ग्रेट जैमीनी सर्कस का सीओ व जिप सदस्य ने किया उद्घाटन
प्रतिदिन होंगे तीन शो, 1200 लोगों की बैठने की है क्षमता
दुमका/नगर संवाददाता। शहर के गोंधी मैदान में सोमवार को दुमका सीओ यामुन रविदास और जिप सदस्य जय जयंती ने ग्रेट जैमीनी सर्कस का उद्घाटन किया है। अन्य सर्कसों की तरह इस सर्कस में भी जानवर तो नहीं है पर अफ्रीका के केनिया से आये आधा दर्ज कलाकार र्जिम्नास्टिक के माध्यम से अजब-गजब कला का अद्भूत प्रदर्शन कर लोगों को लुभाएंगे। सर्कस के प्रबंधक ए.के. सिंह ने बताया कि सकर्स का रोजाना तीन शो दोपहर 1 बजे, अपराह्न 4 बजे और सांय 07 बजे होगा और 08 अक्टूबर को सर्कस के कलाकार अपना अंतिम प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि सभी आय वर्गों का ध्यान रखते हुए 300, 200 और 100 रुपए का टिकट रखा गया है। दर्शकों के मनोरंजन एवं सुविधा के लिए आकर्षक लाईटें और बड़े बड़े कूलर भी लगाये गये हैं। सर्कस में एक साथ 1200 लोग बैठकर इसका आनंद उठा सकते हैं। कानपुर निवासी कुल्लू बाबू और इन्दौर के माँ अहिल्या एम्युजमेंट के निदेशक नरेश लश्करी ने प्राचीन सर्कस कला को संयोजित और संरक्षित करने के लिए ग्रेट जैमिनी सर्कस चला रहे है। फ्लाईग ट्रोपिस, ग्लोब राईिडंग, अफ्रीकन जिम्नास्ट, रिंग डांस, फायर डांस, आदि जैमिनी सर्कस के विशेष रोमांचकारी आकर्षण हैं।
सर्कस में है सौ से अधिक लोगों की टीम
मैनेजर एके सिंह का कहना है कि सर्कस चलाना बहुत ही मेहनत का काम है। उनके सर्कस में 100 से ज्यादा लोग काम करते हैं। इनमें से 47 कलाकार है जिनमें 18 महिलाएं शामिल हैं। सबके रहने-सहने और खानपान की जिम्मेदारी सर्कस कंपनी की होती है। सभी कलाकार नहीं होते। पर वे एक-दूसरे से ऐसे जुड़े होते हैं। कुछ का काम होता है तंबू लगाना, उखाड़ना व उनकी देखभाल करना, प्रचार प्रसार करना। खेल दिखाने वाले कलाकार तो होते ही हैं, परंतु उन्हें कब और क्या चाहिए और कई बार जब उनका शो खराब हो रहा होता है, तो कैसे जोकर व अन्य लोग उस शो को संभाल लेते हैं, यह देखते ही बनता है।
सर्कस में जानवरों व बच्चों के काम पर रोक
सर्कस में पहले जानवरों का बहुत इस्तेमाल होता था। शेर, बंदर, भालू, घोड़े, पक्षी और हाथी जैसे कई जानवर अपने मास्टर के हंटर पर खूब नाचते थे। साल 1998 में भारत सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके बाद से ही सर्कस की पापुलेरिटी में कमी भी आई। इसके बाद 2013 में सरकार ने सर्कस में बच्चों के काम करने पर भी रोक लगा दी। मैनेजर एके सिंह कहते हैं कि जानवर सर्कस का मुख्य आकर्षण होते थे। अब सरकार ने सर्कस में जानवरों के इस्तेमाल पर पूर्णत रोक लगा दी है। टीवी, वीडियो गेम, सोसल मीडिया और इंटरनेट ने रही सही कसर पूरी कर दी है। आखिर दर्शक क्या देखने के लिए सर्कस आएंगे। सर्कस उद्योग में अब गिने-चुने ट्रेनर बचे हैं। सरकारी समर्थन और नई प्रतिभाओं की कमी भी इस उद्योग को लाचार बना रही है।
22 वर्षों में बंद हो गये 2010 सर्कस
पहले सर्कस में शेरों के करतब, हाथी का फुटबॉल खेलना और अन्य जानवरों का रोमांचकारी व आकर्षक प्रदर्शन हुआ करता था। पर भारत में किसी भी प्रकार के जानवरों का प्रदर्शन प्रतिबंधित होने के कारण सर्कस अपने मुश्किल दौर से गुजर रहा है। वर्ष 2000 में जहां भारत में 219 सर्कस निबंधित थे वहीं अबइनकी संख्या घटकर 9 रह गयी है। यानि पिछले 22 वर्षों में 210 सर्कस बंद हो चुके हैं।
जेमिनी सर्कस से प्रेरित थी मेरा नाम जोकर
