- पुरुष व महिला मैराथन दौड़ का होगा आयोजन
मधुपुर/संवाददाता। गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार के कार्यालय कक्ष मे आयोजन समिति की बैठक एसडीओ की अध्यक्षता में की गई। बैठक में डाक बंगला मैदान में आयोजित राजकीय समारोह में अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके बाद मधुपुर के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय के बच्च व बच्चियों द्वारा परेड, मार्च पास्ट व आकर्षक झांकी निकली जाएगी। झांकी के जरिए अलग-अलग संदेश देने को लेकर विचार- विमर्श किया गया। बैठक में समारोह को सफल बनाने के लिए अलग-अलग व्यक्तियों की सूची बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके अलावा स्कूली बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता, मैराथन दौड़ का भी निर्णय लिया गया। तय किया गया कि गणतंत्र दिवस के मद्दनेजर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई की जाएगी। 23 जनवरी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर इस वर्ष पुरूप और महिला का मैराथन दौड़ का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। साथ ही गणतंत्र दिवस के अवसर पर दोपहर तीन बजे रेलवे फुटबॉल मैदान में फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन पदाधिकारी बनाम मधुपुर एकादश के बीच होगा। बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडेय, अंचलाधिकारी यामुन रविदास, प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार दास, नगर प्रशासक सुरेंद्र किस्कू, महेंद्र घोष, अरुण गुटगुटिया, मोती सिंह, पूर्व प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह, पूर्व नप अध्यक्ष फैयाज केशर, संजय यादव, सचिन रवानी, मो फेकू, दिनेश्वर किस्कू, अरविंद कुमार, गंगा प्रसाद दास, कन्हैयालाल कन्नू, नंद किशोर शर्मा, शाहिद अलमी, शबिला अंजुम,राजेश कुमार दास,साकिर अंसारी, राजा, मो श्याम, एनुल होदा, राकेश वर्मा, आबुतालीफ अंसारी, रंजन कुमार समेत दर्जनों सदस्य मौजूद थे।
दिव्यांग दो बहनें सात दिनों से रहस्यमय ढंग से लापता
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर थाना क्षेत्र के बड़ा नारायणपुर पंचायत के दुर्गापुर गांव निवासी दो दिव्यांग सगी बहनें विगत सात दिनों से रहस्यमय ढंग से लापता है।
लापता बच्चियों के पिता मंसुर शेख ने मधुपुर थाना मे लिखित आवेदन देकर घटना की जानकारी ूदी है। उसने पुलिस को बताया कि उनके दोनों पुत्री मूक बधिर है । एक पुत्री नाबालिग है। बताया कि विगत 30 दिसंबर को दोनों बहनंे मधुपुर बाजार गई थी। हमलोग किसी काम से देवघर गये थे। शाम को घर पहुंचा तो पता चला कि उनकी पुत्री घर वापस नही लौटी है। काफी खोजबीन किया लेकिन कुछ पता नहीं चला। उन्होंने पुलिस प्रशासन से पुत्री की सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी है। बताया कि उनकी 33 वर्षीय पुत्री सविरन खातुन के साथ नाबालिग बहन साथ में है। उनकी दोनों बेटी बोल नहीं पाती है। शिकायत पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
