देवघर/नगर संवाददाता। झारखंड विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में 20 नवंबर को होने वाले अंतिम चरण के चुनाव में मतदाताओं गोलबंद करने के लिए विभिन्न दलों के प्रत्याशी एड़ी चोटी एक कर दिया है। इसी सिलसिले में रविवार की अहले सुबह जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी बादल पत्रलेख अपने समर्थकों के साथ सारवां प्रखंड मुख्यालय के गोलाबाजार, भंडारो, पांचूडीह, मंझीलाडीह, सकरिया, नावासार आदि गांवों का भ्रमण कर अहले सुबह मतदाताओं के घरों में दस्तक दी और मतदाताओं से मिलकर तीसरी सेवा करने का मौका देने के लिए अपने पक्ष में वोट देने की अपील की। इस दौरान लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी बादल दिल खोलकर मिले और कहा सब बदल गया लेकिन बादल का स्वभाव नहीं बदला। आज से 13 साल पहले जिस बादल को देखा आज भी वहीं स्वभाव व व्यवहार बरकरार है। मतदाताओं से मिलकर कांग्रेस प्रत्याशी बादल ने उनकी बात गंभीरता से सुना और सार्थक जवाब देकर उनकी नाराजगी को दूर किया। उन्होंने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार द्वारा शुरू किया गया मंईयां सम्मान योजना, बिजली बिल माफी योजना, किसानों के कर्ज माफी योजना, आबुआ आवास योजना सहित अन्य योजनाओं की चर्चा की और दोबारा सत्ता में आने के बाद इस तरह के कई जनकल्याणकारी को आगे बढ़ाने की बात कही। क्षेत्र भ्रमण के दौरान मतदाताओं ने दिल खोलकर वोट देने का आशीर्वाद दिया। इस दौरान पांचूडीह एक नन्हें बच्चे को गोद में उठाया और प्यार का इजहार किया। साथ ही गांव के मतदाताओं के अलावा नन्हे बच्चों से अपने पुराने अंदाज में मिले और हाथ मिलकर बातचीत की। मौके पर विजय वर्मा, पंचम वर्मा, दिवाकर वर्मा, मुरली पोद्दार, त्रिपुरारी मंडल, उमा मंडल, अनिल राउत, चुन्नू मियां, लालू मियां, भुदेव वर्मा, नरेश वर्मा, मनोज नाग, किशन भगत, विजय वर्मा, राजू राउत, संतोष वर्मा, वीरू यादव, सुधांशु शेखर सिंह, आदित्य कश्यप, मनोज कुमार, आजादी वर्मा, सुनील वर्मा, मालदेव वर्मा, बिनोद झा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
डीएवी में बच्चों लगाई प्राचीन सिक्कों की प्रदर्शनी
देवघर/वरीय संवाददाता। रविवार को स्थानीय गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, कास्टर टाउन में छठी और सातवीं कक्षा के बच्चों द्वारा प्राचीन पुरातात्त्विक महत्त्व के सिक्कों की प्रदर्शनी लगाई गई। बच्चों ने प्राचीन सिक्कों को प्रदर्शित कर अपनी प्रतिभा और अन्वेषी प्रवृत्ति को उजागर किया। स्कूल के हर एक छात्र सिक्कों का संग्रह देखकर रोमांचित हो उठे। छात्रों के लिए इतिहास,संस्कृति और सभ्यता को नजदीक से देखने का बड़ा ही अद्भुत नजारा था।सिक्का प्रदर्शन श्रेणियों में सभी विजेताओं को प्राचार्य के द्वारा पुरस्कृत किया गया। छठी कक्षा के छात्रों में अभिजीत शंकर, आयुषी गुप्ता व अनुराधा को प्रथम अंशिका आर्या, श्रेयांशी व ब्यूटी कुमारी को द्वितीय नीरज हांसदा, सृष्टि केसरी व ईशान राज को तृतीय पुरस्कार दिया गया वहीँ सातवीं कक्षा के हर्ष कश्यप, आदर्श कुमार व शिव कुमार को प्रथम शिवप्रिया, अथर्व गुप्ता व प्रणित राज को द्वितीय आसमी जलान, हर्ष कुमार ठाकुर व रौनक कुमार को तृतीय तथा आद्या व कुमार आर्यन को सांत्वना पुरस्कार मिला। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि प्राचीन सिक्कों में देश की संस्कृति झलक उठती है। बच्चों द्वारा सिक्कों का संकलन कर उसकी प्रदर्शनी लगाने से सभी विद्यार्थी लाभान्वित हुए हैं। छात्रों को एक साथ सिक्कों के प्रचलित समय, शासकों की जानकारी, उनकी कीमत व नाम की जानकारी प्राप्त हुई। इस प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चे जान सकेंगे कि भारतीय सभ्यता-संस्कृति का संरक्षण व परिवर्धन करना बहुत जरूरी है। कार्यक्रम को सफल बनाने में सामाजिक विज्ञान के शिक्षक दिलीप कुमार सिंह, रामनाथ प्रसाद, धीरज कुमार एवं यशराज की भूमिका सराहनीय रही।
