्र-सफल पुलिसिंग के लिए कंप्यूटर का ज्ञान नितांत जरूरी : चंद्र प्रकाश
जमुई/संवाददाता। निवर्तमान एसपी चंद्र प्रकाश के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। डीएम अभिलाषा शर्मा समारोह में उपस्थित हुई। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ सामाजिक कार्य से जुड़े लोग भी इस अवसर पर मौजूद थे। डीएम अभिलाषा शर्मा ने कहा कि चंद्र प्रकाश के कुशल नेतृत्व में जमुई में पीएम प्रोग्राम, विधि-व्यवस्था, नक्सलवाद और अपराध नियंत्रण के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय कार्य किए गए। माओवादियों को औकात बताना, ट्रैफिक व्यवस्था में क्रांतिकारी परिवर्तन, अपराधियों को सलाखों के पीछे धकेलना जैसे कार्यों से जहां आमलोग अमन-चैन से जीवन जी रहे हैं वहीं अवांछित तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है। डीएम ने चंद्र प्रकाश के कार्यकाल की सराहना की। साथ ही उनकी कार्यशैली और उनके व्यवहार को लोगों के लिए प्रेरणादायक करार दिया। निवर्तमान एसपी चंद्र प्रकाश ने कहा कि सफल पुलिसिंग के लिए कंप्यूटर का ज्ञान नितांत जरूरी है। पुलिस का कार्य टीम वर्क से होता है। उन्होंने बेहतर पुलिसिंग में डीएम अभिलाषा शर्मा के सहयोग के लिए उनके प्रति आभार जताया। नए एसपी मदन कुमार आनंद ने कहा कि निवर्तमान एसपी के साथ उन्हें काम करने का अवसर मिला था। एसडीपीओ सतीश सुमन ने कहा कि एसपी चंद्र प्रकाश के मार्गदर्शन में उन्हें कार्य करने का अवसर मिला जो उनके लिए गर्व की बात है। एएसपी अभियान ओंकार नाथ सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन करते कहा कि एसपी चंद्र प्रकाश के लघु कार्यकाल ने कई कीर्तिमान स्थापित किए। डीएसपी मुख्यालय आफताब अहमद, सार्जेंट मेजर अमित कुमार, पुलिस अधिकारी संजीव कुमार, सर्वजीत कुमार, आलोक कुमार, पुलिस परिवार के सदस्य दीपक यादव आदि लोगों ने भी समारोह को संबोधित किया और चंद्र प्रकाश की कार्यशैली की तारीफ की। झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार, सार्जेंट राजू कुमार, निरंजन कुमार, धीरज कुमार, खुशबू कुमारी, जमुई थानाध्यक्ष अरुण कुमार समेत कई प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी, मीडिया कर्मी इस अवसर पर उपस्थित थे। उपस्थित लोगों ने चंद्र प्रकाश को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र, स्मृति चिह्न समेत अन्य उपहार प्रदान कर सम्मानित किया।
पिकनिक मना अंग्रेजी नव वर्ष का किया गया स्वागत
सोनो/संवाददाता। सोनो में लोगों ने पुराने साल की विदाई और अंग्रेजी नव वर्ष 2025 का स्वागत किया। पिकनिक स्पॉटों पंचपहड़ी, बरनार जलाशय स्थित पहाड़ी पर, सोनो-चकाई मुख्य मार्ग स्थित चिरैन पुल, गोंती नदी, झांझी नदी, विभिन्न तालाबों सहित विभिन्न स्पॉटों पर लोगों ने परिजनों और दोस्तों के साथ खुशियों के साथ पिकनिक मनाया। यह दिन उस ग्रेगोरियन कैलेंडर का हिस्सा है जिसे औपनिवेशिक शासकों ने थोपा। बताया जाता है कि यह दिन हमारी संस्कृति के विनाश का पहला कदम था जब अंग्रेजों ने भारतीय संस्कृति को उखाड़ने का प्रयास किया।
अवैध दारू बेचने और पीने वाले के हौसले बुलंद
अलीगंज/संवाददाता। चंद्रदीप थाना के आसपास देहाती क्षेत्रों में अवैध रूप से अंग्रेजी व देसी शराब के कारोबार संचालित हो रहे हैं। जहां शाम होते ही दारूबाजों का जमघट लग जाता है। इन दारूबाजों से गांव की शांतिभंग हो रही है। पुलिस प्रशासन और आवकारी विभाग से शिकायत के बावजूद भी कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। जिससे अवैध रूप से दारू बेचने वाले एवं पीने वालों के हौसले बुलंद हैं। वहीं इन दारूबाजों की नाजायज हरकतों को देखकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। कच्ची शराब परचून की दुकानों पर आसानी से मिल जाती है। इससे जहां एक ओर ग्रामीण क्षेत्रों व बाजार का माहौल खराब हो रहा है वहीं दूसरी ओर युवा पीढ़ी नशे की लत की आदि होते जा रहे हैं।
