-20 परीक्षा केंद्रों पर 9,643 परीक्षार्थी होंगे शामिल
-कदाचार मुक्त परीक्षा कराने को लेकर डीसी ने की बैठक
गोड्डा। संवाददाता समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में सोमवार को डीसी जिशान कमर की अध्यक्षता में मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक होने वाले चौकीदार नियुक्ति लिखित परीक्षा के सफल संचालन को लेकर बैठक आयोजित की गई। डीसी ने कहा कि स्वच्छ एवं निष्पक्ष वातावरण में कदाचार मुक्त परीक्षा कराना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि औचक निरीक्षण के दौरान अगर कदाचार करते परीक्षार्थी पाये गये तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा परीक्षा के लिए प्रतिनियुक्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सेंटर ऑब्जर्वर और पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट विभागीय निर्देशों के अनुरूप कदाचार मुक्त ढंग से परीक्षा का संचालन सुनिश्चित कराएं। बैठक में चौकीदार नियुक्ति लिखित परीक्षा को कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन एवं विधि व्यवस्था बनाएं रखने के लिए परीक्षा केंद्र पर सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को अपने-अपने कर्त्तव्यों का सही तरीके से निर्वहन करने का निदेश दिया गया। उन्होंने केंद्राधीक्षकों को अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापित कराने एवं उनकी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने, परीक्षार्थियों के लिए पेयजल की व्यवस्था, कमरे में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था, परीक्षार्थियों के लिए शौचालय व अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। डीसी ने परीक्षा केंद्रों में ससमय प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका पहुंचाने के लिए सभी तैयारी पूर्व में ही पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान डीसी ने बताया कि परीक्षा को कदाचार मुक्त वातावरण और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी संबंधित परीक्षा केंद्राधीक्षकों एवं दंडाधिकारी के साथ बैठक कर परीक्षा को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बैठक के दौरान एसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो, इसे लेकर सभी जरूरी व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करना है। परीक्षा कक्ष में वर्जित सामग्रियों को ले जाना निषेध रहेगा। सभी केंद्रों पर पुलिस बल तैनात रहेंगे। उन्होंने कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बैठक के उपरांत सामान्य शाखा विभाग की ओर से आवश्यक परीक्षा सामग्री केन्द्राधीक्षकों को उपलब्ध कराया गया। जिले के 20 परीक्षा केद्रों पर मंगलवार को चौकीदार के 276 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा होगी। 20 परीक्षा केंद्रों पर 9,643 परीक्षार्थी शामिल होंगे। मौके पर अपर समाहर्ता प्रेमलता मुर्मू, अनुमंडल पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक रविदास, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रितेश जायसवाल, भूमि सुधार उपसमाहर्ता मिथिलेश कुमार चौधरी, जिला नजारत उपसमाहर्ता श्रवण राम, जिला योजना पदाधिकारी सह सामान्य शाखा पदाधिकारी संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, संबंधित परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षक, संबंधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी मौजूद रहेंगे।
