साहिबगंज/संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र अन्तर्गत हाजीपुर भिट्ठा एनएच-80 के समीप मंगलवार को कहलगांव विधायक पवन यादव के हॉट मिक्सिंग प्लांट में आग बुझाने के दौरान घायल हुए दमकल विभाग के अग्निचालक प्यारेलाल तंबवाल (40) बुधवार को बेहतर इलाज के लिए रांची चले गए। प्यारे लाल जुलाई में ही साहिबगंज में पदस्थापित हुए थे। इसके पूर्व सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान ने सदर अस्पताल पहुंच उनका हाल जाना। साथ ही उनके रांची जाने की व्यवस्था करने का निर्देश अस्पताल प्रबंधक जयराम यादव को दिया। ज्ञात हो कि बाबा प्रोजेक्ट हॉट मिक्सिंग प्लांट में लगी आग को बुझाने के दौरान अलकतरा का ड्रम फटने से अग्निचालक प्यारेलाल कर्मी का दोनों हाथ व चेहरा झुलस गया था।
घर में काम के दौरान सर्प ने युवक को मारा दंश
साहिबगंज/संवाददाता। मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव में बुधवार को अपने घर में ही काम कर रहे एक युवक के दाहिने हाथ की उंगली में सर्प ने दंश मार दिया। जिसके बाद परिवार वालों ने जागरूकता का परिचय देते हुए युवक के हाथ में तीन जगह रस्सी बांध उसे आननफानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक डॉ तबरेज आलम ने युवक का इलाज शुरू किया। परिजनों में बताया कि मो इस्माइल (25) अपने घर पर ही काम करने के दौरान पत्थर हटा रहा था। इसी बीच पत्थर में छुपे सांप ने उसके दाहिने हाथ की उंगली में दंश मार दिया। खबर लिखे जाने तक युवक का इलाज चल रहा था।
90 वर्षीय वृद्ध महिला गिर कर हुई घायल
साहिबगंज/संवाददाता। शहर के पटेल चौक के निकट एक 90 वर्षीय महिला गिर कर घायल हो गई। घायल महिला कुछ देर तक वहीं पड़ी रही। स्थानीय लोगों ने पूछताछ लेकिन महिला कुछ बताने में असमर्थ थी। महिला ने केवल अपना घर महादेवगंज बताया। स्थानीय लोगों ने महिला को सदर अस्पताल में भर्ती करते हुए मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश से संपर्क कर उन्हें महिला का फोटो भेजा। थाना प्रभारी ने फोटो के आधार पर वृद्ध महिला यशोदा मोसेमात के घर तक पहुंचकर परिवार जनों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद वृद्ध महिला का पुत्र नंद रविदास अस्पताल पहुंच अपनी मां को घर ले गए।