राज कपुर की फिल्म ह्यमेरा नाम जोकरह्ण जेमिनी सर्कस से प्ररित थी। ह्यजेमिनी सर्कसह्ण के संस्थापक और भारतीय सर्कस के दिग्गज जेमिनी शंकरन के नाम से विख्यात मुरकोथ वेंगाकांडी शंकरन का इसी वर्ष 23 अप्रैल को 99 साल के उम्र में निधन हो गया। भारतीय सर्कस के आधुनिकीकरण और विदेशी कलाकारों के करतबों को इसमें शामिल करने में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने 1951 में विजया सर्कस कंपनी खरीदी और इसका नाम बदलकर जेमिनी सर्कस कर दिया क्योंकि उनके जन्म की राशि जेमिनी थी। बाद में दूसरी सर्कस कंपनी जंबो सर्कस और फिर द ग्रेट रॉयल सर्कस की भी शुरूआत की। जेमिनी सर्कस कंपनी के पास 20 हाथी, 40 शेर, 15 बाघ, 30 घोड़े, 6 ऊंट, 3 भालू, 3 जेबरा और 2 सी लायंस थे। इनमें से कई जानवरों को विदेशों से खरीदा गया था। केंद्र सरकार ने देश में सर्कस के क्षेत्र में शंकरन के समग्र योगदान को देखते हुए उन्हें ह्यलाइफटाइम अचीवमेंटह्ण पुरस्कार से सम्मानित किया था।
डीडीसी ने पीजेएमसीएच का किया औचक निरीक्षण, पकड़ी कई खामियां
मरीजों को दवा नहीं देने पर फार्मासिस्ट मनोज झा को कारण पृच्छा करने का निदेश
मरीज पंजीकरण काउन्टर की संख्या व लेबर वार्ड में बेड बढ़ाने का भी दिया निर्देश
दुमका/नगर संवाददाता। उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा ने सोमवार को फुलो – झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने देखा कि मरीज पंजीकरण काउण्टर पर काफी भीड़ लगी हुई थी। उन्होंने मरीज पंजीकरण काउन्टर की संख्या बढ़ाने एवं भीड़ को कतारबद्ध करने के लिए सेपरेशन का प्रयोग करने का निदेश दिया। मरीजों ने डीडीसी से शिकायत की कि फामेर्सी काउन्टर से दवा नहीं मिल रहा है जिसके आलोक में जाँच करने पर पाया गया कि कतिपय दवा उपलब्ध होने पर भी मरीज को नहीं दिया जा रहा है। डीडीसी ने फार्मासिस्ट मनोज झा को कारण पृच्छा करने का निदेश दिया। उन्होंने फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका के अधीक्षक को निदेश दिया कि सभी चिकित्सक एवं फार्मासिस्ट के साथ बैठक कर आवश्यक दवाओं की उपलब्धता का आकलन करें एवं आवश्यकतानुसार जरूरी दवाओं का प्रोक्योरमेंट कर अस्पताल में उपलब्धता सुनिश्चित करायें। डीडीसी ने लेबर वार्ड में बेड की संख्या बढ़ाने, सभी वार्डों में माइक सिस्टम लगाने, वार्ड के बाहर रोगी के बैठने के लिए अटेंडेंट लिए कुर्सी लगाने, ओपीडी में अतिरिक्त कुर्सी लगाने, वार्डों की सम्यक साफ-सफाई कराने, वार्ड में मरीज के बेड के पास डस्टबीन लगाने एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने का निदेश दिया। निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षु आईएएस प्रांजल ढान्डा, पीजेएमसीएच के अधीक्षक एवं अन्य चिकित्सक तथा कर्मी उपस्थित थे।
अपराधियों ने सेवानिवृत्त शिक्षक से छीना एक लाख रुपये से भरा थैला
दुमका/निज संवाददाता। उपराजधानी दुमका में बाइक सवार दो अपराधियों ने सोमवार की दोपहर करीब एक बजे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरूवा भुईयापाड़ा निवासी रिटायर्ड शिक्षक शुभंकर राय से उनके ही घर के समीप एक लाख रुपये से भरा थैला छीन लिया और भाग निकले। यह घटना उस समय हुई जब वह स्कूटी से उतरने के बाद रुपयों से भरा झोला निकालकर घर में घुस रहे थे। उन्होंने यह पैसा घर की मरम्मत के लिए दुधानी स्थित एसबीआई शाखा से निकाला था। शिक्षक ने कार्रवाई के लिए थाना में आवेदन दिया। पुलिस ने बैंक जाकर सीसीटीवी के फुटेज से बदमाशों का चेहरा