गोड्डा/संवाददाता। जिला कांग्रेस कार्यालय गोड्डा में रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी गई। जिला अध्यक्ष दिनेश यादव की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शोकाकुल कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव उपस्थित हुए। दर्जनों कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वहीं दो मिनट का मौन रख कर उनकीआत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। बताते चलें कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की 92 वर्ष की आयु में बीते गुरुवार को निधन हो गया था। शोक में डूबे कांग्रेसियों ने रविवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में शोकसभा रखा था। श्रद्धांजलि सभा के दौरान विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि एक महान नेता, विद्वान और दूरदर्शी नेता को कांग्रेस परिवार ने खो दिया। उन्होंने अपने कार्यकाल में राइट टू इनफॉर्मेशन, राइट टू एजुकेशन, खाद्य सुरक्षा कानून लागू कराया। देश को आर्थिक रूप से इतना मजबूत कर दिया कि आज भी उनका गुणगान पूरा विश्व कर रहा है, यहां तक कि जिस यूनिवर्सिटी से वह पढ़ कर वापस आए वहां पर उनकी लिखी हुई पुस्तक आज भी चल रही है। उन्होंने किसानों को कर्जों से निजात दिलाने के साथ ही गांव के लोगों को रोजगार मुहैय्या कराने के लिए मनरेगा योजना की शुरूआत की। वहीं जिला अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव ने कहा कि राष्ट्र के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के योगदान को देश हमेशा याद रखेगा। अजीत महात्मा ने कहा कि राष्ट्र के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के योगदान को देश हमेशा याद रखेगा और आने वाली पीढ़ी इतिहास में उनके कार्यकाल को याद करेगा। वरिष्ठ कांग्रेसी सच्चिदानंद शाह ने कहा एक साधारण परिवार में जन्मे एक महान अर्थशास्त्री एवं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देते हैं। उनके किए गए देश के लिए उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हैं और उनको नमन करते हुए श्रद्धांजलि देते हैं। वरिष्ठ कांग्रेसी जगधात्री झा ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा मनमोहन सिंह की ओर से देश हित में किए गए। योगदान को चिरकाल तक याद रखा जाएगा। शोक सभा के वक्ताओं में प्रियव्रत झा, ज्योतिंद्र झा, अमरेंद्र कुमार अमर, सुशीला देवी, राकेश रोशन, अभय जायसवाल, सोनी सिंह, कांत साह, नवल साह, महबूब अंसारी, सुबोध भंडारी, शिशिर कुमार झा, इकरारूल हक आदी मौजूद थे ।
नगर प्रशासन और समाजसेवियों ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल
गोड्डा/संवाददाता। फुटपाथ पर सोने वाले ठंड से ठिठुर रहे असहाय लोगों के बीच बीती रात नगर प्रशासन और समाजसेवियों ने संयुक्त रूप से कंबल बांटे। वहीं प्रशासन और समाजसेवियों की ओर से किए गए इस नेक कार्य की लोगों ने सराहना की। नगर थाना प्रभारी एवं महिला नगर थाना प्रभारी ने समाजसेवियों से साथ मिलकर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण करने के बाद नगर थाना प्रभारी दिनेश महली ने कहा कि जरूरतमंदों के लिए किए जा रहे मदद के साथ-साथ समाज में लोगों के बीच एक संदेश भी है कि जिनसे जितना संभव हो इस पुनीत कार्य में सभी अपना योगदान दें। जिससे असहाय लोगों को मदद मिल सके। कहा कि जिनके पास रहने के लिए सिर पर छत नहीं, ऐसे लोग मजबूरी वश सड़कों के किनारे फुटपाथ पर ही सोते हैं और ठंड से ठिठुरते हुए रात बिताते हैं। ऐसे लोगों के पास कंबल-चादर खरीदने के रुपए नहीं होते और ऐसे लोग दूसरों पर निर्भर रहते हैं। सभी को ऐसे लोगों की मदद करनी चाहिए ये पुण्य का कार्य है। वहीं कंबल वितरण के दौरान नगर थाना प्रभारी दिनेश महली, महिला थाना प्रभारी गुलाब किस्पोट्टा, समाजसेवी सुभाष चंद्र, अमरेन्द्र सिंह बिट्टू, मोहित वर्मा मौजूद थे।
घर में लगी आग, सारा सामान जल कर हुआ राख
बसंतराय/संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत नकटा गांव में शनिवार की शाम नकटा ग्राम निवासी जमाल के घर में भीषण आग लग गई। जिसमें करीब लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया। वहीं घर वालों ने बताया कि यहां पास में शनिवार को साप्ताहिक हाट लगती है। शाम के समय हाट चले गए थे तभी घर में आग लग गई। आग लगने का पता पड़ोस के लोगों ने दिया। जब लोगों ने घर में लगे आग की लपटों को देखा और बहुत ज्यादा धुआं उठता हुआ देखा तो गांव सहित पूरी हटिया में अफरातफरी मच गई। वहीं गृह स्वामी जब तक अपने घर तक पहुंच पाते पूरा घर जल कर राख हो चुका था। घर फूस का बना हुआ था, जिस कारण इतनी जल्दी में घर जलकर राख हो गया। वहीं आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि जैसे-तैसे आग को बुझा दिया गया पर तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। वहीं बताया गया कि जमाल और उनकी पत्नी बीबी नबीशा खातून फूस के बने हुए घर में रहते थे। फूस में आग लगने के कारण तेजी से सारा सामान जलकर राख हो गया, सामान को बचाने का भी मौका नहीं मिला। बीबी नबीशा खातून ने बताया कि खाने पीने से लेकर पहनने तक का सामान आग में जल गया। वहीं खाद्य सामग्री और अंग वस्त्र के साथ-साथ घर के दो बच्चे भी घायल बताए जा रहे हैं, उनके साथ-साथ मवेशी भी घायल बताया जा रहा है। वहीं नबीशा ने कहा कि उनका आशियाना उजड़ गया। इस आगजनी में लगभग हजारों रुपए का नुकसान हो गया। वहीं आगजनी के बाद स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार का अपने स्तर से मदद भी किया।
बसंतराय तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने के नाम पर की जाती है खानापूर्ति
बसंतराय/संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक तालाब के किनारे दुकानदारों की ओर से किए गए अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर प्रखंड प्रशासन की ओर से कई बार प्रयास किया गया लेकिन उक्त स्थान पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त नहीं हो पाया। वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो लोगों का कहना है कि हर बार अतिक्रमण मुक्त के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही किया गया है। आस्था का धरोहर ऐतिहासिक तालाब अतिक्रमणकारियों की वजह से धीरे-धीरे अपना अस्तित्व खोता जा रहा है। इस क्षेत्र के समाजसेवी और बुद्धिजीवियों ने समय-समय पर अतिक्रमित जगह को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए आवाज भी उठाया गया। प्रखंड प्रशासन के उदासीन रवैया के चलते तालाब के चारों तरफ दुकानदारों ने अतिक्रमण कर आस्था का धरोहर ऐतिहासिक तालाब को पूरी तरह अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं सूत्रों की मानें तो इस ऐतिहासिक तालाब के अतिक्रमित भूमि पर काबिज दुकानदारों ने उस जगह को अब किराये पर दूसरे दुकानदार को दे रखा है और उनसे किराया वसूला जा रहा है। वहीं इन सब बातों से प्रखंड प्रशासन अनजान हैं, अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कब तक प्रखंड प्रशासन अतिक्रमणकारियों से इस ऐतिहासिक तालाब को अतिक्रमण मुक्त करा पाते हैं।
गुप्त सूचना पर पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
गोड्डा/संवाददाता। बीते शनिवार की रात्रि मुफस्सिल थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गोड्डा मुफस्सिल थाना कांड संख्या 187/2024 के प्राथमिकी अभियुक्त छोटु कुमार यादव उर्फ छोटुआ, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मालिनी मध्य विद्यालय के निकट स्थित तालाब के किनारे बने झोपड़ी में छोटु यादव बैठा हुआ है। उक्त सूचना के सत्यापन के लिए वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार छापेमारी टीम गठित कर मालनी मध्य विद्यालय के निकट वाले तालाब के किनारे स्थित झोपड़ी के पास पहुंचते ही पुलिस को देखकर एक लड़का अपनी मोटरसाइकिल छोड़ कर भागने लगा, जिसे पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ा। पकड़े गए युवक से उसका नाम पूछने पर अपना नाम छोटु कुमार यादव उर्फ छोटुआ, पिता सहदेव यादव, ग्राम-चिलौना, थाना-गोड्डा मुफस्सिल, जिला गोड्डा बताया गया। युवक की ओर से छोड़ी गयी एक काले रंग की पैशन प्रो मोटरसाइकिल के बारे में पूछने पर चोरी की मोटरसाइकिल बताया गया। युवक को विधिवत गिरफ्तार कर थाना लाया गया और न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। कांड अनुसंधान अंतर्गत है। छापेमारी में एक काले रंग की पैशन प्रो मोटरसाइकिल, निबंधन संख्या जेएच 17एच 5777, इंजन नं.-एचए10 ईएनसीएचई 41101, चेचिस नं. एमबीएल10 डब्ल्यूसीएचएफ 0044 को जब्त किया गया। वहीं छापामारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक सह मुफस्सिल थाना प्रभारी गोड्डा, कृष्णा कुमार साहा, पुलिस अवर निरीक्षक विष्णु कुमार साहा, गोड्डा मुफस्सिल थाना, पुलिस अवर निरीक्षक परवेज अंसारी, गोड्डा मुफस्सिल थाना, थाना सशस्त्र बल, गोड्डा मुफस्सिल थाना शामिल थे।
क्रिकेट के हर क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन कर नंदन वॉरियर्स की टीम बनी चैंपियन
- टीम ने पहली बार जीपीएल में भागीदारी कर रचा इतिहास
- जीपीएल 11 का हुआ भव्य समापन
गोड्डा/कार्यालय संवाददाता। गोड्डा प्रीमियर लीग में पहली बार शिरकत करने वाली नंदन वॉरियर्स की टीम ने हर क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन करते हुए चैंपियन बनने का खिताब अपने नाम किया। रविवार को जिला मुख्यालय के गांधी मैदान में जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित गोड्डा प्रीमियर लीग के 11वां सीजन का खिताब नंदन वॉरियर्स ने जीत लिया। नंदन वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरूआत से चैंपियन की तरह खेल खेलते हुए 20 ओवर में 05 विकेट के नुकसान पर 177 रन का स्कोर बनाया। टीम की ओर से वैभव यादव ने 41 बॉल में 58 रन एवं आयुष कुमार ने 48 बॉल पर 69 रन की पारी खेली। गोड्डा टाइगर के कप्तान सिद्धार्थ ने दो विकेट प्राप्त किया। जवाब में गोड्डा टाइगर की टीम सिद्धार्थ एवं राजेश कुमार के दूसरे विकेट के लिए 69 रन के पार्टनरशिप की बदौलत अच्छी स्थिति में थी। लेकिन सिद्धार्थ के विकेट गिरने के साथ ही टीम लड़खड़ा गई और 143 रन पर ऑल आउट हो गई। सिद्धार्थ ने 31 एवं राजेश ने 37 रन की पारी खेली। वैभव यादव ने दो विकेट प्राप्त किया। फाइनल मैच को देखने पूरा गांधी मैदान खचाखच दर्शकों से भरा हुआ था। गैलेरी के ऊपर भी दर्शकों की भीड़ जमा थी। मैच के दौरान बैंड बाजा एवं पटाखा से ग्राउंड गूंज रहा था। टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार वैभव यादव को, बेस्ट बॉलर का पुरस्कार सिद्धार्थ कुमार को, बेस्ट फील्डर का पुरस्कार उत्तम झा को, मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वैभव यादव को दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज सिद्धार्थ कुमार को डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने एलईडी टीवी देकर सम्मानित किया। फाइनल मैच में जिला क्रिकेट संघ ने जिले के वरिष्ठ चिकित्सकों को सम्मानित किया। डॉक्टर अशोक कुमार, डॉक्टर नरेंद्र कुमार, डॉक्टर दिलीप चौधरी, डॉक्टर प्रभा रानी, डॉक्टर जी अली को मोमेंटो एवं शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया। डॉक्टर अशोक कुमार ने फेयर प्ले ट्रॉफी प्रदान करते हुए अपने संबोधन में कहा कि 39 वर्षों के दौरान खेल मंच पर पहली बार इतना सम्मान मिला। इसके लिए जिला क्रिकेट संघ को धन्यवाद। उपविजेता टीम को जेएससीए के संयुक्त सचिव पीएन सिंह ने ट्रॉफी प्रदान किया। सिंह ने जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रंजन कुमार की कार्यशैली की जमकर प्रशंसा की। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी ने कहा कि यह आयोजन शानदार रहा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आपलोग हेलमेट पहन कर खेलें। गर्ल्स टीम को डॉक्टर प्रभा रानी ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मंच संचालन किरमान अंसारी ने किया। इस अवसर पर सहकारिता बैंक की निदेशक अर्चना झा, प्रलय सिंह, समीर दुबे, हरि किशोर साह, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रंजन कुमार, अमित बोस, संजीव कुमार, सनोज कुमार, डॉक्टर मौसम ठाकुर, मुकेश मंडल, अजीत, बीरेंद्र मंडल, अंजन, विनीत सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन
गोड्डा/संवाददाता। नेहरू युवा केंद्र गोड्डा के निर्देशानुसार आजाद युवा क्लब ने युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित प्रखंड समूह स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 28 एवं 29 दिसंबर को गोड्डा में किया। जिसमें प्रखंड से आए हुए प्रतिभागी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजित प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला ओलंपिक एसोसिएशन को-ऑर्डिनेटर देवाशीष कुमार झा, आजाद युवा क्लब के अध्यक्ष शाहबाज आलम और क्लब के सदस्यों ने किया। डीके झा ने कहा कि युवाओं को खेलकूद सभ्यताओं में हमेशा अपने लगन मेहनत और कर्तव्य के साथ देश और समाज के क्षेत्र में अच्छे इंसान बने और अपने लक्ष्य को साकार करने के लिए शुभकामनाएं दी। शाहबाज आलम ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का मौका देते हैं, बल्कि समाज में खेल एवं स्वास्थ्य के महत्व को भी उजागर करते हैं। प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 15 से 29 वर्ष के युवाओं ने भाग लिया। जिसमें कुल 06 प्रतिस्पर्धाओं में युवा ने शिरकत की। इसमें लड़कों के लिए समूह फुटबॉल प्रतियोगिता, 400 मीटर दौड़, हाई जंप में भाग लिया। जबकि लड़कियों के लिए समूह कबड्डी प्रतियोगिता, 200 मीटर दौड़, स्किपिंग में भाग लिया। प्रमुख विजेता फुटबॉल में उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय रमला की टीम, कबड्डी में रानी कुमारी की टीम, 400 मीटर दौड़ में सोनू कुमार, 200 मीटर दौड़ में रजौली कुमारी, लंबी कूद में अमित कुमार दास और स्किपिंग में बसंती कुमारी ने बाजी मारी। सभी विजेता टीम को मेडल, सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के प्रथम विजेता जनवरी, 2025 के पहले सप्ताह में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे।