कहा, अवैध शराब की छापेमारी निरंतर रखें जारी
गोड्डा। संवाददाता समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में आगामी विधानसभा चुनाव-2024 के दौरान जिले में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर की अध्यक्षता में एनफोर्समेंट एजेंसियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले उड़न दस्ता दलों, स्टेटिक सर्विलांस दलों, उत्पाद छापामारी दलों आदि में प्रतिनियुक्त होने वाले विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारियों को विधानसभा चुनाव के दौरान किए जाने वाले कार्यों को लेकर कई महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया गया। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्वाचन आयोग से उड़न दस्ता दलों, स्टेटिक सर्विलांस दलों आदि के लिए जारी दिशा-निर्देशों उनके द्वारा किए जाने वाले कायों, विभिन्न प्रकार के प्रतिवेदनों को लेकर जानकारी दी गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में चुनाव के दौरान सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया, ताकि किसी तरह का कोई भी हथियार या बड़ी रकम ले जाते हुए व्यक्ति की पहचान की जा सके। उन्होंने बैंकों में भी ज्यादा रकम निकासी की जाती है तो उस पर भी नजर रखने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उन्होंने उत्पाद विभाग के अधिकारियों को कहा कि नारकोटिक्स के कोई मामले मिलते हैं तो उसपर नजर बनाए रखें। साथ ही जिले में अवैध शराब की छापेमारी निरंतर जारी रखें। इस दौरान जिले में आए सीएपीएफ के विभिन्न कंपनियों के अधिकारियों का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि मतदान की तिथि में ज्यादा समय नहीं है। इसलिए मतदान दिवस के पूर्व चिन्हित किए गए मतदान केंद्रों पर सीएपीएफ की टीम निर्वाचन कार्य को लेकर ठहराव करेगी। उन केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं को बहाल किया जाना अति महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर सीएपीएफ के जवानों के लिए आवासन, स्नानागार, शौचालय, बिजली, पंखा, मोबाइल चार्जर शॉकेट, पानी का टैंकर, जेनरेटर एवं भवन मरम्मत कार्य को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी केंद्रों में आवश्यक सुविधाओं को लेकर जो भी कार्य किए जा रहे हैं उन्हें अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा सभी मतदान केंद्रों में एएमएफ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। आहूत बैठक में पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी ने सभी अधिकारियों को अपने किए जाने वाले कार्यों की गंभीरता को समझाते हुए सभी दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह से समझने एवं किसी भी दुविधा को त्वरित रूप से दूर करने का निर्देश दिया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस प्रशासन निरंतर प्रयासरत है। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटने पर यथाशीघ्र जिले के कंट्रोल रूम में सूचित करें ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके। बैठक के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महागामा चंद्रशेखर आजाद, पुलिस उपाधीक्षक हेड क्वार्टर, गोड्डा जेपीएन चौधरी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, गोड्डा पंकज कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, गोड्डा कंचन कुमारी भुदोलिया, सीएपीएफ के अधिकारीगण, उत्पाद, सेल टैक्स कार्यालय के प्रतिनिधि सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे।
स्वीप के तहत गोड्डा कॉलेज में विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में लोकतंत्र की रक्षा के लिए मतदान करने का लिया प्रण
-छात्र-छात्राओं ने यह संकल्प लिया कि विस चुनाव में किसी भी तरह के लोभ-लालच में नहीं फंसेंग
गोड्डा। संवाददाता सिस्टमैटिक वोटर एजुकेशन एंड इलेक्टरल पार्टिसिपेशन (स्वीप) कार्यक्रम के तहत गोड्डा कॉलेज में विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में लोकतंत्र की रक्षा के लिए मतदान करने का प्रण लिया। अलग-अलग समय में अलग-अलग कक्षाओं एवं परीक्षाओं में विद्यार्थियों ने खड़े होकर यह संकल्प लिया कि आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव में वे अवश्य वोटिंग करेंगे। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने यह संकल्प लिया कि विधानसभा चुनाव में किसी भी तरह के लोभ लालच में नहीं फंसेंगे। किसी भी दबाव के बिना, धर्म-जाति आदि से ऊपर उठ कर अपने मनपसंद कैंडिडेट को वोट देंगे। गोड्डा कॉलेज में हजारों छात्र-छात्राएं हैं, जिनमें कई फर्स्ट टाइम वोटर हैं। 2024 के लोकसभा आम चुनाव में भी गोड्डा कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने संकल्प लेकर वोटिंग में शत- प्रतिशत हिस्सा लिया था। गोड्डा कॉलेज के विद्यार्थीगण अपने गांव में जाकर भी लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करते हैं एवं अभियान चलाते हैं। छात्र-छात्राओं ने कहा कि वोटिंग हमारा अधिकार है। वोटिंग के सहारे हम अपने मन की सरकार चुनते हैं। स्वीप के इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. स्मिति घोष, डॉ. इंदिरा तिवारी, प्रो. मृत्युंजय दुबे, डॉ. संजय प्रियंवद, डॉ. सरफराज, डॉ. रंजन कुमार, डॉ. सुबोध रजक, डॉ. जया कुमारी आदि शामिल हुए।
सीआईएसएफ के साथ पुलिस का फ्लैग मार्च, निर्भीकता से मतदान की अपील
बसंतराय। संवाददाता आदर्श आचार संहिता लगने के बाद लोकसभा चुनाव में निर्भीक और निष्पक्ष तरीके से मतदान करने और लोगों में भय का माहौल समाप्त करने के लिए बसंतराय थाना क्षेत्र में बसंतराय थाना की पुलिस ने सीआईएसफ पैरामिलिट्री फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया। बसंतराय थाना अध्यक्ष सत्यदीप के नेतृत्व में निकला फ्लैग मार्च बसंतराय मुख्य बाजार से अंबेडकर चौक होते हुए कोरियाना चेक पोस्ट, परसिया, कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाघाकोल, होते हुए पुण: बसंतराय थाना के सामने आकर समाप्त हुआ। मौके पर थाना अध्यक्ष सत्यदीप के अलावा एसआई रोशन कुमार, एएसआई राम नरेश यादव सहित कई पुलिस अधिकारी और सीआईएफ के जवान मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार मतदाता जागरुकता अभियान के साथ अधिक से अधिक संख्या में मतदान को लेकर विभिन्न थाना क्षेत्र में लोगों के मन से भय का माहौल समाप्त करने को लेकर थाना अध्यक्ष सत्यदीप के साथ पुलिस सीआईएसएफ जवानों के साथ मतदाताओं से अधिक संख्या में वोटिंग की अपील की जा रही है।
रजत जयंती वर्ष पर बच्चों के बीच पठन सामग्री और उपहार वितरित
गोड्डा। संवाददाता झारखंड राज्य कुश्ती संघ की स्थापना के 25वें वर्ष के उपलक्ष्य पर झारखंड राज्य कुश्ती संघ से प्राप्त निर्देश के आलोक में गोड्डा जिला कुश्ती संघ की ओर से इस वर्ष प्रति माह कोई न कोई आयोजन या गतिविधि के माध्यम से सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन किया जा रहा है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कुश्ती संघ सचिव सुरजीत झा ने बताया कि इसी कड़ी में शनिवार शाम स्थानीय लोहिया नगर में पुराना डीआरडीए कार्यालय के सामने बसे झुग्गियों में रहने वाले परिवारों के दर्जनों बच्चों के बीच स्लेट, पेंसिल, साबुन एवं बिस्किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला कुश्ती संघ के सचिव सुरजीत झा, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अखिल कुमार झा, पहलवान एवं कोच राहुल कुमार, पहलवान पियूष कुमार साह के अलावा इन बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दान करने वाली समर्थ सेवा क्लब की सदस्य रिम्मी कुमारी एवं अंजली आहना उपस्थित थीं। रिम्मी एवं अंजली को भी इस मौके पर उनके श्रेष्ठ सामाजिक अवदान के लिए सम्मानित किया गया। सचिव झा ने बताया कि रजत जयंती वर्ष समारोह के तहत इसके पूर्व जनवरी में पेंटिंग्स कंपीटीशन, फरवरी में वॉकथन, मार्च में बाइकथन, अप्रैल में “सुबह-सबेरे पाठशाला” के जरूरतमंद बच्चों के बीच पाठ्य-सामग्री का वितरण, मई में स्वामी विवेकानंद अनाथ सुरक्षा आश्रम के बच्चों के बीच पाठ्य-सामग्री का वितरण, जून में माह व्यापी पेयजल सेवा, जुलाई में सेवादार सम्मान, अगस्त में पदकवीर पहलवान सम्मान समारोह तथा सितंबर में रजत जयंती अंतर विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।
परसा मिल्लत कॉलेज में यूजी सेमेस्टर छह की परीक्षा शुरू
हनवारा। संवाददाता प्रखंड के मिल्लत कॉलेज परसा में यूजी सेमेस्टर- 06 की परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो गयी। परीक्षा का निरीक्षण केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य डॉ. तुषार कांत ने किया। बताया कि परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हुई। पहले दिन इंग्लिश, होम साइंस, पॉलीटिकल साइंस, जियोग्राफी, हिस्ट्री, हिंदी, साइकोलॉजी, इकोनॉमिक्स, सोशियोलॉजी, उर्दू की परीक्षा में शत-प्रतिशत विद्यार्थी शामिल हुए। परीक्षा नियंत्रक डॉ. जावेद, प्रो. अशरफ करीम, प्रो. अभिमन्यु, प्रो. विकास, प्रो. रियाज, प्रो. नसीम, प्रो. मुजाहिद, प्रो. कपिल, प्रो. सरफराज, नूरनबी, अब्दुल्लाह, नदीम कमर, समीम आदि का सहयोग रहा।।
जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से एड्स के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए निकाली रैली
गोड्डा। संवाददाता जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में शनिवार को सघन एचआईवी, एड्स जागरुकता कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला और जागरुकता रैली का आयोजन किया है। कार्यशाला का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. अनंत कुमार झा एवं डॉ. प्रीतम दत्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से एड्स के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए रैली निकाली गईं। सिविल सर्जन डॉ. अनंत कुमार झा ने रैली को हरी झंडी दिखाके रवाना किया। इस दौरान सिविल सर्जन ने जानकारी दी कि एड्स, स्वयं द्वारा प्राप्त किया गया रोग है। सही जानकारी और संयम ही इसका बचाव है। एड्स असुरक्षित रक्त लेने से, असुरक्षित यौन संबंध बनाने से, संक्रमित मां से उसके गर्भ में पल रहे बच्चे में फैलता है। वहीं उन्होंने कहा कि छूने से, एक साथ बैठने आदि से नहीं फैलता है, इसलिए एड्स पीड़ित के प्रति भेदभाव न करें। रैली सिविल सर्जन कार्यलय से चल कर शहर के कारगिल चौक, बापू चौक होते अटल मोहल्ला क्लीनिक चपरासी टोला में समाप्त हुई। मेन चौक में आकर रैली में शामिल कर्मियों ने आम नागरिकों को एड्स के बारे में जागरुक किया। मौके पर महिला आरोग्य समिति के सदस्य, प्रीतम दत्ता, नोडल पदाधिकारी आईसीटीसी गोड्डा, जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक जयशंकर, अबिलास राज एलटी आईसीटीसी, आशीष कुमार, प्रणव प्रसून झा, अनुराग भारती, बीटीटी प्रहलाद कुमार, बेबी कुमारी, साहिया सोनी कुमारी, मंडली, अंजू एवं अन्य कर्मी मौजूद थे।
यातायात नियमों का हो रहा खुल्लम खुल्ला उल्लंघन ओवरलोड वाहनों पर नहीं हो रही कार्रवाई
-डोर टू स्टेप डिलेवरी सिस्टम में भी ओवर लोडिंग का खेल जारी
हनवारा। संवाददाता इन दिनों महागामा में सरकारी विभाग ही यातायात नियमों का खूब उल्लंघन कर रहे हैं। लेकिन इस पर नकेल कसने वाला कोई नहीं है। बोआरीजोर, राजाबिटा, महागामा, एफसीआई गोदाम में खाद्यान्न की सप्लाई ओवरलोड ट्रैक्टर के जरिए की जा रही है। जबकि खाद्यान्न लेकर जन वितरण प्रणाली दुकानों तक जाने वाले ट्रैक्टर में भी क्षमता के मुताबिक ही खाद्यान्न की लोडिंग और सप्लाई की जानी है। बावजूद इसके यातायात नियमों को ताक पर रख एफसीआई से ओवर लोड ट्रैक्टर से खाद्यान्न भेजे जा रहे हैं। इससे खाद्यान्न लदे ट्रैक्टर के दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई रहती हैं। लेकिन खाद्यान्न के इस ओवरलोडिंग के खेल पर अंकुश लगाने वाला कोई नहीं है। जबकि सरकार ने सरकारी मालों की ढुलाई में भी यातायात नियमों का पालन किए जाने के निर्देश जारी किए हैं। महागामा एफसीआई गोदाम एवं बोआरीजोर, राजाभिटा से खाद्यान्न ट्रैक्टर से जनवितरण दुकानों तक भेजे जाते हैं। जहां क्षमता से अधिक लोड किया जाता है। जिस पर पाबंदी लगाने वाला कोई नहीं है। साथ ही यहां डोर टू स्टेप डिलेवरी सिस्टम में भी ओवर लोडिंग का खेल जारी है। एफसीआई गोदाम से डोर टू स्टेप डिलेवरी सिस्टम के जरिये डीलरों को भेजे जाने वाले खाद्यान्न भी ओवर लोड होते हैं। जो ट्रैक्टरों पर क्षमता से कई गुणा अधिक खाद्यान्न ओवरलोड कर उसकी सप्लाई की जा रही है। सरकारी मालों की ढुलाई में भी यातायात नियमों का पालन किया जाना है। डोर टू स्टेप डिलेवरी सिस्टम में ओवरलोड ट्रैक्टर पर जुगाड़ टेक्नोलॉजी से बैठने और सोने की सुविधा विकसित की जाती है। जिस पर दो से 04 की संख्या में मजदूर बैठे या सोए रहते हैं। लेकिन ट्रैक्टर ट्रॉली पर बनाए गए सोने और बैठने की व्यवस्था सुरक्षा के दृष्टिकोण से बहुत ही घातक हैं। कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। ऐसे वाहन प्रखंड क्षेत्र में ज्यादातर देखने को मिलते हैं।
