झामुमो में शामिल हुए प्रणव वर्मा व दारा हाजरा का हुआ सम्मान
गिरिडीह। संवाददाता। झारखंड की उन्नति झामुमो के हाथों ही संभव है। झारखंड मुक्ति मोर्चा झारखंड की जनता को समर्पित है। उक्त बातें गिरिडीह के विधायक सह प्रत्याशी सुदिव्य कुमार सोनू ने झामुमो जिला कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में कही। उन्होंने कहा कि राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन के द्वारा किये जा रहे कार्यों व पार्टी की जनता के प्रति सोंच को लेकर आए दिन भाजपा छोड़ लोग झामुमो का दामन थाम रहे हैं। इस दौरान भाजपा के दिग्गज नेता प्रणव वर्मा और दारा हाजरा को झामुमो में शामिल होने पर उनका सम्मान समारोह पार्टी कार्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने की। इस दौरान विधायक सुदिव्य कुमार और जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने झामुमो में शामिल होने वाले प्रणव वर्मा और दारा हाजरा को पार्टी का पट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरा प्रणव वर्मा ने कहा कि भाजपा में वे अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे थे। कहा कि भाजपा में उन्हें तर्जीह नहीं दी जा रही थी। कहा कि हेमंत सरकार की ओर से जनहित में किये जा रहे कार्यों को देख वे झामुमो में शामिल हुए हैं। कहा कि झामुमो माटी की पार्टी है। जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि अभी तो झांकी है पूरी फिल्म बाकी है। कहा कि अभी और भी कई लोग भाजपा को छोड़ झामुमो में शामिल होंगे। मौके पर जमुआ विधायक सह प्रत्याशी केदार हाजरा, अजीत कुमार पप्पू, शहनवाज अंसारी, गोपाल विश्वकर्मा, अभय सिंह, रॉकी सिंह, टुन्ना सिंह, प्रमीला मेहरा, मो पोलट समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
मेरे कार्यकाल में पीरटांड़ में बिछाया गया विकास का जाल: शाहाबादी
भाजपा गिरिडीह विधानसभा प्रत्याशी निर्भय शाहाबादी ने चलाया धुआंधार जनसंपर्क
हरलाडीह में किया चुनावी कार्यालय का उद्घाटन
गिरिडीह। संवाददाता। भाजपा के गिरिडीह विधानसभा प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहाबादी ने सोमवार को पीरटांड़ प्रखंड में तूफानी दौरा किया। कार्यक्रम के तहत पीरटांड़ मंडल अंतर्गत हरलाडीह में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन वहां के स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं व समर्थकों की उपस्थिति में विधिवत रूप से फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। जनसम्पर्क के दौरान पीपराडीह, खवासटांड़ मंझलाडीह, अंबागढ़, कुडको पलमा-घटवार टोला, हरलाडीह में राधा कृष्ण चौक-मंडल टोला, सिमरकोढ़ी, दुधनिया, खुखरा-गांधी चौक में स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात कर अपने पक्ष में मत देने की अपील की। उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल में पीरटांड़ के विकास के लिए कई योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है। जहां लोगों को चलने के कच्ची सड़क ही माध्यम था, ऐसे दुर्गम क्षेत्रों में भी हर तरफ सड़कों का जाल बिछाया गया। आवागमन की सुविधा दुरुस्त होने से यहां के लोगों का रोजगार बढ़ा। पुल पुलिए का निर्माण हुआ। शिक्षा के क्षेत्र में डिग्री कॉलेज, उच्च विद्यालय को प्लस टू की मान्यता, एकलव्य विद्यालय आदि कई विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा गया, जिसका प्रत्यक्ष लाभ यहां की जनता को मिल रहा है। कहा कि राज्य की हेमंत सरकार झूठे वायदे