मौके पर शाखा प्रबंधक ने दी साइबर सुरक्षा की जानकारी
चकाई। संवाददाता। चकाई यूको बैंक के 83वां स्थापना दिवस सोमवार को समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शाखा प्रबंधक अजय कुमार, जदयू नेता राजीव रंजन पांडेय, शिक्षाविद शालिग्राम राय, कन्हैयालाल गुप्ता, भीम चौधरी ने संयुक्त रूप से केक काटकर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शाखा प्रबंधक अजय कुमार ने कहा कि यूको बैंक की शाखा चकाई में 1971 में खुली थी और आज इस शाखा में 50 हजार उपभोक्ता बैंक खाते के माध्यम से जुड़े हुए हैं। वही शाखा प्रबंधक ने साइबर सुरक्षा के जानकारी पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए बैंक कीओर से चलाए जा रहे कई योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए बैंक संकल्पित है। स्थापना समारोह में उप शाखा प्रबंधक अरविंद कुमार, सहायक शाखा प्रबंधक दीपक कुमार खजांची, जदयू नेता राजीव रंजन पांडेय, महेंद्र सिंह, कन्हैया लाल गुप्ता, शालीग्राम राय, मिथलेश राय, धर्मवीर आनंद, गोपाल साह, पंकज गुप्ता, भीम चौधरी, विनोद गुप्ता, बुल्लू कुमार सिन्हा, छोटू कुमार, दिवाकर चौधरी, सिंटू कुमार, चंदन चौधरी, अभिषेक कुमार अमित कुमार शुभम कुमार ने अपने-अपने विचार रखे।
बाइक सवार दो युवक घायल
चकाई। संवाददाता। चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर चिहरा थाना क्षेत्र के गंगारायडीह गांव के समीप एक बाइक के असंतुलित हो जाने के कारण बाइक सड़क किनारे निर्माणाधीन नाला में जाकर गिर गया, जिससे बाइक सवार दो युवक घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना 112 पुलिस को दी। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद डायल 112 की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायल दोनों युवक को इलाज के लिए चकाई रेफर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने इलाज किया। घायल दोनों युवक की पहचान चिहरा थाना क्षेत्र के बरमोरिया गांव के सुनील मरांडी एवं झारखंड के भेलवाघाटी निवासी वीरेंद्र हेंब्रम के रूप में हुई। दोनों युवक बाइक पर सवार होकर चकाई किसी काम को लेकर जा रहा था।
छठी पुण्यतिथि पर याद किए गए स्मृतिशेष विधायक नरदेव प्रसाद भगत, दी गई श्रद्धांजलि
दिवंगत नरदेव प्रसाद भगत अन्याय और अत्याचार के खिलाफ अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ी : श्रेयसी
जमुई। संवाददाता। महान स्वतंत्रता सेनानी, स्मृतिशेष विधायक, काबिल अधिवक्ता एवं सरस्वती अर्जुन एकलव्य कॉलेज के संस्थापक दिवंगत नरदेव प्रसाद भगत को उनकी छठी पुण्यतिथि पर जमुई ने उन्हें नमन किया और अशेष श्रद्धांजलि अर्पित की। सरस्वती अर्जुन एकलव्य कॉलेज के परिसर स्थित उनके समाधि स्थल पर मुख्य समारोह का आयोजन किया गया, जहां जमुई के महाजनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके अधूरे कार्यों को पूरा किए जाने का संकल्प लिया। पुण्यतिथि समारोह को लेकर परिसर में गहमागहमी बनी रही।
विधायक श्रेयसी सिंह ने स्व. नरदेव बाबू को नमन करते हुए कहा कि वे आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने अन्याय और अत्याचार के खिलाफ अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ी। समाज में बदलाव लाना उनका मुख्य उद्देश्य था। उनके अधूरे कार्यों को पूरा किए जाने के लिए हमें आगे आना चाहिए। श्रेयसी सिंह ने उन्हें अमिट श्रद्धांजलि अर्पित की।
जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष ई. शंभू शरण ने दिवंगत विधायक को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि वे प्रखर वक्ता के साथ राजनीति के पुरोधा थे। उनका कार्यकाल जमुई जिला के लिए मानक है। उन्होंने समाज के कमजोर वर्ग के लिए संघर्ष किया। समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले लोगों के लिए भी समुचित कदम उठाया। आज वे हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनका आदर्श आज भी जिंदा है। ई. शरण ने उनके आदर्शों को आत्मसात किए जाने की अपील की।
बीजेपी जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह, दुर्गा प्रसाद केशरी, सिकंदर पटेल, नगर अध्यक्ष सुनीता सिंह, गोपाल कृष्ण, सोनेलाल पासवान, बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष नवल किशोर सिंह, राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रकाश कुमार भगत, प्रणव कुमार, ईश्वर पासवान, अजय पासवान, प्रभारी प्राचार्य विवेकानंद, डॉ. नंद किशोर प्रसाद यादव, संजय भगत, जयंत चौधरी, अरुण कुमार सिंह उर्फ बबन जी आदि ने भी दिवंगत भगत के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके सपनों का जमुई बनाने का संकल्प व्यक्त किया।
कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही थे तनिक बाबू : राजकुमार
अलीगंज। संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कैथवारा गांव में सोमवार को स्व तनिक बाबू की 7वीं पुण्यतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में मनाई गई। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सह सिकंदरा विधानसभा के भावी प्रत्याशी राजकुमार पासवान ने उनके तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और कहा कि स्व. तनिक बाबू कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही थे। वे प्रखंड से लेकर जिला और प्रदेश तक पार्टी के पद पर रहकर संगठन को मजबूत बनाने का काम किये। वे अपने जीवनभर कांग्रेस पार्टी में रहे और जन समस्याओं को लेकर सदैव संघर्षरत रहे। जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने कहा कि तनिक बाबू कुशल और अनुभवी नेता थे, जो पार्टी को सदैव मजबूत और आगे बढ़ाने में पार्टी नीतियों और नियमों का पालन करते हुए क्षेत्र की समस्याओं को उठाते रहे और उनके समाधान के लिए संघर्षशील रहे। उनके अचानक चले जाने से पार्टी को काफी नुकसान हुआ। वे एक ऐसे सख्श थे जो युवाओं एवं बुजुर्गो के साथ रहकर संगठन को मजबूत आधार बनाया था। मौके पर राजेन्द्र सिंह, शत्रुधन प्रसाद सिंह, केशव सिंह, मनोज राम, मुकेश कुमार सिंह, रामबालक सिंह, धर्मेन्द्र पासवान, सुभाष चंद्र सिंह, सुधीर प्रसाद सिंह, उमेश सिंह, महेश सिंह, चंद्रशेखर आजाद, ब्रह्मदेव सिंह अशोक कुमार सिंह, मुन्ना सिंह यादव, मनोज यादव के अलावे कई गणमाण्य लोग व कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कॉलेज में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व विकास के लिए सकारात्मक कदम उठाया जाएगा : अरूप
कुमारधुबी। संवाददाता। मैथन डैम पर स्पोर्ट्स हॉस्टल के समीप एसएचएमएस इंटर महाविद्यालय कुमारधुबी के वनभोज कार्यक्रम में विधायक सह कालेज के सचिव अरूप चटर्जी ने शामिल हुए। कॉलेज के प्राचार्य हरिहर प्रसाद सिंह व शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने पुष्प गुच्छ के साथ शॉल ओढ़ाकर विधायक श्री चटर्जी को सम्मानित किया। सभी शिक्षकों ने विधायक के चुनाव में उनके जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी। सचिव सह विधायक श्री चटर्जी ने सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कॉलेज में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं विकास के लिए सकारात्मक कदम उठाया जाएगा। मौके पर शिक्षकों के साथ मो. इश्तियाक अंसारी, अभिजीत घोष, संजय यादव, मुन्ना यादव, प्रभाकर विश्वकर्मा, संजीत कुमार आदि उपस्थित थे।
