झरना धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टिकोण से है महत्वपूर्ण
सरकार की ओर से विकास पर कोई ध्यान न देने के साथ उपेक्षित भी है
चकाई/सुधीर कुमार चकाई प्रखंड का एक बड़ा हिस्सा पहाड़ी और वनों से अच्छादित है। यहां कई मनोरम स्थल है। लेकिन इन स्थलों के विकास पर सरकार का ध्यान नहीं है। ये स्थल उपेक्षित है। प्रखंड के पोझा पंचायत के बटिया वन पहाड़ी में स्थित नारोदह झरना बरबस लोगों को अपनी ओर खींच लेता है। झरना औषधीय गुणों से परिपूर्ण है। शांत वातावरण में स्थित यह झरना धार्मिक एवं ऐतिहासिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है। यह जलप्रपात झारखंड के गिरिडीह जिला स्थित पहाड़ी और जंगली क्षेत्रों से बहता हुआ पोझा जंगल की पहाड़ी की ऊंचाई से गिरकर नारोदह झरना का रूप लेता है। इसकी मुख्यधारा गिरकर अनुपम छटा बिखेरती है। स्थानीय लोगों की मानें तो नारोदह झरने के पानी में प्रचुर मात्रा में औषधि गुण पाया जाता है। यहां स्नान करने वालों को अजीब सी फुर्ती एवं ताजगी महसूस होती है। एक दशक पूर्व से नारोदह झरना पर काफी संख्या में पर्यटक आकर आनंद उठाते हैं। सालों भर और खासकर नव वर्ष के अवसर पर लोगों का यहां आना लगा रहता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नव वर्ष, मकर संक्रांति और गर्मी की छुट्टी के दिनों में क्षेत्रीय लोग यहां पहुंचकर झरना एवं खूबसूरत पहाड़ी का जमकर आनंद उठाते हैं। पर्यटकों को नारोदह झरना पहुंचने के लिए 1 किलोमीटर पैदल पथरीली और जंगली रास्तों से गुजरना पड़ता है। यहां आने वाले पर्यटकों को झरना तक पहुंचने के लिए सड़क एवं रहने के लिए विश्रामलय सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जाए तो यह बड़े पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो सकता है। यहां न केवल स्थानीय अपितु दूर-दराज के पर्यटक आकर प्रकृति की मनोरम छटा का भरपूर आनंद उठा सकते हैं।
सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों के बीच किया गया औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण
चकाई। संवाददाता। प्रखंड संसाधन केंद्र चकाई में शनिवार को सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण प्राथमिक शिक्षकों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। मौके पर मौजूद बीपीएम विपुल कुमार सिंह ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर स्थानीय निकाय के शिक्षक जो सक्षमता उत्तीर्ण हैं तथा जिनकी काउंसिलिंग पूर्ण हो चुकी है को विशिष्ट शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया जा रहा है। इस दौरान 500 से अधिक शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि रविवार को उर्दू, वर्ग 6 से 8, 9 से 10 एवं वर्ग 11 से 12 के शिक्षकों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा। मौके पर नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सहयोग के लिए बीआरपी नितीश कुमार, राहुल कुमार, अवधेश कुमार, डब्लू कुमार पंडित, अनिल कुमार पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
शताक्षी महिला मंडल की ओर से 26 परिवारों को कंबल समेत खाद्य सामग्री का वितरण
पांडवेश्वर। आसनसोल। संवाददाता। शताक्षी महिला मंडल वेलफेयर एसोसिएशन डिशेरगढ़, ईसीएल ऑफिसर्स वाइभ्स सोसायटी बंकोला शाखा की ओर से बंकोला कोलियरी के नीम धवारा में चिन्हित 26 चिन्हित परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। बंकोला शाखा की अध्यक्षा कस्तूरी साहू ने बताया कि हमारी ईसीएल शताक्षी महिला मंडल की नयी अध्यक्षा किरण झा, उपाध्यक्षा जीरक आलम, संचिता रॉय की सक्रिय नेतृत्व और मार्ग दर्शन में सामाजिक सरोकार के तहत जरूरतमंदों के बीच जाकर मदद करते हैं। शनिवार को नीम धवारा में चिन्हित 26 परिवारों के बीच कंबल, केक, चावल, चना दाल, सरसों तेल, नमक, चूड़ा, गुड़, स्नान का साबुन और सर्फ का वितरण किया है। कहा कि आने वाले दिनों में भी बंकोला शाखा की ओर से ऐसी ही जरूरतमंदों के बीच जाकर मदद करने की सिलसिला जारी रहेगा। कार्यक्रम में शताक्षी महिला मंडल बंकोला शाखा की अनुरानी सिंह, मृदुला रंजन, चंद्रावती देवी, शिला पाण्डेय, श्वेता मंडा, परबी पोरेल, ललिता चौधरी और सीमा कुमार उपस्थित थी।
अतिक्रमण व जाम की समस्या बनी अलीगंज बाजार की पहचान
अलीगंज। संवाददाता। अलीगंज बाजार क्षेत्र में जाम की समस्या से दुकानदारों व आम यात्रियों की परेशानी कमने की बजाय बढ़ती जा रही है। अलीगंज अंचल की ओर से कभी कभार चलाया गया अतिक्रमण हटाने का कार्य पुन: दुसरे दिन यथावत हो जाता है। अलीगंज सिकन्दरा मुख्य मार्ग, नवादा जमुई रोड, सोनखार रोड, मानपुर मोड़, अस्पताल चौक, सब्जी मार्केट में दिन में कई बार जाम की समस्या उत्पन्न होते रहती है। एम्बुलेंस एवं स्कूली बच्चों से भरा वाहन समेत किसी भी प्रकार के वाहनों को बाजार आने जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, जहां वाहनों के आवागमन में प्रयुक्त मुख्य सड़क काफी संकीर्ण हो गई है जबकि सड़क के दोनों ओर के दुकानदार फुटपाथ को अपना बताते हुए कब्जा कर किराया कमाते हैं। फुटपाथ पर सब्जी एवं फल दुकान व ठेला लगाते हैं। अलीगंज चौक से स्टेट बैंक तक की स्थिति हर दिन गंभीर रहती है। बाजार के प्रबुद्धजनों ने प्रशासन से जाम से निजात के लिए अविलंब सार्थक प्रयास करने की मांग की है ।
75 वर्षीय समाजसेवी गोपाल प्रसाद बरनवाल का निधन
सोनो। संवाददाता। बटिया बाजार निवासी समाजसेवी विनोद प्रसाद बरनवाल के पिताजी गोपाल प्रसाद बरनवाल का शुक्रवार की देर रात अचानक निधन हो गया है। वे अपने पीछे पत्नी सावित्री देवी, तीन पुत्र, तीन पुत्रवधु एवं छह पोते पोतियों सहित भरा पुरा परिवार को छोड़कर इस दुनिया से सदा के लिए विदा हो गये। अचानक हुई उनके निधन की सूचना पाकर अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने उन्हें नमन कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा को शॉति ओर परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से कामना किए। स्व: गोपाल प्रसाद बरनवाल सोनो प्रखंड क्षेत्र में बीड़ी कंपनी के नाम से प्रसिद्ध थे। उनके द्वारा निर्मित कराये गये बीड़ी की सप्लाई पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, मध्यप्रदेश एवं उत्तर प्रदेश आदि राज्यों तक किया जाता रहा है जिस कारण वे बटिया बाजार में बीड़ी कंपनी के नाम से मसहूर थे। उनका पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करने पहुंचे लोगों में झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य सह चकाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी ओंकारनाथ बरनवाल, बीड़ी मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष दिनदयाल बरनवाल, स्थानीय मुखिया भीम रजक, दहियारी पेक्स सुकदेव प्रसाद यादव, समाजसेवी प्रहलाद बरनवाल, बसंत बरनवाल, प्रकाश बरनवाल, बलभद्र बरनवाल, गंदर पंचायत के पुर्व मुखिया यर्जुन प्रसाद यादव, काली पहाडी गांव निवासी शिक्षक कपिलदेव प्रसाद माथुरी के अलावा झाझा एवं सोनो बाजार के कई बुद्धिजीवियों सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
मैथन पुलिस ने बालू व गिट्टी लदे दो ट्रेक्टर किया जब्त
कुमारधुबी। संवाददाता। मैथन पुलिस ने शनिवार को अवैध तरीके से बालू एवं गिट्टी ले जा रहे दो ट्रैक्टरों को जब्त कर खनन विभाग एवं परिवहन को जांच के लिए सौंप दिया है जिससे अवैध बालू एवं गिट्टी धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने बालू लदे ट्रैक्टर संख्या डब्ल्यूबी 37सी 1462 एवं गिट्टी लदे ट्रैक्टर संख्या जेएच 10 बीसी 9598 को पकड़ा है। इस संबंध में मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन ने कहा कि दोनों ट्रैक्टरों के पास कोई कागजात नहीं था और अवैध तरीके से बालू गिट्टी की ढुलाई की जा रही थी। जिसे मैथन ओपी क्षेत्र के पुराने चेकपोस्ट के समीप से पकड़ा गया है एवं जांच के लिए संबंधित विभाग को भेज दिया गया है। एक ट्रेक्टर पश्चिम बंगाल से गिट्टी लेकर झारखंड में आ रहा था, तो वहीं दूसरा ट्रेक्टर स्थानीय बालू घाट से बालू लेकर मैथन की ओर आ रहा था। इस दौरान मैथन पुलिस ने कार्रवाई किया है।
अन्याय के खिलाफ हमेशा संघर्षरत रहेंगे : शैलेश