कर सत्ता में आई और पूरे पांच साल सरकार और उनके प्रतिनिधि ने घोषणाओं के अलावे धरातल पर कोई कार्य नहीं किया। क्षेत्र की जनता में इसको लेकर आक्रोश है और इस चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाने के लिए तैयार है। जनसंपर्क के दौरान भाजपा नेता विनय सिंह, शरत भक्त, सिकंदर हेंब्रम, श्याम प्रसाद, अरविंद चंद राय, बसंत सिंह, मुन्ना उपाध्याय मंडल अध्यक्ष अजय सिंह, फनिंदर सिंह और देवराज समेत काफी संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे।
नहाय खाय के साथ आज से महापर्व छठ शुरू
छठ को लेकर साफ-सफाई में जुटा नगर निगम
घाटों की हो रही है सफाई
गिरिडीह। संवाददाता। लोक आस्था और तीन दिन के निर्जला उपवास के महापर्व छठ पूजा मंगलवार से नहाए खाय के साथ शुरू होगा। लिहाजा, गिरिडीह नगर निगम अपने दर्जन भर छठ घाट की सफाई व्यवस्था में जुट चुका है। सोमवार को ही कई घाटों में जेसीबी और मजदूरों से युद्धस्तर पर सफाई काम तो होता दिखा। यहां तक कि शहर के प्रमुख छठ घाट में से एक अरघाघाट का दशकों से जिम्मेदारी उठा रहे मकतपुर छठ पूजा पंडाल के सक्रिय सदस्य विश्वनाथ शर्मा और सतीश साहू ने बातचीत के क्रम सफाई अभियान को लेकर खुशी जाहिर किया और कहा कि निगम का पूरा सहयोग मिल रहा है। कोई परेशानी नहीं है। लेकिन बालू माफियाओं के कारण घाट तैयार करने में परेशानी जरूर हो रहा है क्योंकि नदी में बालू ही नहीं है। लेकिन सफाई अभियान जारी है। वही शास्त्रीनगर छठ घाट के सदस्य रंजय बरदियार ने भी घाट की सफाई अभियान को लेकर संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि शास्त्रीनगर घाट अगले तीन दिनों में पूरी तरह से तैयार हो जाना है। क्योंकि इस नदी में एक अस्थाई सेतु का निर्माण किया जा रहा है, जिसके दोनों ओर घाट सजाए जाते हैं। रंजय बरदियार ने कहा कि शास्त्रीनगर के अमित बरदियार घाट में एक साथ 10 मुहल्ले के 25 हजार से अधिक व्रतियों की भीड़ जुटती है। लिहाजा उसी अनुसार घाट तैयार किया जाता है। फिलहाल, सफाई अभियान जारी है। हालाकि दीनदयाल घाट, शिवशक्ति छठ घाट, सितलपुर छठ घाट, आम घाट, साईं छठ घाट के साथ पंचम्बा बुढ़वा आहार में साफ सफाई के लिए मजदूर लगे हुए थे।
बगोदर विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक ने किया मीडिया कोषांग का निरीक्षण
मीडिया सेल आदि का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश
गिरिडीह। संवाददाता। विधानसभा चुनाव 2024 के निमित्त सोमवार को बगोदर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक जॉन त्लंगतिनखुमा ने एमसीएमसी मीडिया कोषांग आदि का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया तथा सभी संबंधित अधिकारियों, कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने एमसीएमसी/मीडिया कोषांग में प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों, कर्मियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की क्रमवार जानकारी प्राप्त की तथा उनके दायित्व के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा एमसीएमसी कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मियों की ओर से किए जा रहे पेड न्यूज के अनुश्रवण का रोस्टरवार पंजी की जांच की तथा कई दिशा निर्देश दिए। इस दौरान मीडिया कोषांग का निरीक्षण कर सभी पंजी की जांच की गई। मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, एमसीएमसी/मीडिया कोषांग के अधिकारी समेत अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे।
