चित्तरंजन। संवाददाता। चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना में आयोजित ”स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। स्वभाव स्वच्छता -संस्कार स्वच्छता के उद्देश्य के साथ यह अभियान को लेकर 30 सितंबर को विद्यालयों में श्रमदान कर इसे सफल बनाया गया। विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों, अधिकारी एवं बच्चों ने विद्यालय परिसर और भवन की साफ सफाई की और श्रमदान से इसे स्वच्छ बनाया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने नगर में जन जागरूकता रैली निकली। मौके पर उप महाप्रबंधक उत्तम कुमार माईती, अन्य अधिकारी, विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक और स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस ”स्वच्छता ही सेवा”अभियान के तहत विभिन्न दफ्तरों, कारखाना और रेलनगरी स्थलों पर विविध स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन अलग अलग दिवसों पर किया जा रहा है।
डिग्री कॉलेज में नव पदस्थापित शिक्षकों का किया गया अभिनंदन
फतेहपुर। संवाददाता। सोमवार को डीग्री कॉलेज सभागार में नये शिक्षकों का अभिनदंन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते डीग्री कॉलेज के प्रिंसिपल अमर दास ने शिक्षा के प्रति स्वच्छ वातावरण को लेकर नये शिक्षकों को पौधा देकर सम्मानित किया। प्रिसिंपल अमर दास ने छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई वैज्ञानिक बनेगा तो कोई डाक्टर बनेगा तो कोई इंजीनियर बनेगा। इसकी दिशा शिक्षक से ही तय होती है कि शिक्षक आपको किस दिशा में ले जा रहा है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा क्लास में बैठकर नही समझा जा सकता है इसके लिए अध्ययन जरुरी है, अब शिक्षकों की कमी दुर हो गया है, इसलिए आप लोग मन लगा कर पढ़ाई करें। देश व क्षेत्र का नाम रोशन करें। मौके पर नये शिक्षक मनीष कुमार मिश्र, हिन्दी, डा राकेश कुमार अर्थशास्त्र, डा संतोष कुमार पत्रलेख अंग्रेजी, डा दीपक कुमार सिंह कॉमर्स, डा अमित कुमार महतो गणित, श्रीशिवजी समाज शास्त्र, दीनानाथ ठाकुर भूगोल, डा विवेक गुप्ता हिन्दी, अमन प्रसाद रसायनशास्त्र आदि शिक्षक उपस्थित थे।
डीसी ने कुष्ठ कॉलोनी के लोगों से मिलकर जाना उनका हालचाल
अपने घरों व कार्य स्थल से स्वच्छता की शुरुआत कर स्वस्थ जीवन शैली को अपनाएं: उपायुक्त
नगर विकास व आवास विभाग की ओर से कुष्ठ कॉलोनी के निवासियों को मिलेगा नि:शुल्क पक्का मकान
जामताड़ा। संवाददाता। उपायुक्त कुमुद सहाय नगर परिषद मिहिजाम क्षेत्र के अंतर्गत हांसीपहाड़ी स्थित स्नेहपुर कुष्ठ आश्रम के निवासियों के साथ अधिकारियों संग भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के संग पूरे कुष्ठ कॉलोनी का भ्रमण किया। वहीं कॉलोनी के निवासियों से उनका हाल चाल जाना एवं उनकी समस्याओं के निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। वहीं इस क्रम में उपायुक्त ने कॉलोनी के लोगों के बीच फल, ब्रेड, नाश्ता, पानी, बेडशीट आदि का वितरण किया, इसके अलावा छोटे बच्चों के बीच चॉकलेट, मिठाई आदि वितरित किया।
उपायुक्त ने कुष्ठ कॉलोनी के निवासियों को स्वच्छता पखवाड़ा की जानकारी देते हुए वहां उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाते हुए स्वच्छता को अपनी आदतों में शुमार करने की अपील किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी है, संकल्प लें कि अपने आस पास, अपने घरों एवं कार्य स्थल से स्वच्छता की शुरुआत करें एवं स्वस्थ जीवन शैली को अपनाएं। वहीं उन्होंने सभी निवासियों से वोटर आईडी कार्ड के बारे में जानकारी, उन्होंने कहा कि आप सभी लोगों का कार्ड बन चुका है, अगर किन्ही का नहीं बना है तो यहां विशेष कैम्प लगाकर सभी का कार्ड बना दिया जायेगा। उन्होंने सभी से अपील कर कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव या अन्य सभी चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें, यह आपका अधिकार है। वहीं उन्होंने कुष्ठ कॉलोनी के निवासियों से मताधिकार देने के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इसके अलावा उपायुक्त ने बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से आप सबों के सम्मानपूर्वक जीवनयापन के लिए नि:शुल्क 64 आवासों का निर्माण प्रक्रियाधीन है। वहीं इस दौरान उपायुक्त ने बुजुर्ग महिलाओं, पुरुषों एवं छोटे बच्चों के प्रति अपने स्नेह को प्रकट करते हुए उनसे बातचीत किया। वहीं बच्चों से उनकी पढ़ाई लिखाई के बारे में पूछा। उपायुक्त ने स्नेहपुर कुष्ठ कॉलोनी आगमन से निवासियों में खुशी देखी गई, लोगों ने उपायुक्त के आने पर अपना आभार व्यक्त किया। मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्र, कमल गुप्ता सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
