-दूसरी पार्टी के लगभग 500 कार्यकर्ताओं ने झामुमो का थामा दामन
महेशपुर/संवाददाता। प्रखंड के सीलमपुर मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंची झामुमो की कल्पना सोरेन का सोमवार को आदिवासी रीति-रिवाजों के तहत महिला कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। संबोधित करते विधायक कल्पना ने कहा कि झामुमो सरकार ने महिलाओं को सम्मान देने का कार्य किया है। राज्य में भाजपा की डबल इंजन सरकार ने जो आजतक नहीं कर पाया वो हेमंत दादा ने करके दिखाया है। कल्पना सोरेन ने महेशपुर विधानसभा के झामुमो प्रत्याशी स्टीफन मरांडी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2019 में जिस तरह लोगों ने भाजपा की डबल इंजन सरकार को राज्य से बेदखल कर दिया और झामुमो को राज्य का कमान सौंपा था, ठीक उसी तरह इस बार भी झामुमो की सरकार लाना है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन दो साल कोरोना के कारण कोई भी कार्य नहीं कर पाया था। जबकि भाजपा ने झूठे आरोप में पांच माह के लिए हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया। भाजपा राज्य का विकास करना नहीं चाहती है और न ही राज्य का विकास होने देना चाहती है। कल्पना ने कहा हेमंत सरकार ने राशन कार्ड से लोगों का नाम जुड़वाने का काम किया। हेमंत सोरेन को देखकर भाजपा एवं उनके सहयोगी दल डरे हुए हैं। हेमंत सोरेन जेल से निकलते ही राज्य के विकास योजना में पूरी तरह ध्यान केंद्रित कर दिया। हेमंत सरकार ने न सिर्फ मंईयां सम्मान योजना का सौगात दिया बल्कि बिजली बिल माफी, अबुआ आवास योजना के अलावा अन्य योजना का लाभ लोगों को दिया गया है। उन्होंने अपने संबोधन में एक ही नारा हेमंत सोरेन दोबारा का नारा देते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया। जनसभा के दौरान दूसरी पार्टी के लगभग 500 कार्यकर्ताओं ने झामुमो का दामन थामा। वहीं जनसभा को सांसद विजय हांसदा, स्टीफन मरांडी, श्याम यादव, युवा नेत्री उपासना मरांडी, जिला परिषद अध्यक्ष, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ने भी संबोधित किया। जनसभा में केंद्रीय समिति सदस्य पिंकू शेख, जिला परिषद के सामसुन मुर्मू, प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां, उपाध्यक्ष कलाम अंसारी, जेम्स सुशील हेम्ब्रम समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान चार लाख, 67 हजार, 500 रुपए जब्त
पाकुड़/संवाददाता। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर जांच अभियान चलाया जा रहा है। चेकपोस्ट चांदपुर पर चेकिंग के दौरान 04 लाख, 67 हजार, 500 रुपए जब्त किए गए। जांच के दौरान जसीमुद्दीन, साकिन कोलकाता पश्चिम बंगाल के पास से 1,50,000 रुपए और गुरुदास गणराय साकिन वीरभूम, पश्चिम बंगाल के पास से 2,67,500 रुपए बरामद हुआ। वारंटी की गिरफ्तारी करने का सिलसिला जारी है। पुलिस ने थाना में दर्ज कांड संख्या 156/24 के फरार वारंटी सीतापहाड़ी के रहने वाले शेदारातुल इस्लाम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं विधानसभा चुनाव को देखते हुए डीसी मनीष कुमार और एसपी प्रभात कुमार ने संयुक्त रूप से चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया।
झारखंड को केंद्र की भाजपा सरकार ऐसी नजरों से देखती है मानो झारखंड वासी भारत के हिस्सा ही नहीं : कल्पना
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। लिट्टीपाड़ा प्रखंड के नवाडीह फुटबॉल मैदान में सोमवार को आयोजित झामुमो की चुनावी जनसभा को झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने संबोधित की। उन्होंने कहा केंद्र की भाजपा सरकार के पास बड़े-बड़े उद्योगपति का हजार करोड़ रुपए ऋण माफ करने के लिए रुपया रहता है लेकिन झारखंड के गरीब किसानों का ऋण माफ करने के लिए कोई रुपया नहीं है। झारखंड को केंद्र की भाजपा सरकार ऐसी नजरों से देखती है लगता है कि हम झारखंड वासी भारत के हिस्सा ही नहीं हैं। क्या गलती है झारखंड वासी की अगर भाजपा को झारखंड के गरीब पिछड़ा अल्पसंख्यक दलित आदिवासी आपको कीड़े लगता है तो ये कीड़े आपको बताएंगे झारखंड में किसका परचम लहराएगा। झारखंड में उसी का परचम लहराएगा जो झारखंड के गरीब किसान, पिछड़ा, अल्पसंख्यक, दलित आदिवासी का दु:खों का निवारण करते हैं। कल्पना ने कहा झारखंड को अलग हुए 24 वर्ष पूरा हो गया है। 