सारवां/संवाददाता। नीड्स-रूरल टेक्नोलॉजी पार्क, मधुवाडीह सारवां में डीकेए ऑस्ट्रिया के सहयोग से रूपांतरण परियोजना के अंतर्गत कम्युनिटी वोलेंेटियर्स के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य समुदाय में सामाजिक कुप्रथाओं जैसे लिंगभेद, बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल तस्करी जैसे मुद्दों पर इसकी जानकारी देना साथ ही टीमवर्क, संचार और नेतृत्व कौशल को खेल आधारित गतिविधियों के माध्यम से समझाना है। यह कार्यक्रम नीड्स के कार्यकारी निदेशक मुरारी मोहन चौधरी के निर्देशन में और प्रोग्राम मैनेजर मधु कुमारी की उपस्थिति में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान वोलेंटियर्स को ऐसे खेलों और गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया, जिनसे वे अपने गांव के बच्चों को जागरूक करने में सक्षम हो सके। यह वोलेंटियर्स अपने समुदायों में बच्चों के साथ सत्र आयोजित करेंगे, जिसके लिए उन सभी को फुटबॉल किट भी दिया गया। जिसके माध्यम से बच्चों को उनके अधिकारों की जानकारी देने और उन्हें जागरूक बनाने का प्रयास किया जाएगा। नीड्स के इस प्रयास से न केवल बच्चों को सशक्त बनाया जाएगा, बल्कि समुदाय में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में भी प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न पंचायत से आए वोलेंटियर के अलावा संस्था के अमित कुमार सिंह, प्रदीप कुमार एवं विक्की कुमार उपस्थित थे।
मनरेगा योजनाओं की प्रखंडस्तरीय जनसुनवाई का आयोजन
मारगोमुंडा/संवाददाता। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में वित्त वर्ष 2021-22 से 2023-24 तक के मनरेगा योजनाओं के अंतर्गत किए गए कार्यों का पंचायतस्तरीय सामाजिक अंकेक्षण के दौरान कार्यों में पाए गए गड़बड़ी एवं कमियों को सुधार और जुर्माना लगाते हुए पंचायत स्तर के जनसुनवाई करते हुए मुद्दों को प्रखंड स्तर के जनसुनवाई में लाया गया था। जिसका प्रखंडस्तरीय जनसुनवाई कुछ पंचायतों में पिछले साल के दिसम्बर माह में किया गया था। वहीं बचे हुए पंचायत की जनसुनवाई मंगलवार को मार्गोमुंडा प्रखण्ड कार्यालय सभागार में किया गया। जहां ज्यूरी मेंबर प्रखंड प्रमुख जुलेखा बीबी, मनरेगा लोकपाल कल्पना झा, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि इदरीस अंसारी, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि इमरान अंसारी आदि सहित अंकेक्षण दल की टीम द्वारा प्रखंड के 13 पंचायतों से पहुंचे 375 मामलों का जनसुनवाई किया। इस दौरान विभिन्न पंचायतों से विभिन्न कार्यों में अनेकों मुद्दे आया जहां ज्यूरी मेम्बर द्वारा उक्त मुद्दों को समय अवधि निर्धारित कर सुधार करने का संबंधित कर्मियों को निर्देशित किया साथ ही कुछ मामलों में मामूली जुर्माना लगाते हुए कार्यों को सुधार करने को कहा। मौके पर बीडीओ शशि संदीप सोरेन, बीपीओ राजा राम प्रसाद, सुनील कुमार मुर्मु, सोहन मुर्मू, मुखीया सुधीर यादव, नदीम आलम, राजेन्द्र प्रसाद यादव, जेई आनंद मेहता, प्रेम प्रकाश यादव, भुनेश्वर यादव, अजीत कुमार सहित पंचायत सचिव व रोजगार सेवक मौजूद थे।
अंचल निरीक्षक ने ग्राम प्रधानों के साथ की बैठक
मोहनपुर/संवाददाता। ग्राम प्रधान संघ ने मंगलवार को अंचल निरीक्षक कामदेव प्रसाद की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की। बैठक के दौरान वित्तीय वर्ष 24-25 का राजस्व लगान अंचल कार्यालय में जमा करने पर का निर्देश दिया गया। जिन प्रधानों का मौजा ऑनलाइन नहीं हुआ है। ऑनलाइन करके पंजी टू में नाम दर्ज करवाने को कहा गया है। साथ ही प्रधान संघ कि ओर से सात महीने का बकाया राशि को भुगतान करने तथा अंचल में सभागार होल को खालने की मांग किया है। मौके पर प्रमोद यादव, नरेश प्रसाद यादव,मोहनलाल मांझी, सतीश कुमार, विष्णु महतो, कृष्ण यादव, गोविंद महतो, मुन्ना कुमार दास, भागीरथ प्रसाद यादव, सुरेश यादव, जिवेश्वर यादव, भुनेश्वर मोदी, नुनदेव महतो, श्याम देव चौधरी समेत दर्जनों प्रधान उपस्थित थे।
