15 दिन से ठप है जलापूर्ति योजना
जसीडीह/संवाददाता। जेठ महीने की कड़कड़ाती गर्मी से ज्यादा लोग परेशान हैं वहीं जसीडीहवासियों के लिए यह गर्मी अभिशाप बन गयी है। पूरे क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। पहले नदी, तालाब, चापानल सूखे और पिछले 15 दिनों से जलापूर्ति योजना बंद है। यहां के लोगों के लिए अब टैंकर ही आसरा है। अगर टैंकर का पानी नहीं आया तो यहां के लोग प्यासे रह जायेंगे।
जानकारी के अनुसार जसीडीह शहरी क्षेत्रों में जलापूर्ति पूरी तरह से ठप है। जिसके कारण लोगों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। जलापूर्ति बाधित होने से पेयजल समस्या का सामना कर रहे वार्ड वासियों ने नगर आयुक्त देवघर को आवेदन देकर जलापूर्ति चालू कराने की मांग भी की। लेकिन जब जलापूर्ति चालू नहीं हुआ तो आक्रोशित महिलाओं सहित पुरुषों ने बीते सप्ताह जसीडीह स्थित नगर निगम कार्यालय पहुंचकर विरोध किया। इसके बावजूद सप्लाई बंद है। नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर वार्डों में टैंकर से पानी मुहैया कराने की पहल शुरू की गयी है। एक दिन के अंतराज में टैंकर से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। पहाड़ी क्षेत्र जैसे धर्मपुर मोहल्ला, कजरिया कॉलोनी, जनार्दन कॉलोनी आदि क्षेत्रों में एक दिन बाद टैंकर पानी ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहा। इन क्षेत्रों के लोगों को स्नान करना एवं साफ सफाई तो दूर खाना बनाने और पीने का पानी को लेकर दूर दराज के क्षेत्रों में चापानल, कुआं आदि जगहों पर भटकना पड़ रहा है।
क्या कहते हैं लोग : धर्मपुर मोहल्ला के रंजीत पंडित, सोनू वरनवाल, ललन तिवारी, बबलू झा, भोला साह, शंभू गुप्ता, वीणा देवी, हैप्पी, जया देवी, माया मोदी, कौशल्या देवी आदि ने कहा कि वे लोग नगर निगम देवघर से वाटर सप्लाई का कनेक्शन लिया है और प्रत्येक माह निर्धारित शुल्क भी जमा करते हैं। इसके बावजूद करीब छह माह से जलापूर्ति के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। इतना ही नहीं बीते दो सप्ताह पूर्व से वाटर सप्लाई पूरी तरह से बंद है। जिसके कारण इस भीषण गर्मी में पेयजल किल्लत से हर दिन जूझना पड़ रहा है। नगर निगम देवघर द्वारा पेयजल के नाम पर एक दिन बाद टैंकर पानी देकर अपना जवाबदेही से पल्ला झाड़ रहे हैं।
विजिलेंस की टीम पहुंची चितरा कोलियरी, अंदरूनी मामलों का किया सत्यापन
चितरा/संवाददाता। एसपी माइंस चितरा कोलियरी में गुरुवार को मुख्यालय से विजिलेंस विभाग की दो सदस्यीय टीम पहुंची। इस दौरान कोलियरी के क्षेत्रीय कार्यालय स्थित कार्मिक विभाग के एक कार्यालय में विजिलेंस के दोनों अधिकारी घंटों तक बैठकर किसी अंदरूनी मामले का सत्यापन के लिए जांच पड़ताल किया। दौरान कोलियरी के कई कर्मियों को भी कार्मिक विभाग के कार्यालय में तलब किया गया। जिसके बाद सत्यापित करने का काम किया गया। हालांकि इस संबंध में विजिलेंस अधिकारियों से पत्रकारों की बात नहीं हो पाई। इस संबंध में कार्मिक प्रबंधक शम्स रहमान से पूछने पर संक्षेप में बताया कि पूर्व के एक अंदरूनी मामले में सत्यापन के लिए विजिलेंस के अधिकारी आए थे।
एसआईएस ने किया भर्ती शिविर का आयोजन
चितरा/संवाददाता। सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड (एसआईएस) द्वारा गुरुवार को चितरा थाना परिसर में भर्ती अभियान के तहत कैंप लगाया गया। इस मौके पर भर्ती अधिकारी रत्नेश कुमार द्वारा थाना क्षेत्र से पहुंचे दर्जनों युवकों का लंबाई एवं शैक्षणिक योग्यता के आधार पर कैंप पर ही कॉल लेटर दिया गया। वहीं कई युवकों को नियम के अनुसार लंबाई नहीं होने के कारण वापस लौटना पड़ा। इस संबंध में भर्ती अधिकारी रत्नेश कुमार ने कहा कि योग्यता के अनुसार एसआइएस सिक्योरिटी कंपनी में जॉब दिया जा रहा है। जहां एक माह की ट्रेनिंग के बाद देश के किसी जिले में पोस्टिंग दी जायेगी। कहा कि योग्यता के आधार पर 13 से लेकर 23 हजार तक सैलरी मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे काफी हद तक बेरोजगारी की समस्या हल हो रही है। इसके अलावा अन्य थानों में भी कैंप लगाया जायेगा। मौके पर अर्जुन कुमार, आशुतोष कुमार, सुमंत कुमार, संतोष कुमार सिंह, गौतम कुमार, सूरज कुमार महतो, विक्की कुमार महतो सहित दर्जनों अभ्यर्थी युवक मौजूद थे।
डालमिया कूप के पास मारपीट की घटना से अफरा-तफरी का माहौल
मधुपुर/संवाददाता। शहर के डालमिया कूप पर गुरुवार की शाम को उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जब अचानक करीब आधा दर्जन युवक लाठी डंडा लेकर बाइक सवार दो युवकों को सरेआम पिटाई शुरू करने लगे। घटना देखते ही आने जाने वाले राहगीर इधर-उधर भागने लगे। पिटाई खाता युवक जान बचाकर बाइक डालमिया कूप के पास से छोड़कर भाग निकला। घटना स्थल पर कुछ देर के लिये भगदड़ मच गया। मारपीट कर रहे युवकों ने गाली-गलौज करते हुए काफी हो हंगामा कर मधुपुर-सारठ मुख्य सड़क जाम कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस को देख वहां से हो हंगामा कर रहे युवक भाग निकले। पुलिस ने घटना स्थल से एक बाइक जब्त कर थाना ले आई है। इसके बाद डालमिया चौक बाजार की स्थिति सामान्य हुआ। दो गुटों के मारपीट का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। आखिर दोनों गुट के बीच विवाद क्या हुआ। जिसके कारण सरेआम डालमिया चौक पर गुंडागर्दी और मारपीट की घटना घटी है। पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन कर रही है।