झिनुक फाउंडेशन का वार्षिक कार्यक्रम में उमड़ी भीड़
आसनसोल। संवाददाता। झिनुक फॉउंडेशन की ओर से सोदपुर ग्रीन हॉउस में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। 6 वर्ष फाउंडेशन के स्थापित हुए होने पर हजारों लोगों ने उनके कार्यक्रम में भागीदारी की। बच्चों को साथ लेकर शिक्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए। स्टडी सेंटर के संचालन में आ रही परेशानियों और इसे बेहतर रूप में स्थापित करने के लिए प्रयास किया गया। आसनसोल के विभिन्न अंचल से अभिभावक और अतिथि उपस्थित हुए। सभी बच्चों को साथ लेकर मंच पर आयोजित कार्यक्रम का लोगों ने जमकर लाभ उठाया और खूब आनंद किये। जो लोग संगठन के साथ वर्ष भर साथ रहे, उनको भी सम्मानित किया गया। ह्यूमेन राइट संगठन के बुम्बा मुखर्जी ने फाउंडेशन के कार्य की सराहना की और सामाजिक योगदान के लिए उन्हें सराहा। बुम्बा मुखर्जी ने कहा कि इस तरह के संगठन से समाज के सभी वर्ग का हित होगा। हरी राम जी, स्वपन जी के साथ और सहयोग के लिए फाउंडेशन ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान बच्चों को बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया गया। कार्यक्रम के दौरान कुल्टी किशोर कुमार फैंस क्लब को पुरस्कृत किया गया। फाउंडेशन के सचिव अरुण कर्मकार ने कहा कि संगठन हमेशा आम लोगों की सेवा और सहयोग में आगे रहता है। मनुष्यों की सेवा को उन्होंने सबसे सर्वोपरि बताते हुए कहा कि समाज हित में उनका संगठन काम करता रहेगा।
बेटी ने दर्ज कराया यूडी केस, पुलिस को हत्या की आशंका
चंद्रमंडी। संवाददाता। बीचकोड़बा थाना क्षेत्र के गजही पंचायत अंतर्गत काशजोर गांव में शुक्रवार रात घर में अकेले सोए बुजुर्ग जग्गू दास की मौत मामले में आखिरकार घटना के तीसरे दिन रविवार रात कोलकाता से पहुंची मृतक की बेटी मंजू दास ने यूडी केस दर्ज कराया, जिसमें उसने कहा है कि मेरे पिताजी घर पर अकेले रहते थे और रात्रि में अचानक गिर पड़े। सर में अधिक चोट लगने और खून बह जाने से उनकी मौत हो गई। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट रही है। बेटी की ओर से इस मामले में यूडी केस दर्ज कराए जाने से चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोगों को यह पच नहीं रहा है। पुलिस भी इसे हत्या की घटना से जोड़ कर देख रही है। पुलिस ने शव का जो पंचनामा तैयार किया था, उसमें जिक्र किया है की धारदार हथियार से उस पर हमला किया गया है। पुलिस को इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है। पुलिस घटनास्थल का मोबाइल डंपिंग एवं एफएसएल टीम की मदद से अन्य बिंदुओं की बारीकी से जांच कर रही है ताकि मामले का पूरा पर्दाफाश हो सके। घटना के बाद जब मृतक का शव लेकर उनके भतीजे सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे थे तो मीडिया कर्मियों के समक्ष उन्होंने भी कहा था कि घर में चोरी की नीयत से घुसे चोरों के किए गए हमले में जग्गू दास की मौत हुई है। इसके बावजूद बेटी द्वारा यूडी केस दर्ज कराया जाना पुलिस को हतप्रभ कर रहा है। बीचकोड़बा पुलिस के मुताबिक लगातार दर्जनों बार दूरभाष पर संपर्क करने के बाद मृतक की बेटी थाना में आवेदन देने पहुंची। घटना के दिन जब पुलिस शव को कब्जे में लेने पहुंची थी तो घटनास्थल देखकर भी पुलिस को लगा था कि धारदार हथियार से हमले के कारण ही बुजुर्ग की मौत हुई है। पुलिस ने इस बात का जिक्र भी इंक्वेस्ट तैयार करने में किया है। बकौल बीचकोड़बा थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जग्गू की मौत मामले का पर्दाफाश हो जाएगा। पोस्टमार्टम में धारदार हथियार से हमला की बात सामने आती है तो यूडी केस हत्या में परिवर्तित हो जाएगा।