जमुई। संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 66वां प्रांत अधिवेशन आरा में नई 2024-2025 कार्यकारिणी की घोषणा किया गया, जिसमें जमुई से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शैलेश भारद्वाज को बनाया गया। चकाई से कृष्ण गोपाल राय को प्रांत_ जनजाति_ कार्य छात्र प्रमुख का दायित्व दिया गया।
वहीं प्रदेश कार्यकारणी सदस्य राजीव रंजन जमुई रूपेश _भारती झाझा को दायित्व दिया गया।
शैलेश भारद्वाज ने बताया कि जो मुझे दायित्व सौंपे गए हैं, उसको हम नि:स्वार्थ भाव से निभाएंगे। बताते चलें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से शैलेश भारद्वाज 2012 से विद्यार्थी परिषद में जुड़े हुए प्रदेश कार्यकारिणी समिति से पूर्व में नगर मंत्री नगर सह मंत्री जिला संयोजक, विभाग संयोजक, विश्वविद्यालय संयोजक जैसे विभिन्न पद का निर्वहन कर चुके हैं। छात्रों और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है। जिला संयोजक शांतनु कुमार, कुंदन यादव, नगर मंत्री अमन कुमार, अर्जुन आर्य, मिथुन शाह, कॉलेज अध्यक्ष रोहित राज, विवेक कुमार सनी, अमित सिंह, हरेंद्र प्रजापति, कृष्ण कुमार गुप्ता, श्रुति प्रभात, प्रवेश कुमार, अखिलेश कुमार, शुभम कुमार अभिनव बाजपेई आदि ने खुशी जताई।
राजद कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह का फूंका पुतला
गिद्धौर। संवाददाता। गिद्धौर प्रखंड के राजद कार्यकर्ताओं, अम्बेडकर वादियों एवं समर्थकों की ओर से निचली सेवा गांव में प्रदर्शन करते हुए शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन कर विरोध जताया। विरोध जता रहे राजद नेता गणेश यादव, तुलसी यादव, समाजसेवी रामचंद्र पासवान, रंजीत साव, प्यारे रजक, छोटू रजक, बिनोद यादव, पूर्व प्रमुख बच्चू रजक, संजय रविदास, अमरिका मांझी सहित अन्य ने मौके पर कहा कि सदन सत्र के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर का अपमान किया था, इससे भारत के अम्बेडकर वादियों में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि अमित शाह देश वासियों से माफी मांगे। उन्होंने आगे कहा कि बाबा साहब की ही देन है कि अमित शाह मंत्री पद पर हैं, आरक्षण का लाभ लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और जीतन राम मांझी भाजपा आरएसएस के गुलाम बनकर सदन में चुपचाप बैठ कर जुल्म देख रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनकर बिहार को विकसित करेंगे। इस मौके पर दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जमुई के सिविल सर्जन बने डॉ. अमृत किशोर
जमुई। संवाददाता। बिहार सरकार, स्वास्थ्य विभाग ने सीतामढ़ी जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रीगा में सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित डॉ. अमृत किशोर को जमुई जिला का नया सिविल सर्जन नामित किया है। विभाग ने पदस्थापन की अधिसूचना जारी कर दी है।
उधर विभागीय सूत्र बताते हैं कि डॉ. किशोर नए सिविल सर्जन के रूप में नए साल के पहले दिन यानी 01 जनवरी को पदभार ग्रहण कर सकते हैं। स्वास्थ्य महकमा नए सिविल सर्जन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
बता दें कि जमुई सिविल सर्जन का पद तकरीबन दो माह से रिक्त है। स्थानीय व्यवस्था के अंतर्गत प्रशासनिक कार्यों का संचालन किया जा रहा है। नए सिविल सर्जन के भारग्राही होने के बाद चिकित्सा व्यवस्था की धार और तेज होने की उम्मीद की जा रही है।
14 हजार 420 बोतल शराब के साथ पंजाब का तस्कर गिरफ्तार
जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में उत्पाद विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई
रजौली समेकित चेक पोस्ट पर गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
नवादा। संवाददाता। जिलाधिकारी रवि प्रकाश के निर्देश के आलोक में शनिवार को उत्पाद विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की तस्करी के प्रयास को विफल किया गया। यह कार्रवाई रजौली समेकित चेक पोस्ट पर गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
