चितरा/संवाददाता। सारठ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रणधीर सिंह के समर्थन में चुनावी प्रचार करने भोजपुरी फिल्म जगत के प्रसिद्ध अभिनेता सह गायक खेसारीलाल यादव व अभिनेत्री अक्षरा सिंह सारठ पहुंचे। इस दौरान रोड शो भी किया गया। जिसमें भाजपा प्रत्याशी रणधीर सिंह के साथ खेसारीलाल यादव एवं रणधीर सिंह की धर्मपत्नी मीनाक्षी सिंह के साथ अक्षरा सिंह मौजूद थे। खेसारीलाल का रोड शो सारठ से निकलकर मिश्राडीह होते हुए चितरा थाना क्षेत्र के राखजोर, बीरमाटी, चिकनियां, ठाढ़ी होते हुए खागा थाना क्षेत्र के बरजोरी, ऊपरबंधा चितरा मोड़, खागा होते हुए रोड शो पालोजोरी के लिए निकल गई। इस दौरान भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव को देखने के लिए सड़क के दोनों किनारे काफी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। मौके पर खेसारीलाल ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया, साथ ही भाजपा को वोट देने की अपील की। दूसरी ओर अभिनेत्री अक्षरा सिंह का रोड शो थाना क्षेत्र के नारंगी मोड़ से शुरू किया गया। इसके बाद घोड़दौड़ मोड़, कुरा, सहरजोरी, दमगढ़ा होते हुए रोड शो चितरा पहुंची। इसके बाद चितरा के टेढ़ी मोड़ से गांधी चौक तक रोड किया गया। इस दौरान अक्षरा सिंह भाजपा का सिंबल दिखाकर वोट के लिए लोगों को जागरूक किया। वहीं मीनाक्षी सिंह ने हाथ जोड़कर लोगों से वोट के लिए अपील की। इस मौके पर सड़क के दोनों छोर पर काफी संख्या लोग अक्षरा सिंह का एक झलक पाने लिए खड़े थे। वहीं रोड शो में भी सैकड़ों की संख्या में बाइक सवार भाजपा समर्थक मौजूद थे।
रणधीर सिंह की जीत से हमारा बढ़ेगा मान : खेसारी लाल
सारठ/संवाददाता। प्रखंड के हरिपुर के मैदान में सोमवार को भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल यादव के कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ ने कलाकार खेसारी लाल यादव को मंच तक पहुंचने नहीं दिया। उन्हें मंच से करीब 100 मीटर पहले ही भीड़ ने उन्हें घेर लिया और नारे लगाने लगे। लोगों का यह प्यार देखकर खेसारी लाल अपने को रोक नहीं पाये और दोनों हाथों से प्लाइंग किस देकर जनता पर अपना प्यार लुटाने लगे। लोगों का प्यार देखकर उन्हें अपना शर्ट खोलकर हवा में लहराने लगे। भीड़ इतनी थी कि गाड़ी से उतरने का उन्हें भीड़ ने मौका ही नहीं दिया। गाड़ी पर ही माइक मंगाकर भीड़ को संबोधित किया ओर लोगों का प्यार से अभिभूत होकर खेसारी लाल यादव ने भीड़ का वीडियो भी बनाया। कहा कि सारठ विधान ाभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार रणधीर कुमार सिंह के पक्ष में वोट मांगनेे के लिए आपके बीच आया हूं। भाजपा के प्रिय उम्मीदवार रणधीर कुमार सिंह को भारी मतों से विजयी बनावें, यही मेरा सम्मान होगा।
रोड शो में उमड़ी चाहने वालों की भीड़ : सारठ प्रखंड के हरिपुर के मॅदान में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वे बेलबरना, खैरबनी, रानीगंज सारठ चोक होते हुए पालोजोरी को निकल पड़े, साथ में रणधीर सिंह के समर्थक भी रोड शो में शामिल होकर चल रहे थे। खेसारी लाल यादव और रणधीर सिंह जिन-जिन गांवों से गुजर रहे थे। गांव के लोग लोग हाथ हिलाकर और माला पहनाकर उनका स्वागत कर रहे थे।
विधि-व्यवस्था को ले एसडीपीओ, थाना प्रभारी और पुलिस पदााधिकारी रहे तटस्थ : सारठ एसडीपीओ रंजीत कुमार लकड़ा, सारठ थाना प्रभारी सूरज कुमार, पुलिस पदाधिकारी अरविन्द कुमार, विशम्भर विश्वकर्मा समेत पुलिस बल खेसारी लाल यादव के कार्यक्रम और रोड शो में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यक्रम और रोड शो में पूरी तरह से तटस्थ दिखें।
मंदिर में चोरी करते रंगेहाथ एक पकड़ाया
- घंटा, थाली, डोलची व अन्य पूजा सामग्री बरामद
