देवघर/वरीय संवाददाता। इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष सारिका साह व सचिव अर्चना भगत की पहल पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय चित्तौलोड़िया में मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें देवघर के जाने-माने डॉक्टर्स व त्रिदेव अस्पताल ने स्वास्थ्य सेवाओं का संज्ञानात्मक योगदान दिया। योगदान देने वाले डॉक्टर में गाइनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर के पल्लवी, डॉक्टर मंजु बैंकर, फिजिशियन डॉक्टर अमित केसरी, डेंटिस्ट रितेश गौरव व पीडियाट्रिशियन अशोक अनुज द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य जांच तथा त्रिदेव अस्पताल के सौजन्य से पैथोलॉजी टेस्ट कराया गया। क्लब कि अध्यक्ष व सचिव के नेतृत्व में विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार तथा क्लब के सदस्यों के निगरानी और सहयोग से यह कार्यक्रम बहुत अच्छे से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी डॉक्टर्स के द्वारा बारी-बारी से बच्चों को मार्गदर्शन किया। डॉक्टर अमित केसरी व डॉक्टर अनुज ने स्वस्थ जीवनशैली, डॉक्टर रितेश गौरव द्वारा दांत की सफाई व सुरक्षा तथा डॉक्टर के. पल्लवी व डॉक्टर मंजू बैंकर के द्वारा लड़कियों को मासिक धर्म के दौरान साफ सफाई के बारे में मार्गदर्शन दिया गया। तथा कमर कमर दर्द तथा श्वेत प्रदर की शिकायत के लिए दवाइयां भी लिखी गई। ज्यादातर महिलाएं एनीमिया की शिकार दिखी तथा कुछेक बच्चे कुपोषण से पीड़ित थे। डॉक्टर अशोक अनुज ने बताया कि कुछ छोटे बच्चों में रिकेट्स की समस्या भी देखी गई जिनके अभिभावकों को पता भी नहीं था। डॉक्टर अमित केसरी ने बताया कि बहुत सी महिलाओं को शुगर 200, 300 400 के आसपास था लेकिन उन्होंने कभी शुगर जांच कराया ही नहीं था इसलिए उन्हें पता ही नहीं था कि वह चीनी की बीमारी से पीड़ित है।
इस अवसर पर उपस्थित डॉक्टरों ने स्कूल और क्लब की साझेदारी को सराहा और बच्चों तथा अभिभावकों को सही स्वास्थ्य देखभाल करने की सलाह दी ताकि आगे चलकर वे स्वस्थ बने रहे और अपने जीवन लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सके, क्योंकि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है। अगर आप स्वस्थ नहीं हैं तो चाहे आपमे कितनी भी योग्यता क्यों ना हो आप उन सपनों को साकार नहीं कर पाएंगे। इसलिए स्वास्थ्य का ध्यान रखना पहली आवश्यकता है। उन्होंने आगे क्लब का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वास्थ्य जागरूकता के लिए उठाया गया आपका यह कदम बहुत ही सराहनीय है और आप लोग ऐसे ही सक्रियता बनाए रखें और हमें इसका हिस्सा बनाते रहे क्योंकि कभी-कभार बाहर निकल कर सेवा देने से हमारी एकरसता को थोड़ा विराम मिलता है तथा हृदय को सुकून भी पहुंचता है। क्लब अध्यक्ष ने उपस्थित सभी डॉक्टर्स को उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया साथ ही उपस्थिति मीडिया बंधुओ के प्रति भी आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षक अमित कुमार दशरथ रजक तथा क्लब कोषाध्यक्ष सीमा मुंद्रा ,पी पी रश्मिरंजन झा, रूपा छावछारिया, रेखा सिंघानिया, सदस्य श्वेता केसरी, नमिता भगत, बेबी रोमा आदि उपस्थित थी।
झामुमो के युवा प्रखंड सचिव भाजपा में शामिल
देवघर/नगर संवाददाता। चुनाव का मौसम आते ही विभिन्न राजनीतिक दलों में तोड़फोड़ होते रहती है। इसी सिलसिले में मंगलवार को जिले के सारवां प्रखंड के झामुमो के युवा प्रखंड सचिव पंकज कुमार ने भाजपा के विचारधारा से प्रभावित होकर झामुमो से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा के सारवां मंडल अध्यक्ष सुधीर सिंह ने उन्हें सदस्यता दिलाई। भाजपा मंडल अध्यक्ष ने भाजपा में उनका स्वागत किया। मौके पर जरमुंडी विधानसभा विस्तारक रोहित कुमार महतो, बैजुकूरा पंचायत संयोजक देवानंद सिंह एवं ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष हरेन्द्र यादव आदि लोग उपस्थित थे।