ऑल इंडिया गुलाब रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का उपमुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन
25 से 30 करोड़ की लागत से करेंगे कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम का नवनिर्माण : सम्राट चौधरी
झाझा विधायक दामोदर रावत एवं सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल मांझी की रही उपस्थिति
गिद्धौर। संवाददाता। जमुई जिलांतर्गत गिद्धौर स्थित कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम में आयोजित हो रहे ऑल इंडिया गुलाब रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन सोमवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मुख्य अतिथि झाझा विधायक दामोदर रावत एवं सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल मांझी की उपस्थिति में फीता काटकर, फुटबॉल को किक मारकर एवं गुब्बारा उड़ाकर किया। साथ ही, कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम परिसर का नवनिर्माण करते हुए इसे स्टेडियम का स्वरूप देने के लिए भी 25 से 30 करोड़ की फंड देने की बात कही। इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा से जल्द ही प्रस्ताव भेजने के लिए भी कहा। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि आप देख रहे होंगे बिहार में महिलाओं का विश्वस्तरीय हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन होने लगा है। एशिया की हॉकी का टूर्नामेंट इस अप्रैल में होने जा रहा है। हम पूरे बिहार के लगभग सभी जिले में करीब साढ़े छह हजार गांव में खेल मैदान बना रहे हैं। एक मार्च से सभी गांव में खेल सामग्री भी दिया जाएगा। इसके लिए खेल का माहौल बनाया जाएगा। खोखो विश्व कप हो रहा है। खेलो इंडिया के माध्यम से पूरे प्रदेश में कई खेलों का आयोजन होने जा रहा है। इसके पूर्व झाझा विधायक दामोदर रावत ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का स्वागत करते हुए कहा कि कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम का यह मैदान ऐतिहासिक मैदान है। यहां खेलकर खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे हैं और यहां के लाल स्व दिग्विजय सिंह जी भी यहां खेला करते थे और उन्होंने खेल की दुनिया में भी अपना नाम रौशन किया। राजनीति के क्षेत्र में भी उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की। इसके पूर्व डिप्टी सीएम का हेलीपैड पर विधायक दामोदर रावत, जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा, भाजपा के जमुई जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद, भाजपा के वरिष्ठ नेता विकास प्रसाद सिंह सहित अन्य ने अभिनंदन किया। साथ ही, स्टेडियम परिसर में जदयू के युवा नेता राजीव रावत ने चांदी का मुकुट पहनाकर एवं शैलेन्द्र कुमार ने अंगवस्त्र देकर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को सम्मानित किया।
वहीं गुलाब रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला मुकाबला सोमवार को उद्घाटन मैच का ग्रुप ए का क्वार्टर फाइनल मुकाबला यूथ एकेडमी वीरगंज नेपाल एवं बीवाईएमए फुटबॉल क्लब वाराणसी के बीच खेला गया, जिसमें यूथ एकेडमी वीरगंज नेपाल ने दो गोल से जीत दर्ज की। मौके पर जमुई एसपी मदन कुमार आनंद, जदयू नेता शैलेन्द्र रावत, युवा नेता राजीव रावत, विवेकानंद सिंह, अजीत कुमार, अशोक केशरी, दिनेश मंडल, संजय सिंह सहित बड़ी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी रही।