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर थाना क्षेत्र के गोदलीटांड़ गांव स्थित बजरंगबली मंदिर में चोरी के आरोप में पुलिस ने पटवाबाद सलैया निवासी मोहम्मद आमीर अंसारी उर्फ टिपू के विरुद्ध मामला दर्ज कर सोमवार को जेल भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी बीती रात बजरंगबली मंदिर मे चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था। तभी आसपास के ग्रामीण जग गए। हल्ला होता देख आरोपी भागने के दौरान गांव के ही एक पेंटर के घर में छुप गया। ग्रामीणों ने उसके घर को घेर कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंचकर आरोपी को धर दबोचा। उसके पास से घंटा, डोलची, थाली समेत अन्य पूजा करने की सामग्री और बिजली का स्वीच बोर्ड बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज सामान्य जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जयंती पर याद किए गए स्वतंत्रता सेनानी बटुकेश्वर दत्त
मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय भेड़वा स्थित राहुल अध्ययन केन्द्र मे सोमवार को क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी बटुकेश्वर दत्त की जयंती पर उन्हें याद किया गया। मौके पर उनकी तस्वीर पर लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये।
मौके पर जनवादी चिंतक धनंजय प्रसाद ने विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि बटुकेश्वर दत्त एक सच्चे देशभक्त थे। उन्होंने देश आजादी के लिए 15 साल तक जेल के सलाखों के बीच कठिन यातनाओं में गुजारे और आजादी के बाद भी उन्हें दंश, पीड़ा व मुफलिसी झेलनी पड़ी। वो भगत सिंह जैसे क्रांतिकारियों के साथी थे और सेंट्रल असेम्बली में बम फेंकने में उनकी अहम भूमिका रही थी उनके सभी साथियों को फांसी की सजा हुई और उन्हें काला पानी की सजा देकर अंदमान जेल भेज दिया गया। जहां वो यातनाएं सहते रहे। आजादी के बाद जब वो जेल से मुक्त किये गये तो जीवन जीने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था, मुफलिसी में जीवन बीता और इलाज के आभाव में उनकी जीवन का अंत हो गया। ऐसे देशभक्त को देश की जनता व व्यवस्था से वो सम्मान नहीं मिला जिसके वो हकदार थे। दुर्भाग्य है कि देश के लिए मर मिटने वाले उपेक्षित रहते हैऔर लूटने वाले को सम्मानित किया जाता है। ऐसे देशभक्त क्रांतिकारी की जयंती पर उन्हें याद करना लाजिमी है। अन्य लोगों ने भी आपने विचार व्यक्त किये।
थम गया प्रचार का भोंपू, पुलिस बल ने किया फ्लैग मार्च
पालोजोरी/संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को विभिन्न प्रत्याशियों के प्रचार वाहन का भोंपू बंद हो गया। 20 नवंबर यानी कल सारठ विधानसभा के तीन लाख सोलह हजार से ज्यादा मतदाता अपना विधायक चुनेंगे। वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आज पुलिस बल ने पालोजोरी बाजार सहित आसपास के टोला मोहल्लों में फ्लैग मार्च किया।
भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मनीष कश्चप ने मांगे वोट
मारगोमुंडा/संवाददाता। भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह की जीत मधुपुर विधानसभा सीट से सुनिश्चित कराने को लेकर सोमवार को भाजपा नेता मनीष कश्यप मार्गोमुंडा में भाजपा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की लोगों से अपील की। कहा लोग किसी के बहकावे में न आएं और आगामी 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में वोट करें और झारखंड में भाजपा की सरकार बनाएं। वहीं इस कार्यक्रम में प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह भी पहुंच कर लोगों से कहा सभी आपसी मतभेद को भुलाते हुए अपने पक्ष में वोट करने की अपील की। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष परमेश्वर मंडल, चुनाव प्रभारी विश्वनाथ रवानी, राजा गुप्ता, गौरी पोद्दार, दिलीप तिवारी, मोती सिंह, लक्ष्मण मंडल, गुलाब मंडल, छोटन पांडेय, अजय सिंह, गगन तिवारी, कार्तिक मंडल सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद थे।
महाप्रबंधक ने सुरक्षा ध्वज फहराकर किया वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ
चितरा/संवाददाता। एसपी माइंस चितरा कोलियरी के क्षेत्रीय कार्यालय स्थित परिसर में कोलियरी महाप्रबंधक ओम प्रकाश चौबे ने सुरक्षा ध्वज फहराकर वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया। बता दें कि ईसीएल मुख्यालय द्वारा 18 से 23 नवंबर तक वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह मनाए जाने हेतु तिथि निर्धारित किया है। उक्त आलोक में क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में सुरक्षा ध्वज फहराकर वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह- 2024 का शुरुआत किया गया। साथ ही उपस्थित अधिकारियों के द्वारा सुरक्षा प्रतिज्ञा दोहराई गई। मौके पर कोलियरी महाप्रबंधक ओम प्रकाश चौबे ने कहा कि कोलियरी के सभी इकाइयों में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करें। जिससे कोयला उत्पादन व कोयला संप्रेषण में किसी प्रकार की घटना घटित न हो। वहीं दूसरी ओर सुरक्षा सप्ताह के दौरान दूसरे एरिया के सुरक्षा अधिकारी व अन्य अधिकारी कोलियरी के सभी इकाइयों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया। साथ ही सुरक्षा मानकों में कमी रहने पर उसे दूर करने निर्देश दिया जाता है।
इस अवसर पर महाप्रबंधक एसपी माइंस क्षेत्र के अलावे अनुपम दत्त क्षेत्रीय प्रबंधक (पीसीडी), एस के पधान क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक, डॉ ताराकांत मिश्रा मुख्य प्रबंधक कार्मिक, हरखनाथ, वरीय प्रबंधक माइनिंग, मंजीत कुमार क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक, अमरकांत सिंह क्षेत्रीय प्रबंधक उत्खनन, सुजन साहा, निशांत कुमार, अनवर हुसैन, सुमीत सिंह, सुमित तिवारी, रफाकत अंसारी आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन वरिष्ठ निजी सहायक अनवर हुसैन वरिष्ठ ने किया।
थम गया प्रचार-प्रसार, प्रत्याशी चले डोर टू डोर
मधुपुर/संवाददाता। झारखंड विद्यान सभा का द्वितीय और अंतिम चरण का चुनाव प्रचार का शोर सोमवार को थम गया। 20 नवंबर यानी बुधवार को अंतिम चरण के लिए 38 विद्यान सभा में मतदान होना है। अब किसी प्रकार का जुलूस या लाउडस्पीकर से चुनाव प्रचार नही होगा। अब प्रत्याशी डोर टू डोर मतदाता से सम्पर्क करेंगे। चुनाव आयोग ने प्रचार की समाप्ति के साथ चुनाव कार्य को लेकर जो संबंधित विधानसभा क्षेत्र में मौज्ूद राजनीतिक व्यक्ति जो यहां का वोटर नही है वैसे लोगों को यहां से जाने का निर्देश दिया है। विधानसभा क्षेत्र से बाहर के राजनीतिक व्यक्तियों को कैंपेन अवधि समाप्ति के बाद पकड़े जाने पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
राजनीतिक दलों ने झोंकी ताकत : दूसरे चरण के मतदान के लिए राजनीतिक दलों ने ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्वा सरमा, मोहन यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, इमरान प्रतापगढ़ी, तेजस्वी यादव सहित भोजपुरी फिल्म के स्टार प्रचार खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह ने रोड शो कर मतदाताओं को संबंधित प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की।
झामुमो कार्यकर्ताओं ने डोर टू डोर किया जनसंपर्क
मधुपुर/संवाददाता। झामुमो प्रत्याशी हफीजुल हसन के पक्ष मे सोमवार को कार्यकर्ता डोर टू डोर जन सम्पर्क अभियान चलाकर समर्थन मांगा। पूर्व पार्षद अल्ताफ हुसैन उर्फ बीके के नेतृत्व मंे दर्जनों कार्यकर्ता साथ चल रहे थे। कहा कि हमारे प्रत्याशी हफीजुल हसन क्षेत्र में ढेर सारा विकास कार्यों को धरातल पर उतारा है। मौके पर काफी संख्या में समर्थक मौजूद थे।