देवघर/वरीय संवाददाता। मंगलवार पौष शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि को जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं पर्यटन और संस्कृति मामलों के स्थायी संसदीय समिति के अध्यक्ष संजय झा का देवघर आगमन हुआ। अल्प प्रवास में श्री झा नववर्ष में बाबा बैद्यनाथ की पूजा एवं आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आए थे। इस अवसर पर प्रदेश सचिव बेनी माधव झा उपस्थित थे।
पूजा का विधान उनके पुश्तैनी पुरोहित श्याम महाराज द्वारा संपादित हुआ। पूजा के बाद बेनी माधव झा द्वारा कॉरिडोर संबंधित उठाए गए कहा कि केंद्रिय पर्यटन एवं कला संस्कृति विभाग के अधीनस्थ अभी कोई ऐसा मामला उनके संज्ञान में नहीं है। यदि भविष्य में ऐसा कुछ होता है तो, यहां के परंपरागत समाज के संरक्षण एवं हितों को ध्यान में रखते हुए कॉरिडोर का निर्माण होगा। इसी आधार केंद्र द्वारा पर कार्ययोजना बनाई जाएगी ।
रेल बजट में यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की मांग
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार ने रेल बजट (2025-26) में रेल यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की मांग केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की है।
श्री कुमार ने कहा कि दूर-दूर तक यात्रा करने के लिए रेल काफी ही सुगम साधन है मगर आए दिन हो रही रेल दुर्घटनाओं के चलते रेल यात्रियों के दिल में रेल यात्रा के प्रति असुरक्षित यात्रा की भावना समा गई है जिसके चलते रेलवे की विश्वसनीयता के सामने एक प्रश्न चिह्न सा आ खड़ा हुआ है।
उर्मिला बनी हिन्दू विकास मंच की महिला जिला अध्यक्ष
देवघर/नगर संवाददाता। हिन्दू विकास मंच (समग्र भारत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिजय पाठक ने देवघर की उर्मिला बरनवाल को हिन्दू विकास मंच (महिला प्रकोष्ठ ) का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है। उर्मिला को जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर हिन्दू विकास मंच के देवघर जिला अध्यक्ष प्रभाष गुप्ता ने बधाईयां दी है। साथ ही उम्मीद जताया है कि वे हिन्दू महिलाओं के जागरूक एवं कल्याण में अपना अहम भूमिका निभायेंगी। महिला अध्यक्ष बनाये जाने पर उर्मिला बरनवाल ने कहा कि मंच के विकास एवं हिन्दू महिलाओं के हित के लिए वे सदैव पूरी निष्ठा के साथ सक्रिय रहेंगी।
सड़क सुरक्षा नियमों को पालन करते हुए दूसरों को भी करें जागरूक : उपायुक्त
- उपायुक्त ने आमजनों को जागरूक करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
- जिले के सभी प्रखंड एवं अनुमंडल मुख्यालय में लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करेगा सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर द्वारा मंगलवार को समाहरणालय परिसर से सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने युवाओं एवं नये चालकों से अपील करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान में सभी लोग सहयोग करें एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का अक्षरश: पालन करते हुए दूसरों को भी जागरूक करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके।
इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंडों एवं अनुमंडल मुख्यालय में 31 जनवरी तक घूमकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के अलावा दुर्घटना पीड़ित व्यक्ति को मदद करने हेतु लोगों को प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन को लेकर मुख्य रूप से नये चालकों व युवाओं को जागरूक किया जायेगा। उपायुक्त ने मुख्य रूप से युवाओं से अपील करते हुए यातायात नियमों को पालन अत्यंत आवश्यक व महत्वपूर्ण है, क्योंकि सड़क दुर्घटना के वजह से होने वाली क्षति एक ऐसी क्षति है, जिसकी पूर्ति करना संभव नहीं है इसलिए आवश्यक है कि हम सभी सावधान होकर वाहन नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों यथा-हेलमेट का उपयोग करना, शराब पीकर या फोन पर बात करते हुए गाड़ी न चलाना, रैश ड्राईिवंग न करना, ओवर टेक न करना आदि नियमों का पालन वाहन चलाते समय अवश्य करें। वर्तमान में जैसे-जैसे आबादी बढ़ रही है, वैसे-वैसे वाहनों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। ऐसे में सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक है कि सड़कों पर वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा से संबंधित यातायात नियमों का पालन अवश्य रूप से किया जाय।
मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेक भूषण, जिला परिवहन पदाधिकारी अमर जॉन आईन्द, नजारत उपसमाहर्ता मनोज कुमार, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा मुकेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, यातायात डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, परिवहन कार्यालय के अधिकारी व कर्मियों के साथ, सड़क सुरक्षा मैनेजर शिव कुमार, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य, सदस्य, पीआईयू सदस्य, कार्यालय कर्मी एवं अन्य उपस्थित थे
दो सेवानिवृत कर्मी के निधन पर ननि में शोकसभा
देवघर/नगर संवाददाता। मंगलवार को देवघर नगर निगम में सेवानिवृत्त महिला सफाई कर्मी चमेली देवी व सेवानिवृत कर्मी दामोदर हलदर के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया। उप नगर आयुक्त सागरी बराल के नेतृत्व में आयोजित शोकसभा में नगर निगम के अधिकारियों व कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत की आत्मा की शांति की कामना की। साथ ही परिजनों को इस दु:ख की घड़ी से उबारने की कामना की। बता दें कि चमेली देवी का निधन 5 जनवरी को व दामोदर हलदर का निधन 29 दिसंबर को होने की सूचना क्रमश: झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के संजय मंडल व नगर निगम के सेवानिवृत कर्मी चंदन चक्रवर्ती द्वारा नगर निगम को दी गई थी।
शौचालय से श्रद्धालु का 15 हजार नकद सहित कागजात की चोरी
- नगर थाने में श्रद्धालुओं ने दिया धरना
देवघर/संवाददाता। नगर थाना इलाके के पंडित शिवराम झा चौक के पास स्थित एक शौचालय से यूपी के एक श्रद्धालु का 15 हजार नकद सहित कागजात की चोरी हो गयी। इसकी शिकायत लेकर पहले आगरा से देवघर पूजा-अर्चना करने आये श्रद्धालु निरंजन सिंह ने नगर थाना में दिया। उपरांत नगर पुलिस उक्त शौचालय संचालक को पूछताछ के लिये नगर थाने बुलाया गया। निरंजन का कहना था की मंगलवार की सुबह वह पंडित शिवराम झा चौक स्थित एक शौचालय में शौच के लिये गये थे। उन्होंने अपने पैंट को खोलकर शौचालय के बाहर रख दिया। जब वापस लौटा और शौचालय कर्मी को रुपए देने के लिये पैंट में रखे बटुए को खोला तो उसमें रखे रुपए और कागजात गायब मिले। कहना था कि उसके बटुए में रखे 15 हजार नकद, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड सहित अन्य कागजात की चोरी कर ली गयी। सूत्रों ने बताया कि कुछ देर बाद कुछ असामाजिक तत्व पंडित शिवराम चौक पहुंचे और श्रद्धालुओं को तरह-तरह की धमकी देने लगे। उपरांत श्रद्धालु एकजुट होकर नगर थाना पहुंचे और थाना परिसर में धरना पर बैठ गये। थाना पहुंचे श्रद्धालुओं का कहना था कि एक तो उनके सामान की भी चोरी कर ली गयी और उन्हें तरह-तरह की धमकी भी दी जा रही है। उपरांत नगर पुलिस के पदाधिकारी द्वारा श्रद्धालुओं को काफी समझाया बुझाया गया। पुलिस द्वारा शौचालय संचालक से चोरी के शिकार हुए श्रद्धालु को 10 हजार रूपये दिलाया गया। उसके बाद श्रद्धालु थाना परिसर से बाहर निकले। इधर पुलिस श्रद्धालुओं के साथ किये गये दुर्व्यवहार की जांच में जुट गयी है।
अलग-अलग सड़क हादसे में चार घायल
देवघर/संवाददाता। अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में चार लोग घायल हो गये। घायलों में परशुराम देवीपुर, महेश्वर हांसदा सरैयाहाट, मुनिया देवी चकाई और पवन मालाकार देवघर का नाम शामिल है। सभी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।
क्रेडिट कार्ड से 61 हजार रुपए की अवैध निकासी
देवघर/संवाददाता। एक व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड से 61 हजार रुपए की अवैध निकासी कर लिये जाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर हरिगोविन्द कुमार नामक युवक ने साइबर थाना में आवेदन देकर शिकायत की है। बताया जाता है कि उसने एक सप्ताह पूर्व ही एसबीआई क्रेडिट कार्ड मंगवाया था। उसका पिन भी जेनरेट नहीं किया था। अज्ञात नंबर से उसके मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपने आपको क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर ऑफिस का कर्मी बताया और उसे झांसे में ले लिया। उसके द्वारा बताया गया की उसका क्रेडिट कार्ड चार्जेबल है वह उसे फ्री कर देगा जिसके लिये उसके द्वारा एक लिंक भेजा गया। उक्त लिंक को जैसे ही उसने टच किया उसके क्रेडिट कार्ड से 61380 रुपए अमेजन पर अवैध रूप से खरीदारी कर ली गयी। इधर साइबर थाना पुलिस शिकायत लेकर मामले की छानबीन में जुट गयी है।
हथियार लहराने की सूचना, जांच में जुटी पुलिस
देवघर/संवाददाता। नगर थाना इलाके के बिलासी बाइपास रोड में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हथियार लहराने की सूचना है। सूत्रों ने बताया कि हथियार लहराने की सूचना पर नगर पुलिस की टीम वहां पहुंची। लेकिन तब तक वे सभी वहां से फरार हो गये थे। पुलिस आसपास के लोगों से भी घटना की बाबत पूछताछ किया। हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है।
अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त
