गोड्डा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवेन्द्र कुमार पाठक एवं सचिव डा. प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन में शुक्रवार को पोड़ैयाहाट प्रखंड के देवंधा पंचायत चलंत लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार की टीम ने ग्रामीणों को कानूनी अधिकार एवं घरेलू हिंसा से संबंधी जानकारी दी । टीम में शामिल अधिवकता अरुण कुमार मंडल एवं आशिष कुमार व पीएलवी शंकर चंद्र सेन व मीनू बेसरा ने कहा कि यह अधिनियम महिलाओं के संवैधानिक एवं कानूनी अधिकारों के संरक्षण करने, महिलाओं को घरेलू हिंसा से बचाने एवं उनके अधिकारों की रक्षा करती है। इस अधिनियम में केवल पत्नी नहीं बल्कि मां, बहन, विधवा, अथवा परिवार के किसी भी सदस्य को प्रताड़ित करना घरेलू हिंसा अपराध माना गया है। इसके तहत शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करना, मारपीट करना , शरीर के अंग को चोट पहुंचाना ,गाली गलौज करना, अपमानित करना, लड़का न पैदा होने पर ताने मारना, दहेज संबंधी मांग करने, परिजनों को धमकाना, बीमार होने पर इलाज न करना, उनके अधिकारों से वंचित रखना घरेलू हिंसा अपराध माना गया है। हमारे समाज में आए दिन घरेलू हिंसा से संबंधित अपराध की घटनाएं समस्या बनी हुई है। इससे परिवार में तनाव, परिवार टूटने व बिखरने का डर लगा रहता है । समाज में हो रहे अपराध को रोकने हेतु सभी वर्गों को आगे आने का आ”ान किया गया। वहीं इससे जुड़ी डायन प्रथा को भी आधुनिक समाज के लिए एक कोढ़ बताया। डायन कहकर प्रताड़ित करने पर कानून में दंड का भी प्रावधान है। इसके अलावा बाल श्रम, पोक्सो, जुबिनाइल जस्टिस, विधिक सहायता आदि से संबंधित जानकारी दी गई।
ओलम्पिक दिवस मैत्री वॉलीबॉल मुकाबले में डीओए विजयी
गोड्डा। विश्व ओलम्पिक दिवस के अवसर पर जिला वॉलीबॉल संघ द्वारा शुक्रवार को जिला ओलम्पिक संघ बनाम बालिका आवासीय प्रशिक्षण केंद्र मैत्री मैच का आयोजन किया गया। स्थानीय राज कचहरी तालाब के निकट अवस्थित आनंद विवाह भवन मैदान पर खेले गए संघर्षपूर्ण मुकाबले में डीओए की टीम 2- 1 से विजयी हुई । ओलम्पिक संघ की टीम में वॉलीबॉल संघ सचिव देवाशीष झा, कुश्ती- हॉकी संघ सचिव सुरजीत झा, वुशु संघ सचिव दीपक कुमार सिंह, जुडो संघ सचिव शैलेश कुमार सिंह, फुटबॉल रेफरी संतोष निराला, कबड्डी संघ सचिव शक्ति कुमार, कुश्ती संघ के संयुक्त सचिव दयाशंकर शामिल थे। जबकि आवासीय प्रशिक्षन केंद्र की टीम में कप्तान तनुजा के अलावा आशा, पूनम, बिंदिया, अंजनी, बसंती, चमचम एवं सरिता शामिल थीं।