हैप्पी न्यू ईयर से गूंज उठा चकाई, लोगों ने किया नव वर्ष का स्वागत
-लोगों ने बड़े-बुजुर्गों का पैर छूकर लिया आशीर्वाद
चकाई/संवाददाता। मंगलवार की रात घड़ी की तीनों सुई जैसे 12 के अंक पर एक हुई, पूरा प्रखंड पटाखे की आवाज से गूंज उठा। हैप्पी न्यू ईयर की शोर चहुंओर सुनाई पड़ने लगी। मोबाइल के रिंग टोन घनघनाने लगे और तरह-तरह के बधाई संदेश लोगों के मोबाइल पर आने लगे। खासकर युवा रातभर जगकर बधाई संदेश भेज कर न्यू ईयर विश करने में लगे रहे। बुधवार की सुबह किसी ने मंदिर जाकर नव वर्ष की शुरूआत की तो किसी ने नव वर्ष के पहले दिन का पिकनिक से आगाज किया।
उत्साहित थे युवा
नव वर्ष को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। मध्यरात्रि को युवाओं ने पटाखे छोड़ कर नव वर्ष का स्वागत किया। देर तक आतिशबाजी का सिलसिला जारी रहा। कुछ जगहों पर युवाओं की टोली रात में भी सड़कों पर नव वर्ष का जश्न मनाने निकली। सड़कों पर रंगों से कई जगह हैप्पी न्यू ईयर-2025 लिखा मिला। सुबह स्नान आदि से निवृत्त होकर अधिकांश लोगों ने मंदिरों का रुख किया। लिहाजा प्रखंड के गोला दुर्गा मंदिर, माधोपुर, बीचकोड़वा, सरौन, बासुकीटांड़, दुलमपुर आदि मंदिरों में लोगों ने पूजा-अर्चना की। लोगों ने पूजा-पाठ कर भगवान से आशीर्वाद लेकर नववर्ष के पहले दिन की शुरूआत की। साथ ही माधोपुर स्थित महावीर वाटिका में हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंच कर चारों तरफ घूम-घूम कर रंग-बिरंगे व हरियाली नजारे को देखा। लोगों ने अपने पूरे परिवारों व दोस्तों के साथ खूब सेल्फी लिए। वहीं बच्चों ने पार्क में लगे झूले पर बैठ कर खूब आनंद उठाया। नव वर्ष के अवसर पर मांस और मछली की खूब खरीद-बिक्री हुई।
मिठाई दुकानों में रही भीड़
मोटरसाइकिल सवार युवाओं ने जमकर मटरगश्ती की और नव वर्ष का आनंद अपने तरीके उठाया। नव वर्ष को लेकर बाजार की मिठाई दुकानों पर भी लोगों की भीड़ लगी रही। लोग प्रसाद के लिए मिठाई खरीदने दुकानों में उमड़ पड़े। बच्चे भी नव वर्ष को मनाने में पीछे नहीं रहे। जगह-जगह बच्चों ने वनभोज का आयोजन किया। बच्चे खुद से खाना तैयार कर एक साथ बैठकर खाना खाया। लोगों ने बड़े-बुजुर्गों का पैर छूकर नव वर्ष का आशीर्वाद लिया।
स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए कार्य संस्कृति में बदलाव की जरूरत : सीएस
जमुई/संवाददाता। सदर अस्पताल परिसर स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में नए सिविल सर्जन के तौर पर डॉ. अमृत किशोर ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया। प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. सैय्यद नौशाद अहमद ने 25वें सिविल सर्जन के रूप में डॉ. किशोर को पदभार ग्रहण कराते हुए देय दायित्वों को सौंपा। इस अवसर पर डीपीएम पवन कुमार समेत कई चिकित्सा पदाधिकारी और स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। नए सिविल सर्जन डॉ.अमृत किशोर ने मौके पर कहा कि स्वास्थ्य सेवा एक चुनौतीपूर्ण कार्य है और इसे पूरा करना है। इस सेवा को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम करने की जरूरत है। स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए कार्य संस्कृति में बदलाव की जरूरत है। चिकित्सा सेवा में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। देय दायित्व के अनुकूल काम करने से ही हमारे कार्य संस्कृति में बदलाव आएगा। सीमित संसाधन में स्वास्थ्य विभाग को बेहतर सेवा देने का प्रयास किया जाना है। जिला अंतर्गत अस्पताल के सभी कर्मचारियों को अपनी कार्यशैली में सुधार करना होगा। इस तरह के कार्य से अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। अस्पताल में आए मरीज संतुष्ट होकर अपना इलाज करा सकें, इसके लिए अस्पताल प्रशासन सकारात्मक प्रयास करेगी। यह कार्य काफी चुनौतीपूर्ण है। लेकिन चुनौतियों को स्वीकार करने से ही हालात बेहतर बनेंगे। समाज के अंतिम वर्ग के लोगों को सरकार की ओर से घोषित सभी लाभों के साथ आयुष्मान भारत योजना का शत-प्रतिशत लाभ मिले, इसके लिए खास प्रयास करना है। स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त कमी को समय के साथ दूर करने का प्रयास करेंगे। सदर अस्पताल सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ससमय दवा की आपूर्ति और मरीजों का उचित देखभाल उनकी प्राथमिकता होगी। चिकित्सा पदाधिकारी और कर्मियों को अपने फर्ज का निर्वहन करने की हिदायत दी। इसमें कोताही करने वाले लोगों पर कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी। रोस्टर के मुताबिक चिकित्सकों को ड्यूटी करनी होगी। अनुपस्थित रहने वाले डॉक्टर भी बक्से नहीं जाएंगे। नए भारग्राही सिविल सर्जन ने कहा कि वे मानवता की सेवा और अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहेंगे। स्वास्थ्य सेवा को सुचारू रूप से चलाने की भरपूर कोशिश की जाएगी। उन्होंने पदाधिकारी, कर्मी के साथ जिला वासियों से सकारात्मक सहयोग की अपील की। डॉ. सैय्यद नौशाद अहमद ने कहा कि नव पदस्थापित सिविल सर्जन डॉ. अमृत किशोर अपने अनुभव और नेतृत्व के दम पर जिले की स्वास्थ्य सेवा को नई ऊंचाई देंगे और इसे शिखर पर विराजमान करने में कामयाब होंगे। उन्होंने उनके जमुई आगमन पर खुशी का इजहार करते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की। उधर नव पदस्थापित सिविल सर्जन के जमुई स्थित कार्यालय पहुंचने पर डीपीएम पवन कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों ने पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया।
पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री को लोगों ने किया नमन
जमुई/संवाददाता। सर्वजन कल्याण सेवा समिति के तत्वावधान में पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री अर्जुन मंडल की 94 वीं जयंती उनके पैतृक गांव प्रधानचक स्थित प्रतिमा स्थल पर समारोह पूर्वक मनाई गई। सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हें नमन किया। समिति प्रमुख डॉ. विभूति भूषण ने कहा कि वह आधुनिक युग के गांधी थे। उन्होंने जनहित से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए हर संभव कदम उठाया। विकासशील इंसान पार्टी के जिलाध्यक्ष पवन कुमार बिंद ने कहा कि उनका व्यवहार सभी लोगों के साथ सादगी भरा था। उनके अधूरे कार्यों को पूरा करना ही हम सबों का परम दायित्व है। मौके पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार मंडल, लोजपा नेता चंद्रशेखर कुशवाहा, हरे राम रावत समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
नये साल के पहले दिन मैथन डैम पर्यटकों से रहा गुलजार
-कल्याणेश्वरी मंदिर में दर्शन को उमड़े श्रद्धालु
कुमारधुबी/संवाददाता। नए साल के पहले दिन बुधवार को मैथन डैम पर्यटकों से गुलजार रहा। हल्के कोहरे के बीच पिकनिक मनाने के लिए लोगों की रिकॉर्ड भीड़ जुटी। एक लाख से अधिक पर्यटक डैम पर पहुंचे और नव वर्ष का जश्न मनाया। धनबाद सहित झारखंड के विभिन्न जिलों व पश्चिम बंगाल के दूर दराज से लोग परिवार के साथ डैम पहुंचे थे। सैलानी सर्द मौसम में प्राकृतिक सुंदरता का मजा लेते नजर आए। डैम में जम कर नौका विहार का आनंद भी उठाया। मिलेनियम पार्क, गोल्डन पार्क, हिरण पार्क, सुलेमान पार्क, फूलबागान, चम्मच पहाड़ आदि जगहों की प्राकृतिक सुंदरता से सभी अभिभूत दिखे। फूल बागान सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा जहां सैलानियों ने जमकर मोबाइल फोन से सेल्फी ली। मौके पर डैम और पार्कों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। स्थानीय पुलिस, सीआईएसएफ के जवान जगह-जगह मुस्तैद दिखे। डैम मार्ग पर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया था। पुलिस ने डैम के दोनों छोर झारखंड और पश्चिम बंगाल क्षेत्र में बैरियर लगा दिया था ताकि कोई वाहन डैम मार्ग पर न पहुंच सके। सैलानियों को बैरियर के आगे पैदल ही जाने की अनुमति थी, इसके बावजूद सैलानियों की हुजूम उमड़ पड़ी थी।
मां कल्याणेश्वरी मंदिर में दर्शन को उमड़े श्रद्धालु
सैलानियों ने नव वर्ष की शुरूआत मां कल्याणेश्वरी की पूजा-अर्चना से की। डैम पहुंचे सैलानियों ने 2025 में घर-परिवार की सुख-समृद्धि के लिए डैम के समीप स्थित मां कल्याणेश्वरी मंदिर में पहुंच कर पूजा-अर्चना की। मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। मंदिर के बाहर सड़क पर दूर तक भक्तों की कतार लगी रही।
झंडोत्तोलन कर तृणमूल कांग्रेस ने मनाया स्थापना दिवस
पांडवेश्वर/संवाददाता। तृणमूल कांग्रेस का स्थापना दिवस सभी जगहों पर झंडोत्तोलन कर मनाया गया। तृणमूल कांग्रेस कार्यालय और केकेएससी कार्यालय में नेताओं और कर्मियों की उपस्थिति में तृणमूल कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया गया और मिठाई का वितरण किया गया। पांडवेश्वर में अंचल नेता जमुना धीवर ने तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में पार्टी का झंडोत्तोलन करके स्थापना दिवस मनाया। साउथ समला कोलियरी में तृणमूल कांग्रेस नेता कमरुद्दीन के नेतृत्व में स्थापना दिवस मनाया गया। मदारबोनी कोलियरी में तृणमूल कांग्रेस नेता बीडी विश्वकर्मा की उपस्थिति में तृणमूल कांग्रेस का स्थापना दिवस समारोह मनाया गया।
पत्रकार को मातृ शोक
कुमारधुबी/संवाददाता। मैथन के पत्रकार कृष्णा चौधरी की माता बुद्धा देवी का निधन मंगलवार को दुर्गापुर स्थित गौरी देवी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया। वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थीं। उनके निधन पर परिवार में शोक का माहौल है। बुद्धा देवी के तीन पुत्र एवं तीन पुत्री हैं। सभी का विवाह हो चुका है। बुधवार को अंतिम संस्कार कार्यक्रम कल्याणेश्वरी श्मशान घाट में किया गया ।
प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन
जमुई/संवाददाता। डीएम अभिलाषा शर्मा के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंडों के पंचायत परिसर में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई और उनकी समस्याओं से संबंधित आवेदन लिए गए। कुछ आवेदनों का ऑन द स्पॉट निपटान किया गया तो कुछ आवेदन को कठिनाई दूर करने के लिए नामित विभाग भेजे गए। प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में पदाधिकारियों ने लोगों से अधिक से अधिक आवेदन करने की अपील की ताकि उन्हें ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने पीएम आवास, मनरेगा, आपूर्ति, पेंशन, हर घर, नल का जल, विद्युत, स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनवाड़ी, कृषि, परिवहन, उद्योग, श्रम आदि विभागों से जुड़े कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से चर्चा की और इसके संबंध में उपस्थित जनों को वांछित जानकारी देकर उनका क्षमतावर्धन किया। डीएम ने कहा कि हितकारी कार्यों के लिए सरकार कटिबद्ध है। फ्लैक्स के जरिए कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर मद्य निषेध, समाज कल्याण, आईसीडीएस, स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन, उद्योग, श्रम आदि विभागों की ओर से स्टॉल लगाए गए हैं। जरूरतमंद लोग वहां जाकर वांछित जानकारी हासिल करें और आवेदन के जरिए अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराकर उसका निदान कराएं। इस अवसर पर समेकित बाल विकास परियोजना के तहत एनीमिया, पूरक पोषाहार, पोषण भी पढ़ाई भी, पर्यावरण संरक्षण आदि कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने इसका लाभ लेने का संदेश दिया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से केंद्र पर एनीमिया जांच के लिए कैंप लगाने का भी निर्देश दिया। सभी संबंधित प्रखंड और अंचल स्तरीय पदाधिकारी समेत पंचायत जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में उपस्थित थे। डीएम के इस पहल की जमकर सराहना की जा रही है।
डीएम ने खैरा प्रखंड सह अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण
जमुई/संवाददाता। डीएम अभिलाषा शर्मा ने खैरा प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रखंड स्तर पर संचालित आवास योजना, स्वच्छता योजना, नजारत, बाल विकास परियोजना, पंचायतीराज की योजना, मनरेगा की योजना आदि पर संवाद किया। प्रशासन आपके द्वार में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की गई और संबंधित पदाधिकारियों को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का अधिक-अधिक से लाभ जनता तक पहुंचाने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य, सांख्यिकी, शिक्षा आदि विषयों से जुड़ी योजनाओं का प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया। कार्यालय भ्रमण के दौरान पंचायतीराज, बाल विकास परियोजना कार्यालय, आरटीपीएस कार्यालय आदि का भी निरीक्षण किया और साफ-सफाई का निर्देश दिया। अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी समेत प्रखंड के कर्मी इस अवसर पर मौजूद थे।
दुर्घटना ग्रस्त मोटरसाइकिल चालक गंभीर
सोनो/संवाददाता। जिला के बटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलाटांड़ गांव के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गया। चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने दुर्घटना की जानकारी बटिया थाना को दी। मौके पर पहुंचे बटिया थाना की पुलिस ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो में भर्ती कराया। घायल की पहचान खपरिया निवासी इजहार अंसारी के पुत्र आजम अंसारी के रूप में हुई है
डीएम ने फोर्टिफाइड राइस क्रय का किया शुभारंभ
जमुई/संवाददाता। डीएम अभिलाषा शर्मा ने खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के अंतर्गत जमुई जिला में पैक्स और व्यापार मंडल की ओर से किसानों से न्यूनतम समर्थित मूल्य पर क्रय किये जा रहे धान के विरुद्ध निर्धारित मानक के अनुसार फोर्टिफाइड राइस की प्राप्ति का शुभारंभ किया। जिले के खैरा प्रखंड में अवस्थित अधिसूचित गोदाम संख्या 01 से इसकी शुरूआत की गई। डीएम ने इस अवसर पर कहा कि किसानों से अधिकाधिक धान का क्रय करने और जिला टास्क फोर्स की ओर से पैक्स और व्यापार मंडल से संबद्ध राइस मिलों से मिलिंग करा कर निर्धारित मानक के अनुसार फोर्टिफाइड राइस तीव्र गति से राज्य खाद्य निगम के अधिसूचित गोदामों में आपूर्ति करें। डीएम ने मौके पर गुणवत्ता संबंधी जांच प्रक्रिया का अवलोकन किया और केवल निर्धारित मानक युक्त चावल की ही प्राप्ति करने के लिए निर्देश दिया। इस अवसर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राखानि, प्रखंड विकास पदाधिकारी खैरा सहित सभी संबंधित पैक्स अध्यक्ष, राइस मिलर, सहायक प्रबंधक एवं गुणवत्ता नियंत्रक उपस्थित थे।