-चुनाव आयोग के मोबाइल एप्प की दी गयी जानकारी
पाकुड़/संवाददाता। विधानसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार करने के लिए जिला स्टेडियम में एथलेटिक्स संघ, जिला ओलम्पिक संघ एवं स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न प्रखंडों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। खिलाड़ियों ने खेल प्रतियोगिता के माध्यम से विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता समापन के पश्चात जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव रणवीर सिंह, जिला ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष सुजीत विधार्थी, प्रकाश रावत ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार ने खिलाड़ियों को मतदान के महत्व के बारे में बताया। वहीं चुनाव आयोग की ओर से चलाये जा रहे विभिन्न मोबाइल एप्प की जानकारी दी गई। वहीं जिला ओलंपिक संघ सचिव रणवीर सिंह ने खिलाड़ियों को मतदाता प्रतिज्ञा दिलाई। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में 100 मी. दौड़, 400 मी. दौड़, शॉट-पुट, हाई जंप, लौंग जंप, महिला वर्ग में, 100 मी. दौड़ 200 मी. दौड़ , लौंग जंप, बालक-बालिका वर्ग में 800 मीटर दौड़ स्पर्धा का आयोजन किया गया। आयोजन को सफल बनाने में जिला साइकिलिंग संघ के संयुक्त सचिव पंकज अग्रवाल, प्रवीण कुमार, प्रशिक्षक नारायणचंद्र राय, प्रशिक्षक अक्षय बाबरी, आदि की भूमिका रही।
चेकपोस्ट पर निगरानी जारी, जांच के दौरान दो लाख कैश बरामद
पाकुड़/संवाददाता। अंतरराज्यीय चेकपोस्ट चांदपुर के पास चेकिंग के दौरान सोमवार की देर रात हुसैन अली, हाउस नगर, पश्चिम बंगाल के पास से दो लाख रुपए कैश बरामद हुआ। जिसे फ्लाइंग स्क्वाड ने जब्त किया। उपायुक्त के निर्देशानुसार अवैध शराब निर्माता और विक्रेताओं के विरुद्ध चलाए गये छापेमारी अभियान के दौरान नगर थाना अंतर्गत हरिणडांगा बाजार के एक दुकान से 4.905 लीटर और 1.3 लीटर बीयर बरामद की गई। इन सभी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के उल्लंघन का मामला दर्ज करते हुए अग्रेतर विधिक कार्रवाई की गई।
कर्मचारियों से आगामी चुनाव में एकजुट होकर ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के पक्ष में मतदान करने की अपील : अमित
-कहा, ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस ने रेल कर्मचारियों के हित में आजतक नहीं किया काम
पाकुड़/संवाददाता। शहर स्थित रेलवे मैदान में मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन पाकुड़ शाखा का प्रथम त्रैवार्षिक सम्मेलन का आयोजन शाखा अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौबे की अध्यक्षता में किया गया। सम्मेलन में पहुंचे वक्ताओं ने जहां ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के उद्देश्यों की जानकारी दी तो वहीं पुरानी कार्य समिति को भंग कर नई कार्य समिति का गठन किया गया। सम्मेलन में नलहाटी से गुमानी तक के सभी विभागों के लगभग 500 रेल कर्मचारियों ने भाग लिया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कोलकाता के महासचिव सह ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के सहायक महासचिव अमित घोष और विशिष्ट अतिथि तकनीकी सहायक प्रदीप बिट, शाखा के पूर्व सचिव सुकुमार पांडेय एवं संगठन महासचिव कौशिक जस शामिल हुए। अमित घोष ने अपने संबोधन में शाखा के नए कार्य समिति का स्वागत करते हुए आगामी 4, 5, 6 दिसंबर को यूनियन की मान्यता के लिए होने वाले चुनाव के लिए रेल कर्मियों से ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के चुनाव चिन्ह गएता छाप पर वोट देकर ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन को ईस्टर्न रेलवे का सबसे बड़ा और अकेला संगठन बनाने की अपील की। उन्होंने ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस के इतिहास एवं चाल चरित्र को समझाते हुए आरोप लगाया कि ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस हमेशा रेलवे प्रशासन की दलाली करने का काम करती रही है। आज तक कभी भी ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस के द्वारा रेल कर्मचारियों के हित के लिए कभी कोई लड़ाई नहीं लड़ी है और न ही ओपीएस के लिए कोई प्रयास किया है। आप सभी को जानकारी है कि विगत वर्ष 2023 में प्रत्येक महीने की 21 तारीख को चारों डिवीजन की ओर से धरना-प्रदर्शन, रैली, मशाल जुलूस, उपवास का कार्यक्रम किया जाता रहा है। लेकिन मेंस कांग्रेस मूकदर्शक बनी रही। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन की लड़ाई के कारण केंद्र सरकार की ओर से सभी संबद्ध संगठनों को एनपीएस पर चर्चा करने के लिए बुलाया गया। उन्होंने अपने संबोधन में सरकार की नई श्रमिक नीति का विरोध करते हुए सरकार की फूट डालो और शासन करो की नीतियों की आलोचना करते हुए सभी कर्मचारियों से आगामी चुनाव में एकजुट होकर ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के पक्ष में मतदान करने की अपील की। मौके पर शाखा के सचिव संजय कुमार ओझा ने विगत 03 वर्षों के कार्यकाल का व्योरा आदि का विवरण प्रस्तुत किया। जिसे सभा में ध्वनिमत से पारित किया गया। शाखा सचिव ने सभा के समक्ष शाखा की उपलब्धियां को रखा जिस पर सभी मौजूद कर्मचारियों ने इंकलाब जिंदाबाद का नारा दिया एवं नेताओं में विश्वास जताया। मुख्य उपलब्धियों में पाकुड़ में रेलवे डॉक्टर की उपलब्धता, कम्युनिटी हॉल के लिए ढाई करोड़ की स्वीकृति, पाकुड़ हेल्थ यूनिट के लिए 02 करोड़, 20 लाख की स्वीकृति, पाकुड़ रेलवे कॉलोनी के लिए 02 करोड़ की स्वीकृति, रेल कर्मचारियों के सुविधार्थ डाउन तीनपहाड़ वर्धमान पैसेंजर का गुमानी में प्रस्थान समय का परिवर्तन, राजग्राम संटमैन का ड्यूटी रोस्टर 12 घंटा से 8 घंटा करना और कैरेज एंड वेगन विभाग में ड्यूटी रोस्टर का परिवर्तन एवं बाइक स्टैंड का निर्माण, मालगोदाम में बाइक स्टैंड का निर्माण सहित महत्वपूर्ण उपलब्धियों का जिक्र किया। पाकुड़ कॉलोनी में चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण, पेयजल का स्थाई समाधान, मेडिकल वाहन की ओर से अलग-अलग स्टेशनों पर चिकित्सा सुविधा मुहैया करना, पाकुड़ रेलवे स्टेशन में आपातकालीन स्थिति के लिए एक एंबुलेंस की सुविधा करवाना आदि शामिल है? शाखा सचिव की घोषणा से सभी रेल कर्मचारी उत्साहित दिखे। सम्मेलन के पर्यवेक्षक ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौबे, कार्यकारी अध्यक्ष कलीम अंसारी, उपाध्यक्ष अरुण कुमार साह, बिहारी कुमार, सचिव संजय कुमार ओझा, संयुक्त सचिव सोमेन घोष, सह सचिव निलेश प्रकाश, प्रीतम कुमार मंडल, संगठन सचिव कुंदन कुमार सिंह व गौतम यादव एवं कोषाध्यक्ष अमर कुमार मल्होत्रा और केंद्रीय सभासद दयाशंकर प्रसाद, विक्रम भारती, केंद्रीय सम्मेलन के प्रतिनिधि भागवत प्रसाद शर्मा, सुधीर कुमार, संतोष कुमार, राम कुमार यादव, पिंटू लाल पटेल एवं कुमार विकास तथा शाखा सभासद कुंदन कुमार, श्यामल माल, पंकज कुमार, प्रवीण कुमार सिंह, मुकेश कुमार, निरंजन कुमार, सुमित कुमार मंडल, विकास कुमार, राकेश कुमार, बमबम ठाकुर, शिवम कुमार, नीरज कुमार, गौतम पांडेय, सरफराज खान, पंकज कुमार, राकेश कुमार, अमित कुमार भगत के नाम की घोषणा की गई।
विधानसभा आम चुनाव आज, सभी तैयारी पूरी
-डिस्पैच सेंटर से 1014 मतदान केंद्रों के लिए कर्मियों को किया गया रवाना
-समस्या होने पर तत्काल अपने वरीय को करें सूचित : डीसी
-मतदान सुबह सात से संध्या पांच बजे तक होगा
पाकुड़/संवाददाता। विधानसभा चुनाव से एक दिन पूर्व बाजार समिति प्रांगण से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार और एसपी प्रभात कुमार ने चुनाव पर्यवेक्षक की मौजूदगी में जिला के 1014 मतदान केंद्रों के लिए मतदान कर्मियों को रवाना किया। यहां बता दें कि जिला के तीन विधानसभा क्रमश: लिट्टीपाड़ा, पाकुड़ और महेशपुर विधानसभा में बुधवार को मतदान होगा। वहीं मतदान की सारी तैयारी जिला प्रशासन की ओर से पूरी की जा चुकी है। बाजार समिति के प्रांगण में मंगलवार को बनाए गए डिस्पैच सेंटर में सुबह 5:30 बजे से ही मतदान कर्मियों को चुनाव सामग्री देकर रवाना करने का कार्य डीसी, एसपी और चुनाव पर्यवेक्षक की ओर से अपनी निगरानी में किया गया। सुबह 5:30 बजे जिला के सभी मतदान केंद्रों में निष्पक्ष, स्वतंत्र, भयमुक्त, पारदर्शी एवं त्रुटि रहित निर्वाचन कार्य को लेकर सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक और उपविकास आयुक्त ने डिस्पैच सेंटर में कार्यरत सभी कर्मियों का अभिवादन किया। मतदान दलों