गोड्डा। संवाददाता जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में सदर अस्पताल गोड्डा के प्रांगण में मिशन परिवार विकास अभियान की शुरुआत सिविल सर्जन डॉ. अनंत कुमार झा ने दीप प्रज्वलित कर की। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनसंख्या स्थिरीकरण को लेकर 08 प्रखंडों में मिशन परिवार विकास अभियान चलाया जा रहा है। मिशन परिवार विकास अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मी महिलाओं व पुरूषों को जनसंख्या में अप्रत्याशित वृद्धि रोकने के लिए कम बच्चे के लिए प्रेरित करेंगे। परिवार को बेहतर ढ़ंग से चलाने के लिए बच्चों की कम संख्या का महत्व बतायेंगे। इसके अलावा दो बच्चों के बीच अंतर रखने के लिए गर्भ निरोधक साधन की जानकारी देंगे। इच्छुक लोगों को गर्भ निरोधक साधन उपलब्ध करायेंगे। स्वास्थ्य कर्मी उसके प्रयोग के बारे में बतायेंगे। मिशन परिवार विकास अभियान पखवाड़ा के दौरान विभिन्न पीएचसी में आने वाले महिलाओं व पुरुषों की जनसंख्या रोकने के लिए जागरुक किया जाएगा। लोगों को बताया जाएगा कि जनसंख्या में कमी लाने के लिए सभी परिवार के सदस्यों को इस अभियान से जुड़ना चाहिए। परिवार नियोजन में पुरुषों को भी नसबंदी में भाग लेने की आवश्यकता है क्योंकि पुरुष नसबंदी कम समय एवं बिना चीरा-टाका के आसानी से हो जाने वाली प्रकिया है। जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए स्थायी रूप से नियोजन के लिए महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी एवं अस्थायी गर्भ निरोधक के लिए गर्भ निरोधक गोलियां, कॉपर टी, गर्भ निरोधक छाया इंजेक्शन और कंडोम के इस्तेमाल की सलाह दी जाएगी। मिशन परिवार विकास मेला में स्थायी गर्भ निरोधक एवं अस्थायी गर्भ निरोधक उपायों की जानकारी दी जा रही है। परिवार विकास अभियान के तहत जनसंख्या नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। डीआरसीएचओ डॉ. खालिद अंजुम ने कहा कि हर माह गांव में बैठक कर सास-बहू सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। सास-बहू सम्मेलन में उन्हें छोटा परिवार, सुखी परिवार की जानकारी दी जाती है। सामुदायिक स्तर पर जन समुदाय को जागरूक करने के लिए इस सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। मिशन परिवार विकास जागरुकता रथ को सिविल सर्जन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नव दंपति को नई पहल किट उपहार स्वरूप दिया गया। नई पहल किट पाने वाली दंपति रुबा परवीन पति शाहरुख अंसारी, इशरत खातून, पति इस्लाम अंसारी, सानिया परवीन पति मोनाजिर अंसारी, साबिया परवीन पति फरहान अख्तर थे। मौके पर एलटी प्रभात कुमार झा,
बीटीटी बेबी कुमारी, प्रहलाद कुमार, एएनएम अराधना कुमारी, अल्बिना सोरेन, सोनम कुमारी, रीना कुमारी एवं महिला आरोग्य समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
हितग्राहियों का क्षमता वर्धन प्रशिक्षण का आयोजन
बोआरीजोर। संवाददाता पंचायत भवन बोआरीजोर में खाद्य एवं पोषण को सुनिश्चित करने के लिए पंचायत प्रतिनिधि और विभिन्न हितग्राहियों का क्षमता वर्धन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें परियोजना समन्वयक कालेश्वर मंडल ने बच्चों के देखभाल और विकास के विभिन्न आयामों को विस्तार से बताया। मंडल ने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि पूरे प्रखंड से कुपोषण को दूर करने के लिए समाज में जागारुकता लाने की जरूरत है। साथ ही पंचायत के विकास प्लान में कुपोषण जैसे मुद्दा को केंद्र बिंदु में रख कर प्लान बनाएं और उसका क्रियान्वयन करें। नीरज