-उमस भरी गर्मी में चुनावी पारा उफान पर
चिरेका/संवाददाता। रेल नगरी चिरेका में एरिया कमेटी चुनाव को लेकर तैयारियां परवान पर है। स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष और विधिवत कराने के लिए सारे इंतजाम किए जा रहे हैं। सुरक्षा को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है। जगह-जगह सुरक्षा बल के जवान की तैनाती और पेट्रोलिंग के रूप में की जाने की तैयारी की जा रही है। नियम के अनुसार 36 घंटे पहले चुनाव प्रचार बंद कर दिया जाना है, जिसे लेकर 14 मई को किए जाने वाले चुनाव को लेकर प्रचार अभियान शुक्रवार की शाम थम गया। इससे पहले प्रत्याशियों ने इस उमस भरी गर्मी में खूब पसीने बहाए। जानकारी के अनुसार 8 एरिया में 15 बूथों पर चुनाव कराए जाने की तैयारी की जा रही है। 3 प्रत्याशियों के निष्पक्ष रुप से चुने जाने की बात बताई जा रही है। कुछ एरिया में प्रत्याशियों की भीड़ है। कुछ पर संख्या कम है। करीब साढे़ 8 हजार प्रत्याशी इस मतदान कार्य में हिस्सा ले रहे हैं। जिसे लेकर प्रत्याशियों, मतदाताओं में उत्साह का माहौल है। चुनाव को लेकर प्रत्येक बूथ पर मतदाता कर्मी लगाए गए हैं, जिन्हें प्रशिक्षण दिया गया है।
सीएससी सेंटर खोलने के नाम पर प्राचार्य पर रिश्वत मांगने का आरोप
-प्राचार्य ने आरोप को सिरे से किया खारिज
जामताड़ा/संवाददाता। विगत कुछ दिनों पहले रमेश दास को जामताड़ा महाविद्यालय जामताड़ा के प्रभारी प्राचार्य अजय राज खलखो ने वातार्लाप करने के लिए कक्ष में बुलाया था। दास ने आरोप लगाया कि प्राचार्य ने सीएससी खोलने के लिए उनसे 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। कथित रकम देने में असमर्थता जाहिर की तो प्राचार्य भड़क गये और डांट कर चेंबर से भगा दिया। इससे पूर्व महाविद्यालय परिसर में रमेश दास कैफे एवं कैंटीन चलाया करते थे, जिनका उनके पास पूर्व प्राचार्य के द्वारा किया गया एग्रीमेंट पेपर भी है। कोविड-19 में महाविद्यालय बंद होने के कारण कैफे बंद था और जब कोविड-19 समाप्त हो गया और जब रमेश दास महाविद्यालय आए तो प्राचार्य ने उन्हें पुलिस की धमकी देकर महाविद्यालय से निकाल दिया। आरोप कर्ता ने राजभवन, राज्य सरकार एवं विश्वविद्यालय प्रशासन से जांच की मांग की। वहीं मौके पर उपस्थित प्राचार्य अजय राज खलको ने रमेश दास द्वारा लगाये गये सभी आरोपों को बेबुनियाद और आधारहीन बताते सिरे से खारिज किया।