आज शाम पांच बजे थम जाएगा विस चुनाव का प्रचार -प्रसार
देवघर/वरीय संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गई है कि विधानसभा आम चुनाव,2024 के सफल संचालन को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के 15-देवघर, 14-सारठ, 13-मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में 20 नवम्बर को होने वाले मतदान को लेकर उसकी समाप्ति के 48 घंटे पूर्व 18 नवंबर की शाम पांच बजे से चुनावी प्रचार-प्रसार पर रोक लागू कर दी जाएगी। साथ ही इस अवधि में चुनाव के संबंध में कोई सार्वजनिक सभा, जुलूस, रोड शो, रैली नहीं की जा सकेगी और लाउडस्पीकर का प्रयोग वर्जित रहेगा। वैसे राजनीतिक व्यक्ति या कार्यकर्ता जो देवघर जिले के निवासी नहीं हैं और प्रचार-प्रसार के लिए आए हैं तथा इस जिले के किसी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता या अभ्यर्थी भी नहीं हैं, उन्हें भी शाम 5 बजे के बाद जिला में रहने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा ऐसे किसी व्यक्ति के होने की जानकारी मिलती है तो उनके खिलाफ निर्वाचन नियमों के उल्लंघन के आरोप में कार्रवाई की जाएगी।
उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से वज्रगृह और रिसीविंग सेंटर का किया निरीक्षण
- सुरक्षा मानकों के साथ विधि-व्यवस्था, वाहनों के पड़ाव और यातायात व्यवस्था को लेकर दिए आवश्यक निर्देश
- मतगणना स्थल पर मीडिया सेंटर की सुविधा सुनिश्चित करने का दिया गया निर्देश
देवघर/वरीय संवाददाता। विधानसभा आम चुनाव, 2024 के सफल संचालन को लेकर रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर व पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने संयुक्त रूप से बज्रगृह और रिसिविंग सेंटर का निरीक्षण किया। साथ ही मतगणना हेतु 15-देवघर, 14-सारठ, 13-मधुपुर विधानसभा हेतु बनाए गए केन्द्रों के भीतर एवं बाहर की सुरक्षा व्यवस्था एवं आवश्यक की गई तैयारियों का अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान मतदान के उपरांत मतदान दल के स्ट्रांग रूम में वापसी, सभी तीन विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल से सुगमतापूर्वक ईवीएम रिसीविंग की भी समीक्षा के अलावा विधानसभावार इवीएम रिसीविंग के लिए लगाए जाने वाले टेबल, एजेंट की एंट्री आदि को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। आगे उपायुक्त ने वज्रगृह में इवीएम के रख-रखाव की व्यवस्था, मतगणना कक्ष, पोलिंग पार्टी रूट, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सीसीटीवी कैमरा, पंडाल, स्ट्रांग रूम, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, शौचालय, हेल्प डेस्क की व्यवस्था, मेडिकल टीम, बोर्ड-साइनेज आदि की व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ उम्मीदवारों के गणन अभिकर्ताओं को बैठक व्यवस्था एवं इवीएम में मतो की गणना के लिए लगाए गए कर्मियों हेतु बैठने की व्यवस्था का निरीक्षण कर सुव्यवस्थित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही निरीक्षण के क्रम में सूचनाओं के संकलन एवं ऑनलाइन करने के लिए तैयार किए गए कम्प्यूटर कक्ष, मीडिया सेन्टर को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर उप विकास आयुक्त ,उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, गोपनीय प्रभारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, यातायात प्रभारी, इंस्पेक्टर इंचार्ज नगर थाना एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थें।