विकास को गति देने वाला एवं आम जनों का बजट
देवघर/वरीय संवाददाता। इंटक के जिला अध्यक्ष अनंत मिश्रा एवं झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार ने झारखंड सरकार द्वारा पेश किए गए (2024- 25) बजट को विकास को गति देने वाला बजट करार देते हुए कहा कि उक्त बजट में आम जनता, किसानों, विद्यार्थियों, महिलाओं, व्यवसायियों, सरकारी कर्मचारियों एवं नौजवानों के हितों का का पूरा ख्याल रखा गया है। खासकर कृषि कर्ज माफी योजना के तहत सीमा को मौजूदा 50000 से बढ़ा कर दो लाख रुपए का एलान कर झारखंड सरकार ने यह साबित कर दिया है कि वह किसानों की कितनी बड़ी हितैषी है।
नौलखा मंदिर शीघ्र नए लुक में नजर आने लगेगा : निशिकांत
- सांसद ने लिया जीर्णोद्धार कार्य का जायजा
देवघर/नगर संवाददाता। देवघर का प्रसिद्ध पौराणिक मंदिर नौलखा मंदिर का कायाकल्प किया जा रहा है। अब सांसद निशिकांत दुबे के प्रयास से वर्षों पुराना या मंदिर अब नए स्वरूप में दिखने लगा है। सांसद के प्रयास से इस मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य जारी है। सांसद श्री दुबे ने मंगलवार को मंदिर का निरीक्षण किया और ट्रस्टी से बात कर कई नई सौगात भी दिया। सांसद ने कहा कि यह मंदिर एक जमाने में नौ लाख रुपए में बना था और इसके बाद इसका नाम नौलखा मंदिर पड़ गया लेकिन रख-रखाव के अभाव में और भूमि माफिया के दबीश के कारण इसकी जमीन बेची भी जाने लगी और मंदिर खराब होने लगा। लेकिन अब संसद के प्रयास से इसे सजाने संवारने का कार्य किया जा रहा है। सांसद ने कहा कि एक से दो महीना के अंदर यहां पर पर्यटकों के लिए अलग से दुकान लगाई जाएगी। दूसरी तरफ महिलाओं के लिए शौचालय और बारे भी लगाए जाएंगे। इसके अलावा पूरे मंदिर को भव्य सजावट की जाएगी। आगामी दिनों में पूरे साल भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा। सांसद ने कहा कि एक से दो महीना में यह मंदिर नए लुक में नजर आने लगेगा। मौके पर ध्रुव प्रसाद साह, मुकेश पाठक, पिंटू तिवारी, देवता पांडेय, हरिकिशोर सिंह, अभयानंद झा, श्रीराम सिंह चौहान, गुरु दुबे, दीपक केसरी, कुणाल राय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
झारखंड के लोगों के मुद्दों, सपनों और अपेक्षाओं का बजट : रवि
देवघर/वरीय संवाददाता। कांग्रेस छात्र संगठन एनएसयूआई के सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय अध्यक्ष रवि वर्मा ने झारखंड के वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1.28 लाख करोड़ रुपये के पेश हुए बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि निश्चित रूप से यह बजट बहुत ही अच्छा है तथा यह बजट जनहित में है। छात्रों, गरीबों, किसानों,आम जानो और गरीबी के आखिर छोर पर तक के व्यक्ति के लिए यह बजट है ताकि उन सभी तक कैसे लाभकारी योजना पहुंचे, कैसे वो लाभान्वित हो इसका विशेषकर ध्यान रखा गया है। विशेषकर शिक्षा के क्षेत्र में इस बजट में चार महिला कॉलेज समेत उन्नीस नये डिग्री कॉलेज खोलने का प्रावधान है, वहीं रांची में मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा। इसके अलावा, हजारों स्कूलों को आदर्श विद्यालय के तौर पर विकसित किया जायेगा। यह बजट हर उस झारखंडी के मुद्दों, सपनों एवं अपेक्षाओं का बजट है।
अभाविप की नगर समीक्षा योजना बैठक आयोजित
- बैठक में विगत सत्र की समीक्षा और आगामी सत्र की योजनाएं तैयार की गई