डॉक्टर की बीमार विधानसभा जामताड़ा में स्वास्थ्य, शिक्षा व विकास की उपेक्षा : सीता सोरेन
भाजपा नेता सीता सोरेन ने गायडीह गांव पहुंच जनसभा को संबोधित करते हुए कही
जामताड़ा। संवाददाता। जामा की पूर्व विधायक सह झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की पुत्रवधु भाजपा नेता सीता सोरेन ने गायडीह गांव पहुंच एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जामताड़ा विधानसभा, जिसका प्रतिनिधित्व एक डॉक्टर उपाधिधारी विधायक करते हैं, आज बुनियादी सुविधाओं के अभाव में कराह रहा है। यह विडंबना है कि क्षेत्र के विधायक स्वास्थ्य विशेषज्ञ होते हुए भी यहां की स्वास्थ्य सेवाओं की हालत बेहद दयनीय है। यह क्षेत्र, जो अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं द्वारा प्रतिनिधित्व किया जाता है, उन्हीं समुदायों की समस्याओं के केंद्र में है। जामताड़ा की जनता को आज जिन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, वे यह सवाल उठाती है कि आखिर क्यों इस विधानसभा को विकास से वंचित रखा गया है। जामताड़ा में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति अत्यंत खराब है। ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सेवाएं न के बराबर है और शहर में भी अस्पतालों की हालत जर्जर है। इलाज के लिए जरूरी उपकरणों की कमी और डॉक्टरों की अनुपस्थिति आम बात हो गई है। मरीजों को बुनियादी इलाज के लिए दूसरे जिलों में जाना पड़ता है। ऐसी स्थिति में यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि डॉक्टर विधायक के क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं सबसे अधिक बदहाल क्यों हैं?
शिक्षा के मामले में भी जामताड़ा की स्थिति बेहद चिंताजनक है। यहां के सरकारी स्कूलों में न तो पर्याप्त शिक्षक हैं और न ही मूलभूत सुविधाएं। शहर के स्कूलों की स्थिति इतनी खराब है कि अभिभावक अपने बच्चों को इन स्कूलों में भेजने से कतराते हैं। शिक्षक अनुपस्थित रहते हैं और जो मौजूद हैं, वे पर्याप्त शिक्षण सामग्री के अभाव में पढ़ाने में असमर्थ हैं। इस विधानसभा में शिक्षा का अभाव एक बड़ा कारण है कि लोग गरीबी और पिछड़ेपन से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।
आंगनबाड़ी केंद्र, जो छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं के पोषण और देखभाल के लिए है, अपनी बुनियादी जिम्मेदारियों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। आवश्यक पोषण और देखभाल की कमी के कारण बच्चों और महिलाओं का स्वास्थ्य खतरे में है। वृद्धा पेंशन योजना की स्थिति भी बेहद खराब है। बुजुर्गों को समय पर पेंशन नहीं मिलती और उन्हें सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं, जिससे उनकी स्थिति और भी दयनीय हो जाती है।
यह साफ नजर आता है कि जामताड़ा के विधायक और मंत्री जनता की समस्याओं के प्रति उदासीन हैं। शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे बुनियादी अधिकारों की उपेक्षा के कारण यहां के लोग विकास से वंचित रह गए हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि जनता को जानबूझकर शिक्षा और विकास से दूर रखा जा रहा है ताकि वे सत्ता में बैठे लोगों पर निर्भर बने रहें। यह क्षेत्र गुलामी जैसी स्थिति में है, जहां लोगों की गरीबी और अशिक्षा को बनाए रखना नेताओं की प्राथमिकता बन चुकी है।
जामताड़ा की जनता को अब इन समस्याओं के समाधान के लिए एकजुट होना होगा और अपने अधिकारों के लिए आवाज उठानी होगी। बेहतर नेतृत्व और जवाबदेही की मांग ही इस बीमार विधानसभा को स्वस्थ और प्रगति की राह पर ले जा सकती है। मौके पर पंचायत समिति सदस्य इमरान अंसारी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
मोबाईल टॉवर से बैट्री चोरी करने वाला गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश।
जामताड़ा। संवाददाता। जामताड़ा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाला गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है जिसका खुलासा एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब ने अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करके किया। आगे उन्होंने बताया कि शनिवार को बिन्दापाथर थाना क्षेत्र के घोधीकाटा गांव स्थित जियो मोबाईल टॉवर से अज्ञात चोरों द्वारा मोबाईल टॉवर में लगे बैट्री तथा डीजी में लगे बैट्री की चोरी कर लिया गया था। जिस संबंध में बिन्दापाथर थाना कांड संख्या 65/2024 अंकित किया गया। इससे पूर्व में जामताड़ा जिला के जामताड़ा, नारायणपुर, करमाटांड़, मिहिजाम तथा नाला थाना क्षेत्र में विभिन्न मोबाईल टॉवर में लगे बैट्री तथा डीजी में लगे बैट्री को चोरी कि घटना घटित हो रही थी। आगे कहा कि जिले में लगातार हो रहे विभिन्न थाना क्षेत्र के मोबाईल टॉवर से हुए बैट्री चोरी का उद्भेदन एवं अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने एक विशेष टीम गठित किया, जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जामताड़ा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नाला एवं विभिन्न थाना के पुलिस पदाधिकारी/कर्मी के द्वारा छापामारी की गई, जिसमें गिरोह के मुख्य सरगना सहित चार (04) अपराधी को गिरफ्तार किया गया, शेष 03 अपराधी भागने में सफल रहे। भागे हुए अपराधी के विरूद्ध पुलिस लगातार छापेमारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में रमजान शेख, उम्र 23 वर्ष पिता कालू शेख, ग्राम- गोपालपुर, थाना-नाला, हाख परवेज, उर्फ छोटू, उम्र 33 वर्ष पिता स्व शेख सलिम, ग्राम गोरांडी, थाना-बाराबनी, मुकुल शेख उम्र-45 वर्ष, पिता-स्व नजरूल शेख, ग्राम गोरांडी, थाना बाराबनी, मुमताज अंसारी, उम्र-34 वर्ष, पिता-टीपु सुल्तान अंसारी, ग्राम- गोरांडी, थाना-बाराबनी, तीनों का जिला-प. वर्धमान, पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया गया है। अगे्रसर कार्रवाई करते हुए सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
जब्त सामानों में एक्साइड कंपनी का बैट्री, जियो टावर का 48 बोल्ट का बैट्री, एक कटर, चार मुंह वाला रच, चार माबाईल फोन, ओमनी (मारूती सुजूकी) वाहन संख्या-डब्लू बी 4005844, काला रंग का टावर 48 वोल्ट बैट्री, छेनी, स्कुप ड्राइवर, रिंच जैसे छोटे औजार आदि समान जब्त किया गया है।
भाजपा नेता वीरेंद्र शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने पहुंचे
जामताड़ा। संवाददाता। सोमवार को भाजपा वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल नाला विधानसभा क्षेत्र के बिंदापाथर मंडल के हाथधारा गांव में शिबू मलिक के पैतृक आवास पहुंचे। पिछले दिनों शिबू मलिक की धर्मपत्नी का आकस्मिक निधन हो गया था। भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने शिबू मलिक की धर्मपत्नी के निधन पर गहरी शोक संवेदना करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। बीरेंद्र मंडल ने कहा कि शिबू मलिक के धर्मपत्नी के असामायिक निधन से जो रिक्तता आई है, उसकी भरपाई तो संभव नहीं है, लेकिन दुख की इस घड़ी में हम सभी शिबू मंडल और उनके परिजनों साथ हैं।
शिबू मलिक की धर्मपत्नी को अपनी श्रद्धाजंलि देते हुए उन्होंने कहा कि उनको श्री हरि अपने चरणों में स्थान दें और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। श्री मंडल ने कहा कि नाला विधानसभा का हर एक व्यक्ति उनके परिवार की तरह हमेशा उनके सुख दुख की घड़ी में साथ रहेंगे। मौके पर मुख्य रूप से विष्णु चौधरी, अजीत यादव, आस्तिक भंडारी, विक्रम सिंह, ब्रजलाल चौधरी, राजू कुमार, उत्तम कुमार महतो, बाघा मल्लिक, सुरेश चौधरी, विनोद बिहारी गोराई, रंजित महतो, वासुदेव महतो, सुरेश भंडारी, बादल राय, माणिक महतो, नयन महतो आदि ने भी दिवगंत पुण्यात्मा को श्रद्धाजंलि अर्पित की।