मुखिया व पंचायत सचिव पर लगा सरकारी राशि गबन करने का आरोप
- उपमुखिया और ग्रामीणों ने बीडीओ को आवेदन कर की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग
मोहनपुर। संवाददाता। प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार चौधरी को उपमुखिया संतोष यादव, चंदन यादव समेत दर्जनों ग्रामीणों ने लिखित आवेदन देकर पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव पर बिना कार्य कराये सरकारी राशि निकालकर गबन कर लेने का आरोप लगाया है। आवेदन में सात मामले में राशि गबन का आरोप लगाते हुए कहा है कि पंचायत भवन में 3 वर्ष के भीतर दो बार रंग-रोगन कर 4,55,000 की निकासी, कस्तूरबा विद्यालय में स्नान घर निर्माण कार्य बिना 2,10,000 रुपये, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय मोहनपुर में ओपन जीम व्यवस्था में बिना खरीद किए 1,49,000 की निकासी, सभी राजस्व ग्रामों में चापानल की मरमती के नाम पर 2,65,000 की निकासी, पंचायत भवन में सौंदर्यीकरण के नाम पर 2,40,000 रुपए की निकासी तथा बिना वार्ड सदस्यों की समिति बिना चार लाख 4,20,000 की अनियमितता तथा की पूर्ण भुगतान
एवं कार्यकारिणी समिति के बिना बैठक किए योजनाओं में अवैध तरीके से भुगतान कर लिया गया है। पूरे मामले की जांचकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
क्या कहते हैं मुखिया : पंचायत के मुखिया अजय दास ने कहा कि लाभुक समिति के खाते में पैसा की निकासी हुई है और बहुत जल्द कार्य शुरू किया जाएगा।
क्या कहते हैं पंचायत सचिव : पंचायत सचिव दिनेश्वर मुर्मू ने कहा कि जहां-जहां कार्य किया गया है, वहां योजना से संबंधित बोर्ड लगा दिया गया है।
नगर परिषद से संचालित योजनाओं की प्रशासक ने की समीक्षा
मधुपुर/संवाददाता। नगर परिषद प्रशासक सुरेन्द्र किस्कू ने अपने कार्यालय कक्ष में मंगलवार को दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना का समीक्षा बैठक की। मौके पर श्री किस्कू ने विगत महीना में किए गए योजना के कार्य की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में शामिल लोगों को निर्देश दिया कि निदेशालय से प्राप्त लक्ष्य के अनुसार संचालित योजना को समय पर पूरा करंे। कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत नगर परिषद क्षेत्र के पथ विक्रेताओं को आसान दरों पर बैंक ऋण मुहैया कराया जा रहा है। ऋण दिलाने में बैंकों से समन्वय स्थापित कर ऋण दिलाने का काम करें। नगर परिषद में संचालित विभिन्न योजनाओं में मुख्यमंत्री श्रमिक योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना आदि की भी समीक्षा की गयी।
बैठक में नगर मिशन प्रबंधक विजय कुमार, कार्यालय सहायक राजीव रंजन सामुदायिक संसाधन सेवी बसंती देवी, शबाना परवीन, संगीता देवी, सोनी कुमारी ,संगीता कुमारी आदि उपस्थित थी।
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर दें जोर : बीडीओ
- प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक में कई मसलों पर हुई चर्चा
