- जिला व प्रदेश नेतृत्व ऐसे निष्ठावान व समर्पित कार्यकर्ताओं को मंच पर सम्मानित करें : विनोद
देवघर/नगर संवाददाता। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विनोद दत्त द्वारी की ओर से निष्ठावान व समर्पित कार्यकर्ताओं सम्मान देने की नई पहल की शुरुआत की गई है। इसी सिलसिले में मंगलवार को उन्होंने अपने आवास पर जनसंघ काल से भारतीय जनता पार्टी तक के सफर करने वाले महत्वपूर्ण कार्यकर्ताओं की सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य रूप से मोहनपुर के वरिष्ठ नेता जगन्नाथ यादव और लीलू मंडल को अंग वस्त्र और माला पहनकर सम्मानित किया गया। साथ ही महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। मौके पर बिनोद दत्त द्वारी ने कहा कि आज हमने बहुत मंथन करने के बाद एक नई पहल की शुरुआत की है, जो पार्टी को बहुत पहले करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टी के विभूति हैं। जगन्नाथ यादव जनसंघ काल व 1974 के छात्र आंदोलन में भागलपुर जेल में बंद रहे। आज भी भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता की भूमिका निभाते हैं। इन्हें कई मौके पर अपमानित भी किया जाता है। लेकिन पार्टी ने आज तक इसकी सुधी नहीं ली। मैं जिला से लेकर प्रदेश नेतृत्व को संदेश देना चाहता हूं कि ऐसे निष्ठावान व समर्पित कार्यकर्ताओं को मंच पर बुलाकर सम्मानित करने का काम करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवघर जिले के पूर्व भाजपा अध्यक्ष प्रो नवल किशोर राय ने की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाबू सोना श्रृंगारी पूर्व नगर अध्यक्ष, पप्पू राव पूर्व बीस सूत्री उपाध्यक्ष, गौतम मिश्र वरिष्ठ नेता, मनोज कुमार नगर महामंत्री, चंद्रशेखर खवाड़े जिला मंत्री सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
जल जीवन मिशन का जल गुणवत्ता मूल्यांकन पर जिलास्तरीय कार्यशाला
- शुद्ध पेयजल से ही रोगों से बचाव संभव
मधुपुर/संवाददाता। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल मधुपुर के सौजन्य से जल जीवन मिशन ग्रामीण अंतर्गत जल गुणवत्ता मूल्यांकन एवं अनुसरण हेतु जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन स्थानीय काली मंडा रोड स्थित होटल सभागार में किया गया। कार्यशाला में विभागीय अधिकारी, अभियंता, जल सहिया, विभाग, पत्रकार एवं स्वयंसेवी संगठनों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यपालक अभियंता राहुल प्रियदर्शी, सहायक अभियंता अशोक एवं आशुतोष, जिला समन्यक पंकज भूषण पाठक एवं रीना टोप्पो द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मंच संचालन ग्राम ज्योति के सचिव पशुपति कुमार द्वारा किया गया ।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पूरे मधुपुर प्रमंडल अंतर्गत जल की गुणवत्ता सुनिश्चित करना साथ ही मूल्यांकन एवं अनुश्रवण कर बेहतर बनाने का प्रयास करना है। कार्यशाला में टाटा ट्रस्ट से आए कपिल कुमार द्वारा जल स्वच्छता संबंधित जो भी संरचना बनी हुई है इसका विधिवत उपयोग रख-रखाव सुनिश्चित हो इसको बहुत बेहतरीन तरीके से बताया गया। जिला समन्वयक ने ओडीएफ प्लस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों को ओडीएफ प्लस बनाने हेतु एसबीएम के साथ साथ 15वें वित्त, मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, नगर परिषद सबके अभिसरण की आवश्यकता है। सामुदायिक स्तर पर सरंचना का निर्माण एसबीएम और 15वें वित्त को 70:30 के अनुपात में तथा व्यक्तिगत निर्माण मनरेगा से किया जाना है। महावारी स्वच्छता हेतु भष्मक का निर्माण 15वें वित्त से होना है। गाँव मे शौचालय, नाडेप, सोकपिट, वर्मी कंपोस्ट, गोबर गैस निर्माण, कचरा शेड और कचरा वाहन का संचालन 15वें वित्त के पंचायत, प्रखंड और जिला परिषद के टाइड फंड की 60 प्रतिशत राशि खर्च होनी है। इन तीनों स्तर की राशि व्यय करने हेतु नोडल पेयजल विभाग को बनाया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय दास ने प्रखंड के सभी अधिकारी और कर्मचारियों को ओडीएफ प्लस में सहयोग करने का निर्देश दिया। उन्होंने अबुआ आवास, 15वें वित्त और मनरेगाकर्मियों को पेयजल विभाग के साथ मिलकर लक्ष्य पूर्ण करने को कहा है।
देवघर जिले में हो रहे जल स्वच्छता के ऊपर जो बेहतर कार्य हुआ है उसका फिल्म दिखाया गया और सभी से आह्वान किया गया यह काम में सभी की भागीदारी जरूरी है। जब तक सभी की भागीदारी नहीं होगी तब तक ही हम सफल नहीं हो पाएंगे। अंत में कार्यपालक अभियंता द्वारा जल स्वच्छता के ऊपर पूरे प्रयास के बारे में विस्तार से बताया एवं मीटिंग में काफी संख्या में आए विभाग के अधिकारी स्वयंसेवी संगठन मीडिया बंधु सभी से इस मुहिम में सहयोग करने की अपील की तत्पश्चात जिला समन्वक रीना टोप्पो द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया इसका कार्यशाला में ग्राम ज्योति की ओर से सोमनाथ जी अजय कुमार दास, रमेश यादव द्वारा सहयोग किया।
मजदूरों की रोजी-रोटी की समस्या का समाधान करे प्रबंधन, अन्यथा होगा चक्का जाम : रणधीर
- कैजुअल मजदूरों की समस्या को लेकर पूर्व मंत्री ने कोलियरी प्रबंधन के साथ की बैठक
चितरा/संवाददाता। एस पी माइंस चितरा कोलियरी के गिरजा व क्वारी के कैजुअल मजदूरों, अड़खा लीडर व कोयला व्यवसायियों की समस्याओं को लेकर मंगलवार को पूर्व मंत्री रणधीर सिंह कोलियरी के गिरजा लोडिंग प्वाइंट में कोलियरी महाप्रबंधक ओम प्रकाश चौबे, खनन अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी के साथ बैठक की। इस दौरान काफी संख्या में अड़खा लीडर व मजदूर मौके पर मौजूद थे। वहीं लंबी वार्ता के बाद पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि वर्तमान में कोलियरी प्रबंधन पर्याप्त कोयला उत्पादन नहीं दे पा रही है। जिससे मजदूरों को नियमित काम नहीं मिल पा रहा है और इससे रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो रही है। कहा इसके लिए प्रबंधन से मांग की गई है कोयला उत्पादन बढ़ाएं, ताकि मजदूरों को काम मिलता रहे और रोड सेल के लिए कोयला खरीदने वाले बैरंग वापस लौटे नहीं। इसके लिए महाप्रबंधक ने आश्वासन दिया है कि आने वाले शुक्रवार तक प्रयाप्त कोयला कोल डंप में उपलब्ध कराई जायेगी। कहा कि दूसरा समस्या यहां है कि जी 3, जी 4 ग्रेड कोयला को लेकर कोल डंप में सीमांकन का मामला था, जिससे अड़खा वालों के बीच विरोधाभाष की स्थिति बनी हुई थी। उक्त विवाद को हमने सुलझाने का काम किया है। साथ कोलियरी प्रबंधन से मांग की गई है कि गिरजा ए, क्वारी बी और खून कोल डंप में अलग अलग कोयला ऑफर दिया जाय एवं जी 4, जी 3 के अलावा जी 5 ग्रेड भी बनाया जाय, ताकि मजदूरों को समान रूप से रोजी रोजगार का अवसर मिलता रहे। इस संबंध में भी प्रबंधन द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया है। पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि किसी भी सूरत में मजदूरों को यहां काम मिलना चाहिए, अन्यथा अनिश्चितकाल के लिए कोलियरी का चक्का जाम किया जायेगा। मौके पर हीरालाल यादव, जगेश्वर रजक, संतलाल रजक, सुकुमार मंडल, प्रकाश यादव, जुगनू यादव, मुन्ना मिश्रा, काजल अड्डी, विष्णु रजक, प्रशांत दत्ता, जयराम रजक, संतोषी रजक, पंकज राय, रंजीत रजक, मिथिलेश सिंह आदि लोग उपस्थित थे।
सीएम से मिले आयोग के सदस्य
पालोजोरी/संवाददाता। झारखंड आंदोलनकारी चिह्नतीकरण आयोग के सदस्य, झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष और पूर्व मुखिया नरसिंह मुर्मू मंगलवार को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मिले और नए साल की बधाई दी। क्षेत्र के विकास को लेकर उन्होंने सीएम से बात की। आयोग से सदस्य नरसिंह मुर्मू सांसद सह पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन से भी मिले।
ज्योति कलश यात्रा का डिंडाकोली पंचायत के करमा गांव में होगा स्वागत : उमाकांत