पहचान करने का प्रयास किया, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। जानकारी के मुताबिक शिक्षक शुभंकर राय 2019 में अमड़ापाड़ा (पाकुड़) के एक विद्यालय से रिटायर हुए थे। वह परिवार के साथ भुईयापाड़ा में रहते हैं। इस समय घर में मरम्मत का काम चल रहा है। मजदूरों को पैसा देने व भवन सामग्रियों की खरीद के लिए वह दोपहर में अकेले ही स्कूटी लेकर चेक से पैसा निकालने बैंक पहुंचे। रुपये निकासी करने के बाद सारा पैसा एक झोला में भरकर स्कूटी की डिक्की में रख दिया। घर के समीप पहुंचने पर जैसे ही उन्होंने डिक्की खोलकर झोला निकाला तो विपरीत दिशा से ग्लैमर बाइक पर सवार दो अपराधी उनके करीब आए और झपट्टा मारकर झोला उनके हाथ से छीन लिया। यह सब इतनी तेजी से हुआ कि शिक्षक दोनों का चेहरा भी नहीं देख सके। बाइक चलाने वाला बदमाश हेलमेट पहने हुए था, जबकि दूसरे ने चेहरे को खुला ही रखा था। आवेदन मिलने पर पुलिस शिक्षक को लेकर बैंक गई और अपराधियों का चेहरा पहचान करने के लिए सीसीटीवी खंगाला। इसमें शिक्षक तो नजर आए लेकिन वह बदमाशों की पहचान नहीं कर सके। हालांकि पुलिस ने फुटेज के आधार पर कुछ संदिग्ध लोगों को चिन्हित किया है। पुलिस का मानना है कि अपराधी बैंक से ही शिक्षक का पीछा कर रहे थे। जैसे ही शिक्षक सुनसान रास्ते से होकर घर के करीब पहुंचे, अपराधियों ने रुपयों भरा थैला छीन लिया और मौके से फरार हो गये। यहां बता दें कि दो माह पहले भी शहर के ग्रांट एस्टेट में मुहल्ले में बाइक सवार दो अपराधियों ने एक संवेदक से करीब डेढ़ लाख रुपए छीन लिए थे।
रामगढ़ के रास्ते मवेशियों की बंगलादेश में तस्करी जारी, प्रशासन मौन
रामगढ़/निज संवाददाता। प्रशासन के लाख प्रयास के बाबजूद रामगढ़ के रास्ते बंगलादेश में मवेशियों का तस्करी जारी है। मवेशी तस्कर ट्रक, पिकअप वैन के अलावा पैदल मवेशियों को बंगलादेश पहुंचा रहे है। रामगढ़ प्रखंड के खसिया व हंसडीहा थाना, क्षेत्र होते, रामगढ़, जामा, मुफस्सिल दुमका समेत दर्जनों थाना से गुजरते हुए मवेशियों को बंगलादेश पहुचाया जा रहा है। मवेशी ले जा रहे व्यापारी ने बताया कि हंसडीहा और सरैयाहाट के रहने वाले का मवेशी है और प्रति मवेशी निर्धारित जगहों में पहुंचाने हेतु 1,000 रुपया प्रति मवेशी मजदूरी मिलता है। ज्ञात हो कि मवेशी तस्कर हंसडीहा थाना क्षेत्र के गंगवारा तथा देवघर जिला के मोहनपुर मवेशी हाट से खरीदकर रामगढ़ समेत कई थानों से होते हुए बंगलादेश पहुंचाया जा रहा है जिसे देखने वाला कोई नहीं है।
थाना भवन निर्माण में लापरवाही
रानेश्वर/निज संवाददाता। रानेश्वर थाना परिसर में नया भवन निर्माण में बिना सूचनापट्ट एवं कनीय अभियंता के अनुपस्थिति में बनाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि करोड़ो के लागत से भवन का निर्माण किया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि कनीय अभियंता के गैर मौजूदगी में जैसे तैसे कार्य किया जा रहा है। कार्य मे चिमनी भट्टा के एक नम्बर ईटा लगाने का नियम है। वही संवेदक द्वारा चिमनी भट्टा का तीन नम्बर ईटा का इस्तेमाल किया जा रहा है। कार्य मे संवेदक द्वारा सूचनापट्ट नही लगाकर कार्य करना भ्रष्टाचार का संकेत दे रहा है। 29 अगस्त को राजद प्रखंड अध्यक्ष जयदेव गोराई ने इसी कार्य मे अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए डीसी को आवेंदन दिया है।
पौधारोपण कर मुखिया ने बागवानी योजना का किया शुभारंभ
