बुजुर्ग, युवा और महिला मतदाताओं ने किया बंपर वोटिंग
डीसी और एसपी ने मताधिकार का प्रयोग करते हुए बुजुर्ग मतदाताओं को किया सम्मानित
ग्रामीण क्षेत्र में वोटरों में दिखा खासा उत्साह
पाकुड़ निसं। पहले मतदान उसके बाद रक्तदान के नारे के साथ जिला के 1014 मतदान केंद्रों में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया। सुबह 7 बजे से ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्र में लोगों की भारी भीड़ देखी गई वहीं मौके पर मौजूद मतदान कर्मियों के द्वारा सबसे पहले मॉक पोल किया गया और इसके बाद मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हुई वहीं तीनों विधानसभा क्षेत्र में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान करने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के लिए जहां व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई थी तो इसके साथ-साथ मतदान केंद्र में बीएलओ तथा वोलंटियर भी पूरी तरह से मुस्तैद देखे गए। सुबह 9 बजे जिला के पाकुड़ विधानसभा में 15.21, लिट्टीपाड़ा विधानसभा में 16.20 तथा महेशपुर विधानसभा में 17.52 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया। वही विधानसभा चुनाव में डीसी मनीष कुमार तथा एसपी प्रभात कुमार धनुषपूजा स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया और इसके साथ-साथ बुजुर्ग मतदाताओं को सम्मानित करने के साथ-साथ पौधारोपण भी किया। वही विधानसभा चुनाव को लेकर सभी चेक पोस्टों पर निगरानी भी होती रही। डीसी और एसपी ने कई बूथों का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद मतदान कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। दिन के 11बजे लिट्टीपाड़ा विधानसभा में 34.71,प् ााकुड़ विधानसभा में 33.52 तथा महेशपुर विधानसभा में 38.35 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया. दोपहर के बाद कुछ मतदान केदो में मतदान का प्रतिशत में गिरावट देखी गई लेकिन इसके बाद लोग खाना पीना खाकर एक बार फिर मतदान केंद्र पहुंचे और अपने-अपने मतों का प्रयोग किया। अपराह्न 3 बजे लिट्टीपाड़ा विधानसभा में 67.98 फीसदी पाकुड़ विधानसभा में 67.6 फीसदी तथा महेशपुर विधानसभा में 74 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया। वही मतदान के बाद रक्तदान के दिए गए संदेश को लेकर पुराना सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक मे एसपी प्रभात कुमार के साथ-साथ कई संस्था के सदस्यों ने रक्तदान कया। सभी मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग की भी व्यवस्था की गई थी वहीं समाहरणालय में बने कंट्रोलरूम से अधिकारी मतदान के पल-पल की जानकारी लेते देखे गए। वही कई प्रत्याशी भी इस दौरान मतदान किया वहीं मतदान केंद्र का प्रत्याशी व उसके संतों के द्वारा भ्रमण भी किया गया.अमडापाडा प्रतिनिधि के अनुसार पुरे प्रखंड में विधानसभा चुनाव को लोगों ने पर्व के तरह मनाया अपने अपने बुथ पर समय पर पहुंच कर मतदान किया वहीं महिलाओं ने भी अपने घर निकल कर मतदान किया पुरी शांति के साथ अपनी बारी का इंतजार करने के बाद ही मतदान किया पुलिस प्रशासन के सभी अधिकार ने सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम कर रखा था चुनाव के दौरान पुरे बाजार में सन्नाटा छाया था।अमडापाडा प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर में पहले मतदान फिर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें पांच स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर ने रक्तदान किया और एक व्यक्ति ने रक्तदान किया। लिट्टीपाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में स्थित मतदान केंद्रों में वोट देने के लिए लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखी गई वहीं मतदान को लेकर नए वोटरों में काफी उत्साह देखा गया। नए वोटर मतदान करने के लिए काफी उत्साहित देखे गए। वही लिट्टीपाड़ा विधानसभा के हिरणपुर में भी लोगों ने जमकर वोट किया। वही मतदान समाप्ति के बाद जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्र में 75.88 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया जिसमें लिट्टीपाड़ा प्रखंड में 73.50 प्रतिशत, पाकुड़ विधानसभा में 75.05 प्रतिशत तथ महेशपुर विधानसभा में 79.40 प्रतिशत मतदान हुआ।
महेशपुर विधानसभा में हुआ बंपर वोटिंग
महेशपुर। संवाददाता। विधानसभा आम चुनाव 2024 के अंतिम चरण का मतदान महेशपुर प्रखंड में बुधवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। क्षेत्रों के मतदाता लोकतंत्र में अपनी पूरी अधिकार का प्रयोग करते हुए अपने मतदान केंद्र पहुँच कर मतदान किया। दोपहर तीन बजे तक 74 फीसदी प्रतिशत: मतदान के साथ महेशपुर विधानसभा सबसे आगे रहा। सभी बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारे लगी रही। वही दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए प्रशासन के तरफ से व्हीलचेयर का व्यवस्था किया गया था। जहां वोलंटियर के द्वारा संबंधित मतदाताओं को मतदान कराने के लिए ले जाया जा रहा था।
मतदान के आगे फीका रहा धान कटनी
जहां एक तरफ क्षेत्र में पूरे जोर से धान की कटाई चल रही है तो वहीं मजदूर वर्ग धान की कटाई में लगे हुए हैं। परंतु मतदान के दिन सभी मजदूर वर्ग के लोग, धान कटाई का काम छोड़ पहले मतदान केंद्र पंहुच कर मतदान किया। उसके बाद काम में निकले। इधर मानिकपुर पंचायत के निमडंगा बूथ संख्या 153 में बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर वोट बहिष्कार करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार निमडंगा गांव के ग्रामीणों रोड नही तो वोट नही का नारा के साथ वोट बहिष्कार कर दिया। इसकी सूचना जैसे ही प्रशासन को मिली आनन फानन में उक्त गांव पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया परंतु ग्रामीणों अपनी मांग को लेकर अड़े रहे और वोट करने से बहिष्कार कर दिया। हालांकि प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने वोट करने को तैयार हुए और 1 बजकर 30 मिनट से उक्त बूथ पर मतदाता को गुलाब देकर मतदान चालू कराया।
वोटर लिस्ट में नाम डिलीट रहने के कारण वोट नहीं डाल नहीं पाईं महिला
लिट्टीपाड़ा। संवाददाता। लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 87 प्राथमिक विद्यालय करनघाटी में एक अजीब घटना सामने आया है। जहां पर एक 62 वर्षीय महिला सजोवत्ती देवी को वोट देने से यह कहते हुए वंचित कर दिया गया कि मतदाता सूची में उनका नाम डिलीट हो गया है। वोटर का नाम मतदाता सूची के क्रमांक संख्या 737 में अंकित था पर उसमें डिलीट लिखा हुआ था। पीठासीन पदाधिकारी का कहना था कि बूथ में उपस्थित सभी दलों के एजेंटो ने मतदाता सूची में उक्त वोटर का नाम डिलीट रहने का शिकायत किया है। डिलीट का मतलब वोटर मर चुका है। इसलिए इन्हें वोट नहीं देने दिया जाएगा। सजोबत्ती देवी ने अपने मत का प्रयोग करने के लिए बार बार गिड़गिड़ाती रही है और उनके परिजन वोट दिलाने के लिए बूथ पर हंगामा करने लगे, जिससे बूथ पर तैनात सुरक्षा कर्मियों द्वारा शांत कराया गया। बूथ पर उपस्थित बीएलओ सुमित्रा देवी का कहना था कि इतनी बड़ी गलती कैसे हो गयी। मेरे समझ से परे है। पीठासीन पदाधिकारी से उन्हें वोट देने का आग्रह किया पर नियम के विरुद्ध पीठासीन पदाधिकारी कैसे वोट दिलाते। लिट्टीपाड़ा प्रखंड के समतल हो या पहाड़ी क्षेत्र मतदान केंद्र के सभी बूथों पर पुलिस बल तैनात थे। सुबह से ही महिला,पुरुष व बुजुर्ग मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर लोकतंत्र के माहा पर्व में शामिल हुए। बूथों पर वोट डालने के लिए वोटर कत्तार में लग कर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। बूथ संख्या 30 प्राथमिक विद्यालय दसगोड़ा में जामजोड़ी पंचायत के बहा बन्देला और जगतपुर के दर्जनों ग्रामीणों ने अपने गांव में पक्की सड़क की मांग को लेकर वोट का बहिष्कार कर रहे थे। सूचना मिलते ही बीडीओ संजय कुमार व थाना प्रभारी रंजन कुमार के द्वारा ग्रामीणों को लिखित आश्वासन देने के पश्चात ग्रामीण माना और लगभग 40 मिनट बिलंब से मतदान शुरू हुआ। वही बालक मध्य विद्यालय बूथ संख्या 34 में भोजन के नाम पर पीठासीन पदाधिकारी के द्वारा 15 मिनट तक वोटिंग रोक देने से वोटरों ने हंगामा किया।बीडीओ संजय कुमार को वोटरों द्वारा सूचना देने पर बीडीओ ने पीठासीन पदाधिकारी को फटकार लगाते हुए अविलम्ब वोटिंग शुरू करने का निर्देश दिया और वोटिंग शुरू हुआ।
रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
हिरणपुर। संवाददाता। विधानसभा चुनाव के अवसर पर बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिरणपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पांच लोगों ने रक्तदान किया। पहले मतदान, फिर जलपान, इसके बाद रक्तदान कार्यक्रम के तहत आयोजित इस शिविर में सिविल सर्जन डा. मंटू टेकरीवाल, चिकित्सा प्रभारी डा. सुनील सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस शिविर में संतोष सामुएल किस्कु , डा. सैफ अली, डा. नाजेड अली, पवन कुमार राज व पिंटू चौधरी ने रक्तदान किया। सिविल सर्जन ने बताया कि सभी लोगो को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए, जिससे की बहुत सारे लोगो का हम जीवनदान कर सकते है।
भीभी पैटमशीन में आई खराबी
हिरणपुर। संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर हिरणपुर प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से ही काफी भीड़ देखी गई। वही केंदुआ पंचायत अंतर्गत धनबाद स्थित बूथ संख्या 142 में भीभी पैट मशीन खराब होने से करीब आधा घण्टा तक मतदान बाधित रहा। आदिवासी बाहुल्य इस मतदान केंद्र में सुबह से ही लोगो की भीड़ रही। जहां मतदान कार्य सुचारू रूप से हो रहा था। इसी बीच दिन के करीब 11 बजे अचानक भीभी पैट मशीन में खराबी आने से मतदान कार्य बाधित हो गई। इसको लेकर उपस्थित सभी मतदाता विद्यालय के बरामदे में बैठकर मशीन ठीक होने का इंतजार करने लगा। उधर इसकी सूचना मिलने साथ बीडीओ टुडू दिलीप मशीन से सम्बंधित टेक्नीशियन को लेकर आया व मशीन को ठीक कराया गया। इसके बाद पुन: मतदान प्रक्रिया प्रारंभ की गई। बीडीओ ने बताया कि मशीन खराब होने के कारण करीब 15 मिनट मतदान प्रक्रिया बाधित रही। जिसे जल्द ही दुरुस्त कर दिया गया।