सारवां/संवाददाता। प्रखंड सभागार में बीडीओ रजनीश कुमार ने क्षेत्र के उच्च विद्यालय व प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की। बैठक में मैट्रिक परीक्षा 2025 में छात्र-छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। कहा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिये छात्र-छात्राओं को अतिरिक्त तैयारी करायें जिससे वो मैट्रिक में बेहतर प्रदर्शन कर सके। कहा अपने विद्यालय के बोर्ड परीक्षा 2025 में शत-प्रतिशत रिजल्ट प्राप्त करने के लिये अभिभावकों की बैठक करें उनसे अपने बच्चों पर विशेष ध्यान देने को कहें। जब तक अभिभावक सजग नहीं होंगे तब बच्चों का भविष्य बेहतर नहीं होगा। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि मैट्रिक में प्रथम आने वाले को पांच हजार, द्वितीय को तीन हजार व तीसरे स्थान लाने वाले छात्र-छात्राओं को दो हजार पारितोषिक दिया जाएगा। बैठक में बीएओ विजय कुमार देव, बीपीओ शशिकांत के अलावा कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मौजूद थे।
प्रखंड कार्यालय पहुंच कंबल
सारवां/संवाददाता। समाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा प्रखंड को 2600 कंबल का आवंटन प्राप्त हुआ है। इस संबंध में बीडीओ रजनीश कुमार ने बताया अभी 960 कंबल का खेप पहुंचा है। जिसे पंचायतों को 65 कंबल प्रति पंचायत के हिसाब से वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर प्रभारी बीपीआरओ दिलीप कुमार राय, नाजीर पांडेश्वर मरांडी के अलावा पंचायत सचिव उपस्थित थे।
सेवानिवृत फार्मासिस्ट को दी गयी विदाई
सारवां/संवाददाता। स्वास्थ्य चिकित्सा कर्मचारी संघ द्वारा सारवां सीएचसी में फार्मासिस्ट चंद्रमौली के सेवानिवृत्ति के मौके पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। डॉ ओम प्रकाश, डॉ विधु विवोध, डॉ जगजीन मुर्मु के साथ स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा उन्हें माला पहना कर उनके मंगल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर उन्हें विभिन्न प्रकार के उपहार प्रदान किया गया। मौके पर बीडीएम प्रशांत कुमार, लिपिक मोना कुमारी, चितरंजन सिंह, सौरभ, बाम आलोक कुमार, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के मनोज मिश्रा, संजीव मिश्रा, उदय नारायण झा, अंकित भारद्वाज, विरेंद्र विक्रम, सुधीर कुमार, सर्वेश्वर सिंह, कामदेव, साधना, अजीत, रोहित, गोपी, प्रभाकर, दिवाकर, मुन्ना आदि सीएचसी कर्मी उपस्थित थे।
मंईयां सम्मान योजना की राशि आने पर महिलाओं में खुशी
- हेमंत सरकार के प्रति जताया आभार
सारवां/संवाददाता। विधानसभा चुनाव में राज्य के महिलाओं को किये गये वादे के अनुसार हेमंत सरकार ने 2500 रुपए चयनित महिला लाभुकों के खाते में भेजना शुरू कर दिया है। इससे महिलाओं में खुशी देखी जा रही है। महिला लाभुकों ने कहा कि सूबे की सरकार में कथनी और करनी में समानता है। इधर राशि आने की खबर मिलते ही महिलाएं सुबह से अपने नजदीकी बैंक एवं सीएसपी में पहुंचने लगी थी। नीता देवी, सविता देवी, चंदा देवी, सविता कुमारी, सुनीता देवी, मालती देवी, सोनी देवी, प्रमिला देवी, संगीता देवी, चांदनी देवी, देवंती देवी, रनियां देवी,रीता देवी, सुमित्रा देवी आदि महिलाओं ने खुशी का इजहार करते कहा ये हमलागों के लिये सरकार की बड़ी मदद है। इस पैसे से अब बच्चों की शिक्षा के साथ अपने आवश्यक कार्यों को आसानी से कर सकेंगे।