आजसू केंद्रीय महासचिव का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
देवघर/वरीय संवाददाता। रविवार को आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह देवघर जिला चुनाव प्रभारी (पूर्व आईएएस) ब्रजमोहन कुमार का आगमन देवघर जिले में हुआ। मौके पर आजसू जिला अध्यक्ष आदर्श लक्ष्य एवं जिला वरीय उपाध्यक्ष मुरारी प्रसाद केसरी ने उनका स्वागत किया। केंद्रीय महासचिव ब्रजमोहन कुमार ने कहा कि देवघर जिले के सभी विधानसभा सीट एनडीए गठबंधन भारी मतों से जीत रही है। वर्तमान महागठबंधन सरकार के कार्यकाल में जनता त्रस्त हो चुकी है। सिर्फ झूठे वादे और जुमलेबाजी से जनता को भारी ठेस पहुंचा है। 2019 में जिसे बहुमत देकर झारखंड की गरीब भोली-भाली जनता ने सत्ता में लाया, उन्हें ही महागठबंधन सरकार ने ठगने का काम किया है। इस बार पूर्ण बहुमत से एनडीए गठबंधन की डबल इंजन की सरकार झारखंड में बनने जा रही है । इसके साथ ही देवघर विधानसभा, सारठ विधानसभा, जरमुंडी विधानसभा एवं मधुपुर विधानसभा हम लोग भारी मतों से जीत रहे हैं। उसके साथ ही घर-घर जाकर जनता से वोट भी मांगने का काम आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सोमवार को करेंगे। साथ ही वोट का बिखराव ना हो इसके लिए भी विभिन्न सामाजिक संगठनों से बात करके रणनीति बनाई जा रही है।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा आज
देवघर/नगर संवाददाता। यूपी के मुख्यमंत्री सह भाजपा के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ सोमवार को देवघर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी नारायण दास के पक्ष चुनावी जनसभा को संबोधित करने देवघर पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर भाजपा की ओर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर सभा स्थल स्थानीय आरएफ सर्राफ में भाजपा की ओर से हेलीपैड का निर्माण कराया गया है। बताया जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री की सभा दोपहर एक बजे केकेएन स्टेडियम में जनसभा संबोधित करेंगे। इसके बाद वे बाबा मंदिर पहुंचकर दर्शन भी करेंगे।
मोबाइल चोरी कर खाता से 1.23 लाख की निकासी
देवघर/संवाददाता। मोबाइल चोरी कर खाता से 1.23 लाख रुपए की अवैध निकासी कर लिए जाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर बिहार के दरभंगा जिला के यूनिवार्सिटी थाना इलाके के कैदराबाद निवासी दीपक कुमार ने देवघर साइबर थाना में शिकायत किया है। मामले में कहा है कि वह बस से देवघर पूजा करने के बाद बासुकीनाथ दर्शन करने जा रहा था। उसी क्रम में पॉकेट से मोबाइल चोरी हो गई। उपरांत बैंक खाता से एक लाख 23 हजार 520 रुपए की अवैध निकासी कर ली गई। साइबर थाना पुलिस शिकायत लेकर जांच में जुट गई है।
मतदाता आत्ममंथन कर करें मतदान : मिथिलेश ठाकुर
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड सरकार के पेयजल स्वच्छता तथा जल संसाधन मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि लोकतंत्र में सभी को जनप्रतिनिधि चुनने का अधिकार दिया गया है, इसलिए मतदाता इवीएम मशीन के समीप जाकर आत्ममंथन कर मतदान करें। श्री ठाकुर ने ऋषि ब्रह्मर्षि एकता मंच के कार्यक्रम में उपस्थित होकर कहा कि मतदाता बंधु जात-पात, मंदिर- मस्जिद को भूलकर सही प्रतिनिधि को चुने। आज के समय में संविधान के साथ खिलवाड़ हो रहा है, इसलिए हमें ऐसी सरकार को चुनना है जो राज्य की विकास कर सके। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा विकास के मुद्दे, हक अधिकार की बात नहीं कर रही है। इतना ही नहीं पिछले दिनों केंद्रीय सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट को भी हस्तक्षेप करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि ऋषि ब्रह्मर्षि समाज भी काफी प्रबुद्ध, बुद्धिजीवी समाज है जो समाज की हक दिलाने वाले समानता की बात करने वाले के पक्ष में मतदान करें ।