सारठ/संवाददाता। सारठ अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के आह्वान पर सारठ प्रखंड के डिण्डाकोली पंचायत के करमा गांव में आगामी 10 जनवरी को पूर्वाह्न 10 बजे गायत्री तीर्थ शांतिकुंज के समर्पित समयदानी सह पूर्व प्रतिनिधि शशांक शेखर सिंह के मार्गदर्शन में गायत्री तीर्थ हरिद्वार से आ रहे ज्योति कलश रथयात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। देवघर गायत्री शाक्तिपीठ के जिला उपसमन्वयक उमाकांत राय ने जानकारी देते हुए बताया कि देवघर जिला के परिभ्रमण के क्रम में सारठ प्रखंड के ग्राम पंचायतों में भारतीय सनातनी धर्म, संस्कार संस्कृति तथा युग चेतना विस्तार की तैयारी पर विचार-विमर्श कर अहम निर्णय भी लिया जाएगा। साथ ही बताया कि संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण के लिए प्रखंड समन्वयक समिति का भी पुनर्गठन किया जाएगा।
सहजकर्ता दल को मिला प्रशिक्षण
सारठ/संवाददाता। सारठ प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार सिंह, प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक मोहन लाल ठाकुर, बीपीआरओ श्रीकांत मंडल, मास्टर ट्रेनर श्रीराम तिवारी, हरिशंकर उपाध्याय और विक्की आनन्द द्वारा संयुक्त रूप से सबकी योजना सबका विकास अभियान जीपीडीपी 2024 के तहत चौथे बैच के सहजकर्ता दल को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें सारठ प्रखंड के विभिन्न पंचायत ठाढ़ी, चितरा, आसनबनी, लगवॉ, दुमदुमी और पलमा पंचायत के सहजकर्ता दल के सभी सदस्यों ने भाग लिया। बीडीओ श्री सिंह ने कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से सहजकर्ता दल के सदस्यों को पूर्णरूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण ग्राम पंचायतों को सशक्त करने की सबसे अच्छी पहल है। प्रशिक्षण के माध्यम से हरेक ग्राम पंचायत को गरीबी, स्वास्थ्य सुविधा और पानी जैसी प्रमुख समस्याओं के अलावा अन्य समस्याओं एवं योजनाओं का चयन कर सभी ग्राम पंचायत को अधिक से अधिक मजबूत बनाना ही इस प्रशिक्षण का लक्ष्य है। मौके पर सहजकर्ता दल के हृदय नारायण, मनचुन देवी, किशन कुमार यादव, शोभा देवी, राजू बाउरी, सरीता देवी, गुलनाज खातुन, वीणा देवी, सेलू देवी समेत सहजकर्ता दल सभी सदस्य मौजूद थे।
दांगी समाज का मिलन समारोह सह वनभोज 17 को, तैयारी को लेकर हुई बैठक
चितरा/संवाददाता। दांगी समाज द्वारा मंगलवार को चितरा के बरमरिया गांव में एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी। इसकी अध्यक्षता फागू महतो ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 17 जनवरी को दांगी समाज का मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम किया जायेगा। इसके लिए दांगी समाज के लोग अपने अपने गांव में व्यापक प्रचार प्रसार करेंगे। उक्त मिलन समारोह के माध्यम दांगी समाज का सामाजिक व आर्थिक उत्थान, शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना और अन्य तरह के सामाजिक गतिविधि बढ़ाने की दिशा में चर्चा किया जाएगा। बैठक में अध्यक्ष फागु महतो, सचिव कृष्ण कुमार महतो, सत्यदेव महतो, दिनेश्वर महतो, विनोद महतो, केंद्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार महतो उपाध्यक्ष गोकुल महतो, राजेश वर्मा, विकास वर्मा, बबलू महतो, राजेंद्र महतो आदि मौजूद थे।
स्टार इलेवन जसीडीह ने 58 रनों से पटना को हराकर फाइनल में बनायी जगह
- आज लखीसराय एवं नालंदा के बीच होगा दूसरा सेमीफाइनल
जसीडीह/संवाददाता। मां मनसा क्लब संथाली जसीडीह के सौजन्य से स्थानीय चटर्जी मैदान में आयोजित झारखंड क्रिकेट टूर्नामेंट संस्करण का पहला सेमीफाइनल मैच मंगलवार को स्टार इलेवन जसीडीह और केंब्रिज क्रिकेट एकेडमी पटना के बीच खेला गया। स्टार इलेवन टीम ने 58 रनों से पटना टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई। पटना टीम के कप्तान पवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और स्टार इलेवन टीम को बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी। स्टार इलेवन टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 159 रन बनाए। स्टार इलेवन टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए पुनित यादव ने 37 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 47 रन एवं रिकी शर्मा ने 15 गेंद पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 34 रन बनाए। पटना टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए पवन कुमार ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए। जवाब में पटना टीम ने 17.1 ओवर में 101 रनों पर सिमट गई। बल्लेबाजी करते हुए मो आलम ने 45 गेंद पर 6 चौके और और एक छक्का की मदद से 43 रन बनाए। जबकि स्टार इलेवन टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए उज्जवल कुमार ने 4 ओवर में 20 रन देकर 5 विकेट लिए और खालिद ने 2.1 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए। इस तरह स्टार इलेवन ने 58 रनों से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का खिताब से उज्जवल को नवाजा गया। जिन्होंने ने 4 ओवर में 5 विकेट लिए। मैच में निर्णायक की भूमिका राजेश दूबे और अभिषेक आनंद ने निभाई। जबकि स्कोरर में पवन कुमार एवं अंकित कुमार और उद्घोषक की भूमिका शैलेश कुमार ने निभाई। टूर्नामेंट के आयोजक पदाधिकारी ने बताया कि आठ जनवरी को टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला लखीसराय टीम और नालंदा टीम के बीच खेला जाएगा।
आरा मिल संचालक का निधन
पालोजोरी/संवाददाता। आरा मिल के संचालक सह व्यवसायी रामनाथ साह (82) का मंगलवार की शाम को निधन हो गया। वह कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही उनके आवास पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। मृतक अपने सरल व्यवहार के लिए जाने जाते थे। भुरकुंडी पंचायत के पूर्व मुखिया रंजीत कुमार बास्की ने मृतक के आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।
पंचायतों में हो रहा है कंबल वितरण
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त विशाल सागर के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंडों में ठंड एवं शीतलहरी को देखते हुए जरूरतमंद, बुजुर्गों और असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण लगातार किया जा रहा है। साथ ही इसके तहत प्रखंड व पंचायत स्तर पर जरूरतमंद नागरिकों के बीच प्राथमिकता के आधार पर कंबल वितरण किया जा रहा है, ताकि सरकार की इस पहल के माध्यम से ठंड से प्रभावित नागरिकों को राहत प्रदान करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की जा रही है। इसके अलावा उपायुक्त ने सभी प्रखंड व पंचायत स्तर के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों, निर्धन बस्तियों और जरूरतमंद समुदायों की पहचान कर पारदर्शी और त्वरित तरीके से कंबल वितरण सुनिश्चित करें।
मोहनपुर। संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के झालर पंचायत के अंबेदकर खेल मैदान में नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से एक दिवसीय प्रखंडस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें फुटबॉल में विजेता जमुनियां पंचायत रहा एवं उपविजेता झालर पंचायत रही। कबड्डी में विजेता टीम झालर एवं उपविजेता टीम भंगियापहाड़ी बालिका वर्ग में लंबी कूद में विजय कुमार टुडू प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान सौरव कुमार एवं तृतीय स्थान राजकुमार बास्की, 200 मीटर बालिका वर्ग में दौड़ में प्रथम स्थान रीना टुडू, द्वितीय स्थान कंचन कुमारी एवं तृतीय स्थान रितु टुडू, स्पीकिंग रूप में प्रथम स्थान प्रीति कुमारी, सेकंड अनिशा कुमारी एवं तृतीय स्थान रितु कुमारी रही, सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को हमारे झालर पंचायत के मुखिया विजय कुमार यादव, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि विक्की कुमार, घोंघा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रमेश कुमार यादव, समाजसेवी गौतम कुमार यादव, बबलू दास, खेल संयोजक छोटू दास, रेफरी घनश्याम कुमार राणा, अजय शर्मा, गुड्डू दास वार्ड सदस्य ने संयुक्त रूप से पुरस्कार वितरण कर सभी विजेताओं को सम्मानित किया। खेल संयोजक छोटू दास ने बताया कि सभी विजेता खिलाड़ी अब जिलास्तरीय ख्ेालकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे।