आग बागवानी देखकर हुए संतुष्ट, कुआं खुदाई का भी किया निरीक्षण
सारठ/संवाददाता। उपायुक्त देवघर मंजूनाथ भजंत्री ने अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान रविवार को पूर्वाह्न में सारठ प्रखंड के कैचुआबांक पंचायत के कैचुआबांक गांव में में बिरसा मुंडा आम बागवानी योजना के अंतर्गत 15 एकड़ में लगे आम बगान का निरीक्षण किया। निरीक्षण करने के दौरान इन्होंने उपस्थित लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि अगर किसानों में हौसला बुलंद हो तो वे कई चीजों का खेती कर आत्मनिर्भर होने के साथ-साथ हर किस्म की खेती कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर अपने घर-परिवार का पालन अच्छी तरह से कर सकते हैं। सिर्फ किसानों में जज्बा होना जरूरी है। आम बागवानी देखने के बाद लाभुकों को काफी उत्साह भी बढ़ाया। वहीं आमबागवानी का निरीक्षण करने के बाद शकील मिर्जा द्वारा किये गये कुएं की खुदाई का भी निरीक्षण किया। मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष इश्तियाक मिर्जा, पूर्व मुखिया सह वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि अब्दुल मियां, सहायक तकनीकी प्रबंधक धर्मेन्द्र कुमार सिंह, सिकंदर अली मिर्जा एवं लाभुक गुफरान मिर्जा, अरमान मिर्जा, चांद मिर्जा, निजाम मिर्जा, नजरूल मिर्जा, रेहान मिर्जा, केरान मिर्जा, अतुल्लाह मिर्जा, अमन मिर्जा, शकील मिर्जा समेत अन्य भी उपस्थित थे।
ग्राम विकास योजना को लेकर दूसरे दिन भी दिया गया प्रशिक्षण
सारठ/संवाददाता। सारठ प्रखंड मुख्यालय के सभागार में रविवार को ग्राम विकास योजना को लेकर दूसरे दिन भी प्रशिक्षण दिया गया। ग्राम विकास योजना को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम दिन प्रखंड के 50 प्रतिशत ग्राम पंचायतों के सदस्यों ने भाग लिया। वहीं प्रशिक्षण के दूसरे दिन रविवार को भी प्रखंड के 50 प्रतिशत सदस्यों ने कार्यक्रम में भाग लिया। इस प्रशिक्षण में पंचायत सचिव, मुखिया एवं जेएसएलपीएस के कर्मियों समेत अन्य विभागों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। वहीं जिला से आये मास्टर ट्रैनर श्रीराम तिवारी ने गांव के विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण योजनाओं के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी देकर प्रशिक्षित किया तथा इलेक्ट्रॉनिक व प्रोजेक्ट के माध्यम से भी प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर बीपीआरओ लखन सोरेन, प्रखंड समन्वयक विक्की आनन्द, मुखिया इन्द्रदेव सिंह, महादेव सिंह, जगन्नाथ रवानी, मुन्ना मंडल, रसोदी किस्कु, जूली कुमारी, पूर्व मुखिया अनिल कुमार राव, सचिव जाकिर हुसैन, शम्भु दास, युगल किशोर मंडल, विष्णु प्रसाद वर्मा, सुरेश राम दास एवं पूजा कुमारी, सूरजमनी हांसदा, ममता कुमारी समेत अन्य कई मौजूद थे।
काली मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को ले निकली कलश यात्रा
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के करौं प्रखंड अंतर्गत तारादगाल गांव में नवनिर्मित काली मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर जिला परिषद सदस्य ललन कुमार सिंह की अगुवाई में जल यात्रा का आयोजन किया गया। जल जात्रा गाजे-बाजे के साथ जयंती नदी पहुंचा। जहां पंडित सुभाष पांडे बाबू मनीष झा, उमा शंकर पांडे द्वारा विधि विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोचार से कलश में जल भरकर काली मंदिर लाया गया। जल जात्रा में लकडरछरा, परतापुर दहुआ, बुढ़वाटांड, आसनबनी, डिंडाकोली, गढ़वा, सियाटांड़, बुढ़वाटांड़ आदि गांव से लोग शरीक होकर जल यात्रा में भाग लिया। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आस-पास के गांव में भक्ति का माहौल है। काली मंदिर का निर्माण गांव के लोगों के अलावा आसपास के गांव के लोगों से सहयोग लिया गया। तीन दिवसीय मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में रात्रि में विभिन्न जगहों से आए धार्मिक कलाकारों द्वारा भजन प्रस्तुत किया जाएगा। इसके पूर्व पूजा समिति द्वारा झंडा स्थापित कर कार्यकम का आगाज किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जिप सदस्य ललन कुमार सिंह, संतोष यादव, विष्णु यादव, संजय यादव, नरेश यादव, जितेंद्र मंडल, राकेश ठाकुर, कामदेव ठाकुर आदि जी-जान से लगे हुए हैं।
जलेस ने लिया चलंत पुस्तकालय चलाने का लिया निर्णय
मधुपुर/संवाददाता। जनवादी लेखक संघ मधुपुर इकाई ने साहित्य आपके द्वार अभियान के तहत चलंत पुस्तकालय चलाने का निर्णय लिया है।
इस संबंध में जलेस के प्रांतीय सह सचिव, जनवादी चिंतक धनंजय प्रसाद ने कहा कि साहित्य आपके द्वार, अभियान के तहत जलेस द्वारा डेढ़ दशक पूर्व में वर्षों तक गांव-गांव में जाकर चौपाल लगाकर व विद्यालयों में विचार गोष्ठियां व कवि गोष्ठियां सहित कई अन्य तरह के साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। जो अपने आप में एक अनोखा प्रयोग रहा है। जिसकी सराहना केन्द्रीय कमेटी द्वारा की गयी। इसी अभियान के तहत साहित्य व जनोपयोगी पुस्तकों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से चलंत पुस्तकालय चलाने का निर्णय लिया गया है। ताकि सुदूर गांवों के अधिक से अधिक लोग घर बैठे इसका लाभ उठा सके और पुस्तकों से अपना ज्ञानवर्धक कर सकें। इस आभियान को आगे बढ़ाने के लिए व सहयोग करने के लिए जलेस के साथी सुखदेव वर्मन ऩे फिलवक्त अपनी स्वीकृति दी है। जलेस के तमाम साथियों व अन्य लेखक साथियों से अनुरोध किया गया है कि वो अपनी व अन्य की पुस्तकें इस चलंत पुस्तकालय को देकर इस अभियान के सफल बनाने मे पुरजोर सहयोग करें। ताकि हम सब मिलकर एक बेहतर और सुसंस्कृत समाज गढ़ सके।