स्कूटी से गिरकर युवती घायल
सारवां/संवाददाता। सारवां थाना अंतर्गत मंझीलाडीह गांव की बालिका अपने कार्य के लिये घर से स्कूटी से निकली थी। संतुलन बिगड़ जाने से गिरकर घायल हो गई। स्थानीय लोगों व परिजनों द्वारा घायल करिश्मा कुमारी को इलाज के लिये सीएचसी लाया गया।
देवीपुर के चौक-चौराहों पर नियमित जल रहा है अलाव
- राहगीर एवं ग्रामीणों को मिल रही है राहत
देवीपुर/संवाददाता। बढ़ती ठंड को देखते हुए उपायुक्त के निर्देश के आलोक में पिछले कई कई दिनों से अंचलाधिकारी खोपलाल राम के आदेशानुसार प्रखंड, अंचल, थाना मुख्यालय स्थित बाजार, एम्स, मनियारपुर मोड़, हुसैनाबाद चौक आदि जगहों पर अलाव जलाया जा रहा है। बता दें कि देवीपुर प्रखंड में 17 पंचायत के लोग अपना काम निपटाने के लिये प्रखंड आते हैं वहीं देवीपुर में एम्स हो जाने के कारण काफी संख्या में लोग अपना मार्केट करने के लिए आते हैं। बीडीओ विजय राजेश बारला ने मंगलवार को जल रहे अलाव का निरीक्षण करते हुए प्रतिदिन अलाव जलाने का निर्देश दिया। मौके पर स्थानीय पत्रकार युगल यादव, संजय यादव, प्रधान सुशील कुमार मोदी, संजय कुमार बरनवाल, गौतम सिंह, रंजीत सिंह, भाजपा नेता बिश्वजीत बरनवाल, दुखन यादव, अजीत झा, पप्पु रमानी, सुधीर सिंह, रहमान अंसारी, दिलीप तुरी, मोङ्म जाहिद अंसारी, अमित कुमार, उदय कुमार, अनिल कुमार, रंजीत दास, विनोद दास, दिनेश कुमार, डब्ल्यू मंडल, गुड्डुृ यादव, भरत मंडल आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।
आदिवासी जागृति मंच के बैनर तले मनाया गया सोहराय मिलन समारोह
पालोजोरी/संवाददाता। आदिवासी जागृति मंच के बैनर तले मंगलवार को पालोजोरी स्टेडियम में सोहराय मिलन समारोह मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर समाजसेवी सह पूर्व मुखिया बाबूराम मुर्मू ने शिरकत करते हुए सोहराय का संदेश दिया कि यह पर्व प्रकृति और परिवार को जोड़ने वाला पर्व है। पांच दिनों तक चलने वेलेरिया पर्व में एक एकं दिन का अलग अलग महत्व है। वहीं अलग अलग समूह बनाकर महिलाएं सोहराय के गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर रही थी। मौके प्रेम हेंब्रम, परिमल हेंब्रम, रामेश्वर हेंब्रम, मुखिया गोकुल सोरेन, मुखिया लालकिशोर सोरेन, पशुपति कोल, राजू चौड़े मुखिया मिरुदी मुर्मू, रमेश टुडू, शंकर टुडू, पूर्व जिप सदस्य विजय कोल आदि मौजूद थे।
उत्कृष्ट कार्य के लिए सीआईटी टीके नियाजी हुए सम्मानित
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर में कार्यरत रेलकर्मी सीआईटी टीके नियाजी को उत्कृष्ट कार्य के लिए रेलवे ने सम्मानित किया है। कोलकाता डिवीजन कार्यालय में प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक प्रभारी उमेश झा ने प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया है। मौके पर वाणिज्य प्रबंधक प्रभारी ने कहा कि सीआईटी मधुपुर टीके नियाजी माह अक्टूबर 2024 मे टिकट जांच अभियान मे आसनसोल डिवीजन में बेहतर प्रदर्शन किया है। कहा कि अपनी बेहतर लगन, कार्य कुशलता व कार्य क्षमता के बल पर रेलवे को राजस्व में बढ़ोतरी की है। उनके बेहतर प्रदर्शन पर पूरे मंडल के अधिकारियों ने शुभकामनाएं दी हैं। इधर टीके नियाजी के सम्मानित होने पर स्थानीय अधिकारियों और कर्मियों मे हर्ष का माहौल है।