को 09 बजे पूर्वाह्न तक अपने गंतव्य स्थान पर प्रस्थान करवाने के कार्यों की सराहना करते हुए अविस्मरणीय बताया। डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मियों के बीच ईवीएम, वीवीपैट, कंट्रोल यूनिट और अन्य सभी तरह के प्रपत्र देकर उन्हें निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव की जिम्मेदारी सौंप कर बूथों के लिए रवाना किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने सेक्टर पदाधिकारी और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी की संयुक्त ब्रीफिंग में और पोलिंग पार्टियों को सुरक्षित माहौल में त्रुटि रहित निर्वाचन संपन्न कराने का निर्देश दिया। साथ ही, आपसी समन्वय रखते हुए एक-दूसरे की सुरक्षा, आपात स्थिति में निर्णय लिये जाने, ससमय मतदान कराने की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल अपने वरीय को सूचित करें। सभी मतदान कर्मियों के रवाना होने के बाद बाजार समिति प्रांगण में सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक व जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने स्वच्छ वातावरण का संदेश देते हुए पौधा रोपण कर वाटिका निर्माण करने को कहा। बता दें कि मतदान सुबह 07 बजे से संध्या 05 बजे तक होगा। जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 1014 मतदान केंद्र पर जिले के 08 लाख, 48 हजार, 137 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान केंद्रों के लिए रवाना होने से पहले मतदान कर्मी खासे उत्साहित दिखे। उन्होंने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बनकर काफी खुशी हो रही है। हम सभी ने अपना मतदान कर दिया है अब जिला वासियों से अपेक्षा है कि बड़ी संख्या में बूथ पर आएं और शत- प्रतिशत मतदान करें। वहीं डिस्पैच सेंटर से अपने मतदान केंद्र पहुंचे। मतदान कर्मियों और सुरक्षा बलों का स्वागत फूलों से बीएलओ की ओर से किया गया। मतदान दलों ने स्वागत किट पाकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को धन्यवाद किया। कहा कि हमारा स्वागत अतिथियों जैसा किया गया है जो पहली बार जिला में ऐसा हुआ है।
मतदान कर्मियों का किया गया स्वागत
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के सभी 103 मतदान केन्द्रों में मंगलवार को मतदान कराने के लिए मतदान कर्मी पहुंचे। जहां बीएलओ व पर्यवेक्षकों ने पुष्प गुच्छ देकर व माला पहना कर स्वागत किया। वहीं मतदान कर्मियों को विद्यालय की रसोईया ने भोजन पका कर खिलाया। बूथ पर मतदान कर्मियों के बैठने के लिए कुर्सी, टेबुल, सोने के लिए बिस्तर के साथ पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई। किसी भी सामग्री की आवश्यता पड़ने पर उनकी सेवा के लिए बीएलओ उपस्थित हैं। प्राथमिक विद्यालय कारीपहाड़ी, प्राथमिक विद्यालय सूरजबेड़ा, प्राथमिक विद्यालय बांसजोड़ी व उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुमारभाजा में मतदान कराने पहुंचे आईटीबीपी के जवानों ने बताया सारी सुविधा उपलब्ध है। कोई भी चीज की कमी नहीं है। वहीं पीठासीन पदाधिकारी ने बताया कि पहली बार चुनाव आयोग के पहल पर हम कर्मियों का स्वागत किया गया जो एक अच्छी पहल की शुरुआत है।
एफएसटी ने एक लाख, 56 हजार, 800 रुपये किये जब्त
महेशपुर/संवाददाता। विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले एफएसटी दंडाधिकारी सुजीत मंडल ने मंगलवार को रद्दीपुर ओपी अंतर्गत कदमडंगा चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक व्यक्ति के पास से एक लाख, 56 हजार, 800 रुपए बरामद किए। रुपए को अधिकारियों ने जब्त कर लिया। एसडीपीओ विजय कुमार, एफएसटी के दंडाधिकारी उत्तम बैध, ओपी प्रभारी विवेक कुमार चेकपोस्ट पहुंच कर रुपए से संबंधित जानकारी ली। इस संबंध में सुजीत मंडल ने बताया कि कदमडंगा चेकपोस्ट पर पुलिस बल के साथ वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पश्चिम बंगाल के एक व्यक्ति एकरामुल मोल्ला बंगाल से ओपी क्षेत्र के सेनपुर गांव बाइक से आ रहा था। बाइक जांच के दौरान जब बाइक की डिक्की जांच की गई तब एक बैग में रखे एक लाख, 56 हजार, 800 रुपये जब्त किया गया। संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर रुपया को जब्त कर लिया गया।