देवघर/वरीय संवाददाता। बुधवार को आजसू पार्टी देवघर महिला संघ द्वारा एक दिवसीय पैदल मार्च का आयोजन देवघर जिले में महिलाओं के साथ बढ़ते आपराधिक घटनाओं को देखते हुए उन पीड़ितों को न्याय दिलाने के इरादे से सभी हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर महिला संघ जिला अध्यक्ष जया देवी के नेतृत्व में निकाला गया। वही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम ज्ञापन देवघर डीसी ऑफिस में सौंपा गया। उक्त पैदल मार्च कोराबांध गांव मोहनपुर प्रखंड से लेकर बलसारा चौक तक निकाला गया। जिसके बाद बलसारा चौक पर धरना दिया गया और हथियारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की गई। मौके पर आजसू पार्टी देवघर जिला अध्यक्ष आदर्श लक्ष्य द्वारा कहा गया कि ना मोहनपुर प्रखंड की छह वर्षीय बच्ची परी कुमारी के अपराधी की गिरफ्तारी करने, मधुपुर की महिला कांस्टेबल नीतू कुमारी की साजिश के तहत हत्या के अपराधी की गिरफ्तारी नही करने, मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत नौवीं की छात्रा काजल सोरेन की हत्या मामले में गिरफ्तारी नहीं होने, रिखिया थाना क्षेत्र के चमेली गांव की डॉली सोरेन की हत्या कर अधजली अवस्था में मिली लाश मामले में गिरफ्तारी नही करने, मोहनपुर के घोरमारा स्टेशन के पास झाड़ी में मिली महिला की अधजली शव मामले में कोई गिरफ्तारी नही होने और ना ही मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत त्रिकुट पहाड़ के पास महिला पर्यटक की हत्या मामले में कोई गिरफ्तारी हुई है। देवघर जिले में जिनमें अपराधियों की गिरफ्तारी आज तक नहीं हुई है। कई मामले ऐसे भी हैं जिसमें आज तक देवघर पुलिस सिर्फ अनुसंधान में जुटी है। कई मामले ऐसे हैं जिसमें देवघर पुलिस को आज तक प्राथमिक सबूत भी नहीं मिल पाए हैं। आजसू पार्टी देवघर जिला कमेटी और आजसू पार्टी महिला संघ हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग मुख्यमंत्री से करती है।
चोरी के लोहा के साथ दो गिरफ्तार, गया जेल
देवघर/संवाददाता। नगर थाना पुलिस ने गुफ्त सूचना पर चोरी का लोहा के साथ दो चोर को गिरफ्तार कर पुछताछ के बाद जेल भेज दिया। जेल गये आरोपी का नाम सुभाष महथा और नाजो महथा है। दोनों नगर थाना क्षेत्र के सलौनाटांड़ का रहने वाला है। इसे लेकर नगर थाना में एएसआई हैदर अली के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। कहा है कि 16 मार्च को वह रात्रि गश्ती में थे। उसी क्रम में थाना प्रभारी कुमार अभिषेक को गुप्त सूचना मिली की सलौनाटांड़ स्थित रेलवे ट्रैक के तीन युवक चोरी का सामान लेकर जा रहे हैं। थाना प्रभारी ने गश्ती कर रहे पदाधिकारी हैदरी अली को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही गश्ती दल सलौनाटांड़ स्थित रेलवे ट्रेक के पास पहंची। पुलिस को देखते ही तीनों युवक चोरी के सामान को छोड़कर भागने लगा। जवानोंे ने खदेड़कर दो को दबोच लिया वहीं मौके पर एक फरार हो गया। दोनों से जब पुलिस ने पूछताछ किया तो बताया कि ब्राउन शुगर का सेवन करने के लिये रूपये की जरूरत पड़ती है इसी वजह से चोरी करते हैं।
अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त
देवघर/संवाददाता। नगर थाना पुलिस ने बाजला चौक इलाके से अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर को जब्त किया है। दोनों ट्रैक्टर को जब्त कर थाना में रखा गया है। बताया जाता है कि नगर थाना प्रभारी कुमार अभिषेक को गुप्त सूचना मिली थी कि देवसंघ की ओर से अवैध बालू लदा ट्रैक्टर बाजला चौक होते हुए निकलने वाला है। उक्त सूचना पर उन्होंने सादे लिवास में पुलिस पदाधिकारी व जवानों को छापेमारी के लिये भेजा। उसी क्रम में बाजला के पास पुलिस पदाधिकारी ने बालू लदे ट्रैक्टर को रोककर कागजात की मांग की तो कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। दोनों ट्रैक्टर में अवैध बालू लोड पाया गया। वहीं मौके पर दोनों ट्रैक्टर के चालक फरार हो गये। थाना प्रभारी ने बताया कि जब्त कर दोनों ट्रैक्टर पर अग्रतर कार्रवाई के लिये खनन विभाग को लिखा गया है।