डांडिया महोत्सव को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ
गोड्डा। संवाददाता गुरुकुल डांस एकेडमी की ओर से नवरात्रि के अवसर पर सप्तमी यानी बुधवार की शाम गांधी मैदान में 05 बजे से आयोजित डांडिया महोत्सव को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रविवार को स्थानीय विद्यापति भवन परिसर में हुआ। शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला खेलकूद एवं कला-संस्कृति पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि उरांव ने कहा कि डांडिया और गरबा अपनी संस्कृति से जुड़ी बहुत सौम्य नृत्य शैली है। यह सामाजिक समानता और समरसता में प्रगाढ़ता बढ़ाने वाला उत्सव है। दुर्गा पूजा से जुड़ कर इसकी महत्ता और मर्यादा दोनों बढ़ जाती है। इस अवसर पर बतौर अतिथि पूर्व नगर अध्यक्ष वेणु चौबे, लोक मंच सचिव सर्वजीत झा, जिला कला-संस्कृति संयोजक सुरजीत झा, हॉकी के अध्यक्ष मनोज कुमार पप्पु, रेनबो म्यूजिकल ग्रुप के सचिव मनीष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अखिल कुमार झा, आशुतोष झा, संयुक्त सचिव मिथिलेश कुमार, वरीय सदस्य आकाश कुमार एवं नीतीश आनंद, विद्यापति सांस्कृतिक परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारियों में वरीय अधिवक्ता दीनानाथ झा, हरिशंकर मिश्रा, ज्ञानेंद्र मिश्रा, विनय कुमार ठाकुर, शिशिर चंद्र झा, सुबोध चंद्र झा, शैलेंद्र झा और गुरुकुल के प्रबंध निदेशक मुकेश कुमार के अलावा सहयोगी संस्था बाबू वीडियो के प्रोपराइटर दिवाकर कुमार एवं समर स्वप्निल व्लॉग्स के संस्थापक समर स्वप्निल सहित लगभग सात सौ की संख्या में महिला प्रतिभागी एवं उनके अभिवावक उपस्थित थे। गुरुकुल की बच्चियों ने प्रस्तुत स्वागत नृत्य के पश्चात एकेडमी की निदेशक आरती सिंह के निर्देशन पर प्रतिभागियों ने अपने डांडिया नृत्य प्रस्तुति से परिसर को इंद्रधनुषी रंग में रंग दिया।
नागरिक मंच ने दी येचुरी को भावभीनी श्रद्धांजलि
गोड्डा। संवाददाता नागरिक मंच गोड्डा की ओर से सोमवार को स्थानीय अग्रसेन भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर सीपीआई(एम) के हालिया दिवंगत महासचिव सीताराम येचुरी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। सभा में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, अधिवक्ता, प्रबुद्ध समाजसेवी और मजदूर- किसान संघों के प्रतिनिधि शामिल हुए। स्व. येचुरी की तस्वीर पर माल्यार्पण के पश्चात सभा में उपस्थित मंजूल कुमार दास, अरुण सहाय, दशरथ मंडल, उमेश मिश्र, सर्वजीत झा “अंतेवासी, रतन कुमार दत्ता, पंकज झा, शिवकुमार भगत, रघुवीर, अमरनाथ पाठक, रामदास, चतुरी यादव एवं इकबाल ने संबोधित करते हुए येचुरी को भारत सहित पूरी दुनिया के मेहनतकशों का एक अप्रतिम नेता बताया। कहा कि उनके निधन से देश और दुनिया ने एक उत्कृष्ट सांसद, असाधारण प्रतिभाशाली राजनैतिक एवं सामाजिक क्षेत्र के महत्त्वपूर्ण शख्सियत और मिलनसार नेता खो दिया। भारत की वर्तमान राजनैतिक परिस्थिति में धर्म निरपेक्ष एवं लोकतांत्रिक शक्तियों को एकजुट कर एक साझा मंच पर लाने तथा तानाशाही एवं सांप्रदायिक ताकतों के विरुद्ध संघर्ष को मजबूत करने में येचुरी की भूमिका हमेशा याद की जाएगी। कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखने के पश्चात स्व. येचुरी के सपनों को पूरा करने की दिशा में मार्क्सवाद एवं लेनिनवाद के बुनियादी उसूलों और समाजवाद की स्थापना के लिए जनतांत्रिक एवं धर्म निरपेक्ष संविधान की रक्षा का संकल्प लिया गया।
शारदीय नवरात्र को लेकर ग्रामीण इलाकों में दिखा खास उत्सव