देवघर/संवाददाता। जिले के कुंडा थाना पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी कर एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किया है। उक्त ट्रैक्टर को थाना क्षेत्र के भौंरा जमुआ जोरिया के पास से ज्ब्त किया गया है। वहीं ट्रैक्टर का चालक मौके पर से भागने में सफल रहा।
घर का ताला तोड़कर नकदी व सामान की चोरी
देवघर/संवाददाता। जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र के एम्स के पास स्थित एक घर ताला तोड़कर चोरों ने लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली। इसे लेकर पीड़ित देवीपुर थाना क्षेत्र के जोगरा छोराट निवासी संतोष कुमार पंडित ने थाना में मामला दर्ज कराया है। कहा है कि चोरों ने उसके मकान का शटर का ताला तोड़कर अंदर रखे एक लैपटॉप, एक कंप्यूटर सेट, बच्चे का साइकिल, सोने चांदी का आभूषण, डिजिटल दीवार घड़ी और लगभग 35 हजार नकद की चोरी कर लिया। देवीपुर पुलिस मामला दर्ज कर पड़ताल में जुट गयी है।
बिहार के चर्चित ऑक्सीजन मैन राजेश का हुआ स्वागत, किया पौधरोपण
देवघर/नगर संवाददाता। मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बिहार के चर्चित ऑक्सीजन मैन राजेश कुमार सुमन बाबानगरी देवघर पहुंचे। उन्होंने बेटी और वन को बचाने के लिए अब तक हजारों किलोमीटर पदयात्रा कर पर्यावरण संरक्षण और बेटियों को शिक्षित करने का संदेश दे रहे हैं। देवघर पहुंचने पर जल प्रहरी समीर अंसारी ने उनका स्वागत किया। मौके पर देवघर शहर के एक मात्र और लाइफ लाइन कही जाने वाली डढ़वा नदी बचाओ कार्यक्रम के तहत लगातार किए जा रहे पर्यावरण संरक्षण में शामिल होकर उन्होंने अपने मां स्व. राम कुमारी देवी की स्मृति में 25 फलदार और छायादार पौधा रोपण किया। इस अवसर पर ऑक्सीजन मैन राजेश कुमार सुमन और जल प्रहरी समीर अंसारी ने संयुक्त हाथों से पहला पौधरोपण किया। मौके पर बिहार से पहुंचे विभा कुमारी ने विस्तार से पर्यावरण संरक्षण संबंधी विषयों पर उपस्थित आम जनों के बीच प्रकाश डाला। पर्यावरण से जुड़े उमेश कुमार मंडल ने भी महत्वपूर्ण सहयोग किया।
सड़क सुरक्षा माह के तहत निकाली गयी प्रभातफेरी
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति विशाल सागर के निर्देशानुसार एवं जिला परिवहन पदाधिकारी अमर जॉन आईन्द के सहयोग से आरमित्रा सीएम एसओई विद्यालय देवघर के स्कूली छात्रों के सहायता से विद्यालय से नगर थाना मोर, बिग बाजार मोर, राय एंड कंपनी मोड़, टावर चौक होते हुए आर मित्रा विद्यालय तक प्रभातफेरी निकालकर सड़क सुरक्षा माह 2025 का भव्य कार्यक्रम किया गया। इस दौरान आम जनमानस को सड़क सुरक्षा संबंधी स्लोगन के माध्यम से जन जागरूक किया गया। इसके अलावा जिला परिवहन पदाधिकारी देवघर द्वारा विद्यालय के बच्चों के बीच सड़क सुरक्षा से बचाव की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही सड़क दुर्घटना को कैसे रोका जाय अथवा कम किया जाय के संबंध में विस्तार पूर्वक सभी को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के अंत में जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात के प्रति जिम्मेवार बनने से संबंधित शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी अमर जॉन आईन्द, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक शिव कुमार राय, स्कूल के प्रधानाचार्य, सड़क अभियांत्रिकी विश्लेषक, यातायात पुलिस आदि उपस्थित थे।
अलग-अलग सड़क हादसे में एक की मौत, एक घायल
अस्पताल में इलाजरत एवं मृतक के परिजन
देवघर/संवाददाता। मंगलवारकी शाम अलग-अलग सड़क हादसे में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक का नाम नीमा मंडल है जो रिखिया थाना क्षेत्र के आमगाछी का रहने वाला है। वहीं घायल का नाम पिंकू यादव है जो जसीडीह थाना क्षेत्र के ग्वालबदिया गांव का रहने वाला है। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता था। मंगलवार की शाम को वह मजदूरी कर साइकिल से वापस घर लौट रहा था। इस दौरान महेश महाराज स्कूल के पास एक अज्ञात ट्रक धक्का मारते हुए फरार हो गया। उसके साथ आ रहे हैं साथियों के द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां देखने के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। मृत्यु की सूचना मिलते ही परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं दूसरी घटना जसीडीह थाना इलाके के लालूडीह के पास की है। दो बाइक के बीच हुए टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का नाम पिंकू यादव है जो ग्वालबदिया गांव का रहने वाला है। घटना के बाबत उसके भाई ने बताया कि दोनों बाइक में बैठकर हटिया जा रहे थे। उसी दौरान लालूडीह के पास एक बाइक सवार ने उसके बाइक में जोरदार धक्का मार दिया और फरार हो गया। इस घटना में उसका भाई पिंकू गंभीर रूप से घायल हो गया।