पाकुड़/संवाददाता। जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक सोमवार को डीसी वरुण रंजन व एसपी एचपी जनार्दनन की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। डीसी रंजन ने अवैध कोयला, अवैध पत्थर, अवैध बालू उठाव, अवैध खनन, अवैध भंडारण के रोकथाम के लिए पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन की बिन्दुवार समीक्षा करते जिला खनन पदाधिकारी द्वारा की गयी कार्रवाई का ब्यौरा लिया। साथ ही जिला खनन पदाधिकारी को अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। संबंधित पदाधिकारियों को चेकपोस्ट पर सघन जांच करने का निर्देश दिया। वहीं डीसी ने जिला खनन टास्क फोर्स के पदाधिकारी व सदस्यों को क्षेत्रों का भ्रमण कर औचक निरीक्षण करने को कहा। डीसी ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक दिन विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण के साथ छापेमारी अभियान चलाएं। सूचना तंत्र को मजबूत करने का निर्देश दिया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार गर्ग, मुख्यालय डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद, पाकुड़ एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, महेशपुर एसडीपीओ नवनीत हेंब्रम, जिला खनन पदाधिकारी प्रदीप साह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. चंदन, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी महेश राम, माइनिंग इंस्पेक्टर पिन्टु कुमार सभी सीओ, सभी थाना प्रभारी, एसएमपीओ पवन कुमार एवं सभी कोल कंपनी के प्रतिनिधि समेत अन्य उपस्थित थे।
अनियंत्रित कंटेनर को पुलिस ने किया काबू में
पाकड़िया/संवाददाता। पश्चिम बंगाल से एक कंटेनर लदा ट्रक कई लोगों को घायल करते हुए थाना क्षेत्र पहुंची और पुलिस ने उसे काबू में कर लिया। लोगों को घायल कर चालक लगभग 20 से 25 किलोमीटर तक ट्रक को भगाते गया और ट्रक के पीछे कई गांव के लगभग 100 से भी अधिक लोग ट्रक को पकड़ने के लिए अपनी अपनी मोटरसाइकिल वाहन से ट्रक के पीछे पीछे चल दिये। ट्रक वाहन सोरला घुसने के पूर्व स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से रास्ते में ट्रैक्टर लगा कर ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया। ट्रक चालक द्वारा ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मारते हुए गाड़ी आगे की ओर भगा दिया। साथ ही सरला रामघाटी समेत कई गांव का बिजली खंभा भी तोड़ते हुए वाहन को चालक द्वारा लगातार भगाया जा रहा था। साथ ही 11000 बोल्ट की तार में भी शॉर्ट सर्किट हुआ जिस वजह से पूरे क्षेत्र की बिजली गुल रही। पूरी रात भर भागने के दौरान पेड़ की डाली भी टूटकर सड़क पर पड़ी हुई थी। रामघाटी का बिजली का खंभा तोड़ने के बाद ट्रक झरिया ग्राम में एक वृद्ध महिला को टक्कर मारते हुए पाकुड़िया थाना की ओर ट्रक को भगाता रहा। हालांकि घटना में महिला को गंभीर चोट और पैर फैक्चर हुआ है। दो बाइक सवार को टक्कर मारने से वह दोनों बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल है। चालाक द्वारा झरिया पार करने के बाद रामदेव कुंडली गांव घुसने में कई बिजली के खंभों को तोड़ते हुए पाकुड़िया की ओर लगातार ट्रक को भगा रहा था और पीछे लगभग 100 से अधिक लोग ट्रक वाहन का पीछा कर रहे थे। घटना की सूचना लगातार पाकुड़िया थाना की पुलिस ले रही थी। पाकुड़िया घुसते ही पाकुड़िया थाना द्वारा चेक पोस्ट के पास गिट्टी लगा वाहनों को लगा कर सड़क को जाम कर दिया। चालक द्वारा आगे जाम को देखकर और पीछे ग्रामीणों की भीड़ को देखकर अपने आपको पाकुड़िया थाना में सरेंडर कर दिया। वाहन चालक को हिरासत में ले लिया गया और वाहन को जब्त कर लिया गया।