सड़क मजबूतीकरण निर्माण कार्य का विधायक ने किया शिलान्यास
कार्य करीब 12 करोड़ की लागत
करमाटांड़। संवाददाता। करमाटांड़ के तेतुलबंधा मिशन चौक से जामताड़ा कंबाइंड बिल्डिंग भाया नावाडीह, ताराबहाल, पट्टाजोरिया होकर जाने वाली सड़क का मजबूती करण निर्माण विभाग की ओर से स्वीकृत योजना का सारठ विधायक रणधीर कुमार सिंह ने रविवार को शिलान्यास किया। सड़क निर्माण योजना कार्य करीब 12 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। शिलान्यास के मौके पर विधायक रणधीर सिंह ने बताया कि इस सड़क के अलावे नारगी मोड़, करौं होते हुए करमाटांड़ तक सड़क मजबूती करण कार्य 16 करोड़ की लागत से प्रारंभ है। साथ ही, बताया कि करमाटांड़ के हर क्षेत्र में सड़क निर्माण एवं जर्जर सड़कों का मजबूती कारण किया जा रहा है। कुछ ही दिनों में करमाटांड़ के शंकरपुर से मदनकट्टा पिपरा मधुपुर सड़क का भी मजबूती कारण का कार्य प्रारंभ होने जा रहा है। वहीं ग्रामीण विकास द्वारा प्रखंड जाने वाले मुख्य सड़क भाया पिंडारी, सहजपुर होते हुए सड़क का भी निर्माण कराया जाएगा। जिसकी अनुशंसा एवं स्वीकृति के बाद निविदा भी हो चुकी है। विधायक ने बताया कि 2024 चुनाव के पूर्व करमाटांड़ क्षेत्र के सभी सड़क का निर्माण पूर्ण कर लिया जाएगा। अपने विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रवासियों को सड़क समस्या से मुक्त कर दिया जाएगा। इसके अलावा हाई मास्ट लाइट, चापाकल डीप बोरिंग आदि कई विकास योजनाए दिए जाएंगे। मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र मंडल, मितेश शाह, नारायण मंडल, भरत मंडल, राजेश मंडल, अजय शर्मा, बबलू रवानी, श्यामदेव मंडल, संवेदक रूपेश कुमार सिंह, एमकेएस कंस्ट्रक्शन, राजीव कुमार सिंह, सौरभ कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित थे।