24 वर्षों में 20 साल तो भाजपा ने ही राज किया और झारखंड की जनता को लूटने का काम किया है। उन्होंने कहा इन 20 वर्षों में भाजपा ने कभी राज्य की मां, बहनों, किसान और गरीब का सम्मान नहीं किया। आरोप लगायी कि भाजपा ने राज्य को लूटने का काम किया है और जब झारखंड के बेटा हेमंत सोरेन राज्य के गरीबों के लिए कार्य करती है तो भाजपा वाले उसको जेल में डालने का काम किया। उन्होंने कहा आदिवासी का बेटा हेमंत सोरेन राज्य के गरीब आदिवासी पिछड़ा दलित को अबुआ आवास, सावित्री बाई फुले योजना, मंईयां सम्मान योजना के तहत 18 से 50 वर्ष तक की माता बहनों को 1,000 रुपए प्रतिमाह देने का काम किया है जिसे दिसंबर में 2500 रुपए कर दिया जाएगा। स्कूली बच्चों को साइकिल, विधवा पेंशन जो पहले 60 वर्ष था उसे घटा कर 50 वर्ष करने का काम हेमंत सरकार ने किया। उन्होंने जनसभा में उपस्थित भीड़ से हेमंत सोरेन के हाथों को मजबूत करने के लिए झामुमो प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू को वोट देने की अपील की। चुनावी सभा को सांसद विजय हांसदा, झामुमो प्रत्याशी हेमलाल ने भी संबोधित किया। लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के हिरणपुर प्रखंड अध्यक्ष इसाक अंसारी, लिट्टीपाड़ा प्रखंड अध्यक्ष चरण मुर्मू, अमड़ापाड़ा प्रखंड अध्यक्ष कर्नलियुश मरांडी, गोपीकांदर प्रखंड अध्यक्ष संतोष मुर्मू ने सभा को संबोधित किया। संबोधन में सभी प्रखंड अध्यक्षों ने विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू के पक्ष में वोट देने के लिए लोगों से अपील की।
पाकुड़, लिट्टीपाड़ा और महेशपुर विस से 15 उम्मीदवारों ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया नामांकन पर्चा
पाकुड़/संवाददाता। विधानसभा आम चुनाव-2024 के तहत प्रारंभ हुए नामांकन कार्य के पांचवें दिन सोमवार को पाकुड़, लिट्टीपाड़ा और महेशपुर विधानसभा से 15 उम्मीदवारों ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया। बताया गया कि जिला के 06-महेशपुर,अजजा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के दाऊद मरांडी, झारखंड मुक्ति मोर्चा से स्टीफन मरांडी, सीपीआईएम से गुपीन सोरेन, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में इलियास किस्कू, स्टेफन मरांडी ने निर्वाची पदाधिकारी सह एलआरडीसी के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। वहीं 04-लिटीपाड़ा,अजजा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए भाजपा के बाबुधन मुर्मू, झामुमो से हेमलाल मुर्मू ने निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ के समक्ष अपना पर्चा दाखिल किया। 05- पाकुड़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए लोकहित अधिकार पार्टी से दिबेन्दु कुमार मंडल, अखिल भारत हिंदू महासभा पार्टी से प्रदीप कुमार रजक, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया से हंजेला शेख, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी से ही आमीर हेमजा, झारखंड क्रांतिकारी लोकतांत्रिक मोर्चा पार्टी से विकास गोंड, निर्दलीय प्रत्याशी मुकेश कुमार शुक्ला, एआइएमआइएम से तनवीर आलम, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया पार्टी से संजय कालिंदी ने निर्वाचित पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता के समक्ष अपना पर्चा दाखिल किया। वहीं नामांकन के पांचवें दिन तीनों विधानसभा में 15 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र क्रय किया। 06-महेशपुर अजजा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से मनोज मरांडी, कामेश्वर हांसदा, रफायल मुर्मू, दुर्गा मरांडी, मिस्त्री सोरेन, सुफल मरांडी, इंडियन हांसदा, शांतिलता हेम्ब्रम, साहेब टुडू वहीं 04-लिटीपाड़ा अजजा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से रसका मूर्मू, शिवचरण मालतो,
लिट्टीपाड़ा से हेमलाल, महेशपुर से स्टीफन ने झामुमो प्रत्याशी के रूप में दाखिल किया नामांकन पर्चा
पाकुड़/संवाददाता। विधानसभा चुनाव के तहत नामांकन का कार्य प्रारंभ हो चुका है। इसी कड़ी में लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार हेमलाल मुर्मू ने अपने समर्थकों के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं महेशपुर विधानसभा से झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार स्टीफन मरांडी ने अपने समर्थकों के साथ अनुमंडल पहुंच कर निर्वाची पदाधिकारी सह एलआरडीसी के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष श्याम यादव, संगठन प्रभारी अजीजुल इस्लाम समेत बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे। नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद लिट्टीपाड़ा विधानसभा के प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू ने कहा कि वे जीत के प्रति आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा कि लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करने को लेकर रोड मैप तैयार किया जाएगा और उसी के अनुरूप क्षेत्र का विकास किया जाएगा।
पाकुड़ के भविष्य के लिए संकल्पित रहेंगे अकिल
पाकुड़/संवाददाता। पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अकिल अख्तर के नामांकन के दौरान लड्डू बाबू आमबागान में जनसभा का आयोजन किया गया। अख्तर ने कहा कि पाकुड़ विधानसभा की आवाम को आश्वस्त किये हैं कि उनका यह कदम सिर्फ चुनावी राजनीति का नहीं बल्कि पाकुड़ के भविष्य के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा कि वे पाकुड़ को वर्तमान विधायक व मंत्री के भ्रष्ट कार्यकाल की समस्याओं और कठिनाईयों से छुटकारा दिलाने का वादा करते हैं। जनता को रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में सुधार का पूरा भरोसा दिलाते हैं। मौके पर सपा प्रत्याशी पूर्व विधायक अकिल अख्तर के नेतृत्व में महिला कांग्रेस जिला कमेटी की जिला अध्यक्ष सीमा सोनी भगत एवं महिला कांग्रेस जिला सचिव अस्मानरा खातून उर्फ हेना ने सैकड़ों कांग्रेस नेत्रियों के साथ कांग्रेस पार्टी त्याग कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुई। इसके अलावा पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं कांग्रेस नेता हाजिकुल आलम, सोनू आलम, मुन्ना मुस्ताक सहित दर्जनों कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस को अलविदा कह कर समाजवादी पार्टी का दामन थामा। मौके पर युवा नेता अफीफ अमसल, पूर्व मुखिया राहुल शेख, कामरुज्जन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
निर्दलीय उम्मीदवार मुकेश ने रैली निकाल किया नामांकन
पाकुड़/संवाददाता। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुकेश कुमार शुक्ला ने बतौर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया। विभिन्न पंचायतों से आए सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ प्रखंड कार्यालय के सामने मैदान से रैली निकाली गई। अन्य पार्टी के समर्थकों के बीच से भगवा कपड़े एवं सिर पर भगवा बांधे कार्यकर्ता पूरे जोश में नजर आ रहे थे। पूछे जाने पर पिंकू शुक्ला ने बताया कि पाकुड़ जिले की डेमोग्राफी बदल रही है। नामांकन रैली में मुख्य रूप से नीरज मिश्रा, सुनील सिंह, कमल गोयल, गुड्डू मल्लिक, रंजीत चौबे, सनातनी सागर, चंदन प्रकाश और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
एसडीपीआई प्रत्याशी हंजेला ने किया नॉमिनेशन
पाकुड़/संवाददाता।एसडीपीआई प्रत्याशी हंजेला शेख ने 05-पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र से निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नॉमिनेशन दाखिल किया। मौके पर एसडीपीआई प्रदेश सचिव हबीबुर रहमान, जिला महासचिव अब्दुल हन्नान, जिला अध्यक्ष अमीर हमजा, जिला कमेटी सदस्य सह मीडिया प्रभारी हक, प्रखंड अध्यक्ष अहेदुल शेख समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे। नॉमिनेशन करने के बाद शेख ने कहा कि पाकुड़ में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था, बेरोजगारी, उच्च शिक्षा के लिए संस्थान का न होना, बीड़ी मजदूरों का शोषण, उनके लिए कोई हाउसिंग स्कीम का न होना आदि मुख्य मुद्दा लेकर पार्टी लोगों के बीच जाएगी। पार्टी के कैंडिडेट हंजेला शेख सभी मतदाता एवं आमजनों से अपील किया कि परिवारवाद, भ्रष्टाचार, पाकुड़ की पिछड़ेपन को दूर करने के लिए आप सभी मिलकर एसडीपीआई के प्रार्थी को वोट दें।