देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार ने जयंती पर स्वर्गीय महादेव देसाई को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे राष्ट्रवादी लेखक एवं भारत के स्वतंत्रता संग्राम के योद्धा थे। महादेव देसाई ने महात्मा गांधी के निजी सचिव के तौर पर कार्य करते हुए अपनी डायरी में भारत के स्वतंत्रता आंदोलन का जो जीवंत वर्णन किया है वह अद्भुत है। भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के महत्वपूर्ण सैनिक रहते हुए वे जीवन पर्यंत राष्ट्र की सेवा करते रहे।
नववर्ष पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
- डेढ़ लाख से ज्यादा भक्तों ने की पूजा अर्चना
देवघर/वरीय संवाददाता। नववर्ष पर बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। जलार्पण करने को लेकर सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार लग गई जो दो किलोमीटर तक लगी रही। सरकारी पूजा के बाद भक्तों को मंदिर गर्भ गृह में प्रवेश कराया जाता रहा।
नव वर्ष में पहले दिन की वजह से आज के दिन की महत्ता बढ़ जाती है। ऐसे में नव वर्ष को लेकर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर अहले सुबह बाबा मंदिर पहुंच कर विधि-व्यवस्था व श्रद्धालुओं की सुविधाओं का निरीक्षण कर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। इसके अलावे उपायुक्त विशाल सागर ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए चल रही गतिविधियों आदि का जायजा लिया। साथ ही मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों में सुलभ जलार्पण को लेकर की गई व्यस्थाओं का उपायुक्त ने जायजा लिया। उपायुक्त ने बाबा मंदिर प्रांगण को अतिक्रमण मुक्त बनाए रखने का निर्देश संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को दिया, ताकि मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं को असुविधा न हो। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर मंदिर प्रांगण में क्राउड मैनेजमेंट के अलावा कतारबद्ध जलार्पण को लेकर बाबा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने श्रद्धालुओं से बातचीत करते हुए सुगम व सुरक्षित जलार्पण हेतु जिला प्रशासन का सहयोग करने का आग्रह किया, ताकि सभी श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण कराया जा सके।
ज्ञात हो कि जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की आज होने वाली अप्रत्याशित भीड़ का अनुमान लगाते हुए पहले से हीं सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी, ताकि श्रद्धालुओं की कतार ज्यादा दूर तक न जाय व लोगों को ज्यादा परेशानियों का सामना न करना पड़े। मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन का प्रयास है कि बाबा मंदिर आए हुए देवतुल्य श्रद्धालुओं को हरसंभव सुविधा महैया कराई जाए। साथ ही उपायुक्त द्वारा नव वर्ष की शुभकामना देते हुए जिलावासियों से आग्रह करते हुए कहा कि विधि-व्यवस्था को कायम रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें।
इस दौरान उपरोक्त के अलावा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेश रजक, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, बाबा मंदिर थाना प्रभारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित अधिकारी व मंदिर कर्मी आदि उपस्थित थे।
क्लीन देवघर ने किया कंबल वितरण