मसलिया/निज संवाददाता। प्रखंड के कोलरकोंदा पंचायत के विभिन्न गांवों में में चल रहे बागवानी योजना के तहत पौधारोपण का सोमवार को पंचायत के मुखिया उकिल मुर्मू ने शुभारंभ किया। ज्ञात हो कि हरित ग्राम योजना के तहत 1 एकड़ जमीन में बागवानी के तहत 192 पौधां लगाया जाता है। मुखिया उकील मुर्मू ने बताया कि पंचायत के 6 एकड़ जमीन पर 1152 फलदार वृक्ष लगाये जायेंगे जिनमें आम, अमरूद सहित अन्य फलदार पौधे शामिल है। उन्होंने लाभुकों से पौधों की देखभाल अपने बच्चों की तरह करने की अपील की ताकि योजना की उपयोगिता सुनिश्चित हो।
पेड़ की डाल गिरने से बाधित रहा आवागमन
मसलिया/निज संवाददाता। आश्रम-दलाही मुख्य सड़क के मोहलबना काली मंदिर के समीप सोमवार देर शाम को एक विशाल आम पेड़ का डाली गिर जाने से तकरीबन आधा घंटा आवागमन बाधित रहा। बाद में पेड़ की डाली को हटवाकर रास्ता साफ कराया गया।
बाल अधिकारों के बारे में किया गया जागरूक
मसलिया/संवाददाता। प्रखंड के मध्य विद्यालय मकरमपुर में बाल विवाह, बाल श्रम एवं बाल तस्करी को रोकने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन (यूएस) के तहत ग्राम साथी संस्था द्वारा राजकीय मध्य विद्यालय मकरमपुर के छात्र-छात्राओं को बाल विवाह, बाल श्रम एवं बाल तस्करी के बारे में जागरूक किया गया। संस्था के सामुदायिक कर्मी फिलिन मुर्मू ने बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए अभिभावकों से अपील की। मौके पर शिक्षक राघबेन्द्र कुमार, संजीव कुमार, गुलदेव मोहली आदि मौजूद थे।
नये बीएलओ ने लिया प्रभार
जामा/निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित विकास भवन में सोमवार को बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव की अध्यक्षता में बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षक के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में बताया गया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत घर घर जाकर स्टीकर लगाने के साथ मतदाता सुची से पन्ना सत्यापन करते हुए प्रपत्र 6, 7 व 8 भरना है। सभी नये बीएलओ को पुराने बीएलओ से पदभार लिया। प्रत्येक बुथ में 80 मतदाताओं का प्रपत्र 6 भरने का निर्देश दिया गया। मौके पर पर्यवेक्षक विकास मिश्रा, सुधिर मुर्मू, उमेश शर्मा, अशोक मंडल, गौरव कुमार, सनत दता, जगलाल राय, भागीरथ कुंवर, सुमित कुमार आदि मौजूद थे।
पिछड़े वर्ग के लिए विधानसभा में 42 सीट आरक्षित करने की मांग
दुमका/नगर संवाददाता। पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष असीम कुमार मंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम उपायुक्त ए दोड्डे को ज्ञापन देकर न्यायोचित कार्रवाई की मांग की है। प्रधान महासचिव डॉ अमरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि मोर्चा की प्रमुख मांगों में जाति गणना अविलंब कराने, तत्काल प्रभाव से ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने, लोहदगा, गुमला, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, लातेहार, खूँटी व दुमका सहित सभी सात जिलों में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने, राज्य एवं जिला रोस्टर में ओबीसी वर्ग को तमिलनाडु के तर्ज पर 36-52 प्रतिशत आरक्षण देने, न्यायिक सेवा में कोलेजियम व्यवस्था में विशेष पद्धति अपनाकर ओबीसी की 36-52 प्रतिशत भागीदारी देने, विधानसभा में पिछड़े वर्ग के लिए 42 सीट आरक्षित करने, सभी अनुसूचित जिलों में एकल पद आरक्षण में पंचायत को ईकाई मानकर पंचायत प्रतिनिधियों के पदों को जातिवार जनसंख्या के अनुसार ही आरक्षित करने, पीजीटी, सहायक आचार्य आदि रिक्तियों में पिछड़े वर्ग के लिए निर्धारित आरक्षण देने, पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग का गठन करने, सभी जिलों में पिछड़ी जाति के छात्र तथा छात्राओं के लिए अलग-आवासीय विद्यालय की स्थापना करने, सभी विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों में पिछड़ी जातियों के छात्र-छात्राओं के लिए कल्याण छात्रावास खोलाने, पिछड़े वर्ग के शिक्षक, कर्मचारी, पदाधिकारियों के प्रोन्नति के सभी स्तरों में पिछड़े वर्ग को निर्धारित आरक्षण देने की मांग शामिल है। आवेदन में महासचिव रंजीत जायसवाल व दयामय माजि, अजित कुमार मांझी, बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष शिव नारायण दर्वे, जिला प्रधान महासचिव जयकांत कुमार आदि ने हस्ताक्षर किया है।
ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या से सांसद प्रतिनिधि को कराया अवगत
नोनीहाट/निज संवाददाता। जरमुंडी प्रखंड के हथनामा पंचायत अंतर्गत दुधानी ग्राम के ग्रामीणों ने सांसद प्रतिनिधि सह पूर्व जिप सदस्य जयप्रकाश मंडल को पेयजल की समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि विभाग से जलापूर्ति योजना का कार्य माह फरबरी 2023 को पूर्ण हो गया है। इस पानी टंकी से 62 घरों को कनेक्शन दिया गया है। सभी घरों में नल भी लगा दिया है। पानी सप्लाई भी चालू किया है लेकिन मात्र 03 घर को ही पानी मिल पा रहा है। शेष 59 घरों को आज तक एक भी दिन पानी नहीं मिला है। पहलू माल एवं माधो माल ने बताया कि मार्च माह से लेकर अभी तक संवेदक दिलीप मंडल द्वारा लगातार आश्वासन दिया जाता रहा कि मिस्त्री भेज कर चालू करवा दिया जायेगा। लेकिन आज तक जलापूर्ति का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा हैं। मंडल ने पानी टंकी स्थल का निरीक्षण किया स्थल पर वहां कोई सूचना बोर्ड नहीं मिलने से नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कार्य पूर्ण होने के बावजूद कार्य स्थल पर सूचना बोर्ड नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। बोर्ड के नहीं होने से ग्रामीण आज भी प्राक्कलित राशि, कार्य अवधि, कार्य प्रारंभ करने की तिथि, कार्य समाप्ति की तिथि से अपरिचित है। पानी टंकी के पास जो दो बोरिंग हुआ है उसमें से एक बोरिंग खुला छोड़ दिया है। संवेदक एवं विभाग की उदासीनता के कारण कार्य पूर्ण होने के बाबजूद ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। यह विभाग एवं संवेदक की लापरवाही को दशार्ता है। मंडल में ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि उपायुक्त को इस समस्या से अवगत कराते हुए शीघ्र जलापूर्ति का लाभ दिलाने के लिए प्रयास किया जायेगा। इस मौके पर पहलू माल, माधो माल, रुसन महाराणा, बाबू कापरी, भोलानाथ कापरी, विजय माल, राजेन्द्र माल, हरि महतो, लालगोबिंद मंडल, कागजी कुँवर, सोहन मारिक, प्रमोद यादव आदि उपस्थित थे।
कोयला गाड़ियों से पर्यावरण प्रदूषण पर प्रमुख ने राज्यपाल को लिखा पत्र