महागामा। संवाददाता शारदीय नवरात्र को लेकर पूरा राज्य भक्तिमय माहौल में लीन है। शहरों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी इसे लेकर खास उत्सव देखा जा रहा है। महागामा विधानसभा क्षेत्र के बलबड्डा स्थित दुर्गा मंदिर में सैकड़ों वर्षों से माता दुर्गा की पूजा-अर्चना होती है। वहीं इस वर्ष जिले में सबसे भव्य तरीके से बलबड्डा में दुर्गा पूजा समारोह मनाया जा रहा है। इस वर्ष गोड्डा के बलबड्डा स्थित सूर्य सरोवर तालाब में बनारस के तर्ज पर बनारस के पंडितों ने गंगा आरती का आयोजन किया। साथ ही पूरे नवरात्र इसी प्रकार से प्रत्येक दिन गंगा आरती का आयोजन होगा। वहीं इस गंगा आरती पूजन कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता अशोक कुमार सिंह शामिल हुए। भाजपा नेता सिंह ने बलबड्डा दुर्गा पूजा कमेटी के सभी सदस्यों को गंगा आरती आयोजन को लेकर आभार प्रकट किया।
झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक शाखा नरैनी में इन दिनों है सुविधाओं का टोटा
-बैंक कर्मी जरूरतमंद उपभोक्ताओं को नहीं कर रहे उनके अनुकूल राशि निकासी
हनवारा। संवाददाता महागामा प्रखंड स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक शाखा नरैनी में इन दिनों सुविधाओं का टोटा है। शाखा के उपभोक्ताओं को राशि निकासी सहित बैंकिंग के तमाम कार्यों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे शाखा में आ रहे उपभोक्ताओं को हर कार्यों में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे शाखा के उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है। प्रतिदिन उपभोक्ताओं को राशि निकासी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। दुर्गा पूजा होने के कारण भीड़ भी अत्यधिक होती जा रही है। लेकिन शाखा में तैनात कर्मी अपने रवैए से बाज नहीं आ रहे हैं। जिस कारण नया खाता खुलने, राशि निकासी एवं अन्य कार्यों में कर्मी कोताही बरतते हैं। जिस कारण इस भीषण गर्मी में उपभोक्ता परेशान और हलकान हो जाते हैं। मिली जानकारी के अनुसार झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक शाखा नरैनी में इन दिनों उपभोक्ताओं को तरह- तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसका मुख्य कारण यही है कि शाखा से राशि वितरण में कोताही और कर्मियों की लापरवाही के कारण उपभोक्ता परेशान हैं। उपभोक्ता आगामी दुर्गा पूजा को देखते हुए राशि निकासी के लिए बैंक जाते हैं। लेकिन बैंक कर्मी जरूरतमंद उपभोक्ताओं को उनके अनुकूल राशि निकासी नहीं दे रहे हैं। जिस कारण उपभोक्ताओं में रोष है। बताया जाता है कि सरकार की ओर से 15वें वित्त आयोग की मद से होने वाले पंचायतों में कार्य का लाभुक समिति का खाता एवं महिला समूह का खाता भी इसी बैंक में है। लेकिन कर्मी सही ढंग से कार्य नहीं कर पाते हैं जिस कारण तमाम कार्य अधूरे में पड़ा हुआ है।
सड़क पर जगह-जगह बने खतरनाक गड्ढे बड़ी घटनाओं को कर रहे आमंत्रित
-राहगीरों को उठानी पड़ रही है परेशानी लेकिन इसे देखने वाला कोई नहीं
हनवारा। संवाददाता महागामा प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर-हनवारा मुख्य मार्ग में समदा गांव के समीप सड़क पर जगह-जगह बने खतरनाक गड्ढे बड़ी घटनाओं को आमंत्रित कर रहा है। सड़क पर बने गड्ढे से राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है लेकिन इसे देखने वाला कोई नहीं है। उक्त सड़क पर प्रतिदिन सैकड़ों गाड़ियां भी चलती हैं। जिधर से स्कूली गाड़ी रोजाना जाती-आती हैं। स्कूली गाड़ी के चालक कहते हैं कि गाड़ी गड्ढे में पार करने समय एक बार जरूर सोचना पड़ता है। गाड़ी गड्ढे में जाने के बाद झुक जाती है। बड़ी सावधानी के साथ गड्ढे को पार कर पाते हैं। जिससे सड़क पर गड्ढा के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ज्ञात हो कि मुख्य सड़क मार्ग होने के नाते लोगों का इधर से महागामा-गोड्डा आना-जाना लगा रहता है। लोगों को मुख्य बाजार महागामा भी इधर से ही जाना पड़ता है। जहां पहुंचने के लिए लोगों को परेशानी होती है। स्थानीय लोगों की मानें तो प्रतिदिन उक्त गड्ढे में कोई ना कोई गिर ही जाता है। जब बारिश होती है तो गड्ढे में पानी भर जाता है, जिससे गड्ढा नजर नहीं आता है और वाहन चालक गिर पड़ते हैं। विगत एक सप्ताह से मोटरसाइकिल से गिरने की ऐसी दर्जनों घटनाएं घट चुकी हैं। मानें तो कई लोगों को चोटें भी आई थी और बड़ी घटनाएं होने से बच गई थी। अगर कोई अनजान मुसाफिर इधर से आते हैं तो उसको गड्ढे का पता नहीं चलता है और वह दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। ग्रामीणों में उमेश कुमार,उपेंद्र यादव,अभय कुमार, लक्ष्मण यादव, शम्भू, मिथिलेश, अनोद यादव आदि का कहना है कि लाखों की लागत से बनाया गया सड़क सिर्फ जगह-जगह गड्ढे होने से बेकार साबित हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि खासकर एंबुलेंस से गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाने में ज्यादा परेशानी होती है। सड़क पर यह गड्ढा खतरे से खाली नहीं है। इससे मुख्य सड़क पर जगह-जगह बहुत ऐसे गड्ढे हैं।
एसबीआई बैंक कर्मी की मनमानी से उपभोक्ता हैं परेशान
-केवाईसी के लिए महीनों से उपभोक्ता लगा रहे हैं चक्कर
मेहरमा। संवाददाता ठाकुरगंगटी प्रखंड के मानिकपुर पंचायत स्थित एसबीआई की भगैया शाखा में पद स्थापित बैंक कर्मियों की मनमानी से कई बैंक के सम्मानित ग्राहकों के साथ-साथ समान्य खाताधारी को समस्या से जूझना पड़ रहा है और बैंक से संबंधित कई ऐसे मामूली कार्य को लेकर कई चक्कर लगाना मजबूरी हो गयी है। बैंक कर्मी की मनमानी और उचित व्यवहार नहीं करने के कारण एसबीआई के दर्जनों उपभोक्ता परेशान है और चिंतित हैं। बैंक कर्मी की मनमानी का ताजा उदाहरण यह है कि बीते सितंबर एवं अक्टूबर माह-2024 में बैक खाताधारी सुदीप कुमार, पंकज रविदास, वंदना देवी, शीला देवी, मनीषा कुमारी समेत दर्जनों लोगों ने केवाईसी को लेकर आवेदन दिया है। साथ ही बैंक का कई चक्कर भी लगा चुके हैं बावजूद आवेदन बैंक में लंबित है। वहीं बैंक से संबंधित कई ऐसे जरुरी कार्य लंबित हैं। ऐसे कार्य के लिए ग्राहकों को प्रतिदिन बैंक का चक्कर लगाना पड़ रहा है और शाखा में पदस्थापित वरीय अधिकारी भी संज्ञान नहीं ले रहे हैं। जिसके कारण समस्याएं दूर होने का नाम नहीं ले रहा है। यदि किसी ने जल्दबाजी की तो उसके साथ बदसलूकी तक की जाती है। स्थिति यह हो गई है कि किसान के साथ-साथ नए ग्राहक एसबीआई के भगैया शाखा में खाता खुलवाने से अब कतराने लगे हैं। इधर कई ग्राहकों ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि अगर एसबीआई के भगैया शाखा में व्यवस्था सुधार नहीं किया गया तो क्षेत्रीय प्रबंधक से इसकी लिखित शिकायत करेंगे। इस संबंध में शाखा प्रबंधक नौशाद अहमद से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि शाखा में कर्मी की कमी होने के कारण केवाईसी की समस्या कुछ दिनों से हुई है। समस्या को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। और कुछ ग्राहकों से अभद्र व्यवहार करने की बात मेरे संज्ञान में आई थी जिसे लेकर अपने कर्मियों के साथ बैठक कर हिदायत देते हुए आवश्यक निर्देश दिया गया है। भविष्य में इस प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो बैंक कर्मी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
औषधि निरीक्षक ने दर्जनों मेडिकल स्टोर का किया निरीक्षण
- कई दुकानों से दवा जब्त कर ले गये अपने साथ
मेहरमा। संवाददाता औषधि निरीक्षक चंदन कश्यप ने सोमवार को ठाकुरगंगटी प्रखंड के रेशम नगर भगैया पहुंचे। उनके पहुंचने की सूचना पर आसपास के क्षेत्रों में संचालित अवैध मेडिकल स्टोर एवं अवैध क्लीनिक संचालक बंद कर फरार हो गए। हालांकि डीआई की कड़ाई के बाद अधिकतर मेडिकल स्टोरों का दवा, खरीद-बिक्री पंजी से संबंधित आवश्यक कागजात की विधिवत जांच की गई। भगैया-पिरोजपुर मुख्य सड़क किनारे संचालित अवैध क्लीनिक और मेडिकल स्टोर से कुछ दवा संग्रह कर अपने साथ गोड्डा कार्यालय ले गए और वहीं मेडिकल संचालक को आवश्यक निर्देश दिया गया। बताते चलें कि जिस मेडिकल स्टोर से दवा जब्त किया गया है। उन सभी मेडिकल एवं क्लीनिक संचालकों को दवा से संबंधित आवश्यक कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया है। दवा का कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर विधिवत कार्रवाई की बात कही गई है। मालूम हो कि आसपास में अवैध रूप से मेडिकल स्टोर के साथ-साथ कई अवैध क्लीनिक भी संचालित किया जा रहा है। इस संबंध में औषधि निरीक्षक चंदन कश्यप ने कहा कि दो जिला साहिबगंज-गोड्डा का सीमावर्ती होने के कारण उक्त क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नशीली दवा की खरीद-बिक्री की सूचना मिल रही थी। उसी सूचना के आधार पर रूटिंग-ड्यूटी के तहत भगैया के आसपास संचालित अधिकतर मेडिकलों का जांच किया गया है। जांच के क्रम में जो भी अनियमित पाया गया उन सभी लोगों को आवश्यक निर्देश दिया गया। डीआई की उक्त कार्रवाई से सोमवार को भगैया, तेतरिया, मंडरो बाजार, बुधवाचक, ठाकुरगंगटी, सिमानपुर, मेहरमा में हड़कंप मचा रहा उक्त सभी स्थानों में अवैध रूप से संचालित मेडिकल और क्लीनिक संचालकों को डीआई के क्षेत्र भ्रमण की सूचना पर अधिकतर मेडिकल स्टोर को बंद रखा था।
फंदे से लटका मिला युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस
-मौत के कारण को लेकर चर्चा का बाजार गर्म
मेहरमा। संवाददाता ठाकुरगंगटी प्रखंड के मंडरो-बोआरीजोर मुख्य सड़क के किनारे बसा धनवासा गांव में एक 18 वर्षीय युवती का शव सोमवार अहले सुबह मिर्जाचौकी पुलिस ने बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात सभी लोग खाना खाकर घर में सो गए। वहीं सोमवार सुबह घर के लोग जगा तो देखा एक बंद कमरे में दुपट्टा से पंखा में फंदा लगाकर 18 वर्षीय नेहा कुमारी लटकी हुई है। वही परिजनों के साथ-साथ ग्रामीणों के सहयोग से शव को फंदे से उतार कर जमीन पर रखा गया और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना पाकर ठाकुरगंगटी एवं मिर्जाचौकी थाना की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल भेज दिया। इधर मृतका का पहचान धनवासा गांव निवासी घनश्याम रमानी की 18 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी के रूप में हुई है। मृतका तीन भाई एक बहन है। बड़ा भाई का नाम बिहारी रमानी, दूसरे भाई का नाम रविंद्र रमानी, तीसरे भाई का नाम कैलाश रमानी है। दो भाई की शादी हो चुकी है। मौत की खबर से माता कलावती देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं मौत को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चचाएर्ं हो रही हैं हालांकि मौत का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।