जबरन नो एंट्री जोन में प्रवेश करने को लेकर उठा विवाद
मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय गांधी चौक पर ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवान के साथ ठेला चालक द्वारा मारपीट कर दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है। विरोध करने पर ठेला चालक ने होमगार्ड के जवान को उठाकर पटक दिया।
घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर इंचार्ज सह थाना प्रभारी रामदयाल मुंडा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होने त्वरित कार्रवाई करते हुए सड़क किनारे अतिक्रमण कर ठेला लगाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई किया। इस दौरान कुल सात फल और सब्जी विक्रेताओं का ठेला जब्त कर थाना लाया गया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि होमगार्ड के जवान वासुदेव मंडल ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर गांधी चौक पर तैनात थे। इस दौरान एक ठेला चालक नो एंट्री जोन में जबरन प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था। होमगार्ड के जवान ने इसे रोकने की कोशिश की इसी बात पर तू-तू मैं-मैं हुई और ठेला चालक ने होमगार्ड के जवान के साथ गाली-गलौज कर मारपीट करते हुए उठाकर पटक दिया। घटना को देखते ही आसपास के दुकानदारों ने बीच बचाव कर मामले को शांत किया। इस दौरान उक्त ठेला चालक मौके से फरार हो गया।
बताया जाता है ठेला चालक चांदमारी निवासी बगुला के रूप में उसकी पहचान हुई है। होमगार्ड जवान के लिखित बयान पर पुलिस कार्रवाई कर रही है । पुलिस घटना मे संलिप्त उक्त बगुला नामक ठेला चालक को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
रेडक्रॉस में वार्षिक साधारण बैठक की तैयारी को लेकर सदस्यों ने की बैठक
मधुपुर/संवाददाता। शहर के पनाहकोला रोड स्थित रेडक्रॉस सोसाइटी कार्यालय परिसर में आठ मई को होने वाले सोसायटी के वार्षिक साधारण बैठक की तैयारी को लेकर सोसायटी के सचिव महेंद्र घोष की अध्यक्षता में रविवार को बैठक आयोजित की गई। मौके पर सचिव श्री घोष ने बताया कि आठ मई को दिन के 10 बजे सोसाईटी परिसर में वार्षिक साधारण बैठक होगी। जिसकी अध्यक्षता एसडीओ आशीष अग्रवाल करेंगे। बैठक में विशिष्ट अतिथि एसडीपीओ विनोद रवानी होंगे। उन्होंने बताया कि बैठक में आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही वर्ष 2023-24 का प्रस्तावित बजट पेश किया जाएगा। बैठक में पूरे साल का सोसाइटी द्वारा कार्यक्रम का वार्षिक कैलेंडर जारी किया जाएगा। इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर चर्चा और विचार-विमर्श किया जाएगा। बैठक में अरविंद कुमार, मोती सिंह, कन्हैया लाल कन्नु, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद मुमताज, गुड्डू दुबे, महेश मिश्रा, शाहिद अलीमी, विजय शाह, राकेश वर्मा आदि मौजूद थे।