बासुकीनाथ/निज संवाददाता। सावन की दूसरी सोमवारी को बासुकीनाथ धाम बाबा के भक्तों के रंग में सराबोर दिखा। श्रद्धालु बड़ी तादाद में रविवार को देर रात्रि से ही संपूर्ण मेला क्षेत्र में दिखाई दे रहे थे। हाथ मे पवित्र गंगाजल लिए श्रद्धालु हर हर महादेव और बोल बम के नारों के साथ अपने आराध्य को जलार्पण करने के लिए कतारबद्ध हो रहे थे। श्रद्धालुओं की कतार देर रात्रि से ही संस्कार मंडप, क्यू कॉम्प्लेक्स एवं पूरे रुट लाइन तथा शिवगंगा तट पर दिखाई दे रही थी। सरकारी पूजा के बाद प्रात: 4:10 बजे से अर्घा के माध्यम से श्रद्धालु जलार्पण करने लगे। सावन की दूसरी सोमवारी को उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला एवं उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा द्वारा कंट्रोल रूम से बैठकर पूरे मेला की विधि व्यवस्था पर नजर बनाये हुए थे। श्रावणी मेला के 14वें दिन 85869 श्रद्धालुओं ने बाबा फौजदारी नाथ पर अरघा के माध्यम से जलार्पण किया। शीघ्र दर्शनम से 2792 श्रद्धालुओं ने भी अरघा में ही जलार्पण किया है। अरघा सिस्टम के कारण सोमवार को जलापर्ण काउंटर पर भी कांवरियों की खासी भीड़ देखी गयी। शीघ्र दर्शनम से 8,91,600 रुपये प्राप्त हुआ। अन्य स्रोत से 55502 रुपये प्राप्त हुए। चांदी का सिक्का 10 ग्राम 3पीस तथा 5 ग्राम 5 पीस बिका।
रात में ही बासुकीनाथ पहुंच गये थे डीसी व एसपी
बासुकीनाथ। दूसरी सोमवारी को लेकर उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा रविवार की रात में ही बासुकीनाथ पहुंच गये थे। सर्व प्रथम उपायुक्त ने प्रशासनिक भवन के सभागार में मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त वरीय पुलिस पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की एवं श्रद्धालुओं के सुरक्षा एवं सुगमतापूर्वक जलार्पण कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सोमवार को अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक संख्या में श्रद्धालु बाबा का जलार्पण करते हैं। श्रद्धालुओं को कतार में अधिक देर खड़ा नहीं रहना पड़े इसका विशेष ध्यान सुरक्षा बल एवं प्रतिनियुक्त अधिकारियों के द्वारा रखा जाए। भीड़ कम हो या अधिक अपने ड्यूटी को रिलेक्स नहीं करें। उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक ने सभी चेक प्वाईन्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस एवं सिविल अधिकारियों से कहा कि हर पल केवल शरीर से नहीं बल्कि पूरे मन से मेला में उपस्थित रहें एवं श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो, इसका पूरा ध्यान रखें।
दूसरी सोमवारी उमड़ा डाक बमों का सैलाब
सरैयाहाट/निज संवाददाता। दूसरी सोमवारी को बासुकीनाथ में जलाभिषेक के लिए हंसडीहा स्थित प्रशासनिक शिविर से 1241 डाक बमों को टोकन दिया गया। रविवार की रात 10:40 बजे पहुँचे डाक बम को पहला टोकन दिया गया। इसके बाद डाक बमों की टोली हंसडीहा के रास्ते बासुकीनाथ जाने के लिए गुजरने लगी जो निरंतर सोमवार सुबह 12 बजे तक चलती रही। बता दें कि डाक बमों की सेवा के लिए हंसडीहा में बने टेंटसिटी के सामने जिला प्रसाशन द्वारा टोकन वितरण गैलरी बनाई गई है। रविवार पूरी रात हंसडीहा में उत्सव का माहौल रहा। हंसडीहा से भागलपुर मार्ग की और महादेवगढ़ गांव तक और दुमका की और कुरमाहाट बाजार तक डाक बमों के स्वजन व श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। भीड़ के मद्देनजर जगह जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी। डाक बमों के मनोरंजन के लिए भक्ति जागरण का कार्यक्रम किया जा रहा था। डाक बमों की सेवा के लिए सेवा शिविर लगाये गए हैं। टोकन वितरण गैलरी में प्रखंड प्रसाशन द्वारा तीन पालियों में करीब दो दर्जन प्रखण्ड कर्मी