देवघर/वरीय संवाददाता। क्लीन केयर भारती सोसाइटी द्वारा बाघमारी गांव में जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। छोटे-छोटे बच्चों के बीच बिस्कुट ट्रॉफी मिठाई एवं खिलौने का वितरण किया। सोसाईटी के संस्थापक सीएम भारती ने कहा इन लोगों के बीच खुशी बांटकर काफी अच्छा लगता है। कोषाध्यक्ष अनंत कुमार अनंत ने कहा कि नववर्ष पर दूसरों को खुशी देना काफी आनंददायक होता है। कार्यक्रम के दौरान सोसाईटी के संयुक्त सचिव राकेश रंजन ने जानकारी दी कि पूरे ठंड महीने में सोसाईटी की टीम जगह-जगह पहुंचकर कंबल एवं वस्त्र का वितरण आगे भी करेगी। मौके पर शिवम कुमार बरनवाल, उदित पांडे एवं अन्य सदस्य मौजूद थे।
सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत
देवघर/संवाददाता। नगर थाना इलाके के परमेश्वर दयाल रोड के पास मंगलवार की देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में 20 वर्षीय नीरज रजक और 24 वर्षीय नीतिश कुमार महथा नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया सलौनाटांड मोहल्ला का रहने वाला था। घटना के संबंध में बताया जाता है कि नए वर्ष के आगमन को लेकर दो युवकों ने अपने दोस्तों के साथ पार्टी की। खाने-पीने, नाचने गाने का दौर चला। उसके बाद दोनों अपने दोस्त की बाइक लेकर टावर चौक की ओर घूमने गए। वहां से वे दोनों वापस लौट रहे थे। बाइक की गति काफी अधिक थी। इस दौरान बरमसिया चौक के बीएड कॉलेज मोड की ओर जाने वाली सड़क पर उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और दोनों बाइक से गिर गए। हादसा इतना जोरदार था कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की। दोनों को उठाकर देवघर सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच करने के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर दोनों युवकों के स्वजन सदर असप्ताल पहुंचे। घर वालों का घटना के बाद से रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था। हादसे में दोनों के सिर पर गहरी चोट लगी और इसी कारण उनकी मौत हो गई। साथ ही बाइक की गति भी काफी अधिक थी जिस कारण ये हादसा हुआ। अगर उन लोगों ने हेलमेट पहना होता और बाइक की गति नियंत्रित होती तो शायद ये हादसा नहीं होता।
परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इंकार : दोनों मृतक के परिजनों ने बैद्यनाथधाम ओपी पुलिस को आवेदन देकर शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने की मांग की। उपरांत परिजन शव को अपने साथ सदर अस्पताल से दाह संस्कार के लिये लेकर चले गये। घटना की बाबत पुलिस को दिये आवेदन में मृतक नितेश महथा के पिता टिंकू महथा ने कहा है कि 31 दिसंबर की रात करीब 10 बजे अपने दोस्त नीरज रजक के साथ दोस्त का बाइक लेकर कहीं पार्टी करने चला गया था। खाने-पीने के बाद देर रात दो बजे के आसपास वापस घर लौट रहा था। उसी क्रम में परमेश्वर दयाल रोड स्थित सुपर स्कूल के समीप किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया और गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उपरांत पुलिस द्वारा दोनों को इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचाया गया और परिजनों को जानकारी दी। जानकारी मिलते ही सभी घर के सदस्य सदर अस्पताल पहुंचे तबतक ऑन ड्यूटी डॉक्टर द्वारा देखने के बाद दोनों मृत घोषित कर दिया था।
मारपीट को लेकर मामला दर्ज
ुदेवघर/संवाददाता। जिले के रिखिया थाना में मारपीट को लेकर मामला दर्ज कराया गया है। यह मामला पिपरा निवासी सहनाज बीबी ने दर्ज करायी है। जिसमें गावं के ही समशुल अंसारी, ननकू अंसारी, शकिना बीबी और शकून बीबी को आरोपी बनाया है। अभियुक्तोंं पर पति सलीम अंसारी एवं बच्चों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। रिखिया पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है।
श्रद्धालु का मोबाइल एवं नकदी की चोरी
देवघर/संवाददाता। नगर थाना इलाके के शिवगंगा तट पर एक श्रद्धालु का नकदी एवं मोबाइल चोरी कर लिये जाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर बिहार के समस्तीपुर जिला के दलसिंहसारय थाना क्षेत्र के मधैयपुर निवासी विजय कुमार सिंह ने आवेदन देकर शिकायत की है। बताया जाता है कि बुधवार को श्रद्धालु शिवगंगा तट पर अपना कपड़ा उतारकर स्नान करने गया था। सामान देखने के लिये अपने साथ आये एक व्यक्ति को कहा था। जब वह स्नान कर वापस लौटा तो देखा की उसका पैंट गायब है। बताया कि पैंट में तीन हजार नकद और मोबाइल था। इधर नगर पुलिस आवेदन लेकर छानबीन में जुट गयी है।
नववर्ष पर बाबा नगरी में श्याम भक्तों ने निकाला निशान यात्रा
देवघर/वरीय संवाददाता। नववर्ष की शुरुआत श्री श्याम भक्तों निशान यात्रा निकालकर की। श्याम भक्तों ने धोबी टोला स्थित मारवाड़ी ब्राह्मण संघ से 111 की संख्या में निशान की पूजा आरती कर निशान निकाला। जो गंगा हरि लेने होते हुए ड्रोलिया रोड होते हुए आजाद चौक से टावर चौक राय कंपनी मोड़ होते हुए बजरंगी भाईदास चौक होते हुए श्री श्याम मंदिर पहुंची। जहां बाबा को निशाना अर्पण किया गया। पूरे रास्ता भर गाजे बाजे के साथ भक्त नाचते-झूमते दिखे। निशान अर्पण करने के पश्चात बाबा के दरबार में भजनों की अमृत वर्षा की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनील अग्रवाल, गुड्डु बंका, श्याम संथालिया, राजीव सर्राफ, राजेश सुल्तानिया, मुरारी हिंसारिया, श्याम जालान, दिनेश पोद्दार, आनंद झुनझुनवाला, शेखर झाझरिया, मनोज झाझरिया, रोहित सुल्तानिया, अभिषेक सिंघानिया, रवि खंडेलवाल, संजय सतनालीवाला, विष्णु खंडेलवाल, अनिल डालमिया, बंसी हिंसारिया अनमोल पेचरीवाल समेत कई श्याम भक्त शामिल थे।
देवघर से चार युवा छत्तीसगढ़ के जीवन विद्या शिविर में रहे सहभागी
देवघर/नगर संवाददाता। देवघर जिले के चार युवा ऋषि कुमार, काजल कुमार, राजेश कुमार और दीपक ज्योति ने जीवन विद्या परिवार देवघर व विकास विश्वास के मार्गदर्शन में गए। मध्यस्थ दर्शन सह अस्तित्व वाद के प्रणेता श्रद्धेय ए नागराज के तत्वावधान में 10 दिवसीय आवासीय जीवन विधा शिविर जो मानव तीर्थ छत्तीसगढ़ में साधन भैया और अंकित भैया के सानिध्य में हुआ यह शिविर स्वयं, परिवार, समाज और प्रकृति के गहन अध्ययन पर केंद्रित था। शिविर के दौरान प्रतिभागियों को स्वयं, नैतिकता और समाज के प्रति जिम्मेदारी को समझने का अवसर मिला। सत्रों में जीवन विद्या के सिद्धांतों के माध्यम से यह बताया गया कि किस प्रकार व्यक्ति अपने जीवन को संतुलित और सकारात्मक बना सकता है। प्रतिभागियों ने स्वयं के साथ-साथ परिवार और समाज के सामंजस्यपूर्ण विकास के महत्व को समझा। ऋषि कुमार ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि शिविर ने उनके दृष्टिकोण को व्यापक बनाया और उन्हें जीवन को सही दिशा में ले जाने की प्रेरणा दी। उन्होंने यह भी कहा की यह न केवल उनके व्यक्तित्व निर्माण में सहायक होगा, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा भी देगा। राजेश कुमार, काजल कुमार और दीपक ज्योति ने इसे अपने जीवन का सबसे महत्वपूर्ण अनुभव बताते हुए कहा कि शिविर ने उन्हें जीवन के विभिन्न पहलुओं को गहराई से समझने का अवसर दिया। इन चारों युवाओं के आज देवघर लौटने की उम्मीद है। देवघर लौटकर वे यहां के युवाओं के साथ अपने अनुभव साझा करेंगे। जिससे स्थानीय समाज में नैतिकता, सह अस्तित्व और सकारात्मक सोच का प्रचार-प्रसार होगा।