार लाख की ठगी भी कर चुका है।नगर थाना की पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर धमकी दिलाने वाले अधिकारी तक पहुंचने का प्रयास करेगी। दरअसल शनिवार को जिले के दो आलाधिकारी के पास एक मोबाइल नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को नगर विकास विभाग के सचिव विनय चैबे का पीए बताकर अधिकारियों को सरकारी कार्य में दखलंदाजी करने का प्रयास किया। बात नहीं मानने पर अधिकारी को धमकाया भी। आरोपी ने खुद को नगर विकास विभाग के सचिव का पीए बताकर एसडीओ से कहा कि आप कार्यपालक पदाधिकारी का विपत्र क्यों नहीं पास कर रहे हैं। कई दिन पहले हस्ताक्षर कर विपत्र आपको भेजा है। इंकार करने पर एसडीओ से अभद्र भाषा में बात की। इसके बाद आलाधिकारी ने मोबाइल नंबर की जांच कराई तो पता चला कि यह नंबर मोहराबादी के समीप सक्रिय है। लालपुर थाना की पुलिस को सूचित किया। वहां की थाना प्रभारी ममता कुमारी ने जाल बिछाकर रवि वर्मा को धर दबोचा। रवि लोहरदगा के थाना टोली गांव का रहने वाला है।
सच्चाई जानने के लिए पुलिस लेगी रिमांड पर
दुमका। रवि वर्मा ने दुमका के दो आलाधिकारियों को फोन पर धमकाया था। प्राथमिकी में भले ही दूसरे अधिकारी का नाम नहीं आया है पर सभी जानते हैं कि जिस दूसरे अधिकारी को धमकाने का प्रयास किया गया वह जिले के उपायुक्त हैं। रवि वर्मा ने स्वीकार किया कि दुमका के ही एक अधिकारी ने ऐसा करने के लिए कहा था। प्राथमिकी से यह भी स्पष्ट हो गया है कि रवि वर्मा ने दुमका नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी एवं पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता गंगाराम ठाकुर के पक्ष में ही दोनों अधिकारियों को धमकी दी है। अब नगर थाना की पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
विपत्र पर हस्तक्षर करने के लिए दिया दबाव
दुमका। आरोपी ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सह पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता गंगाराम ठाकुर का नाम लेकर एसडीओ को धमकी दी है। उसने एसडीओ से कहा कि वह नगर विकास विभाग के सचिव का पीए बोल रहा है। वह उनके (कार्यपालक पदाधिकारी के) हस्ताक्षरयुक्त विपत्र पर हस्ताक्षर क्यों नहीं कर रहे हैं। मना करने पर अपशब्दों कहे। पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि एसडीओ के बयान पर वाले रवि वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी पर लालपुर थाना में भी प्राथमिकी हुई है। पूछताछ के लिए आरोपी को रिमांड पर लेने का प्रयास किया जाएगा।