देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार ने जयंती पर स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारी स्वर्गीय वासुदेव बलवंत फड़के को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ब्रिटिश सरकार के खिलाफ सशस्त्र विद्रोह का संगठन करने वाले स्वर्गीय फड़के भारत के पहले क्रांतिकारी थे। उन्होंने 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की विफलता के बाद आजादी के महा समर की पहली चिंगारी जलाई थी। स्वर्गीय फड़के को आदि क्रांतिकारी भी कहा जाता है। वे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के आद्य क्रांतिकारी थे जिन्होंने स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए सशक्त मार्ग का अनुसरण किया। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान वासुदेव बलवंत फड़के एक ऐसा नाम था जिनका केवल नाम लेने से ही युवकों में राष्ट्रभक्ति जागृत हो जाती थी। अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह करने के लिए लोगों को उन्होंने जागृत करने का कार्य किया। स्वर्गीय वासुदेव बलवंत फड़के का नाम स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है।
लोक आस्था का महापर्व छठ आज नहाय खाय के साथ होगा शुरू
देवघर/वरीय संवाददाता। लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा आज नहाय खाय के साथ शुरू होगा। छठ व्रतधारियों के घर का सोमवार को विशेष रूप से साफ सफाई कर, पवित्रता का निर्वहन शुरू हो गया है। छठ पूजा की शुरुआत नहाय-खाय से होता है, इस दिन श्रद्धालु स्नान करके विशेष रूप कद्दू की सब्जी, अरवा चावल, दाल और विशेष भोजन बना कर भोग अर्पित कर ग्रहण करते हैं। दूसरे दिन जिसे ‘खरना’ कहा जाता है, उपवास रखकर शाम को खीर का प्रसाद बनाया जाता है। इसी प्रसाद को खाने के बाद शुरू होता है निर्जला व्रत। तीसरे दिन, श्रद्धालु नदियों के किनारे जाकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देते हैं और फिर चौथे दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के पश्चात परिवार के सभी सदस्य प्रसाद ग्रहण करते हैं। गौरतलब हो कि छठ में सूर्य देवता और छठी मईया की आराधना की जाती है। यह पूजा चार दिनों तक चलता है और इसमें श्रद्धालु सूर्य को अर्घ्य देते हैं।
क्या है पौराणिक कथा : छठ पूजा में सूर्य को अर्घ्य देने की प्रथा के पीछे की पौराणिक कहानी के बारे बताया गया है कि छठ पूजा के दौरान, श्रद्धालु विशेष रूप से छठी मईया की आराधना करते हैं, जिनसे उन्हें संतान सुख और परिवार में सुख-शांति की प्राप्ति की उम्मीद होती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, जो लोग सच्चे मन से छठी मईया की पूजा करते हैं, उनको परिवार में कभी भी दुख और दरिद्रता का सामना नहीं करना पड़ता। छठी मईया के प्रति श्रद्धा और भक्ति से मनुष्य के जीवन में सुख और समृद्धि का आगमन होता है। छठ पूजा का आयोजन मुख्य रूप से कार्तिक महीने में, शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से लेकर सप्तमी तक किया जाता है। इस पूजा में विशेष रूप से उपवास किया जाता है। इस अवसर पर लोग नदी, तालाब या किसी जल स्रोत के किनारे जाकर पूजा करते हैं। पौराणिक मान्यता के अनुसार सूर्य देवता जीवन और ऊर्जा के स्रोत माने जाते हैं। उनकी आराधना से मनुष्य को स्वास्थ्य, समृद्धि और सुख-शांति की प्राप्ति होती है। कहा जाता है कि सूर्य देवता ने अपने तेज से संसार को प्रकाश दिया और अंधकार को मिटाया, इसलिए सूर्य को अर्घ्य देकर श्रद्धालु अपनी इच्छाओं और आकांक्षाओं की पूर्ति की कामना करते हैं। छठी मईया को गौरी, उषा या छठ देवी भी कहा जाता है और वह सूर्य देवता की बहन मानी जाती हैं। उनका विशेष रूप से आदिवासी और ग्रामीण समुदायों में बहुत सम्मान है। बिहारी समाज के अनुसार छठ पूजा सिर्फ एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति और परंपरा की एक अमूल्य धरोहर है। बिहार के लोग छठ पूजा को सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक उत्सव के रूप में मनाते हैं, जो भारतीय संस्कृति की गहराई को दर्शाता है।