जेएलकेएम प्रत्याशी नवीन आनन्द ने पीरटांड़ के कई गांवों का किया दौरा
लोगों से मांगा समर्थन, कहा जनता दें आशीर्वाद, गिरिडीह का होगा संपूर्ण विकास
गिरिडीह। संवाददाता। जेएलकेएम पार्टी के गिरिडीह विधानसभा के प्रत्याशी नवीन आनन्द चौरसिया ने सोमवार को पीरटांड़ प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण ईलाकों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान श्री चौरसिया अपने समर्थकों के साथ पीरटांड़ के पालगंज, कठवारा, कुम्हरलालो, विशनपुर, नावाडीह समेत कई ईलाकों में धुआंधार जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र की जनता उन्हें आशीर्वाद देने का काम करे और गिरिडीह विधानसभा से जीत दिलाने का काम करें। कहा कि वे अगर मौका मिला तो पीरटांड़ में विकास की गंगा बहाने का काम किया जायेगा। कहा कि 20 नवम्बर को जेएलकेएम के पक्ष में मतदान कर क्षेत्र को विकास की ओर अग्रसर करने का काम करे।
महापर्व छठ को लेकर मुफ्फसिल थाना में शांति समिति की बैठक
गिरिडीह। संवाददाता। महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारी शुरु कर दी है। इसी कड़ी में मुफ्फसिल थाना परिसर में छठ पर्व को लेकर अनुमंडल स्तरीय बैठक की गई। अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में यह बैठक आयोजित हुई जिसमें डीएसपी मुख्यालय, एसडीपीओ सदर, मुफ्फसिल थाना प्रभारी, नगर थाना प्रभारी, बेंगबाद थाना प्रभारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व छठ पूजा समिति के लोग मौजूद थे। बैठक में छठ पूजा के दौरान घाट की संख्या, घाटों पर साफ सफाई, लाइटिंग के साथ सुरक्षा के इंतजाम समेत कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस बाबत एसडीएम ने बताया कि छठ घाटों की संख्या आने वाले छठ व्रतियों व भक्तों की सुरक्षा के साथ फायर सेफ्टी, एम्बुलेंस समेत सभी चीजों को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। किसी भी सूरत में भक्तों को कोई परेशानी न हो और सुविधाओं और परेशानियों पर चर्चा करने के लिए सभी विभाग के साथ छठ पूजा समितियों के साथ बैठक की गई।
गौशाला मेला के सफल संचालन को लेकर बैठक आयोजित
9 नवम्बर से गिरिडीह के पचम्बा में होगा गौशाला मेला का आयोजन
गिरिडीह। संवाददाता। रविवार को श्री गोपाल गौशाला पचम्बा में आगामी 9 नवंबर से शुरू होने वाले गौशाला मेला के आयोजन को लेकर समिति के सदस्यों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मेला संचालन को लेकर उत्पन्न होने वाले व्यवधानों और व्यवस्थाओं की चर्चा की गई। साथ ही साथ समिति के सदस्यों ने मेला के दौरान होने वाले समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया, जिसमें प्रशासन की ओर से समिति को आश्वस्त किया गया कि मेला के दौरान सारी व्यवस्था सुदृढ़ रहेगी। प्रशासन की ओर से कार्यपालक दंडाधिकारी बिनोद कुमार सिंह, उपनगर आयुक्त, अशोक हांसदा पुलिस उपाधीक्षक कौशर अली, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्यामकिशोर महतो, पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे। वहीं मेला संयोजक मुकेश साहू ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पचम्बा में गौशाला मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जिला प्रशासन, नगर निगम, फायर ब्रिगेड, मीडिया, स्वास्थ्य विभाग आदि का योगदान मेले में रहता है। साथ ही, उन्होंने कहा कि आगामी 9 नवम्बर से 17 नवंबर तक जिलेवासी मेला का भरपूर आनंद उठाएंगे। मेले में इस बार मूर्ति घर के नया रूप दिया गया है। तारामाची, ब्रेकडांस, टोराटोरा के साथ नए नए झूले लगाए गए हैं। बैठक में प्रदीप अग्रवाल, मुकेश जालान, सतीश केडिया, अजय राय, संजय डंगाईच, सुमित साहू समेत काफी संख्या में सदस्य मौजूद थे।
राज्य स्तरीय साईकलिग प्रतियोगिता में भाग लेने रवाना हुए चयनित खिलाड़ी
डुमरी। संवाददाता। मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स होटवार रांची में आयोजित सीनियर, जूनियर, सबजूनियर एवं यूथ 11वीं राज्य स्तरीय रोड साइकलिंग प्रतियोगिता 2024 में भाग लेने के लिए गिरिडीह जिला साइकलिंग टीम पारसनाथ रेलवे स्टेशन से 18 सदस्य रवाना हुए। राज्य स्तरीय रोड साइकलिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला से चयनित खिलाड़ियों को सीनियर में महिला लक्ष्मी कुमारी, नुसरत प्रवीण, काजल कुमारी एवं पुरुष में रणजीत कुमार चौधरी, विवेक कुमार, अजय कुमार पंडित, कौशल कुमार महतो, दीपक कुमार, दुलारचंद कुमार चौधरी, दीपक कुमार ठाकुर, जूनियर में पुरुष महेश कुमार, पीयूष कुमार, सबजूनियर में बालिका रोशनी कुमारी, पिंकी कुमारी एवं बालक रोशन कुमार एवं यूथ में बालक नंदन कुमार, दिनेश चौधरी, संजीत चौधरी भाग लेंगे। वहीं सभी खिलाड़ियों के साथ संघ के महासचिव जितेंद्र महतो, नरेश कुमार, शिवशंकर यादव, राजकुमार मेहता, पायल कुमारी के नेतृत्व में भेजा गया। इस उपरान्त संघ के महासचिव जितेंद्र महतो ने कहा कि साइकिलिंग को व्यापक रूप से परिवहन का एक प्रभावी और कुशल साधन माना जाता है। कम से कम मध्यम दूरी के लिए इष्टतम तय करता है साइकिलें मोटर वाहनों की तुलना में कई संभावित लाभ प्रदान करती हैं।
सभी जाति-वर्ग का मिल रहा है भरपूर समर्थन: निरंजन राय
निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय ने चलाया जनसंपर्क अभियान
गिरिडीह। संवाददाता। तिसरी प्रखंड के पेपीलो गांव के धनवार विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय को जिताने को लेकर उनके समर्थक डोर टू डोर सैकड़ों लोग लगातार धनवार विधानसभा क्षेत्र के जीनाडीह और तिसरी आदि कई जगहों में जाकर गांव के ग्रामीणों और जनता से मुलाकात कर जनसंपर्क अभियान चला रहे है। इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय ने कहा कि उनको हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है। कहा कि सभी जाति-पाति धर्म के लोग जात-पात से उपर उठकर उन्हें अपना समर्थन व आशीर्वाद दे रहे हैं। कहा कि वे चुनाव नहीं लड़ रहे हैं बल्कि जनता चुनाव लड़ रही है। कहा कि धनवार विधानसभा में सड़क, पुल-पुलिया, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत कई जटिल समस्याएं हैं, जिस पर पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने ध्यान नहीं दिया है। कहा कि अगर वे चुनाव जीतते है तो यह जीत जनता की होगी। कहा कि धनवार विधानसभा को पूरे जिले में मॉडल विधानसभा के रूप में विकसित करने का काम किया जायेगा। मौके पर रवि राय, उपप्रमुख बैजू मरांडी, पप्पू यादव, सहदेव सिंह, पिंकेश सिंह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
भाजपा के चुनावी कार्यालय का हुआ उद्घाटन