कुमार ठाकुर ने कहा कुपोषण समाज के लिए बड़ा मुद्दा है और इसके लिए बाल विवाह एक बड़ा कारण है। इसलिए हम सबों को बाल विवाह न हो इसके लिए भी समाज में बाल विवाह के दुष्परिणाम को बताना है और बाल विवाह न हो इसके लिए किशोरियों को विद्यालय से जोड़े रखने की जरूरत है। पोषण प्रबंधक गौरव पाल ने बताया कि हमें अपने खाने के थाली में तिरंगा भोजन लाना है और समाज को इसके लिए प्रेरित करने की जरुरत है। कार्यक्रम में उपमुखिया श्रीकांत मंडल एवं अन्य ने अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम में वार्ड सदस्य बिनोद मरांडी, कुसुम मालतो, मैसा पहाड़िया, चमरू पहाड़िया, धर्मा पहाड़िया सहित समिति के दर्जनों सदस्य उपस्थित हुए।
पोड़ैयाहाट विधायक मिले ओबीसी आयोग के अध्यक्ष से
गोड्डा। संवाददाता गोड्डा, दुमका और देवघर जिले के कुछ इलाकों में हिन्दू धर्म को मानने वाले जोलहा, तांती, धुनिया आदि जाति रहती आ रही है किंतु सरकार की नजर में इन्हें किसी वर्ग में अबतक शामिल नहीं किया गया है। जिस कारण उनका जातीय प्रमाण पत्र नहीं बन पाता रहा है और फलस्वरूप उन्हें कई प्रकार के सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रहना पड़ता आ रहा है। इस मामले के संबंध में जब इस समाज के लोगों ने पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव को बताया तो उन्होंने इस मामले को पत्र लिखकर सरकार के समक्ष रखा था एवं इन जातियों को ओबीसी अति पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की मांग की थी। जिसके बाद सरकार ने गोड्डा, दुमका और देवघर जिला के डीसी को इसका सर्वे करा कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था। अब जानकारी मिली है कि इस संबंध में डीसी की ओर से जांच रिपोर्ट भेज दे गई है। जांच रिपोर्ट इन जातियों के पक्ष में है। इस संबंध में विधायक प्रदीप यादव पुन: ओबीसी आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र महतो से मिले एवं इसके बारे में जानकारी ली। आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि अगले माह 01 अक्टूबर को इस मामले की सुनवाई की तिथि निर्धारित की गई है। विधायक ने बताया कि उम्मीद है अब जल्द ही इन जातियों को भी ओबीसी में शामिल कर दिया जाएगा एवं इस समाज के लोग इसके बाद विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहेंगे।
प्रखंड स्थापना दिवस पर एक दिवसीय कवि सम्मेलन सह मुशायरा का आयोजन
बसंतराय। संवाददाता बसंतराय प्रखंड के 14वें स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार रात्रि 08 बजे एक दिवसीय कवि सम्मेलन सह मुशायरा का आयोजन किया गया। नव सृजित प्रखंड बसंतराय का विकास और चुनौतियों के विषय पर आयोजित सेमिनार का विधिवत उद्घाटन पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव, प्रमुख अंजर अहमद, बीडीओ प्रभाष चंद्र दास, जिप सदस्य एहतेशामुल हक, जिप सदस्य अरशद वहाब, शेख कल्याण मंच के संस्थापक सुलेमान जहांगीर आजाद, उप प्रमुख बजरंगी यादव ने संयुक्त रूप से किया। पूर्व विधायक यादव ने कहा कि बसंतराय प्रखंड को बनाने के लिए उन्होंने अथक प्रयास किया। उसके बाद झारखंड के मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने 23 सितंबर, 2009 को बसंतराय को प्रखंड का दर्जा दिया। बीडीओ ने सेमिनार पर बसंतराय के विकास एवं चुनौतियां पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। प्रमुख ने कहा कि प्रखंड को संवारने में हर संभव प्रयास करते रहेंगे। जिप सदस्य अरशद वहाब ने कहा कि बसंतराय प्रखंड को बनाने में उनके पूर्वज राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने जो कुर्बानी दी है हम उसे व्यर्थ जाने नहीं देंगे। विकास को लेकर अभी भी चुनौती बरकरार है। जिप सदस्य एहतेशाम उल हक ने कहा कि बसंत राय प्रखंड गंगा जमुनी तहजीब का परिचायक रहा है। मौके पर मुखिया आलमगीर आलम, मुखिया शाहबाज आलम, मुखिया रिंटू चौधरी, आदिल फारुकी, मुखिया महफूज आलम, कृष्णा मुर्मू, उपप्रमुख बजरंगी यादव, मुखिया शंभू मांझी, इंतजार आजाद, इरफान आलम सहित कई लोग मौजूद थे।
जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यकारिणी समिति ने प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने की तैयारी पर की चर्चा
गोड्डा। संवाददाता जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यकारिणी समिति की बैठक मंगलवार को लोहिया नगर गोड्डा एक होटल में आहूत की गई। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बासुदेव सोरेन ने की। संचालन जिला सचिव अजीमुद्दीन ने की। बैठक का मुख्य एजेंडा 28 सितंबर, 2024 को रांची के सोहराय भवन में आहूत प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने की तैयारी को था। सदस्यता अभियान का अद्यतन रिपोर्ट, वर्ग संगठन का विस्तारीकरण की समीक्षा, अन्यत्र जिला अध्यक्ष की अनुमति से बैठक में उपस्थित सभी प्रखंड अध्यक्ष, सचिव, नगर अध्यक्ष, सचिव, केंद्रीय समिति सदस्य ने बिंदुवार एजेंडे पर अपना- अपना विचार देते हुए जिला अध्यक्ष के निर्देश पर कार्य करने की सहमति व्यक्त करते हुए 28 सितंबर के प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए रांची जाने की सहमति जताई। जिला अध्यक्ष बासुदेव सोरेन ने कहा 28 सितंबर, 2024 को सभी केंद्रीय समिति सदस्य के साथ-साथ जिला समिति सदस्य, प्रखंड अध्यक्ष, सचिव, नगर अध्यक्ष, सचिव एवं सभी वर्ग संगठन से अध्यक्ष, सचिव के साथ-साथ पांच-पांच सदस्यों को प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन में रांची जाना अनिवार्य है। जिला के मुख्य तीनों विधानसभा से झामुमो की उम्मीदवारी के लिए सभी बूथों की बूथ कमेटी संलग्न करना अनिवार्य होगा। जो पदाधिकारी अपने स्वयं रांची जाने में असमर्थ होंगे,उन्हें जिला कमेटी ले जाने की व्यवस्था करेगी। घनश्याम यादव, सुबल मंडल, राजेंद्र दास, मिन्हाज ने भी विचार व्यक्त किए।
एक दिवसीय रोजगार मेला का अयोजन
महागामा। संवाददाता जय नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय प्रांगण में श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में नियोजनालय, ललमटिया की ओर से एक दिवसीय रोजगार मेला का अयोजन किया गया। मेला में 09 निजी क्षेत्र की कंपनियां लगभग 2,112 रिक्ति के साथ सम्मिलित हुए। जिसमें बाहर की कंपनियों समेत यहां की स्थानीय कंपनियां भी शामिल हुई। जिसमें सत्येंद्र प्राइवेट आईटीआई, बिरसा सिक्योरिटी व सुपर सर्विस दुमका, एयरोसॉफ्ट हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, सेवा सहयोग सिक्योरिटी एंड मैनेजमेंट प्राइवेट फैसिलिटी लिमिटेड, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, ग्रामीण शिक्षा व प्रशिक्षण फाउंडेशन, एक्सप्रेस कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड दुमका, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड, एलआईसी महागामा कंपनियों ने हिस्सा लिया। बताते चलंे कि इस रोजगार मेला में 93 अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट एवं कुल 117 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। नियोजन पदाधिकारी पद्मा कुमारी ने बताया कि नियोजनालय समय-समय पर रोजगार मेला भर्ती कैंप का आयोजन करते आ रहा है। मौके पर नियोजनालय के कर्मचारीगण उपस्थित थे।
भाजपा के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय कृषि मंत्री का किया स्वागत
-झारखंड राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठ लगातार जारी : शिवराज
गोड्डा। संवाददाता परिवर्तन यात्रा के चौथे दिन मंगलवार को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सह केंद्रीय कृषि मंत्री सह झारखंड राज्य के विधानसभा प्रभारी शिवराज सिंह चौहान का गोड्डा मेला मैदान के मंच पर भाजपा के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने कहा आप सबके बीच परिवर्तन यात्रा लेकर आए हैं। झारखंड में किस प्रकार झामुमो, कांग्रेस और राज्य की सरकार है यह किसी से छिपी नहीं है। इस राज्य में इस सरकार के अंदर कोई बेटी, बहन, रोटी, माटी सुरक्षित नहीं है। झारखंड राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठ लगातार जारी है। विदेशी लोग हमारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं क्या गोड्डा वासी आपसब सहन करेंगे। क्या जेएमएम, कांग्रेस और राजद वोट के लालच में इन घुसपैठियों को बसा रही है। उनका आधार कार्ड और वोटर आईडी बनाती है। यह सरकार वोट बैंक बनाने के लिए तुष्टिकरण कर रही है। आदिवासियों की संख्या 44 प्रतिशत से घटकर अब 28 प्रतिशत हो गई है। आज बांग्लादेशी हमारे जमीन पर कब्जा कर रहा है और अप्रत्यक्ष रूप से मुखिया और जिला परिषद बनकर सत्ता में काबिज हो रहे हैं। यहां लव जिहाद से बेटियों से शादी करके शासन चलाने के लिए तैयार हैं। झारखंड में रुबिका पहाड़ी को 50-50 टुकड़े में काट कर मार डाला, क्या आपको गुस्सा नहीं आता। और अंकिता जैसी बच्चियों के साथ क्या हुआ। मैंने रोटी, बेटी, माटी की बात की। इस प्रकार से अगर बांग्लादेशी घुसपैठ लगातार होता रहा तो 15- 20 साल में यहां के लोग कहीं के भी नहीं रहेंगे? पाकुड़ जिला में जिस प्रकार से हमारे बेटों को मारा गया यह बहुत दु:खद है। झारखंड की धरती से कोयला बंगाल के रास्ते साइकिलों में ढोकर बांग्लादेश तक पहुंच रहा है। झारखंड में नदी और पहाड़ की स्थिति, बालू की स्थिति को देखिए यहां पहाड़ के पहाड़ गायब हो रहे हैं। आज बालू इतना महंगा हो गया है कि राज्य के गरीबों को मकान बनाने के लिए बालू नहीं मिल रहा है, अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार आएगी तो गरीबों को बालू प्रतिबंध से मुक्त किया जाएगा। घुसपैठियों के कारण हमारे बच्चे सुरक्षित नहीं है उनका क्या होगा? इसलिए उठो युवाओं संकल्प लो। केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहावत सुनाया कि शिकारी आएगा दाना डालेगा और जाल में फंसना नहीं, यानी लोभ में फंसना नहीं, ये सरकार राज के युवाओं के साथ धोखाधड़ी किया। दो दिनों से इंटरनेट सेवा को प्रभावित करके कहा कि कदाचार के लिए हुआ है। लेकिन यह सरकार पहले से ही अपने दलालों के माध्यम से राज्य की सभी नियुक्तियों में घोटाला करने का कार्य किया। राज्य के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता और युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था जो अब तक नहीं कर पाया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष संजीव मिश्रा, गोड्डा विधायक अमित मंडल, प्रदेश उपाध्यक्ष सह महागामा के पूर्व विधायक अशोक भगत, राष्ट्रीय मंत्री किसान मोर्चा सह पोड़ैयाहाट प्रभारी बजरंगी यादव दोनों महामंत्री कृष्ण मुरारी चौबे, राजेश टेकरीवाल, जिला उपाध्यक्ष अजय साह, लक्ष्मी चक्रवर्ती, शुभम स्नेही आदि उपस्थित थे।