चकाई। संवाददाता। चकाई मोड़ पर लगातार हो रहे जलजमाव की समस्या के निदान को लेकर विभिन्न दल के नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के नाम एक मेमोरेंडम बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह को सौंपा। कांग्रेस नेता रामेश्वर यादव, भाजपा नेता अंग्रेज राय, जदयू नेता प्रहलाद रावत, सामाजिक कार्यकर्ता नूनधन शर्मा, राजेंद्र यादव, बालेश्वर दास आदि ने गुरुवार को बीडीओ से उनके कार्यालय में एक शिष्टमंडल के रूप में मिलकर हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सौंपा। आवेदन में जिलाधिकारी राकेश कुमार से मांग की गई कि पिछले एक माह से भी अधिक समय से चकाई मोड़ स्थित चकाई देवघर मुख्य मार्ग पर लगातार दो फुट से भी अधिक पानी सड़क पर जमा रहने के कारण आम लोगों सहित कांवरिया यात्रियों को इस मुख्य मार्ग से आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इस मुख्य मार्ग से गिरिडीह, रांची, भागलपुर, सुल्तानगंज, गया, नवादा, जमुई आदि शहरों में बड़ी संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है। वहीं पानी जमा रहने के कारण कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है यह मोड़। जनहित को देखते हुए इस समस्या का निदान अविलम्ब किया जाये। वहीं बीडीओ ने कहा कि उनकी मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंप दिया जायेगा।
बिना मानक व रजिस्ट्रेशन लिए ही धड़ल्ले से चल रहे कोचिंग संस्थान
अलीगंज। संवाददाता। राज्य सरकार ने बिहार कोचिंग (संस्थान एवं विनियम) अधिनियम 2010 संबंधित अधिसूचना जारी कर पूरे राज्य में बगैर निबंधन कराए कोचिंग संस्थान खोलने और पुराने के संचालन पर रोक लगा दी है। इस बाबत मानव संसाधन विकास विभाग, पटना ने सभी जिलाधिकारी को आदेश जारी कर अधिनियम के तहत एक माह के भीतर सभी कोचिंग संस्थानों की जांच कर अनिवार्य रूप से निबंधन की प्रकिया पूरी करने का आदेश दिया था। मगर जमुई जिले में सरकार के सख्त आदेश को ठेंगा दिखाते हुए कोचिंग संस्थानों का फर्जीवाड़ा जारी है। इन संस्थान के संचालकों को न कानून का भय है और न जिला प्रशासन की कार्रवाई का। लिहाजा नियमों को ताक पर रखकर संचालकों द्वारा आर्थिक दोहन जारी है। अलीगंज प्रखंड में दर्जनों की संख्या में कोचिंग संस्थान चल रहे हैं। सरकार ने सभी कोचिंग संस्थानों के संचालकों की विहित प्रपत्र में आवेदन के साथ निबंधन शुल्क के तौर पर पांच हजार का बैंक ड्राफ्ट जमाकर एक माह के अन्दर निबंधन की प्रकिया पूरी करने का आदेश दिया था। प्रखंड में अब तक प्रशासनिक स्तर पर इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार ने पूछने पर बताया कि अवैध रूप से कोचिंग संस्थान चलाने वाले पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
युवाओं के लिए प्रेरणा बने सौरभ
भारत सरकार ने जापान में पब्लिक हेल्थ पॉलिसी पर एक ग्लोबल स्टडी के लिए भारत की ओर से किया नामित
जमुई। संवाददाता। जिला के स्टेशन रोड नया टोला निवासी कुमार सौरभ, जो वर्तमान में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में भारत सरकार के अवर सचिव के पद पर कार्यरत हैं, ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। उन्हें भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा जापान में 15 देशों के विभिन्न प्रतिनिधियों के साथ पब्लिक हेल्थ पॉलिसी पर एक ग्लोबल स्टडी के लिए भारत की ओर से नामित किया गया है। यह मौका उन्हें उनके अनुभव और योग्यता के आधार पर मिला है और यह जमुई जिले के लिए गर्व की बात है। ” होनहार बिरवान के होत चिकने पात ” कुमार सौरभ इन दिनों पुरानी कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं। कुमार सौरभ स्वर्गीय नरेश कुमार सिन्हा उर्फ ललन जी के सुपुत्र हैं, जो वरिष्ठ अधिवक्ता व प्रसिद्ध समाजसेवी थे। कुमार सौरभ की शैक्षणिक यात्रा भी युवाओं के लिए बहुत प्रेरणादायक रही है। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जमुई के संत माइकल स्कूल से प्राप्त की और हाई स्कूल की पढ़ाई भी प्लस 2 उच्च विद्यालय जमुई में पूरी की। इसके बाद, उन्होंने अपने स्नातक की शिक्षा केकेएम कॉलेज जमुई से की। पहली बार सौरभ के अनमोल प्रतिभा की झलक वर्ष 2004 में मिली जब कुमार सौरभ ने कर्मचारी चयन आयोग की सीजीएल परीक्षा में पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके बाद, उन्होंने यूपीएससी द्वारा आयोजित विभागीय परीक्षा में 39वीं रैंक हासिल की और विभिन्न मंत्रालयों में अपने करियर की शुरुआत की। अपने अब तक के कैरियर में सौरभ ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, संसदीय कार्य मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, अल्पसंख्यक मंत्रालय जैसे महत्वपूर्ण विभागों में काम किया है। उनकी इस विविध अनुभव की सूची ने उन्हें भारत के विभिन्न मंत्रालयों में एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाया है। साथ ही विभिन्न मंत्रालयों में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान भी बनाई है।
आरटीआई के तहत मांगी गई सूचना नही देने की शिकायत
अलीगंज। संवाददाता। प्रखंड के शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों द्वारा सूचना अधिकार अधिनियम कानून का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। लोगों के द्वारा मांगी गई आरटीआई के तहत सूचना समयावधि के तहत नही दिया गया है, जिससे आवेदक ने डीएम से शिकायत किया है। बतातें चलें कि प्रखंड के अलीगंज निवासी मुकेश कुमार ने मध्य विद्यालय सोनखार में कार्यरत टोला सेवक की बहाली की आदेश पंजी एवं आमसभा व उपस्थिति पंजी की प्रति उपलब्ध कराने की मांग इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हरिश्चंद्र सिंह से की गई थी लेकिन उनके द्वारा दो महीने से अधिक दिन गुजर जाने के बाद भी मांगी गई सूचना उपलब्ध नहीं कराया गया है। वहीं पुन: आवेदक ने जिलाधिकारी द्वारा आयोजित जनता दरबार में मागे गये आरटीआई की सूचना बीईओ हरिश्चंद्र सिंह के द्वारा सूचना उपलब्ध नही कराने की शिकायत किया गया है। बीईओ हरिश्चंद्र सिंह ने पूछने पर बताया कि मांगी गई सूचना अभी तक टोला सेवक की ओर से उपलब्ध नही कराया गया है।
मुआवजे की मांग को लेकर दूसरे दिन भी ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
3 घंटे के बाद मिला जाम से निजात
कुमारधुबी। संवाददाता। चिरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत एसबीआई बैंक के समीप बस की चपेट में आने से 15 वर्षीय छात्रा प्रिया कुमारी की मौत के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने परिजनों के साथ मुगमा चिरकुंडा सड़क को जाम कर दिया। ग्रामीण पीड़ित परिवार को 5 लाख मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। जिप सदस्य गुलाम कुरैशी के आश्वासन पर लोगों ने सड़क जाम हटाया। वही जिप सदस्य गुलाम कुरैशी ने पच्चीस हजार की मदद किया। साथ ही पुलिस के सहयोग से बस मालिक से अधिक से अधिक मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया। तब जाकर ग्रामीण ने सड़क जाम हटाया। वही बुधवार की शाम को ग्रामीणों के जाम स्थल पर निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, जिप सदस्य गुलाम कुरैशी, भाजपा नेता रंजीत मोदी, विनोद दास, माले नेता नागेंद्र कुमार भी पहुंचे और सरकारी अनुदान साथ ही बस मालिक से मदद दिलाने की बात को लेकर अड़े रहे। इधर घटना की खबर पाकर बीडीओ एग्यारकुंड मधु कुमारी भी मौके पर पहुंची। सरकारी मदद जो मृतका के आश्रितों को प्रावधान के तहत मिलना है वो मिलेगा। इधर विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि प्रक्रिया चल रही है, प्रखंड के माध्यम से जो मदद होगा वो मिलेगा। साथ ही, मानवीय आधार पर जो उनसे बन सकेगा वो करेंगी। जबकि बस चालक द्वारा फोन नही उठाया जा रहा है।
बस मालिक द्वारा मुआवजा को लेकर कोई बात नही हो पा रही है, बस का इंश्योरेंस भी फेल होने के कारण कुछ मदद नही मिल पाएगा, इसलिए हमलोग प्रशासन पर बस मालिक को बुलाने का दबाव बना रहे हैं।
इधर जिप सदस्य गुलाम कुरैशी ने कहा कि हम सभी जन प्रतिनिधि मिलकर एक लाख रूपये का आर्थिक मदद मृतका प्रिया के परिजनों को देने का काम करेंगे क्योंकि बस मालिक से अभी तक किसी भी तरह का संपर्क नही हो पा रहा है बाकी कानूनी प्रक्रिया के तहत जो आर्थिक मदद मिलना है वो मिलेगा।
सोमवार से सभी कर्मी पंचायत सरकार भवन में बैठकर करेंगे जनता का काम
चंद्रमंडी। संवाददाता। आगामी सोमवार से प्रखंड के सभी पंचायत सरकार भवनों के दैनिक रूप से संचालन को लेकर बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में कर्मियों के साथ मैराथन बैठक की। बैठक में पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, लेखापाल, आईटी सहायक, विकास मित्र, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं कार्यपालक सहायक मौजूद थे। बीडीओ ने सभी कर्मियों को कहा कि अब सरकार के निर्देश के आलोक में सभी पंचायत में पंचायत सरकार भवन एवं पंचायत भवन का नियमित रूप से संचालन होना है। ताकि लोगों को आसानी से सरकार की योजनाओं और सेवाओं का लाभ मिल सके। इसलिए आगामी सोमवार से सभी कर्मी अपने-अपने संबंधित पंचायत में पंचायत भवन और पंचायत सरकार भवन में बैठकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे तथा विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्रों का आवेदन संग्रह करना सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि पंचायत भवन में बेंच, डेस्क, पंखा, लोगों के बैठने की सुविधा, पानी, बिजली, शौचालय सहित अन्य सुविधा भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि वह खुद पंचायत में घूम कर इसका जायजा लेंगे और अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पंचायत में कर्मियों के बैठने से लोगों को अपने पंचायत में ही सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने में सुविधा होगी तथा उन्हें योजनाओं की सही से जानकारी मिल सकेगी। साथ ही, प्रखंड मुख्यालय पर भार कम होगा। बैठक में पीएमएफ खाता में त्रुटि सुधार, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, कबीर अंत्येष्टि योजना, शष्टम एवं 15वीं वित्त योजना के कार्य को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में पंचायत सचिव अंबेडकर गुप्ता, धीरज कुमार, शंकर कुमार, तकनीकी सहायक स्वीटी प्रिया, देवानंद मिश्रा, विकास मित्र राजेश दास सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।
एमडीए में गड़बड़ी का आरोप लगा भोजन आपूर्ति का पिकअप वाहन रोका
कई विद्यालयों में समय से नहीं पहुंच पाया भोजन, पुलिस ने कराया मुक्त
चंद्रमंडी। संवाददाता। चंद्रमंडी शैक्षणिक अंचल अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय चोफला में एमडीएम का खाना लेकर पहुंचे वाहन को कुछ लोगों ने दो घंटे तक रोक दिया। वे लोग घटिया भोजन आपूर्ति का आरोप लगा रहे थे। भोजन का वाहन रोक रहे वीरेंद्र कुमार दास और विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव इलायची देवी सहित अन्य लोगों ने बताया कि विद्यालय में एनजीओ की ओर से घटिया भोजन की आपूर्ति की जा रही है। विद्यालय में आज 20 बच्चे मौजूद है, मगर 65 की मौजूदगी दिखाई गई है। ग्रामीणों ने विद्यालय के एचएम पर मनमानी तरीके से विद्यालय संचालन का आरोप लगाया। इधर भोजन आपूर्ति का वाहन रोक दिए जाने से लगभग आधा दर्जन विद्यालयों में भोजन की आपूर्ति समय पर नहीं हो पाई। कंटेनर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय छाता, नवीन प्राथमिक विद्यालय सिमरा, मध्य विद्यालय चौपला, नवीन प्राथमिक विद्यालय नवादा, मध्य विद्यालय कर्णगढ़, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कर्णगढ़, डीपीईपी तेतरिया एवं नवीन प्राथमिक विद्यालय बस्मानिया का भोजन लदा हुआ था। बाद में मामले की सूचना चंद्रमंडी पुलिस को दी गई। इसके बाद चंद्रमंडी पुलिस स्कूल पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर भोजन आपूर्ति वाले वाहन को दूसरे स्कूल के लिए रवाना किया। इधर भोजन आपूर्ति से जुड़े प्रवीण सिंह ने बताया कि सभी विद्यालयों में प्रतिदिन मीनू के अनुसार गुणवत्ता युक्त भोजन दिया जा रहा है। विद्यालय शिक्षा समिति सचिव के पति द्वारा जानबूझकर वाहन को रोक दिया। प्रवीण सिंह ने आरोप लगाया कि विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव के पति नशे में थे। पुलिस द्वारा उन्हें हिरासत में लिया गया है। इधर स्कूल पहुंचे पुलिस पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि उन्होंने किसी को हिरासत में नहीं लिया है।