बिरनी। संवाददाता। प्रखण्ड के पलौंजिया बाजार में सोमवार को भाजपा के चुनावी कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष राजदेव साव एवं टूपलाल वर्मा ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बतौर मध्य-प्रदेश के पूर्व मंत्री रामखेलावन सिंह पटेल तथा विशिष्ट अतिथि पुष्कर सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम से पूर्व उपस्थित लोगों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम आदि के नारे लगाए। वहीं विनोद पांडेय ने ध्वनि यंत्र से मंत्रोच्चारण किया तथा श्री पटेल ने कार्यालय का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। वहीं दूसरी ओर पलौंजिया बाजारटांड़ भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच बैठक की गई, जिसमें हर व्यक्ति तक केंद्र सरकार की योजना के बारे में जानकारी देने की बात कही तथा अधिक से अधिक लोगों से मतदान कराने और अपने-अपने बूथ पर बढ़त बढ़ाने पर चर्चा की गई। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी नागेंद्र महतो, रजनी कोर, नारायण पांडेय, मनोज सिंह, सुभाष वर्मा, सूरज मोदी, सरयू पासवान, छत्रधारी दास, दिलीप रविदास, सूरज-सुमन समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
श्मशान जमीन विवाद को लेकर काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थाना
थाना प्रभारी मामले को सलटाने का किया आग्रह
जमुआ। संवाददाता। जमुआ प्रखंड अंतर्गत दुम्मा गांव के लोग बड़ी संख्या में थाना पहुंचे। लोगों ने थाना प्रभारी मणिकांत कुमार से शमसान के जमीन विवाद को सलटाने का आग्रह किया। ग्रामीणों का कहना था कि उनके पूर्वज इस शमशान में अंतिम संस्कार करते आ रहे हैं। खतियान में आम गैरमजूरवा सरकारी भूमि मरघट के नाम से दर्ज है। उक्त भूमि का राजकुमार वर्मा, चांदो महतो सहित अन्य ने दबंगई पूर्वक अतिक्रमण कर लिया है। फर्जी दस्तावेज बनाकर पूरे गांव के लोगों को परेशान किया जा रहा है। शमशान में किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए साफ सफाई करने रविवार को ग्रामीण गए तो उनके साथ मारपीट किया गया। इधर दूसरे पक्ष की पुदीना देवी ने थाना में आवेदन देकर मुखिया संतोष वर्मा सहित अन्य ग्रामीणों पर मारपीट करने और धान की फसल को काट लेने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि शमशान और इसके रास्ते का विवाद सलटाया जाएगा। ग्रामीणों के आवेदन को उन्होंने अंचल अधिकारी के पास फॉरवर्ड किया है। उन्होंने दोनों पक्ष शांति बनाए रखने की अपील की।
जनता का मिल रहा है अपार समर्थन : मुनिया देवी
एनडीए प्रत्याशी मुनिया देवी ने बेंगाबाद में चलाया धुआंधार जनसंपर्क
गिरिडीह। संवाददाता। गांडेय विधानसभा के बेंगाबाद मंडल के विभिन्न गांवों में भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी मुनिया देवी ने धुआंधार जनसंपर्क अभियान चलाया, जिसमें उन्होंने बेंगाबाद के जरूआडीह, बुढ़ियासारे, जमुनियांटांड़, विष्णुडीह, हरिलाडीह, लखनपुर, चोरकट्टा, जरुवाडीह, पीरहाकटा, नगरी, कदमटोला, डाकबंगला चौक, वैजनाथपुर, बढ़सारे टिमलरों, सलैया सहित झलकडीहा पंचायत के टिकलट्टो, देढ़मुंडा, मोहनपुर, बंरोटांड़, जोगीडीह, झलकडीहा, दर्दमारा, नैयाडीह, करमजोरा और चपुआडीह ताराजोरी पंचायत के विभिन्न गांवों का तूफानी दौरा किया। इस अवसर पर, मुनिया देवी ने गांव के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने बताया कि गांवों में सड़क, पानी, बिजली और आवास जैसी समस्याएं प्रमुख हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि भाजपा सरकार बनती है, तो इन सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। मुनिया देवी ने कहा, भाजपा हमेशा जनता की आवाज को सुनती है और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए काम करती है। हम मिलकर विकास की नई दिशा में कदम बढ़ाएंगे। भाजपा का यह प्रयास दिखाता है कि हम जनता के साथ हैं और उनके विकास के लिए तत्पर हैं।