देवघर/नगर संवाददाता। मंगलवार को स्थानीय एएस महाविद्यालय के आर्ट्स कैंपस में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देवघर नगर इकाई की समीक्षा योजना बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत परिषद गीत एवं परिचय के साथ हुई। नगर मंत्री सानू सिंह ने कहा कि बैठक में विगत सत्र की समीक्षा की गई और आगामी सत्र की योजनाएं तैयार की गई है। मौके पर मौजूद देवघर के जिला संयोजक प्रशांत शंकर ने कहा कि सभी इकाई के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर हम लोग संगठन को मजबूत करेंगे और छात्र-छात्राओं की समस्याओं को संग्रह कर उसका समाधान कराया जाएगा। आने वाले समय में महाविद्यालय और विश्वविद्यालय दोनों स्तर पर परिषद के कार्यकर्ता जोरदार आंदोलन के माध्यम से सोए जनप्रतिनिधि और महाविद्यालय प्रशासन को जगाने का कार्य करेंगे। मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवराज सिंह, नगर संगठन मंत्री प्रदुम यादव, नगर मंत्री सानू सिंह, नगर सह मंत्री गोपाल राज, नगर एसएफडी प्रमुख नरोत्तम कुमार, नगर सह एसएफएस प्रमुख मनीष यादव, एएस महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष कुंदन लाल यादव, उपाध्यक्ष सौरभ कुमार, गुड्डू यादव, कॉलेज मंत्री दीपक कुमार, कॉलेज सह मंत्री अर्पित सेठ, गौरव सिंह, प्रभाकर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
फूड प्वाइजनिंग से प्रभावित बच्चों को अस्पताल से दी गयी छुट्टी
- 60 बच्चे हो गये थे बीमार
- सांसद एवं उपायुक्त ने बीमार लोगों की ली सुधि
देवघर/संवाददाता। जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र के बनगोड़ा, हुसैनाबाद और कटघरी गांव के लगभग 60 लोग सोमवार की देर शाम को विषाक्त भोजन करने की वजह से अचानक बीमार होने लगे थे। इसकी जानकारी गांव वालों ने स्वास्थ्य विभाग को दी। सूचना मिलते ही तीन एम्बुलेंस गांव पहुंची और बीमार हुए सभी को लगभग 8.45 बजे रात को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। फूड प्वाइजनिंग से बीमार होने वालों में करीब दस बड़े और बाकी बच्चे शामिल थे। सभी देवीपुर थाना क्षेत्र के बनगोड़ा, कटघरी और हुसैनाबाद गांव के रहने वाले हैं। मंगलवार की सुबह नौ बजे के आसपास सभी को इलाज के बाद स्वास्थ्य होने पर घर भेज दिया गया। सूचना मिलने पर सांसद निशिकांत दूबे एवं उपायुक्त विशाल सागर अस्पताल पहुंचकर सभी बीमारी लोगों की सुधि ली थी।
गोलगप्पा, झालमूढ़ी और चाट खाने से हुए थे बीमार
अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया हुसैनाबाद का रहने वाला हुरो राणा हर एक दो दिन में गांव- गांव घूम-घूम कर ठेला में चाट, झालमूढ़ी और गुपचुप बेचने जाता था। सोमवार की शाम को करीब 5 बजे वह ठेला लेकर गोलगप्पा और चाट बचने आया था। वह बारी-बारी से तीनों गांव में गया था। गांव के कुछ बड़े और बच्चों ने चाट व गोलगप्पा और झालमूढ़ी बड़े ही चाव से खाया। लगभग दो घंटे बाद एक-एक करके लोग बीमार पड़ने लगे। सभी को उल्टी व दस्त की समस्या होने लगी। हालत बिगड़ने पर सभी को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल लाया गया है। इस घटना के उपरांत गांव वालों ने हुरो राणा को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
ये लोग हुए थे बीमार : बीमार लोगों में आयुशी कुमारी, अंकित कुमार, अरविन्द कुमार, आनन्द कुमार, सनम कुमार, स्वीटी कुमारी, सुमन कुमार, जेलाब खातुन, उस्मान अंसारी, चांदनी खातुन, गुड्डू कुमार, निक्कू कुमार, श्याम कुमार, सुमित कुमार, लक्ष्मी कुमारी, सोनाली कुमारी, मनीषा कुमारी, पूनम कुमारी, माजिद अंसारी, मिराज अंसारी, खुशबू कुमारी, मुन्नू कुमार, जितेन्द्र कुमार, सुजल कुमार, रौशन कुमार, सचिन कुमार, रूपा कुमारी, सैम कुमार, रुपेश कुमार, काशी महतो, बीरबल यादव, गोविंद यादव, सेबुन खातुन, सेलेना खातुन, समीर अंसारी, सोनी कुमारी, दिलाबर अंसारी, मधु कुुमारी, मौसम कुमारी, आशा कुमारी, गुड्डू कुमार, बिजली कुमारी, मुस्कान खातुन, कलावती देवी, मीरा देवी, फरहाज अंसारी, सजीदा खातुन, शहनाज खातुन, मिनहाज अंसारी, सुलेखा कुमारी, सोनम, संगीता कुमारी, कल्याणी देवी, संजना कुमारी, मोनू कुमार, अर्नव कुमार, रमेश ठाकुर, रेणु कुमारी, श्याम कुमार, सुमीत कुमार, शामिल हैं।
कई थाना इलाके से सात साइबर ठग गिरफ्तार
- 10 हजार नकद सहित कई मोबाइल बरामद
देवघर/संवाददाता। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में साइबर थाना पुलिस ने छापेमारी कर सात साइबर ठगों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। जेल गये सभी ठग फर्जी फोन-पे, पेटीएम कस्टमर केयर पदाधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को कैस बैक का झांसा देकर ठगी का कार्य करते थे। गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 10 हजार नकद, मोबाइल 19, सिम 28 और तीन एटीएम बरामद किया गया है। बरामद मोबाइल में पुरे भारत वर्ष में ठगी के 31 क्राइम लिंक मिले है जिसकी साइबर पुलिस जांच करने में जुटी है।
ये गये जेल : जेल गये साइबर ठगों में शाहीद अंसारी, जाफर अंसारी साकिन रघुनाथपुर थाना खागा, मुख्तार अंसारी साकिन जरगड़ी, बाबू अंसारी ग्राम महुआडाबर थाना पालोजोरी, विशाल कुमार रवानी सुगदीबाद थाना सारठ, पिंटू दास ग्राम लखनुआ थाना मधुपुर और विकास कुमार मंडल साकिन शेखपुरा थाना करमाटांड़ जिला जामताड़ा के नाम शामिल है।
20 हजार की छिनतई, दो हिरासत में
देवघर/संवाददाता। नगर थाना इलाके के वीआईपी चौक के पास साधना भवन स्थित स्टैट बंेंक ब्रांच के सामने तीन अपराधियों ने मिलकर एक बुजुर्ग से 20 हजार की छिनतई कर ली। पीड़ित नगर थाना क्षेत्र के बसमता का रहने वाला बताया जाता है। इस मामले में दो संदिग्ध को हिरासत मेंे लिया गया है। जिससे नगर पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। बताया जाता है कि बुजूर्ग साधना भवन स्थित स्टैंट बैंक के मेन ब्रांच से 20 हजार रूपये निकासी कर बाहर निकला था। बैंक से निकलने के बाद वह सड़क पर टोटो पर सवार हो रहा था। उसी क्रम में तीन बदमाश वहां पहुंचे और उसके पैर पर सब्जी जैसा कोई वस्तु गिरा दिया। बुजुर्ग पैर को साफ कराने के लिये जैसे झुका उसी दौरान उसके उपरा पॉकेट में रखे रुपए को निकाल कर बदमाश भागने लगा। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और दो लोगोंें को पकड़ लिया लेकिन तीसरा व्यक्ति रुपए लेकर फरार हो गया। पकड़ने के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों की पहले जमकर पीटाई कर दी। इधर पुलिस को जानकारी मिले ही वहां पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया।
सेवार्थ ने केएन झा को किया सम्मानित
देवघर/संवाददाता। सेवार्थ के अध्यक्ष पवन कुमार टमकोरिया के नेतृत्व में सेवार्थ का एक प्रतिनिधिमंडल हिंदी विद्यापीठ पहुंचा और पूर्व मंत्री तथा विद्यापीठ के अध्यक्ष कृष्णानंद झा को डॉक्टरेट की मानक उपाधि मिलने पर उनका सम्मान किया। टमकोरिया ने उनकी प्रशंसा करते हुए उन्हें शॉल ओढ़ाकर और माला पहनकर उन्हें सम्मानित किया। अपनी टीम के साथ उन्होंने डॉक्टर झा को फूलों का रंग बिरंगा और खूबसूरत गुलदस्ता भी भेंट किया। उन्होंने कहा कि उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि मिलने से न सिर्फ देवघर वरन पूरा झारखंड गौरव महसूस कर रहा है। उनके साथ संरक्षक सर्वेश्वर प्रसाद सिंह कोषाध्यक्ष विकास केजरीवाल और प्रेम केसरी भी सम्मानित करने वालों में शामिल थे।
छापेमारी में 7.5 लाख का अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
- छह तस्कर गिरफ्तार
— बिहार ले जाने के फिराक में तस्कर
देवघर/संवाददाता। अधीक्षक उत्पाद संजय श्रीवास्तव को मिली गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम ने चितरा थाना अंतर्गत चितरा-बस्ती पालोजोरी रोड में छापामारी कर लगभग 7.5 लाख रूपये की अवैध अंग्रेजी शराब को जब्त किया है। वहीं मौके से तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। वहीं दो कार को भी जब्त किया गया है।
बताया जाता है कि यहां से शराब किसी अन्य वाहन में लादकर बिहार ले जाने की तैयारी थी। बरामद शराब की बोतल पर सेल फोर उड़ीसा, पंजाब अंकित था। बताया जाता है कि उत्पाद अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी की चितरा थाना इलाके में जामताड़ा इलाके से शराब लाकर डंप किया गया है। उसे तस्कर बिहार ले जाने के फिराक में हैं। जानकारी मिलते ही एक टीम गठित कर छापेमारी के लिये भेजा गया। छोपेमारी के दौरान कूल 92 कार्टून अंगेजी शराब बरामद किया गया।
किस ब्रांड के शराब हुए बरामद : बरामद अग्रंेजी शराब में 22 कार्टून मैकडॉवेल नंबर वन, 35 कार्टून इम्पेरियल ब्लू और 35 कार्टून रॉयल स्टेग विस्की शामिल है। जिसकी कीमत लगभग 7.5 लाख रुपए बतायी जाती है।
गिरफ्तार आरोपी : गिरफ्तार तस्करों में बिनोद यादव, रूपेश कुमार, दीपू कुमार दास, सोनू कुमार यादव, बिक्रम कुमार, गोलू कुमार का नाम शामिल है।
छापामारी दल में थे शामिल : छापेमारी दल में उत्पाद विभाग के एसआई मनोज कुमार, किशोर कुमार प्रअनि उत्पाद, मिथिलेश कुमार सअनि उत्पाद और प्रतिनियुक्त उत्पाद आरक्षी एवं गृहरक्षक शामिल थे।
निधि आपके निकट 2.0 के तहत संयुक्त शिविर का आयोजन
- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन एवं कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अधिकारियों ने दी कई जानकारियां
देवघर/नगर संवाददाता। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन एवं कर्मचारी राज्य बीमा निगम के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को शहर के झौंसागढ़ी में केन्द्र सरकार के निर्देश पर निधि आपके निकट-2.0 शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय रांची एवं कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा कर्मचारियों की समस्या सुनी और ऑन स्पॉट उनका निराकरण किया गया। शिविर में कर्मचारी भविष्य निधि के लाभ, पेंशन एवं बीमा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। कर्मचारियों को ई-नामांकन एवं केवाईसी के बारे में बताया गया। शिविर में कई कर्मचारी एवं पेंशनरों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से जिला नोडल पदाधिकारी राजेश्वर पंडित, सहायक ललित सोम, कर्मचारी राज्य बीमा निगम के ब्रांच मैनेजर विपल्व कुमार सिंह, सहायक राजीव कुमार, डॉ पीएल सोरेन एवं शिवनारायण जायसवाल मौजूद थे।
शुभम ने दसवीं बार किया रक्तदान
देवघर/नगर संवाददाता। युवा समाजसेवी सह रक्तवीर समीर मिश्रा के नेतृत्व में रक्तदान के क्षेत्र में लगातार युवाओं का आकर्षण और रुझान बढ़ रहा है। साथ ही समय समय पर इनके द्वारा युवाओं के बीच जागरूकता अभियान चलाने का फलाफल है कि युवा वर्ग उत्साहित हो कर रक्तदान के क्षेत्र में अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को अस्पताल में गम्भीर अवस्था में एडमिट एक मरीज को शुभम पांडेय ने अपना रक्तदान कर उनके जीवन की रक्षा किया।बताते चलें कि शुभम ने इतनी कम उम्र में भी लगभग दसवीं बार रक्तदान कर समाज में एक उदाहरण पेश किया है। मौके पर उपस्थित समीर मिश्रा ने कहा की मेरी मेहनत अब रंग ला रही है। युवाओं का उत्साह अब रक्तदान के क्षेत्र में देखते ही बनता है। इसी तरह अगर समाज के सभी वर्गों के लोग खास कर युवा अगर रक्तदान के क्षेत्र में उत्साह दिखाते हैं तो यह अब निश्चित हो गया है कि रक्त की कमी से किसी की मृत्यु नहीं होगी। साथ ही एक लोग के आगे बढ़ने से उनके पीछे पीछे अन्य लोग भी प्रेरित हो कर रक्तदान करेंगे। यह एक सुखद अनुभूति होगी और जरूरत मंदों को रक्त के लिए कहीं भटकना नहीं होगा।