नियुक्त किये गए हैं। वहीं हंसडीहा के रास्ते डाक बमों की टोली बासुकीनाथ के अलावे बालेश्वरनाथ, शुमेश्वरनाथ, सिरसानाथ व रामगढ़ प्रखंड के रनबहियार गांव स्थित शिवालयों में जलार्पण के लिए गुजरी। डाक बमों को कोई परेशानी न हो इसके लिए बीडीओ दयानंद जायसवाल व थाना प्रभारी रोहित कुमार अपनी नजर बनाए हुए थे। इस मौके पर मजिस्ट्रेट चक्रधर मंडल, पंचायत सचिव सुष्मिता किस्कु, पंचायत समिति सदस्य बदरी महतो, रोजगार सेवक संजय मिश्रा, अखिलेश दास, नकुल हरिजन, मुरारी दास सहित स्थानीय लोग डाक बमों की सेवा में लगे रहे।
कांवरिया की बाइक दुर्घटनाग्रस्त, तीन घायल
सरैयाहाट/निज संवाददाता। दुमका भागलपुर स्टेट हाइवे पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के धावाताड़ गांव के समीप सोमवार को बोलबम की बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में बाइक चला रहे युवक सागर यादव गम्भीर रूप से घायल हो गए जबकि बाइक के पीछे बैठे सुशांत यादव के पैर में गम्भीर चोटें आई है। वहीं दीपक कुमार को आंशिक चोटें आई है। बाइक सवार तीनों युवक बांका जिले के बौसी थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव के रहने वाले हैं।वहीं घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा हंसडीहा पुलिस सहित एम्बुलेंस को दी गई। सूचना मिलने के बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुँच तीनों घायलों को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सरैयाहाट पहुँचाया जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सागर और सुशांत को बेहतर ईलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर हंसडीहा थाना की पुलिस भी घटना स्थल के बाद स्वास्थ केन्द्र सरैयाहाट पहुँची। जानकारी के अनुसार बाइक सवार सागर और दीपक सुशांत को बासुकीनाथ में जलार्पण कराकर वापस अपने घर लौट रहे थे इसी बीच झपकी आई और बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
संतुलन बिगड़ने से बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर
सरैयाहाट/निज संवाददाता। हंसडीहा गोड्डा उच्च मार्ग 133 पर रेलवे के फटक नंबर 34 पर स्पीड ब्रेकर पर तेज रफ्तार से गुजरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक पर सवार दो व्यक्ति गंगवारा की ओर से हंसडीहा की ओर तेज रफ्तार से आ रहे थे। रेलवे फटक के समीप संतुलन बिगड़ने से बाइक सवार दोनों व्यक्ति सड़क पर ही गिर पड़े। सूचना मिलने पर हंसडीहा थाना के अवर निरीक्षक खुर्शीद आलम पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने अचेत अवस्था में दोनों घायलों को इलाज के लिए सरैयाहाट सीएसची पहुंचाया। चिकित्सक ने दोनों को गंभीर हालत के कारण दुमका रेफर कर दिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक नंबर जेएच- 04जी/1970 को जप्त कर थाना ले गयी है। समाचार लिखे जाने तक घायलों की पहचान नहीं हो पायी थी।
घर में जा घुसा अनियुत्रित ट्रक
नोनीहाट/निज संवाददाता। दुमका-भागलपुर स्टेट हाईवे पर हँसडीहा थाना क्षेत्र के पटराबांध (नोनीहाट) के समीप छड़ (सरिया) लोड ट्रक का स्टेरिंग फेल हो जाने से असंतुलित होकर सडक किनारे घर मे जा घुसा। बताया जा रहा है की ट्रक (डब्लूबी 37सी/2442) दुगार्पुर (पश्चिम बंगाल) से छड़ लोड कर भागलपुर (बिहार) जा रहा था। पटराबांध (नोनीहाट) के समीप अचानक ट्रक का स्टेरिंग फेल हो गया जिससे ट्रक पूरी तरह असंतुलित होकर सडक किनारे सोमलाल साव के घर मे जा कर घुस गया। संयोग था कि जिस समय ट्रक असंतुलित होकर घर मे जाकर घुसा तभी उसके घर पर कोई नहीं था। दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। ग्रामीणों की सूचना पर हँसडीहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जप्त कर लिया।