काठीकुंड/निज संवाददाता। दुमका-साहेबगंज मुख्य मार्ग में कोल् कंपनी द्वारा कोयला गाड़ियों के परिचालन से क्षेत्र में हो रहे पर्यावरण प्रदूषण, स्वास्थ्य समस्याओं, सड़क दुर्घटना को लेकर सोमवार को प्रखंड प्रमुख बिमला निपु सोरेन ने राज्यपाल और एनजीटी को पत्राचार कर इसपर कार्यवाही करते हुये कोयला गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग की हैं। उन्होंने लिखा हैं कि दुमका- साहिबगंज मुख्य राजमार्ग में आए दिन डब्ल्यूबीपीडीसीएल कोयला कंपनी द्वारा पाकुड़ जिला के पचुवाड़ा से कोयला उत्खनन कर ट्रक द्वारा दुमका जिला के रेलवे स्टेशन के स्टॉकयार्ड में डंप किया जाता है। हजारों कोयला ट्रक परिचालन होने के कारण सड़क पर कोयला डस्ट उड़ने से पर्यावरण तथा आम लोगों का स्वास्थ्य में काफी असर देखा जा रहा है। स्कूल के बच्चे के स्वास्थ्य में भी इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है। सड़क किनारे बसे आम लोगों के गंभीर बीमारी से ग्रसित होने की संभावना बनी हुई है। सड़क किनारे पेड़-पौधों में कोयला डस्ट से पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंच रहा है। कोयला कंपनी द्वारा आज तक मार्ग में कोयला ट्रक परिचालन के नियम अनुसार पानी का छिड़काव भी नहीं किया गया है। कंपनी द्वारा ट्रांसपोटिंर्ग करने हेतु किसी भी तरह का नियम का पालन नहीं किया जा रहा है। इस कारण अब तक सैकड़ो दुर्घटनाएं हो चुकी है जिससे बड़ी संख्या में लोगों की जान जा चुकी है। दुमका-साहिबगंज राजमार्ग जिसकी चैड़ाई महज 20 से 25 फीट ही है, जिसके कारण कोयला लोड ट्रक परिचालन होने के 1 साल के दरमियान 60 से 70 दुर्घटनाएं हो चुकी है। हर दिन इन कोयला लोड ट्रैकों से छोटी बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती है तथा कोयला लदी ट्रक के परिचालन से सड़क भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जगह-जगह पर दरार के साथ छोटी-बड़ी गड्ढे उभर चुकी है जिससे सड़क दुर्घटना में काफी वृद्धि हुई है। प्रमुख ने इस पर राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार का संज्ञान नहीं लेने एवं रोकथाम नहीं किए जाने का आरोप लगाया है।
रिंग रोड में लगा जाम, फंसे कांवरिया
दुमका। कंस्ट्रक्शन विभाग की लापरवाही के कारण दुमका का रिंग रोड सोमवार को जाम हो गया। सड़क निर्माण कर रहे संवेदक का वाहन चालक लापरवाही बरतते हुए 33 हजार का तार में फंस गया है। ऐसे मे पूजा अर्चना कर तारापीठ जा रहे भारी संख्या मे कावरिया फंस गये है। करीब एक घंटे से बाधित और हुए सड़क जाम की सुधि लेने कोई अधिकारी नहीं पहुंचने से कावरियों की काफी समस्या हो रही है। भारी संख्या मे मालवाहक वाहन भी इस जाम मे फंसे हुए है। सूत्रों के अनुसार 33 हजार फीडर का करंट बिजली विभाग ने काट दिया था। अन्यथा चालक और ट्रक दोने जल जाते। समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम था।
बालू लदा ट्रेक्टर जप्त
रानेश्वर/निज संवाददाता। रानेश्वर थाना प्रभारी छटन महतो ने रविवार देर रात को बालू लदा एक ट्रैक्टर जप्त किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि लाटूलिया गांव के समीप से रात के लगभग 12 बजे बालू लदा एक ट्रेक्टर को जप्त किया गया है। चालक भागने में सफल हुआ है। बताया कि बालू लदा ट्रेक्टर को थाना परिसर लाया गया है। बताया कि आगे की कार्यवाही हेतु जिला खनन विभाग एवं जिला परिवहन विभाग को कागजात अग्रसर किया गया है।
रोजगार सेवक पर 20 हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप
रानेश्वर/निज संवाददाता। प्रखंड के सुखजोड़ा पंचायत के मनरेगा रोजगार सेवक प्रीतम भारती पर 4 लाभुकों ने 5 हजार करके रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए रानेश्वर बीडीओ को लिखित आवेंदन दिया है। सुखजोड़ा गांव के निवासी लखी देवी, बापी मंडल, फुलेश्वरी मंडल एवं रामदास मंडल ने आवेंदन में लिखा है कि रोजगार सेवक प्रीतम भारती ने वर्ष 2020 – 21 के कार्यकाल में बकरी सेड बना देने के लिए प्रति लाभुक 5000 करके लिया है। आरोप है कि रोजगार सेवक को बकरी सेड बनाने के लिए कई बार बोला गया। परन्तु रोजगार सेवक सिर्फ अश्वासन दे रहा है। 2 साल बीत जाने के बाद भी बकरी सेड नही बना है। रुपये भी रोजगार सेवक वापस नही दे रहा है।
