किंग चार्ल्स के राज्याभिषेक में उपराष्ट्रपति द्वारा भारतीय समुदाय के संबोधन कार्यक्रम में कीं एंकरिंग
देवघर/नगर संवाददाता। किंग चार्ल्स के राज्याभिषेक में भाग लेने पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ब्रिटेन में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस समय भारत लोकतंत्र है जो किसी भी वैश्विक मानकों पर सबसे अधिक कार्यात्मक है और साथ ही उन्होंने समाज में उनके योगदान और भारत-ब्रिटेन संबंधों को मजबूती देने के लिए भारतीय समुदाय के सदस्यों की सराहना की।
वहीं इस कार्यक्रम में देवघर निवासी राकेश कुमार गिरी एवं सुनीता गोस्वामी की बेटी ऐश्वर्या लंदन में भारतीय छात्र समुदाय के सामने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के भाषण के ‘मास्टर ऑफ सेरेमनी’ बनने का गौरवशाली पल पाया। यह कार्यक्रम ताज होटल में हुआ। जहां उप राष्ट्रपति, दूसरी महिला, ब्रिटेन के भारतीय उच्चायुक्त हिस एक्सीलेंसी विक्रम दोरैस्वामी, और नेहरू केंद्र के निदेशक अमीश त्रिपाठी मौजूद थे। ऐश्वर्या को मेहमानों का परिचय करने और सत्र के लिए एंकरिंग करने का मौका मिला। यह एक बहुत गर्वनिष्ठ पल था। शहरवासी एवं ऐश्वर्या के परिजन उनकी इस प्रतिभा से काफी खुश हैं।
बता दें कि वह लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस (एलएसई) की इंटरनेशनल रिलेशंस की छात्रा है और एलएसई कविता सोसाइटी के महासचिव भी हैं। उनकी बहन भव्या गिरि डॉक्टर हैं जिन्होंने हाल ही में अपनी नीट पीजी परीक्षा में उत्तीर्णता हासिल की है। अपने परिवार के सदस्यों के अलावा, ऐश्वर्या ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अंकल अनिल मिश्रा एवं स्कूल के शिक्षक जोसेफ को देती हैं।