गोड्डा/संवाददाता। समाहरणालय परिसर से बुधवार को डीसी जिशान कमर ने सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए जागरुकता रथ को रवाना किया। कार्यक्रम के दौरान डीसी ने कहा कि यह जागरुकता रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों में भ्रमण कर सड़क सुरक्षा के आयामों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेगा। लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने अपील किया कि मोटरसाइकिल का परिचालन हेलमेट पहन कर निर्धारित गतिसीमा में करें। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। सड़कों पर चलने वाले वाहन, चालक एवं आम राहगीरों को भी सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देकर उन्हें जागरुक किए जाएं। परिवहन विभाग, ट्रैफिक पुलिस, शिक्षा विभाग, स्वास्थ विभाग, विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों की भागीदारी से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए लोगों को प्रेरित किए जाएं ताकि सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हो सके। मौके पर सदर एसडीओ बैद्यनाथ उरांव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह जिला नजारत उपसमाहर्ता श्रवण राम, जिला परिवहन पदाधिकारी कंचन कुमारी भुदोलिया, जिला योजना पदाधिकारी फैजान सरवर, जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिला टुडू, जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो सहित समाहरणालय कर्मीगण मौजूद थे।
उच्च न्यायालय से संबंधित मामलों के निष्पादन में लाएं तेजी : डीसी
गोड्डा/संवाददाता। डीसी जिशान कमर की अध्यक्षता में बुधवार को विधि शाखा की समीक्षात्मक बैठक हुई। जिसमें उच्च न्यायालय से संबंधित वादों में से शिक्षा विभाग के वादों एवं अवमाननावाद के मामलों की क्रमवार समीक्षा कर अविलंब प्रति शपथ पत्र दायर किए जाने के लिए निर्देशित किया गया। शिक्षा विभाग के अंतर्गत लंबित मामलों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए डीसी ने कहा कि जितने भी मामलों में उच्च न्यायालय की ओर से प्रति शपथ पत्र दाखिल किए जाने का निर्देश है। वैसे सभी लंबित मामलों में महाअधिवक्ता एवं स्टैंडिंग काउंसिल उच्च न्यायालय से समन्वय बना कर संबंधित पदाधिकारियों की ओर से ससमय प्रति शपथ पत्र दायर किए जाएं। बैठक में अपर समाहर्ता प्रेमलता मुर्मू, प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा अभय कुमार झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिला टुडू, जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक कुमार सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।
ग्रामीणों ने बढ़ते ठंड में जिला प्रशासन से की अलाव जलाने की मांग
हनवारा/संवाददाता। महागामा में बढ़ते ठंड में अलाव जलाने के लिए ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है। एकाएक तेजी से ठंड बढ़ जाने के कारण हनवारा क्षेत्र में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। हवा के साथ-साथ कनकनी भी बढ़ गई है। दिन में तापमान 16-18 डिग्री सेल्सियस रहता है तो रात में तापमान गिर कर 8-10 डिग्री तक पहुंच जाती है। ठिठुरते हुए ठंड से चलते मुसाफिर, गरीब-गुरवे तथा सवारी टेंपो का इंतजार करने वाले मुसाफिर का बुरा हाल हो रहा है। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग जुगाड़ लगा कर अलाव से आग ताप कर ठंड के प्रकोप से बचने की फिराक में लग गए हैं। लोगों का कहना है कि सरकारी स्तर पर चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। अलाव की व्यवस्था नहीं होने से स्थानीय बाजार सहित चौक-चौराहों पर राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी मजदूरी करने वाले लोगों के बीच देखा गया। वे लोग बार- बार खरपतवार जला कर ठंड से बचाव कर रहे थे। दो दिन से ठंड इतनी बढ़ गयी है कि लोग इससे बचाव करने को तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं, पर राहत नहीं मिल रही है। वहीं क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन से हनवारा चौक, शहजादपुर चौक, नैरणी चौक, गाड़ी स्टैंड आदि चौक-चौराहों सहित अन्य जगहों पर अलाव जलाने की मांग की है।
महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करना संज्ञेय अपराध : डालसा
-सदर प्रखंड के कौड़ी बहियार, पैरडीह, गोपलाडीह और तेतरिया गांव में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन
गोड्डा/संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित 90 दिवसीय इंटेंशिव विधिक जागरुकता अभियान के तहत बुधवार को सदर प्रखंड के पैरडीह, गोपलाडीह, तेतरिया एवं कौड़ी बहियार गांव में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम में शामिल अधिकार मित्र सह पीएलवी अर्चना कुमारी ने ग्रामीणों को कानून के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों का सफाया करने के लिए जन-जागरुकता की जरुरत है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करना एक संज्ञेय अपराध है। यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थल पर कोई अश्लील हरकत करता है, अश्लील गाना या अश्लील शब्द जिससे अन्य को तकलीफ हो, स्त्री की लज्जा भंग करने का प्रयास, आपराधिक बल का प्रयोग करने, यौन उत्पीड़न करने, गलत नीयत से महिला का पीछा करने, ताकझांक करने, लज्जा का अनादर करने को अपराध माना गया है। इसके लिए कठोर दंड का प्रावधान है। कहा कि सुलहनीय मामले या पारिवारिक विवाद को आपसी समझौते के आधार पर निष्पादन कराने में दोनों पक्षों की भलाई है।
स्टैंडर्ड नॉर्म्स का हवाला देकर छात्र आशिक इलाही को किया बाहर
गोड्डा/संवाददाता। खेलो झारखंड राज्य स्तरीय प्रतियोगिता अंतर्गत एथेलेटिक्स स्पर्धा जो कि बीते वर्ष 16 से 19 अक्टूबर के बीच खेलगांव रांची में आयोजित हुआ था। उसमें जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय गोड्डा के छात्र आशिक इलाही, ग्राम-परसा, प्रखंड महागामा ने अंडर-19 बालक वर्ग के ऊंची कूद में 1.59 मीटर के साथ राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया। ज्ञात हो कि पहले स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी अमृत कुमार महतो ने भी 1.59 मीटर की छलांग लगाई थी। दोनों खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी के लिए 17 दिसंबर तक रांची खेलगांव बुला लिया गया। खेलगांव रांची स्थित कोच प्रशांत कुमार जो कि जीएसए यादवपुर-गोविंदपुर धनबाद के शारीरिक शिक्षा शिक्षक हैं, उनसे प्रशिक्षण प्राप्त करने लगा। इसी बीच जब राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का पंजीयन होने लगा तो आशिक इलाही को कैंप से घर जाने के लिए बोला गया। जब उसने इसका कारण पूछा तो स्टैंडर्ड नॉर्म्स का हवाला दिया गया। इसी बीच आशिक इलाही के विद्यालय के शारीरिक शिक्षा शिक्षक अजय कुमार राय ने जब प्रशांत कुमार से दूरभाष पर संपर्क किया तो वह संतोषजनक उत्तर दे पाने में नाकाम रहे और अंतत: आशिक इलाही का पंजीकरण 31 दिसंबर तक नहीं किया गया जो कि अंतिम तिथि भी थी। जिला खेल कोषांग के सदस्य नीरज कुमार सिंह ने बताया कि एसजीएफआई राष्ट्रीय प्रतियोगिता के चयन के लिए खेलो झारखंड को ही शिक्षा विभाग ने आधार बनाया है। इसी आधार पर टीम गेम या व्यक्तिगत खेलों में खिलाड़ी अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करते आ रहे हैं। इसके कोई स्टैंडर्ड नॉर्म्स नहीं हैं। आशिक इलाही प्रकरण ने यह सिद्ध कर दिया कि आप कितने भी प्रतिभावान क्यों न हो अगर आप के पास नामी कोच और सिफारिश नहीं हो तो आप की प्रतिभा बेकार है। शारीरिक शिक्षा शिक्षक डॉक्टर महानंद यादव, राजेश यादव, शारीरिक शिक्षक शिक्षा सह एथलेटिक्स के एनआईएस कोच नीरज कुमार ने पूरे घटना क्रम को शर्मनाक बताया है। उनका कहना है कि हेमंत सोरेन ने ड्रीम प्रोजेक्ट खेलो झारखंड इसीलिए प्रारंभ किया कि सरकारी विद्यालय के वंचित और गरीब बच्चे हिस्सेदारी ले सकें, किन्तु आशिक इलाही के साथ जो हुआ वह निसंदेह इस सपने को तोड़ने वाला है।
दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग हुए घायल
-सड़क दुर्घटना में घायलों का उपचार के बाद जांच में जुटी पुलिस
मेहरमा/संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ललमटिया-मेहरमा मुख्य सड़क के बीच स्थित बुधवार दोपहर एक अनियंत्रित बाइक सवार डोय पुल में टकरा गया। जिसमें बाइक पर सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया साथ ही मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं दूसरी सड़क दुर्घटना बुधवार शाम का बताया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, डोय गांव के पास आमने-सामने दो कार में जोरदार टक्कर हो गयी। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि एक कार का सामने वाला चक्का खुल कर बाहर आ गया। और सड़क दुर्घटना में दोनों कार का सामने वाला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इधर स्थानीय ग्रामीणों एवं मेहरमा पुलिस की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए मेहरमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां ड्यूटी में तैनात डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी का स्वास्थ्य सामान्य बताया है। वहीं सड़क दुर्घटना को लेकर मेहरमा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
नव वर्ष पर खरहरी माता मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
मेहरमा/संवाददाता। ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के मानिकपुर पंचायत अंतर्गत मोपहाड़ी स्थित खरहरी माता मंदिर परिसर में विगत वर्षों की तरह बुधवार को भी नव वर्ष के अवसर पर मां खरहरी सेवा विकास समिति के सहयोग से वार्षिक समारोह मनाया गया। समिति के सदस्यों ने अधिक मात्रा में खीर प्रसाद पकाया और माता के मंदिर में भोग लगाया। वृहत रूप से पूजा-अर्चना के बाद वहां आने वाले सैकड़ों श्रद्धालुओं के बीच सामूहिक रूप से खीर प्रसाद वितरित की गई। सर्वप्रथम समिति के सदस्यों ने मंदिर में सामूहिक पूजा अर्चना किया। उसके बाद वहां आने वाले हजारों श्रद्धालुओं ने बारी-बारी से मंदिर में पूजा-अर्चना करना शुरू किया। सुबह 08 बजे से ही झारखंड राज्य के विभिन्न जगहों के साथ साथ पड़ोसी राज्य बिहार के भी हजारों श्रद्धालुओं की संध्या 05 बजे तक पूजा-अर्चना करने वाले और मन्नतें मांगने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। हालांकि रात्रि के 08 बजे तक भी श्रद्धालु माता का दर्शन करने और नव वर्ष का लुत्फ उठाने के लिए भ्रमण करते नजर आए। इसके अलावा ठाकुरगंगटी और मंडरो प्रखंड की सीमा पर मंडरो प्रखंड अंतर्गत स्थित फॉसिल्स पार्क, बायो डायविटी पार्क में अधिक संख्या में लोगों ने पिकनिक मनाया और भ्रमण किया। शीतला माता स्थान, भूमफोड़नाथ महादेव मंदिर परिसर, अंटेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर, पदेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर, मनोकामना नाथ महादेव मंदिर परिसर, चंदेश्वरनाथ, झामेश्वरनाथ, चपलेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर के अलावा विभिन्न देवी, देवताओं के मंदिर में श्रद्धालुओं ने नव वर्ष के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ पूजा-अर्चना की। मन्नतें मांगी और मन्नतें पूर्ण होने पर कथनानुसार चढ़ावा भी चढ़ाया। सामूहिक रूप से श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद भी वितरित किया गया । सभी जगह पर श्रद्धालुओं ने सुविधानुसार वनभोज का भी आयोजन किया। और अपनी टीम साथियों, सगे संबंधियों, परिवार के सदस्यों के साथ रुचिकर भोजन बना कर स्वाद चखा। एक दूसरे के बीच सामंजस्य देखा गया। एक- दूसरे पिकनिक स्पॉट पर अगर दूसरी जगह के श्रद्धालु भी पहुंच गए तो उन्हें भी अपने भोजन का स्वाद चखाया। ठाकुर गंगटी थाना की पुलिस भी लगातार गस्ती करती रही।पूरे प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण व्यवस्था में नववर्ष का उत्सव मनाया हुआ।