झामुमो की बैठक में महागठबंधन प्रत्याशी को जीताने की बनी रणनीति
देवघर/वरीय संवाददाता। देवघर विधानसभा के महागठबंधन के साथियों के साथ प्रत्याशी सुरेश पासवान ने झारखंड मुक्ति मोर्चा विधानसभा के सभी जिला के पदाधिकारी, केंद्रीय समिति के सदस्य, सभी मंच मोर्चा के अध्यक्ष, सचिव महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं एवं प्रखंड अध्यक्ष के साथ बैठक कर देवघर विधानसभा जीतने के लिए एक रणनीति बनाई।
मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा देवघर विधानसभा के सभी कार्यकर्ता तन-मन से महागठबंधन के राजद उम्मीदवार सुरेश पासवान को जीताने के लिए सभी कार्यकर्ता लग जाएं। जिला प्रवक्ता सुरेश साह ने कहा कि हेमंत सोरेन को दोबारा मुख्यमंत्री बनाना है इसलिए सभी कार्यकर्ता नेता राजद उम्मीदवार एवं महागठबंधन को साथ में लेकर झारखंड सरकार की उपलब्धि को घर-घर तक पहुंचाने का काम करें। राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान ने सभी से वायदा किया देवघर विधानसभा में जब से वे विधायक रहे काफी काम हुआ। साथ मंत्री बनने के बाद देवघर नगर निगम 200 करोड़ की योजना लाये थे। इस बार एक मौका अवश्य दें ताकि यहां का समुचित विकास कर सके। इस अवसर पर केंद्रीय समिति सदस्य सिंह ,अजय नारायण मिश्रा, संयुक्त सचिव सूरज झा, कोषाध्यक्ष मनोज दास, एससी मोर्चा के अध्यक्ष नंदकिशोर दास श्यामाकांत झा, देवघर प्रखंड अध्यक्ष विपिन यादव, मोहनपुर प्रखंड अध्यक्ष सुनील मंडल, महिला मोर्चा का अध्यक्ष नीलम देवी, संजू देवी, जयनाथ मंडल, नारायण मंडल विजय दास, बैजू दास, महानगर अध्यक्ष शिव शंकर सिंह, प्रदीप चौधरी, मकसूद आलम के साथ दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
छठ घाटों पर पटाखा ना छोड़ने की अपील
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार ने लोगों से आम रास्ता या छठ घाटों पर पटाखा न छोड़ने की अपील की है ताकि छठ व्रतियों एवं छठ श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। प्राय देखा जाता है कि छठ घाटों पर संध्या और शाम लोग उल्लास के साथ पटाखा छोड़ते जिससे प्रदूषण तो होता ही है, साथ आने जाने वाले छठ व्रत धारियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
निर्दलीय प्रत्याशी सुबोध ने किया चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
देवघर/नगर संवाददाता। सोमवार को मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी सुबोध कुमार राजहंस द्वारा देवघर मधुपुर पथ के गोविंदपुर के कजरा मोड़ में फीता काटकर किया गया। मौके पर उन्होंने मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए विजयी बनाने की अपील की। चुनावी कार्यालय उद्घाटन के मौके पर प्रेमकांत मिश्रा, सुमंत राणा, उदय कुमार, चंद्रकिशोर नरौने, शिवलाल पंडित, सुभाष चंद्र तिवारी, परमानंद देव, इमतियाज अंसारी, अमलकिशोर शाही सहित अन्य कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित थे। चुनाव कार्यालय उद्घाटन के बाद निर्दलीय प्रत्याशी सुबोध कुमार राजहंस ने कुशमिल, संकरीगली, पैनी, विशुचक, तेलंगवाडीह, राजोडीह, घसको, गोविंदपुर आदि गांव का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया। साथ ही मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।
शत-प्रतिशत मतदान को लेकर पैंट माई सिटी कार्यक्रम का आयोजन
- मतदाता और मतदान से जुड़ी जीवंत चित्रकारी के माध्यम से मतदान के महत्व को किया गया प्रदर्शित
देवघर/वरीय संवाददाता। जिले के शत-प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में पेंट माई सिटी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जलसार पार्क में किया गया, जिसमें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त 15-देवघर के एल लेंबाऋतिक सामान्य प्रेक्षक, 13-मधुपुर विधानसभा लाठकर श्रीकेश बालाजी राव सामान्य प्रेक्षक एवं सुमिथा पारामाथा व्यय प्रेक्षक, उप विकास आयुक्त नवीन कुमार एवं निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार द्वारा शामिल हुए। जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से जलसार पार्क के दीवार पर पेंट के तहत निर्वाचन संबंधी जानकारी, मतदाता व मतदान से संबंधित जीवन्त चित्रकारी के अलावा पर्यटन और पौराणिक चित्रों के माध्यम से कलाकारी उखेड़ते हुए मतदाताओं के मन में मतदान के महत्व को जागृत करने का प्रयास किया गया। इसके अलावा पेंटिग में रुचि रखने वाले सभी उम्र के मतदाताओं ने जागरूकता अभियान का हिस्सा बनते हुए शत प्रतिशत मतदान की दिशा में जिले के शत-प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया। सभी को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने कहा कि शत-प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से सारठ, देवघर व मधुपुर विधानसभा क्षेत्रों में स्वीप के तहत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में पेंट माई सिटी कार्यक्रम का आयोजन करते हुए शहर को सुंदर बनाते हुए मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से मतदान व मतदाता से जुड़े कलाकृतियों को प्रदर्शित करते हुए पर्यटन और पौराणिक चित्रों के माध्यम से दिवारों को सुंदर बनाते हुए मतदान के प्रति मतदाताओं के मन में मत के महत्व को जागृत करना है। उपायुक्त ने उपस्थित सभी बीएलओ को निदेशित करते हुए कहा कि 15 नवम्बर तक शत प्रतिशत मतदाताओं के बीच भीआईएस (वोटर इंफोरमेशन स्लीप) का वितरण सुनिश्चित करें। साथ ही मतदाताओं को यह भी जानकारी दें कि भीआईएस के बिना 12 दस्तावेज भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्य किया गया है, जिसके माध्यम से कोई भी मतदाता मतदान कर सकता है। उपायुक्त ने जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में अपने घरों से निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग 20 नवम्बर को अवश्य करें और दूसरों को भी ऐसा करने हेतु प्रेरित करें। इसके कार्यक्रम के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त 15-देवघर के श्री एल लेंबाऋतिक सामान्य प्रेक्षक, 13-मधुपुर विधानसभा लाठकर श्रीकेश बालाजी राव सामान्य प्रेक्षक एवं सुमिथा पारामाथा व्यय प्रेक्षक ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि आप सभी की प्रतीभा और कला को प्रस्तुत करने का तरीका सराहनीय है। साथ ही जिला प्रशासन के प्रयासों को सराहते हुए कहा कि लोकतंत्र के उत्सव में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करना एक मजबूत कड़ी है। कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी जानकारियों से अवगत कराया गया। साथ ही अपने घर व आसपास के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने में अपनी साकारात्मक भूमिका सुनिश्चित करने लिए सभी को प्रेरित किया गया। इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेष कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, स्वीप व मीडिया कोषांग के अधिकारी व कर्मी एवं सोशल मीडिया इन्फ्लुऐंसर, बीएलओ आदि उपस्थित थे।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान व निर्वाचन प्रक्रिया के महत्व को किया प्रदर्शित