जन प्रतिनिधियों को दिया गया प्रशिक्षण
जामा/निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के सभागार में सोमवार को पंचायत एवं वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव की अध्यक्षता में किया गया। मौके पर प्रमुख बसंती ज्योतिका मुर्मू एवं उपप्रमुख पूनम देवी मौजूद थी। बीडीओ ने बताया कि चार- चार पंचायतों के सभी वार्ड सदस्यों को एक बैच में प्रशिक्षण दिया जायेगा। मास्टर ट्रेनर जॉन सोरेन ने बताया कि प्रशिक्षण के माध्यम से वार्ड सदस्यों को उनके अधिकार और कर्तव्यों को बताया जाएगा है। स्थानीय स्तर पर शासन में लोगों की भागीदारी कैसे सुनिश्चित हो इसपर जानकारी दिया गया जिसमें ग्राम विकास की योजनायें बनाना, शक्तियों का विकेंद्रीकरण करना, पंचायतों को सशक्त करने की दिशा में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने संबंधी जानकारी दिया गया। मौके पर लोक प्रेरणा संस्था के जगन राणा एवं सिद्धो मुर्मू आदि उपस्थित थे।
दो दिवसीय फुटबॉल मैच संपन्न
रानेश्वर/निज संवाददाता। सिद्धो कान्हू क्लब महेशखला द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूनार्मेंट का सोमवार को समापन हो गया। मुख्य अतिथि के रुप में शिकारीपाड़ा प्रखंड के जिप सदस्य अभिनास सोरेन थे। फाइनल मैच में कदमहिर 11 ने टाइगर 11 को हरा दिया। मुख्य अथिति ने दोनों टीम को पुरस्कृत किया। मौकेे पर सुमन घोष, सोमन घोष, भाजपा के पंचयात अध्यक्ष मजनू मारण्डी, सुसील मरण्डी, बबलू हेम्ब्रम, गुपिन हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे।
ग्राम प्रधानों ने की बैठक
गोपीकांदर। गोपीकांदर के प्रखंड सभागार कार्यालय में सोमवार को ग्राम प्रधान मांझी संगठन के प्रखंड अध्यक्ष सुशील सोरेन ने बीडीओ सह सीओं अंनत कुमार झा के मौजूदगी में ग्राम प्रधान और प्रधान सहयोगियों के साथ एक बैठक की। बैठक में बताया गया कि रिवीजन सेटलमेंट में अगर किसी रैयतों की दाग संख्या 15 है तथा ओनलाइन में 10 चढ़ा दिया है तो इसकी सुधार अंचल कार्यालय में की जाएगी। अगर गैजर पर्चा में 15 है और रिवीजन सेटलमेंट में 10 है तो उसके लिए कमिश्नर के पास से सुधार की जाएगी। ऑनलाइन गड़बड़ी का रिवीजन संख्या को सही किया जा सकता है। बैठक में हेमंत हांसदा, सरवन हांसदा, सिमोन मरांडी, बहा टुडू, मुनीलाल टूडू, रमेश किस्कू, अलबिनुस सोरेन, बिमला देवी, मंगरू मिर्धा आदि शामिल हुए।
माकपा ने प्रखंड मुख्यालय में किया प्रदर्शन
रामगढ़/निज संवाददाता। बढ़ती मंहगाई एंव बेरोजगारी एंव स्थानीय लोगों की समस्याओं के विरोध में सोमवार को भारत में की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने प्रखंड मुख्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया। इसके पूर्व मवेशी हाट से जुलूस निकला गया जो प्रखंड मुख्यालय परिसर में सभा में तब्दील हो गया। सीपीएम के राज्य सचिव एहतेशाम अहमद ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल है। बेरोजगार, बेरोजगारी का दंश झेलने पर मजबुर है। पेट्रोल, डीजल, गैस के दाम आसमान छू रहे है। मनरेगा का आंवटन घट रहा है। माकपा ने अपनी 10 सुत्री मांग पत्र बीडीओ को सौंपा। मांग पत्र में सार्वजनिक वितरण प्रणाली द्वारा खाद्यान्न सहित 14 आवश्यक बस्तुओ का आपूर्ति सुनिश्चित करने, डीजल, पेट्रोल, गैस पर लगाया गया सेस एंव सरचार्ज को वापस लेने, मनरेगा का आंवटन बढ़ाने, बेरोजगारी भत्ता के लिए केंद्र स्तर पर कानून बनाने के मांगों के अलावा रामगढ़ के भतोडीया बी पंचायत चिहुटिया और खेरबनी के बीच नदी पर चेक डेम निर्माण, नोखेता पंचायत के अमजोडा से केंदूवाटीकर के बीच सड़क तथा बड़ा बहियार और केंदुवा पीकर के बीच पुल निर्माण समेत 10 मांग शामिल हैं। मौके पर सुभाष हेम्बरम, धनाय मरा़डी, सनातन देहरी, जर्मन देहरी, देवी सिंह पहाडिया, राजेन्द्र राय आदि मौजूद थे।
मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम को लेकर भाजपा ने की बैठक
दुमका/नगर संवाददाता। भाजपा जिलाध्यक्ष पारितोष सोरेन की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कार्यालय में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई। जिला अध्यक्ष ने कहा कि 1 से 15 सितंबर तक प्रत्येक गांव के हर घर से मिट्टी का संग्रह कर सभी अमृत कलश को एकत्र कर उनका एक कलश बनाना एवं ब्लॉक में सामूहिक रूप से सांस्कृतिक सामाजिक कार्यक्रम करते हुए बैंड बाजे के साथ इस कलश को प्रदेश में भेजा जाना है। पूर्व मंत्री लुईस मरांडी ने कहा कि अमृत कलश के साथ मंडल के स्वयंसेवकों का टीम भी तैयार करना है जो प्रदेश टीम के साथ दिल्ली पहुंचेगा जहां 30 अक्टूबर को कर्तव्य पथ पर शहीदों के स्मरण में बनने वाली अमृत वाटिका में मिट्टी को समर्पित करना है। प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्म दिवस 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक राष्ट्रीयव्यापी कार्यक्रम पार्टी चलाएगी। 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती हर बुथ में मनाने पर भी विचार विमर्श किया गया।
कैग की रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस ने दिया धरना
दुमका/नगर संवाददाता। जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा सोमवार को कचहरी परिसर में जिलाध्यक्ष महेश राम चंद्रवंशी की अध्यक्षता में धरना दिया गया। धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चंद्रवंशी ने कहा कि कैग की रिपोर्ट में स्पष्ट हो गया है कि देश के चैकीदार ने खाया भी है और खिलाया भी है। उन्होंने कहा की हर क्षेत्र में महंगाई चरम सीमा पर है। पूरे देश में अफरा तफरी का माहौल है और प्रधानमंत्री विदेश यात्रा में मगन है। पूर्व जिला अध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में नफरत का माहौल पैदा कर दिया हैं। राहुल गांधी ने 4000 किलोमीटर पैदल यात्रा कर इस देश को मोहब्बत का पैगाम दिया है। उन्होंने कहा किबिना गांधी परिवार और बिना राहुल गांधी के यह देश अब आगे नहीं चल सकता। जिला उपाध्यक्ष मनोज अम्बष्ट ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के पहले और आखिरी प्रधानमंत्री होंगे जब यह सत्ता से हटेंगे तब इन पर कानूनी कार्रवाई चलेगी और यह जेल जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन महबूब आलम ने किया। कार्यक्रम को झारखंड प्रदेश कांग्रेस की सचिव अरबी खातून, राजा मरांडी, शमशाद अंसारी, प्रेम कुमार साह, सागेन मुर्मू, राजीव जयसवाल, अली इमाम टिंकू, सीताराम मंडल, रोहित रंजन, सत्यनारायण यादव, संजय राय, मार्था हांसदा, अंकित सिन्हा, खुर्शीद आलम, रोहित रंजन, मजीद अंसारी, सुबोध मंडल ने भी संबोधित किया।