विद्याजली कार्यक्रम के तहत केन्द्रीय विद्यालय में सेमिनार का आयोजन
दुमका/निज संवाददाता। सदर प्रखंड के धधकिया स्थित केंद्रीय विद्यालय में शुक्रवार को डीएसपी (मुख्यालय) विजय कुमार ने विद्यांजली कार्यक्रम के तहत कक्षा 8 से 11वीं के विद्यार्थियों के बीच साइबर अपराध की रोकथाम, पोक्सो अधिनियम, डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम एवं सड़क सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी। डीएसपी ने कहा कि अभी छात्र स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। यह सफर यहीं तक समाप्त नहीं होता है। वे देश के भविष्य हैं। देश के अंदर बेहतर भविष्य का निर्माण करना उनका कर्तव्य है। किताबी ज्ञान अर्जित करने के अलावा देश दुनिया की गतिविधि से भी अवगत होना जरूरी है। यातायात नियम का अनुपालन करना, साईबर क्राईम से सतर्कता, कानूनी जानकारी होना जीवन मे जरूरी है। आस-पास में कोई अपराध होता दिखाई दे तो पुलिस को सूचित करना भी सबका कर्तव्य है। बाद में एसपी पीतांबर सिंह खैरवार भी विद्यालय पहंुचे। एसपी ने छात्रों के बीच अपने कैरियर के बारे में भी अनुभव साझा किया और सड़क सुरक्षा के बारे में उन्हें जागरूक किया।
जनवरी से अबतक सड़क हादसों में दुमका जिले में 170 मौतें: एसपी
दुमका। एसपी ने कहा कि दुमका जिले में हर दिन सड़क दुर्घटना में लोगो की जान जा रही है। जनवरी से लेकर अबतक जिले में हुए सड़क हादसों में 170 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। यानि हर महिने सड़क हादसों में केवल दुमका जिले में 20 लोगों की जान जा रही है। उन्होंने कहा कि लापरवाही से वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन चलाने, अधिक स्पीड में वाहन चलाने, हेलमेट नहीं पहनने, ओवरटेक करने और सुरक्षा नियम की अनदेखी करने पर दुर्घटनाएं होती है और उसमें बाइक जैसे छोटे वाहन और उसके चालक व सवारी को ज्यादा नुकसान पहुंचता है। एसपी ने छात्रों से कहा कि जब पिता या घर को कोई भी सदस्य उन्हंे बाइक पर बाजार ले जाये तो वह कहें कि हेलमेट पहनने पर ही वह बाइक पर बैठेंगे। एसपी ने कहा कि बाइक चलाना आना चाहिये ताकि इमरजेंसी में इसका उपयोग किया जा सकता है पर बगैर लाईसेंस और सुरक्षा मानकों के बाइक नहीं चलाना है।
रैयतांे ने ड्रिलिंग कार्य को बंद करवाया, तीर-धनुष लेकर प्रखंड कार्यालय पहुँचे
गोपीकांदर में अरबिंदो रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि. कोल कम्पनी का विरोध
बीडीओ को सौंपा ज्ञापन, कहा जान देंगे, जान लेंगे लेकिन जमीन नहीं देंगे
गोपीकांदर/निज संवाददाता। गोपीकांदर अंचल क्षेत्र में अरबिंदो रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कोल कम्पनी का शुक्रवार को रैयतों ने जमकर विरोध किया। ओडमो गांव के तीन टोला के रैयतों ने अंचल कार्यालय पहुंचकर कोयला उत्खनन करने के लिए शुरू किए गए ड्रिलिंग कार्य को बंद करने का आवेदन बीडीओ को दिया है। इससे पूर्व रैयतों ने गांव में ड्रिलिंग कार्य को बंद कर दिया है। रैयतों ने तीर-धनुष के साथ प्रखंड कार्यालय पहुँचे थे, उनका साफ कहना था कि जान देंगे, जान लेंगे लेकिन जमीन नहीं देंगे। रैयतों ने आवेदन के माध्यम से यह साफ कर दिया है कि कम्पनी बगैर किसी ग्राम सभा के कार्य शुरू कर दिया है। नियमानुसार उन्हें ग्रामीणों के साथ बैठक या ग्राम सभा करनी चाहिए लेकिन कम्पनी अभी से ही मनमानी कर रही है। रैयतों ने प्रधान टोला, नीचे टोला, स्कूल टोला और कोचाटोला में ड्रील कार्य को बंद कर दिया है। इसको लेकर रैयतों ने शुक्रवार को बीडीओ को आवेदन भी सौंपा है। ज्ञात हो कि कोल ब्लॉक के लिए अरबिंदो रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को ओडमो पंचायत के ओडमो, चिरुडीह और मधुबन गांव आवंटित किया गया है जबकि नवेली उत्तरप्रदेश पावर प्रॉजेक्ट लिमिटेड को ओडमो पंचायत के चिरुडीह, कुंडापहाड़ी और महुलडाबर गांव कोयला उत्खनन के लिए आवंटित किया गया है। मौके पर एलिजाबेथ पावरिया, लालोनी हेम्ब्रम, ठाकरन टुडू, मैनो टुडू, बीटी टुडू, रुथ मरांडी, सुरबनी सोरेन, होपनमई टुडू, तालामोई मरांडी सहित सैकड़ों रैयत शामिल थे।
गिट्टी लोड हाईवा और ट्रक में जोरदार टक्कर
नोनीहाट/निज संवाददाता। दुमका-भागलपुर स्टेट हाईवे पर रामगढ़ थाना क्षेत्र के नयाचक (सरंगपानी) गांव के समीप शुक्रवार सुबह करीब 4:30 बजे गिट्टी लोर्ड हाईवा और ट्रक के आमने-सामने जोरदार टक्कर होने से हाईवा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है की एक हाइवा जो सरसडंगाल से गिट्टी लोड कर बिहार जा रहा था, वही हसडीहा की ओर से आ रही ट्रक में आमने-सामने की जोरदार टक्कर नयाचक गाँव के समीप हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक छोड़ कर फरार हो गया है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार हाईवे चालक एक अन्य ट्रक से ओवरटेक कर रहा थे। इसी क्रम में दुर्घटना घटी। सूचना मिलते ही रामगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल हाईवा चालाक को बेहतर इलाज के लिए फूलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका भेज दिया और दोनों वाहनों को रामगढ़ पुलिस ने जप्त कर लिया है।
पेड़ से टकराई अनियंत्रित कंटेनर
नोनीहाट/निज संवाददाता। दुमका-भागलपुर स्टेट हाईवे पर हँसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनजोरया (खसिया) गाँव के समीप हंसडीहा की ओर से आ रही एक कंटेनर (डब्लूबी 23ई/8819) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में कटेंनर चालक बाल-बाल बच गया। घटनास्थल से कंटेनर चालक, कंटेनर को ले फरार हो गया।
पत्नी छोड़कर गयी तो सदमे में युवक ने दे दी जान
सरैयाहाट/निज संवाददाता। हंसडीहा थाना क्षेत्र के जमजोरी गांव में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान जमजोरी गांव निवासी बनारसी मांझी के 26 वर्षीय पुत्र सुनील मांझी उर्फ भूखल मांझी के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार सुनील मांझी की शादी इसी वर्ष मार्च महीनें में जामा थाना क्षेत्र के लकड़दीवानी गांव में हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही सुनील की पत्नी उसे छोड़कर चली गई जिसके बाद युवक मानसिक तनाव में आ गया और विक्षिप्त की तरह हरकत करने लगा। घरवालों के अनुसार गुरुवार को वह घर से निकला था। देर रात तक जब घर नहीं पहुँचा तो घरवालों ने उसकी काफी खोजबीन की मगर उसका कुछ पता नही चला। शुक्रवार सुबह जब गांव के लोग शौच के लिए जा रहे थे तो देखा आम के पेड़ में एक युवक का शव गमछा के सहारे झूल रहा है। मृतक की पहचान सुनील मांझी उर्फ भूखल के रूप में की गई। लोगों ने इसकी सूचना मृतक के घरवालों एवं हंसडीहा पुलिस को दी। सूचना मिलने पर अवर निरीक्षक रामविनय दुबे, सहायक अवर निरीक्षक राजेश पासवान पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया।
सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में तीन को दो साल की सजा
दुमका/निज संवाददाता। प्रथ्राम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी परिधि शर्मा की अदालत ने शुक्रवार को वर्ष 2015 में पंचायत चुनाव के दौरान सरकारी बाधा पहुंचाने के आरोप में सरैयाहाट के मुख्तार शेख, जियाददीन शेख व सलालुददीन शेख को दोषी करार देते हुए दो साल और दस हजार रुपया जुमार्ना की सजा सुनाई। जुमार्ना की राशि अदा नहीं करने पर तीनों को तीन माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी। एपीपी खुशबूददीन अली ने पांच गवाह पेश किए। 05 दिसंबर 15 को सरैयाहाट थाना में सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा ने मामला दर्ज कराया था। आरोप है कि पंचायत चुनाव के दिन गश्ती पर थे। जब बूथ नंबर 173 पर सभी आरोपित कुछ लोगों के साथ आए और मतदाताओं को कतार में रहने के लिए कहा। इसके बाद सभी ने मतदाताओं से गाली गलौज किया। मना करने पर गश्ती दल में शामिल सदस्यों के साथ मारपीट व धक्का मुक्की की। इस तरह से तीनों ने सरकारी कार्य में बाधा डाली। अदालत ने गवाह के बयान और सबूत के आधार पर तीनों को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई।
लाल कार्डधारियों ने 3 किलो कम अनाज देने का लगाया आरोप
रानेश्वर/निज संवाददाता। प्रखंड के कुमिरदहा पंचायत के सूलंगो गांव के ग्रामीणों ने जनवितरण प्रणाली स्वयं सहायता समूह बाहा ग्रुप सूलंगो के डीलर रमणी सोरेन पर प्रति यूनिट 5 किलो के जगह 2 किलो अनाज देने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को रानेश्वर बीडीओ सह एमओ के नाम प्रखंड कार्यलय के प्रधान लिपिक को आवेंदन दिया है। लाभुकों ने आवेंदन में लिखा है कि डीलर द्वारा इपोष मशीन में फिंगर लेता है जिसमे प्रति यूनिट 5 किलोग्राम अनाज देना है। परंतु कार्डधारी को सितम्बर महीना का राशन प्रति यूनिट 2 किलो कर के दिया जा रहा है। अंत्योदय कार्डधारी को मात्र 15 किलो अनाज दिया जा रहा है। कार्डधारियों ने पूर्ण अनाज दिलाने एवं डीलर संचालक पर कानूनी कार्यवाही करने का मांग किया है। आवेंदन पर यहां के वार्ड 4 के सदस्य ने अनुसंसा भी किया है। आवेदनकताअरं में बिशु सोरेन, राकेश मरांडी, कमला देवी, भीम सिंह, अर्जुन सिंह, मुन्नी टुडू, बाजू सिंह, बाबुधन सोरेन आदि शामिल है।
मनरेगा कर्मियों के साथ लोकपाल ने की समीक्षा बैठक
सरैयाहाट/निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय सभागार सरैयाहाट में शुक्रवार को मनरेगा लोकपाल कल्पना झा ने प्रखंड कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक कर मनरेगा कार्यों को गति देने का निर्देश दिया। मनरेगा लोकपाल ने मनरेगा अधिनियम पर चर्चा करते हुए कहा की मनरेगा मजदूर जैसे काम मांगता है उसे तत्काल कार्य आवंटित करें ताकि मजदूर पलायन न करें। उन्होंने प्रखंड में चल रहें कार्यों और योजनाओं के भौतिक स्थिति की जानकारी ली। बैठक में बीडीओ दयानंद जायसवाल, बीपीआरओ, बीपीओ, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, ग्राम रोजगार सेवक, पंचायत सचिव आदि मौजूद थे।
एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम के तहत चिंतन शिविर का आयोजन
दुमका/नगर संवाददाता। शुक्रवार को उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में नीति आयोग के एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम के तहत चिंतन शिविर का आयोजन किया गया। बैठक में नीति आयोग द्वारा निर्धारित इंडिकेटर पर विस्तार से चर्चा की गयी एवं निदेश दिया गया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करते हुए लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करें। इस दौरान विशेष रूप से स्वास्थ्य,शिक्षा,कृषि,पेयजल,ओडीएफ प्लस के तहत किये जाने वाले कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का निदेश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
डीलर का लाईसेंस रद्द करने की अनुसंशा
दुमका/नगर संवाददाता। सदर प्रखंड अंतर्गत भुरकुण्डा पंचायत के बुढ़ियारी गांव में स्थित जन वितरण प्रणाली विक्रेता चुनु हेम्ब्रम की जांच दुमका बीडीओ ने की। ग्रामीणों ने एक आवेदन देकर यह शिकायत किया था कि डीलर चुनु हेम्ब्रम द्वारा खाद्यानन तय मात्रा से कम दिया जाता है तथा लाभुकों का ई-पॉस मशीन में अंगूठा लगाने के लिए भार – मापक यंत्र पर ईंट व पत्थर रखा जाता है। जांच में पाया गया कि चुनु हेम्ब्रम द्वारा नेटवर्क नहीं रहने के बावजूद भी अनाज दे दिया जाता था और बाद में लाभुकों का ई-पॉस मशीन में अंगुठा लेने के लिए भार मापक यंत्र में ईंट व पत्थर रखा जाता था ताकि ऑनलाईन वितरण दिखाई दे। यह नियमों का उल्लंघन है। कम अनाज देने के मामले में पता चला कि पूर्व में अपवाद के माध्यम से जो खाद्यान्न दिया गया था उसकी कटौती हो गई है जिसके कारण सभी कार्डधारियों को खाद्यान्न उपलब्ध करने के लिए कुछ कार्डधारियों से 1-2 किग्रा कटौती किया गया था। बीडीओ ने चुनु हेम्ब्रम के अनुज्ञप्ति को रदद् करने की अनुशंसा जिला आपूर्ति पदाधिकारी से की है।
कटकी पंडित बने राजद सिकटिया पंचायत के अध्यक्ष
जामा/निज संवाददाता। राजद के प्रखंड अध्यक्ष रामसुंदर पंडित के अध्यक्षता में सिकटिया पंचायत के उदलखाप में हुई में दर्जनों कार्यकर्ता ने राजद की सदस्यता ग्रहण की। पंचायत कमिटी का पुनर्गठन करते हुए कटकी पंडित को अध्यक्ष और कारू मंडल को सचिव चुना गया। मौके पर जिला अध्यक्ष प्रमोद पंडित, अनिल पंडित, विनोद पंडित, उमेश मंडल जयलाल मंडल, राधे पंडित, पलटू पंडित, सुभाष पंडित, नारायण पंडित, प्रकाश मंडल, प्रकाश मंडल, सनाथ पंडित, छोटू पंडित आदि मौजूद थे।
मुवावजा की मांग को लेकर रैयतों ने किया प्रदर्शन
मसलिया/निज संवाददाता। मसलिया अंचल के गोलपुर, मेनका चक आदि सात मौजे के दर्जनों रैयतो ने अपनी लंबित मुवावजा की मांग को लेकर ग्राम प्राधान आइनेस किस्कु के नेतृत्व में सड़क पर उतरकर विभाग व अधिकारियों के उपर जमकर रोष प्रदर्शन किया व नारेबाजी की। यहां बता दें कि रैयतो के कहना अनुसार गोबरा मोड़ से शिकारपुर तक सडक निर्माण कार्य में गोलपुर, मेनका चॉक सहित कुल सात मौजे के करीब दो सौ रैयतो के जमीन का अंश सड़क निर्माण में जा रही है। जिसको लेकर रैयतधें ने कई बार अपनी मुवावजा की मांग को लेकर प्रदशर्न किया जिसपर आला अधिकारियों द्वारा रैयतो को आश्वासन दिया गया। परन्तु कार्य लगभग पूर्ण होने को हैं, फिर भी अभीतक मुआवजा भुगतान को लेकर किसी तरह का पहल नहीं होने के कारण रैयतों में रोष व्याप्त है। मौके पर सोनाराम सोरेन, राजेंद्र हेम्ब्रम, मदन मुर्मू, अकित सोरेन, श्रीकांत हाँसदा, प्रेमचंद सोरेन, राम मुर्मू, कैलाशपति राय, पकलू हेम्ब्रम, मंगली किस्कू, राधरानी मुर्मु, किशोर सोरेन, सोनधान मरांडी, जुनुश हेम्ब्रम, विकास बास्की सआदि मौजूद थे।
जिप सदस्य का बोर्ड लगा स्कार्पियो के साथ धराया डीजल चोर
गोपीकांदर/निज संवाददाता। गोपीकांदर पुलिस ने डीजल चोरी के एक आरोपी को गिऱफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से बोआरीजोर जिला परिषद सदस्य का बोर्ड लगा हुआ एक स्कार्पियो, डीजल काटने के चार गेलन, और 150 लीटर डीजल बरामद किया है। पुलिस ने वाहन और सामानों के साथ के मुफजुद्दीन अंसारी नामक युवक भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड संख्या 30/23 दर्ज कर मुफजुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। मुफजुद्दीन के ऊपर धारा 379/411/34 दर्ज है। थाना प्रभारी मनोज करमाली ने बताया कि डीजल चोरी करते हुए मुफजुद्दीन को गिरफ्तार किया गया है। जब्त स्कार्पियो से 150 लीटर डीजल और चोरी में उपयोग में लाने वाले सामानों को बरामद किया गया है। पुलिस आगे की जाँच कर रही है। पुलिस ने बोआरीजोर जिला परिषद सदस्य का बोर्ड लगा स्कार्पियो को जब्त किया गया है।
22 नये अभियंताओ व इंजिनियरिंग कालेज के 21 टापर किये गये सम्मानित
दुमका/नगर संवाददाता। 56 वें अभियंता दिवस पर 22 नये अभियंताओ तथा दुमका अभियंत्रण महाविद्यालय के पांच संकाय के 21 टोपर्स को सम्मानित किया गया। नव नियुक्त अभियंता हैं निशिकांत प्रसाद, बिकास वर्मा, विक्रम कुमार, टूपलाल सिंह, पुष्पेनदर किशोर, प्रदीप कुमार, विवेक कुमार मंडल, आनंद मोहन, नीतीश कुमार, शिवम स्नेही, सुंधाशु कुमार, रोनित राज लकड़ा, विपीन बिहारी, गौरव कुमार भगत, अभिषेक मिश्र, दीपक कुमार दास, राहुल कुमार, प्रभात रंजन, सौरभ रंजन, आमिर सोहेल, प्रशांत रंजन को सम्मानित किया गया। स्वामी प्रणवानंन्द बालिका विद्यालय की जनजातीय छात्रो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस टीम में मुनी हॉसदा, प्रियंका पहाड़िया, अनुमेरी सोरेन, रोजोमुनी टुडू, पूनम टुडू, सोनिया मराण्डी, स्नेहा मुर्मु, अंशुता हेम्ब्रम आदि शामिल थी।। कार्यक्रम का संचालन राणा बिजय शंकर, ई हरि लाल प्रसाद एवं कार्यक्रम प्रभारी ईन्जीनियर कृष्ण नंदन सिंह ने किया। मुख्य अतिथि बिजली झारखंड बिजली वितरण निगम के महाप्रबंधक ईन्जीनियर राकेश प्रसाद ने बिजली उत्पादन एवं वितरण के संबंध में जानकारी दी। स्वामी नित्यवतार्नंन्द ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए अभियन्ताओं को शक्ति और साहस प्रदान करने की कामना की। लोक स्वास्थ्य, लघु सिंचाइ,ग्रामीण विकास, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता ईन्जीनियर कृष्ण नंदन सिंह के सहयोग से टोपर ईन्जीनियरींग कोलेज के छात्र दानिश हाफिज, रत्ना कुमारी, प्राची दूबे, अभिजीत मिरधा, ब्यूटी गुप्ता, प्रीति कुमारी, कोमल कुमारी, सुमित कुमार, महिमा गुप्ता, अंजन कुमार विश्वकर्मा, प्रिया रानी, सुमित चैधरी, आर्यन कुमार तिवारी, हनी भारती, लक्ष्मण कुमार गोप, अनीमेश दे, राहुल कुमार, सूमोयोजीत दास, साझी प्रिया, अंकिता को सम्मानित किया गया। विभिन्न विभाग के द्वारा पीपीटी के माध्यम से संरचना पर प्रकाश डाला। सुधीर कुमार सिंह ने मयूराझी सिल्क एवं रोजगार के संबंध में जानकारी दी। अभियंता राम प्रकाश सिंह ने आत्म निर्भर एवं स्वावलंबन के बारे में जानकरी दी।
इलाज के अभाव में सहायक अध्यापक की मौत
शिकारीपाड़ा/निज संवाददाता। प्रखण्ड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय दरबारपुर के सहायक अध्यापक इंद्रियास मारंडी का ब्रेन हेमरेज से निधन हो गया है। वह अपने पीछे पत्नी के अलावा अपने दो पुत्र और एक पुत्री छोड़कर गए हैं। इंद्रियस मरांडी ब्रेन हेमरेज के कारण 11 सितंबर को बेहोश हो गए थे। उसे पश्चिम बंगाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसका इलाज चल रहा था। डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया था परंतु आर्थिक तंगी के कारण उसे बाहर नहीं ले जाया जा सका। एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के जिला एवं प्रखंड प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को उनके पैतृक आवास दरबारपुर पहुंचे और उनको श्रद्धांजलि दी। जिला उपाध्यक्ष अब्दुल रकीब ने कहा कि कार्यकाल के दौरान एक शिक्षक का इलाज के अभाव में मौत हो जाना बहुत ही दुर्भाग्य है। उन्होंने बताया कि इंद्रियस मरांडी को पिछले 1 वर्ष से मानदेय नहीं मिल रहा था। जिस कारण वह मानसिक तनाव से भी गुजर रहे थे। रकीब ने सरकार से इंद्रियस मरांडी के आश्रित को सरकारी नौकरी एवं उनके बच्चों के लिए तत्काल 20 लख रुपए आर्थिक मुआवजा की मांग की है। मौके पर प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अमिताभ झा भी पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि उनके बच्चों की पढ़ाई के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि बेटी को अगले सत्र में कस्तूरबा विद्यालय में तथा दोनों बेटों को समर्थ विद्यालय में नामांकन करवा दिया जायेगा। शुक्रवार उसके अंतिम संस्कार में प्रखंड के सैकड़ो शिक्षक खलील अंसारी, शिव रूप हांसदा, मलिक अख्तर, मनोवर अंसारी, जयदेव गोराई, अनूप मंडल, हाबिल मुर्मू, फिलीमन हांसदा, सुशांत मुखर्जी, चक्रधर मांझी बिल्वासनी सोरेन, लखीराम सोरेन, प्रिया रंजन गुप्ता, वकील मुर्मू, बेलन बास्की, विक्टोरिया हेंब्रम आदि शामिल हुए।
दो पक्षों में मारपीट मामलें में 10 पर प्राथमिकी
सरैयाहाट/निज संवाददाता। हंसडीहा थाना क्षेत्र के बभनखेता गांव में 13 सितंबर को दो पक्षों में हुए विवाद के बाद मारपीट मामलें में दोनों पक्षों द्वारा गुरुवार को हंसडीहा थाना में एक दूसरे के खिलाफ आवेदन दिया गया है। दोनों पक्षों के आवेदन पर पुलिस द्वारा 10 लोगों के उपर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्रथम पक्ष के प्रीतम राउत के द्वारा थाना में दिए आवेदन पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के बभनखेता गांव के आकाश मिर्धा, सचिन्द्र मिर्धा कपिल मिर्धा रोहित मिर्धा सहित दो तीन अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराया है जबकि दूसरे पक्ष के रीना देवी के आवेदन पर पुलिस बभनखेता गांव के ही प्रीतम राउत, अटल कुमार, हीरालाल राउत, धर्मेन्द्र राउत, विक्रम राउत और सुमिरीत राउत के उपर प्राथमिकी दर्ज की है। दर्ज प्राथमिकी में प्रथम पक्ष के प्रीतम राउत ने दूसरे पक्ष के उपर पिस्तौल का भय दिखाकर 10 हजार रुपए रंगदारी मांगने, 35 हजार नगद व सोने का चेन छीन लेने एवं छेड़खानी करते हुए पिस्तौल व लाठी डंडे से लेंस होकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने व जान से मारने का आरोप लगाया है। जबकि दूसरे पक्ष के रीना देवी ने जाती सूचक गाली देते हुए छेड़खानी करने, घर का समान तोड़ देने,घर के बाहर किये घेरान को आग लगा देने, व पिस्तौल लाठी डंडे से लेंस होकर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी जीतेन्द्र साहू ने बताया कि आरोपियों की गिऱफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
जामा सीएचसी में हुआ स्वास्थ्य मेला का आयोजन
जामा/निज संवाददाता। जामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शुक्रवार को प्रखंड स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस डी मिश्रा, सीडीपीओ पूनम कुमारी टोप्पो ने किया। स्वास्थ्य मेला में अलग-अलग स्टॉल लगाकर ग्रामीण पुरुष, महिला एवं बालक बालिकाओं का निबंधन किया गया तथा उन्हें जरूरत के मुताबिक अलग-अलग स्टॉल पर चिकित्सकों एवं तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा जांच कर दवा वितरण किया गया। चिकित्सा प्रभारी डॉ मिश्रा ने बताया कि स्वास्थ्य मेला में ग्रामीणों का आयुष्मान कार्ड, हैल्थ कार्ड बनाया गया। साथ ही यक्ष्मा( टीबी) मलेरिया, फलेरिया, कालाजार, एनीमिया आदि अन्य बीमारियों के रोकथाम के लिए टेस्ट किया गया और दवाएं दी गयी। इसके अलावा मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम, टीकाकरण, नेत्र जांच, दवा वितरण, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत आवश्यक उपचार एवं परामर्श दिया गया। एनीमिया रोकथाम के लिए हीमोग्लोबिन की जांच की गयी एवं दवा दिया गया। मेले में प्रखंड के विभिन्न गांव से आए 1432 व्यक्तियों का पंजीकरण किया गया। इस दौरान दर्जनों सहिया के बीच साइकिल वितरण किया गया। इस मौके पर डॉ आलोक कुमार, डॉ रिजवान अंसारी, डॉ संजय कुमार महतो, डॉ पुष्पा मरांडी, बीपीएम अनूप कुमार साह, अनूप कुमार गुप्ता, राजेश सिंह, मनीष कुमार, रोजलिन हांसदा, सिसिलिया सोरेन, सुनीता कुमारी, अचेन्द्र बास्की, अजितेश राय, पम्मी कुमारी आदि मौजूद थे।
मसलिया सीएचसी में भी लगा स्वास्थ्य मेला
मसलिया/निज संवाददाता। सीएचसी मसलिया परिसर में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख बासुदेव टुडू, उपप्रमुख षष्टी पद नन्दी, निशित वरण गोलदार, जिप सदस्य बासंती मूर्मु, सुहागिनी मरांडी व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुनील कुमार सिंह ने किया। स्वास्थ्य मेले में कई स्टॉल लगाये गये थे। लोगों की निरूशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई एवं दवा दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनिल कुमार सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाना है। मौके पर डॉ नरेश मूर्मु, डॉ विकास कुमार, डॉ उज्जवल कुमार पाल, बीईईओ जियारूल इस्लाम, सीडीपीओ रीता बेसरा, केटीएस यादव चन्द्र भी मौजूद थे।
पूर्व सैनिकों ने कैण्डिल मार्च निकाल कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
दुमका/नगर संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सेना के 2 अफसर और एक जवान आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद को याद कर संथाल परगना पूर्व सैनिक संगठन ने शुक्रवार की शाम कैंडल मार्च निकाला और टीन बाजार चैक में शहीदों को श्रद्धांजलि दी। संगठन के अध्यक्ष दीपक सिंह ने कहा कि आज हम सेना के जवानों की कुर्बानियों की बदौलत सुरक्षित हैं और खुली हवा में सांस ले रहे हैं। जब हम रात में चैन से सो रहे होते हैं, उस समय देश का जवान सेना में पर सीना तान कर खड़ा होता है। इसलिए शहीदों को हमेशा याद रखना चाहिए। उन्हें याद रखना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी कर्नल बी सी पांडे (सेवानिवृत) ने कहा कि देश भक्तों व सैनिकों के बगैर किसी देश के अस्तित्व की कल्पना नहीं की जा सकती। देश भक्तों की शहादत के बदौलत ही हम सुरक्षित हैं । आज भी हम सैनिकों और शहीदों की बदौलत चैन की नींद सोते हैं। एक सैनिक रात भर जाकर कर घनी गर्मी और सर्दी के बीच डटकर देश की रक्षा करता है। आज हम उनकी बदौलत सुरक्षा को महसूस करते हैं। इसलिए उन्हें हमेशा याद रखना चाहिए। कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट कर्नल जयशंकर प्रसाद भगत (सेवानिवृत) एवं कई पूर्व सैनिक एवं गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए।
डीएलएसए में विशेष मध्यस्थता का आयोजन
दुमका/निज संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा कुटुम्ब न्यायालय के वादों पर आधारित पांच दिवसीय विशेष मध्यस्थता का आयोजन किया गया। यह मध्यस्थता कार्यक्रम 11 से 15 सितंबर तक न्याय सदन में आयोजित की गई। विशेष मध्यस्थता में आये पारिवारिक वाद के 42 मामलों में से 19 में का सफल मध्यस्थता करवाया गया। लंबे समय से चल रहे वादों में पति पत्नी ने आपस में समझौता कर समाप्त कर लिया। मिडिएटर के रूप में शैलेन्द्र नारायण, राजेन्द्र प्रसाद, कुमार प्रभात, अरुणादित्य पांडेय, चतुर्भुज नारायण मिश्रा, राजेन्द्र पांडेय एवं मनोज कुमार घोष ने मध्यस्थता की। गौरतलब है कि उच्च न्यायालय द्वारा पारिवारिक वादों को लेकर प्रत्येक तीन माह पर विशेष मध्यस्थता अभियान चलाया जाता है जिसमें प्रशिक्षित माध्यस्थों के द्वारा मामलों का निष्पादन किया जाता है। इस अवसर पर मध्यस्थो ने पक्षकारों को फलदार वृक्ष प्रदान कर उनके सफल वैवाहिक जीवन के लिए उन्हें बधाई दी।