ट्रक संख्या: जेएच 09एम1878) की तलाशी के दौरान मकई और भूसे की बोरियों के नीचे छिपाकर रखी गई विदेशी शराब के कार्टून पाए गए। तलाशी प्रक्रिया के दौरान ट्रक चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद उत्पाद विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। 3481.2 लीटर शराब बरामद किए गए, जो 14,420 बोतलों में भरा था। अधिकारियों ने बताया कि मैकडॉवेल नंबर 1 व्हिस्की, 375 एमएल (190 कार्टून, प्रत्येक में 24 बोतल)=1710 लीटर। मैकडॉवेल नंबर 1 व्हिस्की, 180 एमएल (205 कार्टून, प्रत्येक में 48 बोतल)= 1771.2 लीटर बरामद किए गए। सुखवीर सिंह नामक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जो पंजाब के पटियाला जिले के रहने वाला गुरु शरण सिंह का पुत्र बताया जाता है।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि शराब चौपारण, हजारीबाग, झारखंड से मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी। उसने बताया कि यह काम सुमनदीप नामक व्यक्ति के निर्देश पर किया जा रहा था। अभियुक्त को नया मोबाइल और सिम नंबर देकर भेजा गया था, जबकि उसका मूल मोबाइल उससे ले लिया गया था। इस सफल अभियान में 3481.2 लीटर अवैध विदेशी शराब को जब्त किया गया और आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई से अवैध शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने में सफलता मिली है। जिला प्रशासन इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।
वाहन जांच दल का नेतृत्व बब्लू कुमार अवर निरीक्षक मद्य निषेध ने किया और जांच में सक्रिय सहयोग सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध सौरभ कुमार, राकेश कुमार और अंकित कुमार ने किया।
मनी लॉन्डिं्रग मामले में आईएएस संजीव हंस के करीबी इंजीनियर के तीन ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
पटना। संवाददाता। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी संजीव हंस के करीबी इंजीनियर के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने शनिवार को छापेमारी की। ईडी ने पटना और गया में तीन जगहों पर पुल निर्माण विभाग के इंजीनियर सुनील कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई आईएएस संजीव हंस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई है। ईडी की टीम ने गया के तथागत होटल में तलाशी के ली है, जो सुनील कुमार या उनके किसी रिश्तेदार का बताया जा रहा है।
पिछले दिनों ईडी ने आईएएस संजीव हंस के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पटना के स्पेशल कोर्ट में दो हजार पेज की सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की थी। इसमें हंस और पूर्व राजद विधायक गुलाब यादव समेत अन्य लोगों को भी आरोपित बनाया गया था। जांच एजेंसी ने हंस पर बिहार सरकार और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में विभिन्न पदों पर रहते हुए भ्रष्टाचार के जरिए अकूत संपत्ति बनाने का आरोप लगाया। हंस की पत्नी और उनके कई रिश्तेदारों के खिलाफ भी सबूत सामने आए हैं, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है।
इससे पहले की छापेमारी में ईडी ने संजीव हंस और पूर्व राजद विधायक गुलाब यादव से जुड़ी संपत्तियों से 90 लाख रुपये नकदी और 13 किलो चांदी की छड़ें जब्त की थी। इसके अलावा तलाशी के दौरान बेनामी संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य बरामद किए गए, जिससे हंस और उनके सहयोगियों के खिलाफ बढ़ते आरोपों में इजाफा हुआ। ईडी ने
बीते बुधवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में हंस और यादव से जुड़े चार ठिकानों की तलाशी ली थी। इससे दो महीने पहले भी छापेमारी की गई थी, जिसमें ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग गतिविधियों की चल रही जांच के तहत पटना, पुणे, पंजाब, दिल्ली और नोएडा समेत एक दर्जन ठिकानों को निशाना बनाया था। वर्तमान छापे हंस और उसके नेटवर्क के वित्तीय लेन-देन की व्यापक जांच का हिस्सा है। क्योंकि, प्रवर्तन निदेशालय अवैध संपत्तियों और अघोषित धन से जुड़े और अधिक सबूतों को उजागर करने में लगा हुआ है।