एसडीपीओ ने सीमावर्ती बिहार पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक
महागामा। संवाददाता विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार देर शाम में महागामा ऊर्जानगर स्थित राजमहल हाउस में एसपी अनिमेष नैथानी के निर्देशानुसार महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने सीमावर्ती बिहार पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। झारखंड-बिहार सीमा से सटे क्षेत्र से पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में महागामा अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी व बिहार राज्य के भागलपुर जिला से कहलगांव एसडीपीओ, बिहार बांका जिला से आला पुलिस पदाधिकारी, धौरेया थाना प्रभारी व अन्य जगह के पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आपराधिक गतिविधि व शराब तस्करी पर रोक लगाने को लेकर रणनीति तैयार की गयी। पुलिस पदाधिकारियों के बीच आपराधिक गतिविधियों के आदान-प्रदान को लेकर भी चर्चा की गयी। बैठक में जोर दिया गया कि दोनों एक-दूसरे के राज्य की सूचना-अदान प्रदान करेंगे ताकि विधानसभा चुनाव में होने वाले परेशानियों से निबटा जा सके। मादक पदार्थों के परिवहन पर भी रोक लगाने को कहा गया। जिसमें देशी अथवा विदेशी शराब के कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। बताया कि अवैध शराब ले जाने की गतिविधि काफी बढ़ गयी है। इस पर सूचना संकलित करते हुए दोनों राज्यों की पुलिस ने संयुक्त रूप से ठोस कार्रवाई करने का निर्णय लिया। चुनाव के दिन दोनों राज्यों की सीमा सील करने व कड़ा पहरा बैठाने पर भी चर्चा की गयी। इस दौरान पड़ोसी राज्य में छिपे अपराधियों का लिस्ट भी साझा किया गया। एक-दूसरे के साथ बैठक कर सहमति बनायी गयी।
एक दिवसीय गोड्डा प्रवास पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री
महागामा। संवाददाता अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष आलोक पासवान के नेतृत्व में व डॉ. भोला सिंह बुलंद शहर के सांसद एवं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री सह झारखंड प्रदेश प्रभारी के एक दिवसीय गोड्डा प्रवास के दौरान महागामा के बसुआ चौक पर अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं एवं भाजपा के स्थानीय नेताओं ने उनका माला पहना कर व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। उनके साथ अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सूरज कुमार दास एवं मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी प्रकाश दास भी उपस्थिति थे। बसुआ चौक पर आगमन के पश्चात सबसे पहले डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके उपरांत शिक्षक कॉलोनी रोड स्थित दलित बस्ती में अनुसूचित जाति परिवार के सदस्यों से मिलकर उनकी समस्या से अवगत हुए। सांसद डॉ. भोला सिंह ने कहा कैसे 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद दलित समाज के रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति बनाया। इसके बाद आदिवासी महिला द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाकर समाज के दलित एवं आदिवासी पिछड़े समाज के लोगों को सम्मान देने का काम किया। आज सात अनुसूचित जाति मोर्चा के लोग राज्यसभा सांसद हैं व कई प्रदेश में भाजपा सरकार में अनुसूचित जाति के लोग विधायक सांसद व मंत्री उपमुख्यमंत्री तक हैं। भाजपा संविधान के रक्षा करने में सबसे आगे है। जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं देश प्रगति की ओर बढ़ता रहेगा। मौके पर जिला महामंत्री चौबे कृष्ण मुरारी चौबे, जिला उपाध्यक्ष अजय साह जिला सोशल मीडिया प्रभारी ब्रजेश मंडल, सह मीडिया प्रभारी अभिषेक मंडल, पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य पप्पू ठाकुर, अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष श्याम रविदास, रोहित दास, अजय भगत, नवल किशोर दास, विभा देवी, प्रमोद मेहरा, पुष्पा शर्मा समेत दर्जनों अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ता एवं भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे।