कुमारधुबी/संवाददाता। चिरकुंडा के सुंदर नगर में कई वर्षों बाद बालू उठाव कार्य प्रशासन के आदेश के बाद शुरू हुआ था। परंतु सीमा विवाद के कारण फिर बंद कर दिया गया। जिसे चालू कराने को लेकर बुधवार को चिरकुंडा ट्रैक्टर ऑनर एसोसिएशन के सदस्यों सहित चिरकुंडा नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष भी पहुंचे। सभी ने सीओ से आग्रह किया कि बालू उठाव कार्य शुरू करवा दिया जाए। जिससे गरीब मजदूर अपना भरण-पोषण कर सके। वहीं चिरकुंडा क्षेत्र में बालू नहीं मिलने से प्रधानमंत्री आवास सहित सभी विकास कार्य रुके हुए हैं। वही सीओ से मिलने आए ट्रैक्टर ऑनर एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल के लोगों के कारण बालू उठाव कार्य बंद हो गया। इससे गरीब जनता और इससे जुड़े मजदूर रोजी रोटी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। वहीं सीओ से मुलाकात कर बालू उठाव का आदेश देने का आग्रह किया गया। वहीं सीओ ने कहा कि फिर से सीमांकन किया जाएगा। उसके बाद चिरकुंडा, सुंदरनगर बालू घाट से बालू उठाव किया जाएगा। फिलहाल उन्होंने कहा कि डुमर कुंडा बालू घाट से बालू उठाने के लिए कहा गया है।
मातृ दिवस सप्ताह पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
पांडवेश्वर/संवाददाता। सोनपुर बाजारी प्रबंधन की ओर से मातृ दिवस सप्ताह के उपलक्ष्य में आर एन कॉलोनी में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं के साथ पुरुषों और बच्चों की स्वास्थ्य जांच करने के साथ मातृत्व सुख प्राप्त कर चुकी माताओं और मातृत्व सुख प्राप्त करने वाली महिलाओं को विशेष औषधि का वितरण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्र के सीएसआर अधिकारी अभिषेक दुदवाल ने कहा कि क्षेत्र के महाप्रबंधक आनंद मोहन के कुशल नेतृत्व में यह स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है। माताओं के दिन के नाम इस स्वास्थ्य जांच शिविर को भेंट किया गया। शिविर में मातृत्व सुख प्राप्त करने वाली माताओं और मातृत्व सुख प्राप्त करने जा रही महिलाओं को विशेष औषधि दिया गया और जानकारी दी गयी।
वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समापन समारोह को लेकर तैयारी जोरों पर
-समारोह की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे महाप्रबंधक
पांडवेश्वर/संवाददाता। ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के अंतर्गत प्रगति मैदान में गुरुवार संध्या चार बजे ईसीएल के वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह आयोजित करने को लेकर तैयारी जोर शोर से की जा रही है। समारोह की तैयारी का जायजा लेने के लिए ईसीएल के महाप्रबंधक सुरक्षा एनके साहा और क्षेत्र के महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा ने बुधवार को प्रगति मैदान का दौरा किया और सभी तैयारी को देखा। समारोह की तैयारियों में जुटे हैं। महाप्रबंधक सुरक्षा (खनन) ने बताया कि खान सुरक्षा को लेकर यह बहुत बड़ा कार्यक्रम है, जिसमें खान सुरक्षा महानिदेशालय के उच्च अधिकारियों के साथ-साथ ईसीएल के उच्च प्रबंधन के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। साथ ही, ईसीएल मुख्यालय के साथ सभी क्षेत्रों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि खान सुरक्षा की दिशा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले क्षेत्रों को इस समारोह में सम्मानित भी किया जाएगा। वहीं कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि यह कॉपोर्रेट स्तरीय कार्यक्रम है। वे आशा करते हैं कि सम्मलित प्रयास से इस समारोह को सफलता प्रदान करेंगे।