देवघर/वरीय संवाददाता। जिले के शत प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर एवं 15-देवघर के एल लेंबा ऋतिक सामान्य प्रेक्षक, 13-मधुपुर विधानसभा लाठकर श्रीकेश बालाजी राव सामान्य प्रेक्षक एवं सुमिथा पारामाथा व्यय प्रेक्षक की उपस्थिति में जलसार पार्क में नुक्कड़ नाटक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अलावा नुक्कड़ नाटक जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से 20 नवम्बर को अपने-अपने घरों से निकलकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया, ताकि शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जा सके।
नुक्कड़ नाटक जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से समझाया कि मजबूत राष्ट्र निर्माण में हर एक व्यक्ति को अपनी भूमिका समझकर मतदान करने जाना होगा, तभी देश में लोकतंत्र को मजबूत व सशक्त बनाया जा सकेगा। साथ ही नुक्कड़ नाटक के जरिये अधिक से अधिक मतदान करके एक स्वस्थ और मजबूत लोकतंत्र निर्माण से जुड़े नाटक का मंचन किया गया। आगे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने उपस्थित मतदाताओं को संदेश देते हुये बताया कि विधानसभा आम चुनाव, 2024 भारतीय लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है। जिसमें सभी लोगों की भागीदारी अहम है। ऐसे में इसे हमलोग अन्य पर्वो की तरह उत्साह पूर्वक मनाये। हमलोग अपने-अपने मत का प्रयोग अवश्य करें, ताकि एक मजबूत लोकतंत्र के निर्माण हो सके। इस दौरान उप विकास आयुक्त नवीन कुमार एवं निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेष कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, स्वीप व मीडिया कोषांग के अधिकारी व कर्मी एवं सोशल मीडिया इन्फ्लुऐंसर, बीएलओ आदि उपस्थित थे।
45 हजार की साइबर ठगी
देवघर/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के विलियम्स टाउन इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति से 45 हजार रुपए की साइबर ठगी कर लिए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित बांका जिला कोर्ट का कर्मी बताया जाता है। इसे लेकर पीड़ित विलियम्स टाउन निवासी रंजन कुमार सिंह ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराया है। बताया जाता है कि उन्हें पहले एक नंबर से मोबाइल पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपने आप को उनके सहकर्मी बताया। उसने कहा कि वह बीमारी का इलाज कराने अपोलो अस्पताल पहुंचा है। उसे रुपए की जरुरत है उसके मोबाइल से रुपया ट्रांसफर नहीं रहा है। वह कॉल करने वाले के झांसे में आ गए और उसे 45 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिया। कुछ देर बाद और 50 हजार रुपए का डिमांड किया गया तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ उपरांत शिकायत देने साइबर थाना पहुंचे। साइबर थाना पुलिस आवेदन लेकर जांच में जुट गई है।
इंडिया गठबंधन के प्रधान चुनाव कार्यालय का राजद प्रत्याशी ने किया उद्घाटन
देवघर/संवाददाता। वीआईपी चौक के निकट नारायण भवन में सोमवार को देवघर विधानसभा के इंडिया गठबंधन के प्रधान चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। कार्यालय का उद्घाटन देवघर विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान ने फीता काटकर किया। मौके पर झामुमो कांग्रेस एवं राजद के वरिष्ठ कार्याकर्ता उपस्थित थे। राजद प्रत्याशी ने कहा कि इस बार देवघर की जनता इंडिया गठबंधन के साथ है। इंडिया गठबंधन के सभी कार्यकर्ता तन-मन से लगे हैं। कहा कि आज से गांव में घर-घर जाकर प्रचार की शुरूआत किया जायेगा। कहा कि कार्यकर्ताओंे और आम लोगांे में जिस तरह का जोश देखा जा रहा है झारखंड में फिर इंडिया गठबंधन की सरकार बनना निश्चित है। मौके पर राजद जिलाध्यक्ष डॉ फणीभूषण, भूतनाथ यादव, झामुमो नेता सुरेश साह, प्रमोद यादव, मनोरंजन कुमार, मुकेश यादव, रंजीत यादव सहित कई नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जमीन दिखाकर ठगी करने वाला दो आरोपी गिरफ्तार, गया जेल
देवघर/संवाददाता। नगर पुलिस ने जमीन दिखाकर लगभग पांच लाख रूपये ठगी करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। जेल गये आरोपी का नाम सन्नी कुमार, कारू उर्फ राहित कुमार हैं। बताते चलें कि ठगी को लेकर पटना जिला के मोकामा थाना क्षेत्र के चांदवारी निवासी सुमित कुमार ने मामला दर्ज कराया है। कहा है कि सितंबर 2024 में जमीन खरीदने के सिलसिले में कुलदीप गुप्ता नामक व्यक्ति ने उसे देवघर बुलाया। उसने अपने सहयोगी नावादा जिला के कोआकोल थाना क्षेत्र के नजलीबीगहा निवासी गणेश कुमार, बेलाबगान निवासी दीपक कुमार, मुंगेर जिला के कोरा मैदान निवासी पारस कुमार सहित दो अन्य अज्ञात के साथ उससे मिला। उनलोगों द्वारा उसे बेलागान मेंे एक जमीन को दिखाया गया। उसे विश्वास में लेकर जमीन खरीदने के नाम पर अग्रीम राशि पांच लाख 11 हजार रुपए ले लिया। उपरांत वह घर वापस लौट गया। उपरांत जमीन रजिस्ट्री को लेकर कुलदीप गुप्ता से फोन पर संपर्क किया तो वह टाल-मटोल करने लगा। कहा है कि एक मोबाइल नंबर से कॉल कर उसे दो नवंबर को देवघर के कुंडा रोड स्थित वाइट हाउस होटल में बुलाया और कहा कि तुम्हंे रुपए वापस कर देगंे क्योंेकि वह जमीन नहीं दे पायेगें। उपरांत वह अपने रिश्तेदार के साथ देवघर स्थित उक्त होटल में पहुंचा। उपरांत कुलदीप गुप्ता के सहयोगी गणेश ने फोन होटल के एक कमरे में रुकने को कहा। कुछ देर बाद कमरे में गणेश कुमार, दीपक कुमार, पारस कुमार पहुंचा। उसने उसे एक स्कीम दिखाने की बात कही। कहा कि पांच लाख रुपए के बदले तिगुना करके देंगे। दीपक कुमार ने बैग से एक भूरा रंग के गड्डी से काला रंग का पेपर निकाला जिसमें की रुपए जैसा छाप बना था। उपरंात गणेश ने पारस वर्मा को एक लिक्विड लाकर नोट बनाने को कहा। पारस ने एक बोतल लिक्विड निकालकर उसमें नोट डूबाकर ओरिजनल बनाकर दिखाया। उपरांत गणेश ने उससे कहा कि तुम भी ऐसा कर नोट बना कर मार्केट में चला सकते हो और कहा कि तुम्हे पांच लाख के अलावे तीन गुना कर पंद्रह लाख रुपए की गड्डी दूंगा। कहा है कि कुछ देर उसने होटल के कमरे से बाहर निकल कर चुपके से अपने भाईयों को कॉल कर बुलाया। उपरांत तीनों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। नगर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है।
मारपीट को लेकर काउंटर मामला दर्ज
देवघर/संवाददाता। नगर थाना में दो पक्षों के बीच हुए मारपीट को लेकर कांउटर मामला दर्ज कराया गया है। एक पक्ष की ओर से रिखिया थाना क्षेत्र के बंधा बैद्यनाथपुर निवासी शुभम साह ने दर्ज कराया है। कहा है कि उसका दुकान गोयनका धर्मशाला रोड के पास है। 31 अक्टूबर को बगल के दुकानदार सुबोध केशरी एवं उसके दुकान के स्टॉफ द्वारा उसके पिता श्याम कार्तिक साह के साथ दुर्व्यवहार किया गया। वहीं अन्य बगल के दुकानदार गोपाल साह-किशुन साह पेड़ा दुकानदार के साथ भी गाली गलौज किया गया। तीन नवंबर को सुबोध केशरी, सुभाष केशरी, हनुमना, चेतन कुशरी, हरियरका तथा राजेश केशरी सहित कई अज्ञात लोग पहुंचे और मारपीट करने लगे। मारपीट के क्रम में गले से सोने का चेन छिन लिया। दूसरे पक्ष की ओर से जलसार रोड कचौड़ी गली निवासी सुभाष केशरी ने दर्ज कराया है। कहा है कि सब्जी मार्केट कबूतर धर्मशाला के पास लड्डू की दुकान है। 31 अक्टूबर को बगल का दुकानदार मुरारी गुप्ता उसका भतीजा शुभम गुप्ता गाली- गलौज करते हुए दुकान पर आया। जब उसने विरोध किया तो उनलोगोंं ने मारपीट करना शुरू कर दिया। इधर मामला दर्ज कर नगर पुलिस छानबीन में जुट गयी है।