हम राम के पुजारी व्यापारी नहीं : अखिलेश
राज्यसभा सांसद सह बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि हम लोग सनातन धर्म में विश्वास करते हैं हम लोग राम के पुजारी है राम के व्यापारी नहीं है। हेमंत की सरकार ने झारखंड के हर घर को लाभान्वित करने का काम किया है। 200 यूनिट बिजली माफ किया, हर घर को मंइयां सम्मान योजना से जोड़ने का काम किया है। इस बार पुन: महागठबंधन की सरकार हेमंत के नेतृत्व में दो तिहाई बहुमत से झारखंड में बनेगी। उन्होंने कहा कि झारखंड निर्माण में झामुमो की अहम भूमिका है। देवघर जिला के तीनों सीटों पर महागठबंधन की जीत तय है। उन्होंने कहा ऋषि ब्रह्मर्षि समाज इंडिया गठबंधन के पक्ष में है। मौके पर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मणि शंकर ने कहा कि ऋषि ब्रह्मर्षि समाज के लोग इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान करेंगे ताकि प्रदेश में विकास की सरकार की गठन हो सके। मौके पर परिमल कुमार सिंह, नगदी राय, परिमल सिंह, सुरेश सहित दर्जनों महागठबंधन के नेता उपस्थित थे।
नारायण के समर्थन में नगर भाजपा की बाइक रैली
देवघर/नगर संवाददाता। झारखंड विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान 20 नवंबर को संपन्न होगा। इसी सिलसिले में विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा प्रचार अभियान के अंतिम चरण में पुरजोर आजमाइश की जा रही है। इसी सिलसिले में रविवार को देवघर नगर भाजपा की ओर से भाजपा प्रत्याशी नारायण दास के समर्थन में बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली का नेतृत्व नगर भाजपा अध्यक्ष धनंजय खवाड़े कर रहे थे। बाइक रैली शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने और नारायण दास को विजय बनाने के समर्थन में बाइक रैली निकाली। बाइक रैली में भाजपा के युवा कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे।
टीएमटी सरिया सप्लाई करने के नाम पर 1.50 लाख की ठगी
देवघर/संवाददाता। टीएमटी सरिया सप्लाई देने के नाम पर एक छड़ सीमेंट दुकानदार से करीब डेढ़ लाख रुपए ठगी कर लिए जाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर छड़ सीमेंट दुकानदार सारवां थाना इलाके के बाराकोला निवासी नंदलाल दुबे ने साइबर थाना में आवेदन देकर शिकायत किया है। कहा है कि साकार टीएमटी खरीदने को लेकर क्रोम साईट पर कस्टमर केयर नंबर पर कॉल किया। उपरांत वहां से उसे कंपनी के संथाल परगना के मैनेजर का नंबर दिया। उसने उक्त नंबर पर जब कॉल किया तो उससे एडवांस के रूप में पहले एक लाख रुपए पैमेंट करने को कहा उपरांत छड़ भेजने की बात कही। उसने एक लाख रुपया भेज दिया। उपरांत उससे दुबारा 50 हजार डिमांड किया गया। उसने वह भी निफ्ट के माध्यम से भुगतान कर दिया। करीब 10 दिनों तक जब छड़ नहीं पहुंचा तो दुबारा उससे सम्पर्क कर रूपये वापस करने की मांग किया। कहा गया कि कम्पनी के नाम आवेदन भेजे उसके 10 दिन बाद पैमेंट वापस कर दिया जायेगा। लेकिन आज तक उसे रुपए वापस नहीं किया गया। साइबर थाना पुलिस आवेदन लेकर जांच में जुट गई है।
देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार, गया जेल
देवघर/संवाददाता। नगर थाना पुलिस ने एक अपराधी को देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। जेल गए अपराधी का नाम साहिल धपरा है जो क्लब ग्राउंड के पास का रहने वाला है। इस मामले को लेकर नगर थाना के एएसआई रुसीलाल हेंब्रम के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। कहा है कि वे 16 नवंबर को संध्या गश्ती पर थे। उसी क्रम में रात्रि करीब 11 बजे सूचना मिली कि बैधनाथधाम स्टेशन रोड स्थित शनि मंदिर के पास एक अपराधी हथियार लेकर घूम रहा है। इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गयी। उपरांत थाना प्रभारी राजीव कुमार के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। जिसमे नगर थाना के एसआई ओमप्रकाश सिंह, एसआई अजय सिंह, एएसआई विकेश कुमार सहित जवान को शामिल किया गया। टीम द्वारा छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी जब जांच की गई तो उसके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
जेएमएम का अर्थ जमीन, महिला और मजदूर जिहाद है : कौशलेंद्र
- झारखंड सरकार ने अब तक आदिवासी हित में पेसा कानून को लागू नहीं किया
देवघर/नगर संवाददाता। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव कौशलेंद्र ने आज स्थानीय भाजपा मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जेएमएम का अर्थ जमीन, महिला और मजदूर जिहाद है। उन्होंने कहा कि जे से जमीन जिहाद एम से महिला सम्मान जिहाद और दूसरे एम से मजदूर की आत्मसम्मान व मजदूरी पर जिहाद है। सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट में ऐसे आंकड़े आ रहे हैं कि वह भी आश्चर्यचकित है। जमीन जिहाद से संथाल परगना की डेमोग्राफी चेंज हुई है। आज आदिवासियों की आबादी घटकर 16 प्रतिशत कम हो गई है। वहीं मुस्लिम समुदाय की आबादी 20 से बढ़कर 40 प्रतिशत हुई है, जो आने वाले भयावह स्थिति का संकेत देता है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार अब तक पेसा कानून लागू नहीं कर पाई है। जबकि हाईकोर्ट ने भी आदिवासियों के आत्मसम्मान के लिए पेसा कानून लागू करने की बात कही है। बांग्लादेशी घुसपैठ को हेमंत सोरेन की सरकार संरक्षण दे रही है। रांची में हेमंत सोरेन रक्षा मंत्रालय की जमीन को हड़पकर अपने व अपने परिवार के नाम करने की साजिश रच रहे हैं। इतना ही नहीं फॉरेस्ट राइट एक्ट के तहत झारखंड के 31.33 हजार गांव हैं। झारखंड सरकार मात्र 12.246 गांव को आना चाहिए, लेकिन मात्र 30 प्रतिशत गांव ही इस एक्ट के तहत लाया है। झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार में मैं ही मैं हूं की बात चलती है। बांग्लादेशी घुसपैठिए संथाल परगना की आदिवासी बेटियों से शादी कर जमीन हड़पने का काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल के एक मंत्री ने परिवार की एक महिला के सम्मान में अभद्र टिप्पणी की और हेमंत सोरेन मुस्कुराते रह गए। गरीब महिला पर अत्याचार की घटना बढ़ रही है। रूबीका पहाड़िया हत्याकांड व दुमका की अंकित हत्याकांड को कौन नहीं जान रहा है। हेमंत सोरेन व उनके सहयोगी धारा 370 बहाली की बात करते हैं। आलम अंसारी नामक एक व्यक्ति आदिवासी भाइयों को जम्मू कश्मीर मजदूरी के नाम पर ले गया और अपने हवाले कर वापस लौट के सारे रास्ते बंद कर दिया है। जिसका अंत आगामी 23 नवंबर को होना निश्चित है। अब झारखंड में एक घुसपैठियों का स्वागत नहीं होगा बल्कि भ्रष्टाचार की सरकार का अंत होगा। मौके पर मीडिया प्रभारी सचिन सुल्तानिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे।